शनिवार, 2 अप्रैल 2016

बाड़मेर,एसपी ने दी आमजन को इनामी योजनाआंे से बचने की सलाह



बाड़मेर,एसपी ने दी आमजन को इनामी योजनाआंे से बचने की सलाह
बाड़मेर, 02 अप्रेल। बाड़मेर जिले में कुछ व्यक्तियों की ओर से ईनामी योजनाएं चलाकर आमजन से मासिक किस्ते लेकर आॅटा चक्की, टैªक्टर, जीप, कार, व बाईक इत्यादि का लालच दिया जाता है एक बार ईनाम देकर बाद में इनके साथ ठगी कर फरार हो जाने की शिकायतें प्राप्त हुई है।

पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने आमजन से अपील की है कि आप इस प्रकार की ईनामी योजनाओं के झांसे में नहीं आकर ऐसी योजनाएं चलाने वालों की जानकारी नजदीकी पुलिस थाने में दें। ताकि आमजन के साथ होने वाली इस प्रकार की ठगी को रोका जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें