सोमवार, 28 सितंबर 2015

बाड़मेर जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन समय पर पूरा करेंः बिश्नोई



बाड़मेर जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन समय पर पूरा करेंः बिश्नोई

बाड़मेर जिले मंे राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन एवं एनपीआर डाटा मंे आधार सीडिंग का कार्य 10 अक्टूबर से प्रारंभ होगा।

बाड़मेर, 24 सितंबर। राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अद्यतन एवं एनपीआर डाटा मंे आधार सीडिंग का कार्य निर्धारित समयावधि मंे पूरा करें।यह अपडेशन का कार्य है, इसके तहत पूर्व मंे जनगणना के समय ली गई सूचनाआंे को सत्यापित करने के साथ कुछ अतिरिक्त सूचनाआंे का इन्द्राज किया जाना है। इसके लिए संबंधित कार्मिकांे को प्रशिक्षण देने के साथ आवश्यक तैयारियां कर लें। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने यह बात सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अद्यतन को लेकर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला मंे कही।

बिश्नोई ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन एवं एनपीआर डाटा मंे आधार सीडिंग का कार्य 10 अक्टूबर से 9 नवंबर तक किया जाना है। इसके तहत जनसंख्या रजिस्टर मंे दर्ज सूचनाआंे के अपडेशन के अलावा आधार कार्ड एवं राशन कार्ड नंबर संबंधित सूचनाआंे को इन्द्राज किया जाना है। उन्हांेने कहा कि इस कार्य के लिए केवल सरकारी कार्मिकांे को ही प्रगणक नियुक्त किया जाना है। प्रत्येक प्रगणक को अधिकतम 4 गणना ब्लाक आवंटित किए जा सकते है। उन्हांेने प्रत्येक प्रगणक को नियुक्ति संबंधित आदेश एवं पहचान पत्र भी आवश्यक रूप से जारी करने के निर्देश दिए। बिश्नोई ने कहा कि प्रगणकांे को आवंटित गणना ब्लाक के सामान्य निवासियों का स्थानीय रजिस्टर जिसे ईबी बुकलेट कहा जाता है, मंे एनपीआर का अद्यतन एवं आधार सीडिंग का कार्य करना होगा। उन्हांेने तहसील स्तर पर चार्ज अधिकारियांे को 6 अक्टूबर तक प्रगणकांे को आवश्यक रूप से प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए।

इस दौरान जनगणना निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक जी.बी.गोस्वामी ने कहा कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को नागरिकता अधिनियम 1955 और नागरिकता नियमावली 2003 के प्रावधानांे के अनुसार तैयार किया जाता है। अगले माह से इसका अपडेशन करते हुए आवश्यक सूचनाआंे को इन्द्राज करने एवं हटाने के साथ आधार तथा राशन कार्ड का विवरण अंकित किया जाना है। इसके लिए प्रगणकांे को डोर-टू-डोर जाकर सूचनाएं जुटानी होगी। उन्हांेने कहा कि अपडेशन करते समय किए गए संशोधनांे को लाल स्याही से दर्शाया जाना है। इसके तहत समस्त सामान्य नागरिक जो छह माह की अवधि से अधिक समय से रह रहे है अथवा रहने वाले है, उनकी 15 प्रकार की सूचनाएं एकत्रित की जानी है। इस अभियान मंे सामान्य निवासियांे के विवरणांे को सत्यापित करते हुए मौजूदा एनपीआर डाटाबेस को अद्यतन करना है। नए सामान्य नागरिकांे का भी सर्वे किया जाना है। इन समस्त सूचनाआंे को केन्द्रीय सर्वर पर अपलोडिंग किया जाएगा। गोस्वामी ने कार्यशाला मंे प्रोजेक्टर के जरिए राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन संबंधित विस्तार से जानकारी दी।

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू ने कहा कि आधार कार्ड एवं एनपीआर मंे अगर किसी व्यक्ति से संबंधित सूचनाआंे मंे विरोधाभाष अथवा गलत सूचनाएं अंकित है तो उनको संशोधित करते हुए वास्तविक सूचनाएं दर्ज की जाए। आधार कार्ड सीडिंग का कार्य भी प्राथमिकता से करने का प्रयास करें। उन्हांेने कहा कि यह कार्य उपखंड अधिकारियांे के सुपरविजन मंे किया जाना है। इसके लिए समस्त आवश्यक सामग्री जल्दी ही उपलब्ध करा दी जाएगी। इस कार्यशाला मंे बाड़मेर जिले के उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद के आयुक्त तथा सगंणक उपस्थित रहे।

काबुल।क्रिकेट मैच के दौरान विस्फोट, 9 लोगों की मौत ,50 घायल



काबुल।क्रिकेट मैच के दौरान विस्फोट, 9 लोगों की मौत ,50 घायल


अफगानिस्तान में एक क्रिकेट मैच के दौरान आत्मघाती कार बम विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह हमला पाकिस्तान के सीमा से सटे दक्षिण-पूर्वी पक्तिका प्रांत में हुआ।

अधिकारियों ने पहले बताया कि यह हमला फुटबॉल के मैच के दौरान हुआ लेकिन गृह मंत्रालय ने इसे बाद में एक बयान में कहा कि यह हमला एक क्रिकेट मैच के दौरान हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि यह हमला शायद खेल देख रहे सरकार के स्थानीय सदस्यों को निशाना बना कर किया गया था। पिछले साल भी इसी प्रांत में एक वॉलीबॉल मैच के दौरान इसी तरह की बम विस्फोट हुआ था जिसमें कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई। आतंकवादी गुट तालिबान ने इस ताजा हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है।आम तौर ज्यादा संख्या में नागरिकों के मारे जाने वाले विस्फोट और हमलों की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर देता है। अफगानिस्तान में पिछले वर्ष ज्यादातर विदेशी सैनिकों की वापसी के बाद, अफगान सुरक्षा बल तालिबान से लड़ रहा है।

2001 में अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा तालिबान को सत्ता से बेदखल किया गया था और पिछले एक दशक से अधिक समय से वह अतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।

श्रीगंगानगर.डीटीओ से ट्रक चोरी

श्रीगंगानगर.डीटीओ से ट्रक चोरी


श्रीगंगानगर. जिला परिवहन कार्यालय से ट्रक चोरी हो गया है। इस सबंध में डीटीओ की रिपोर्ट पर ट्रक चालक पर मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी हवलदार हेतराम छींपा ने बताया कि डीटीओ पवन चुघ ने रविवार शाम को थाने में रिपोर्ट दी।
इसमें बताया कि परिवहन निरीक्षक रामचंद्र ने 24 सितंबर को महाराष्ट्र नंबर के ट्रक को सीज किया था। इसमें ट्रक में वजन क्षमता से अधिक और सड़क शुल्क भी जमा नहीं करवाया हुआ था। ट्रक को सीजकर कार्यालय के बाहर रोका गया था। रविवार सुबह कार्यालय के गार्ड परमजीत सिंह ने फोन पर सूचना दी कि कार्यालय से ट्रक रात को किसी समय चोरी हो गया। ट्रक का चालक अमृतसर निवासी बब्बू उर्फ त्रिलोकचंद्र ट्रक को चुराकर ले गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

धौलपुर.युवक ने पुलिसकर्मियों पर लगाया गाली गलौच कर पत्नी का अपहरण करने का आरोप



धौलपुर.युवक ने पुलिसकर्मियों पर लगाया गाली गलौच कर पत्नी का अपहरण करने का आरोप


कामां तहसील के जुरहरा निवासी एक युवक ने कुछ पुलिसकर्मियों पर गाली-गलौच कर अमानवीय व्यवहार करने तथा उसकी पत्नी का अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाते हुए इस्तगासे के जरिए थाना कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।

जुरहरा निवासी युवक ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसने सवाईमाधोपुर जिले की एक युवती से गत 3 अगस्त 2015 को शादी की थी, जिसका मैंने पंजीयन भी कराया था।

4 सितम्बर को कोतवाली थाने के तत्कालीन प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी उसके घर आए और मुझे व मेरी पत्नी को अलग-अलग गाडिय़ों में यह कहकर बिठा ले गए कि कोतवाली थाने में एक मामला दर्ज हुआ है। इस संबंध में तफ्तीश के लिए ले जा रहे हैं।

प्रार्थी का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने 8 सितम्बर तक मुझे थाना कोतवाली, हाउसिंग बोर्ड चौकी और राजाखेड़ा थाने में बंद रखा।

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट करते हुए अमानवीय व्यवहार किया। प्रार्थी ने कहा कि मजिस्ट्रेट के समक्ष मेरी पत्नी ने मेरे हक में बयान दिए हैं और उसने मेरे साथ रहने की इच्छा जाहिर की है।

इसके बाद भी मेरी पत्नी के परिजन उसका अपहरण किए हुए हैं और उसे दूसरी शादी करने के लिए विवश किया जा रहा है। मेरी पत्नी को परिजनों ने पुलिस के सहयोग से सवाईमाधोपुर के पास बंधक बना रखा है।

रिपोर्ट में आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मियों ने गुटखा खाकर जबरन उसके मुंह में थूका। साथ ही बार-बार सिगरेट का धुआं भी उसके मुंह पर मारा। बाद में पुलिस ने 20 हजार रुपए की फिरौती लेकर मुझे छोड़ा है। प्रार्थी ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दो अलग-अलग एफआईआर

जुरहरा निवासी करन सिंह ने अलग-अलग दो रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। युवक ने रिपोर्ट में कोतवाली के तत्कालीन थाना प्रभारी बलवीर सिंह, एसआई राजेश यादव, हरकेश मीना पुत्र नारायन मीना निवासी प्लॉट नंबर 15 रणथम्भौर सवाई माधोपुर, वसराम मीणा पुत्र घासीराम मीणा निवासी वावनवास सवाई माधोपुर, कालू मीना निवासी सवाई माधोपुर, जानकी मीणा, महिला पुलिसकर्मी, अशोक मीणा, अखिल कुमार, विजय मीणा हाल पदस्थापित कोतवाली, खेमचंद, गजेन्द्र, स्कार्पिया मालिक आदि के खिलाफ विभिन्न धाराओं में दर्ज कराया है।

व्हाट्सएप पर विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक कंटेंट, एडमिन पर केस

व्हाट्सएप पर विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक कंटेंट, एडमिन पर केस
हनुमानगढ़। व्हाट्सएप ग्रुप में महिला एक महिला विधायक के खिलाफ गलत भाषा का उपयोग करते हुए आपत्तिजनक कैरीकेचर अपलोड करने का मामला सामने आया है। एसपी गौरव यादव ने बताया कि इस संबंध में रावतसर थाने में मामला दर्ज किया गया है। उधर, रावतसर थाने से मिली जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन के खिलाफ मामला दर्ज जांच की जा रही है। चक 15-16 केडब्ल्यूडी निवासी रोशन ने पुलिस को बताया कि व्हाट्सएप पर राम-राम ग्रुप में किसी ने एक महिला विधायक के खिलाफ गलत भाषा का प्रयोग करते हुए कैरीकेचर अपलोड किया है। पुलिस ने ग्रुप एडमिन के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 594 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डॉक्टरों से बोले चिकित्सा मंत्री-बेशर्म हो तुम


डॉक्टरों से बोले चिकित्सा मंत्री-बेशर्म हो तुम

पैसे के दम पर कोई भी बन जाता है डॉक्टर : कटारिया

गृहमंत्री ने कहा-पूंजीपतियों के कब्जे में मेडिकल शिक्षा

इधर कोटा में राठौड़ का दौरा
उदयपुर | गृहमंत्रीगुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मेडिकल शिक्षा पूंजीपतियों के कब्जे में है। पैसों के दम पर कोई भी डॉक्टर बन जाता है। इससे आम आदमी का जीवन दांव पर लग जाता है। कटारिया रविवार को सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में भाजयुमो के सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने देश में मेडिकल एजुकेशन को स्वतंत्र एजेंसी के हाथ में देने की वकालत की।




कोटा | चिकित्सामंत्री राजेन्द्र राठौड़ कोटा के जेकेलोन अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर भड़क उठे। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डाॅ. आरके गुलाटी और मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गिरीश वर्मा से कहा-बेशर्म हो तुम लोग, सत्यानाश कर रखा है अस्पताल का।
 
तुमसुधार नहीं सकते।
दिस इज लास्ट...लास्ट..लास्ट फोर यू। एक गंदे टाॅयलेट को देखकर राठौड़ ने गुलाटी से यहां तक कह दिया कि पानी ले आओ, मैं साफ कर देता हूं। राठौड़ कोटा में किसी अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे, लेकिन वे दोपहर एक बजे अचानक अस्पताल के निरीक्षण पर गए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले चार डॉक्टरों को नोटिस भी दिया।

अधीक्षक प्रिंसिपल ने एक माह का वक्त मांगा। इस पर राठौड़ ने प्रिंसिपल की अगुवाई में एक कमेटी गठित की। प्रिंसिपल से कहा-आप अस्पताल का हर एक कमरा, वार्ड देखकर पता लगाएंगे कि कहां क्या सुधार की जरूरत है।

इससे पहले हिंडौली में चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले अस्पताल प्रभारी डॉ. जगवीरसिंह, मेल नर्स रामचरण गुप्ता, महेंद्र शर्मा, एएनएम मंजू शर्मा को एपीओ करने के आदेश दिए।

रविवार, 27 सितंबर 2015

नई दिल्ली।लाल डायरी और थर्मस से हो सकता था लाल बहादुर शास्त्री की मौत का खुलासा

नई दिल्ली।लाल डायरी और थर्मस से हो सकता था लाल बहादुर शास्त्री की मौत का खुलासा


पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्रीकी रहस्यमय पर विवाद एक बार फिर गहरा गया है। उनकी मौत के कारणों की जांच के लिए राजनारायण कमेटी बनाई गई थी लेकिन शास्त्री के डॉक्टर की रहस्यमय मौत से यह जांच अधूरी रह गई।

ताशकंद में मौजूद रहा शास्त्री का घरेलू नौकर भी हादसे का शिकार हो गया। जब शास्त्री का शव भारत लाया गया तो जो सामान साथ आया उसमें शास्त्री की कुछ निजी चीजें भी गायब थीं। लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री ने कहा कि वह एक लाल डायरी रखते थे। इसमें वह अपनी दिनचर्या लिखते थे। 11 जनवरी 1966 को उनकी मौत के बाद वह डायरी भारत नहीं आई।



इसके अलावा वह एक थर्मस भी रखते थे, जिसमें रात को पानी या दूध पीते थे। वह थर्मस भी ताशकंद से नहीं आया। थर्मस की जांच साफ से यह खुलासा हो सकता था कि कहीं उन्हें जहर देकर तो नहीं मारा गया था।







शास्त्री परिवार के करीब रहे एक नेता ने बताया था कि जब शास्त्री का शव ताशकंद से लाया गया था तो उनकी पत्नी ललिता शास्त्री को उनके चश्मे के केस से एक फटा कागज मिला था। माना जाता है कि फटा हुआ कागज उसी लाल डायरी का था। उस कागज के मिलने के बाद ही ललिता शास्त्री ने शास्त्री को जहर देने का शक जताया था।








जब इंदिरा गांधी ने शास्त्री का अंतिम संस्कार इलाहाबाद में कराने का प्रस्ताव रखा, तो ललिता शास्त्री ने कड़ा विरोध जताया था। इंदिरा गांधी नहीं चाहती थी कि दिल्ली में जय-जवान जय किसान का नारा गूंजे। ललिला शास्त्री के विरोध के बाद शास्त्री का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया गया था।







पोस्टमार्टम तक नहीं हुआ
शास्त्री के शव का न पोस्टमार्टम हुआ और न ही उनकी मौत की ठीक से जांच हुई। हालांकि जनता पार्टी सरकार के वक्त राज नारायण कमेटी बनी थी लेकिन अब इसके रिकॉर्ड नहीं मिलते हैं। शास्त्री के डॉक्टर आरएन चुग जब राज नारायण कमेटी के सामने गवाही देने जा रहे थे, तब उन्हें एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में उनकी मौत हो गई थी। गवाही देने के लिए शास्त्री का घरेलू नौकर रामनाथ भी आया था। गवाही से ठीक पहले उसने ललिता शास्त्री से मुलाकात की थी। वहां से निकलने के बाद जब वह संसद जा रहा था, तब उसे किसी गाड़ी ने उसे भी टक्कर मार दी। हादसे में रामनाथ का पैर काटना पड़ा और उसकी याददाश्त हमेशा के लिए चली गई। बाद में उसकी भी मौत हो गई।







सरकारों ने सच नहीं बताया
भाजपा नेता और लाल बहादुर शास्त्री के नाती सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आरोप लगाया है कि सरकारों ने जानबूझ कर देश को सच नहीं बताया। अनिल शास्त्री ने सरकार से लाल बहादुर शास्त्री की मौत की जांच की मांग की है।

श्रीगंगानगर. गैंगरेप मामले की लोकायुक्त जांच



श्रीगंगानगर. गैंगरेप मामले की लोकायुक्त जांच

हिंदुमलकोट रोड पर एक ईंट भ_ा पर विवाहिता से सामूहिक गैंग रेप मामले की लोकायुक्त ने जांच आरंभ कर दी है। पीडि़ता ने इस संबंध में राजस्थान के लोकायुक्त के समक्ष व्यक्तिगत पेश होकर शिकायत की थी। पुलिस ने इस मामले में एक भी आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है।

कालियां गांव निवासी दो बच्चों की मां ने महिला थाना में सात जुलाई को दस से अधिक आरोपियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। पीडि़ता की ओर से दिए गए परिवाद में आरोप थे कि उसे कृष्ण कुमार अपने दोस्त के बेटे के जन्मदिन की पार्टी में काम करने का कहकर ले गया था। रात को उसने और उसके साथ अन्य आरोपियों ने ईंट भट्टा पर दुष्कर्म किया। वह अगली सुबह जैसे-तैसे घर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद मजिस्ट्रेट बयान भी दर्ज करवा दिए लेकिन मामला दर्ज होने के करीब ढाई माह बाद भी एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस संबंध में पीडि़ता ने लोकायुक्त के श्रीगंगानगर मुख्यालय पर जनसुनवाई कार्यक्रम में 13 अगस्त को परिवाद देते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में लोकायुक्त ने सुनवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक से इस घटनाक्रम की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है। मामले की जांच वर्तमान में सीओ (सिटी) के पास है।

जोधपुर समय पर काम करो तो बार-बार क्यों आना पड़े : जलदाय मंत्री



जोधपुर समय पर काम करो तो बार-बार क्यों आना पड़े : जलदाय मंत्री


जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी शनिवार आधी रात के बाद जोधपुर पहुंचीं और रविवार सुबह अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन दो जल परियोजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचीं।

यहां पर मंत्री ने काम की धीमी गति को देखते हुए नाराजगी जाहिर की और कहा कि काम निर्धारित समय सीमा में पूरा करो। समय पर काम करो तो उन्हें बार-बार आना ही नहीं पड़े।

जलदाय मंत्री ने रविवार सुबह 8 बजे वे विभाग के मुख्य अभिंयता बन्ने सिंह, अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रेमसुख शर्मा व नगर वृत्त अधीक्षण अभियंता कैलाश रामदेव के साथ सूरपुरा प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गर्इं।

सूरपुरा ट्रीटमेंट प्लांट क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसमें कार्य की गति धीमी होने पर सम्बंधित ठेकेदार को जोरदार फटकार लगाई। उन्होंने सूरपुरा बांध का भी निरीक्षण किया और कहाकि दिसम्बर माह तक इसमें पानी डाल दिया जाए।

सीडब्ल्यूआर की जांच के आदेश

इसके बाद दांतीवाड़ा में हैड वक्र्स का मौका मुआयना किया। अतिरिक्त मुख्य अभियंता शर्मा को सीडब्ल्यूआर की जांच करवाने के आदेश दिए कि इसमें जलस्तर एवं रोजाना कितना पानी सीफेज रहा है इसकी जांच रिपोर्ट तीन दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

दांतीवाड़ा जल प्रदाय योजना का कार्य 31 मार्च 2016 तक पूरा करने का समय निर्धारित कर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। शर्मा ने मंत्री को बताया कि इस दांतीवाड़ा परियोजना में 119 गांव व पीपाड़ व बिलाड़ा टाउन जुडऩे हैं। अभी तक 65 गांव व दोनों टाउन जुड़ चुके हैं। मंत्री ने इस योजनाओं का काम भी इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करने की हिदायत दी।

दो जगह जन सुनवाई

मंत्री ने दांतीवाड़ा में जन सुनवाई कर ग्रामीणों की पेयजल सम्बंधी समस्याओं के समाधान को लेकर कहा कि पीपाड़ की कच्ची बस्तियां जिनको पाइप लाइन से जोडऩा है और भी जो अधूरे कार्य हैं उनको 27 अक्टूबर तक पूरा करवाया जाए।

मंत्री ने विधि राज्य मंत्री अुर्जनलाल गर्ग के साथ पिचियाक बांध का भी जायजा लिया। खारियामीठापुर गांव में क्षेत्रीय विधायक के निवास पर जनसुनवाई की।

श्रीगंगानगर. नशीली गोलियों सहित आरोपी गिरफ्तार

श्रीगंगानगर. नशीली गोलियों सहित आरोपी गिरफ्तार







नशीली गोलियों के व्यापारी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर इससे पहले भी कई मामले दर्ज हैं। आरोपी से 470 एनडीपीएस घटक की गोलियां बरामद कर मामला दर्ज किया गया है।
कोतवाली थाना के कार्यवाहक थाना प्रभारी गणेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि रविवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि कोई संदिग्ध व्यक्ति नशीली गोलियों सहित नेहरु पार्क के आसपास घूम रहा है। वहां किसी को डिलीवरी देने वाला है। पुलिस ने इस सबंध में तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत करवाते हुए दो टीमें गठित की। एक टीम के कोतवाली थाने से वह खुद स्टाफ के साथ और दूसरी टीम में बस स्टैंड चौकी प्रभारी जयकुमार भादू स्टाफ के साथ मौके के लिए रवाना हुए। दोपहर को कालियां गांव निवासी अशोक कुमार पुत्र सूरजभान अरोड़ा को विश्वकर्मा मार्केट में घूमते देखा। आरोपी ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी का पीछाकर पकड़ लिया। उसकी तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एनडीपीएस घटक में प्रतिबंधित नशीली गोलियों के 47 रैपर बरामद किए गए। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी पर पूर्व में कई मामले
आरोपी अशोककुमार अरोड़ा पर एनडीपीएस एक्ट और नशीली दवाओं के परिवहन के कई मामले दर्ज हैं। कोतवाली पुलिस ने इससे पहले उसे अप्रेल 2014 में 490 एनडीपीएस घटक में प्रतिबंधित गोलियों सहित पकड़ा था। उसके बाद जुलाई में 1280 एनडीपीएस एक्ट में प्रतिबंधित नशीली गोलियों सहित पकड़ा था। पुरानी आबादी थाना में भी आरोपी पर दो मामले दर्ज हैं।

न्यूयार्क।डिजीटल इंडिया के स्पोर्ट में उतरे जुकरबर्ग, एफबी पर प्रोफाइल बदलते ही वायरल



न्यूयार्क।डिजीटल इंडिया के स्पोर्ट में उतरे जुकरबर्ग, एफबी पर प्रोफाइल बदलते ही वायरल

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ)मार्क जुकरबर्ग ने "डिजिटल इंडिया" को सपोर्ट करने के लिए एक नया कदम उठाया है।
जुकरबर्ग ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने से पहले अपने फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर को बदला है। पिक्चर बदलते ही वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। लोग उनके उठाए गए इस कदम का अपनी फेसबुक डीपी बदलकर समर्थन दे रहे हैं।



इससे पहले पीएम मोदी ने अपने फेसबुक प्रोफाइल की तस्वीर बदल है। उन्होंने फेसबुक सीईओ को धन्यवाद देते हुए कहा "डिजिटल इंडिया सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद मार्क जुकरबर्ग। मैंने डिजिटल इंडिया के प्रयासों के समर्थन में अपनी डीपी बदल ली है। आप भी अपनी डीपी बदल सकते हैं"।







कैलिफोर्निया के सैन होज में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टेक्नोलॉजी कंपनियों के टॉप सीइओ के साथ बैठक में डिजिटल इंडिया का विजन रखा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में दुनिया बदलने की क्षमता है, यह दुनिया को प्रभावित कर रहा है। आज ट्विटर पर हर कोई रिपोर्टर बन गया है।







मोदी ने कहा कि गूगल ने शिक्षकों को भी रिपोर्टर बना दिया है। मोदी ने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम को अपना पड़ोसी बताते हुए कहा कि अगर फेसबुक एक मुल्क होता तो यह दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश होता और इसमें लोग सबसे ज्यादा कनेक्टेड होते।







मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, गूगल के सीईओ सुंदर पिचई और क्वॉलकॉम के प्रेजिडेंट पॉल जैकब्स और सिस्को के बॉस जॉन चेंबर्स से कहा कि आप में से ज्यादातर लोगों से मेरी मुलाकात दिल्ली और न्यूयार्क के अलावा फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी हो चुकी है।







मोदी ने कहा कि हम देश को डिजिटल कनेक्ट करना चाहते हैं, फ्री वाइ-फाई रेलवे स्टेशनों पर होना चाहिए। मोदी ने कहा कि वे चाहते हैं कि भारत के सभी 1.25 अरब लोग डिजिटली कनेक्टेड हों। उन्होंने बताया कि पिछले साल ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल 63 फीसदी बढ़ा है।

जूनागढ़।गणपति उत्सव में भाजपा सांसद ने तीन घंटे बरसाए नोट



जूनागढ़।गणपति उत्सव में भाजपा सांसद ने तीन घंटे बरसाए नोट
गुजरात के जूनागढ़ में गणपति विसर्जन से पहले हुए एक कार्यक्रम में जूनागढ़ से भाजपा सांसद राजेश चुडासमा ने जमकर नोटों की बारिश की। इस लोकगीत कार्यक्रम में भाजपा सांसद ने तीन घंटे तक नोटों की बारिश की।





गणपति विसर्जन के ठीक एक दिन पहले सांसद राजेश ने गणेश पंडाल में महाआरती और लोकगीत कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें जूनागढ़ के भाजपा नेताओं को आमंत्रित किया गया था।







जानकारी के मुताबिक जैसे ही लोकगीत कार्यक्रम शुरू हुआ, भाजपा नेताओं ने नोटों की बारिश शुरू कर दी। सांसद राजेश चुडासमा नोटों को हवा में उछालने लगे इस दौरान उनका साथ एक पुलिस सब इंस्पेक्टर और राज्य के पूर्व सिंचाई मंत्री के बेटे ने भी दिया।







जरूरतमंदों पर खर्च की जाती है राशि

हालांकि बताया जाता है कि यहां गणपति उत्सव के दौरान होने वाले लोक गीत के कार्यक्रम में नोट उड़ाने की परंपरा पुरानी है और उड़ाई गई इस रकम को बाद में इलाके की लड़कियों, विधवाओं और अन्य जरूरतमंद लोगों के हित में खर्च किया जाता है।




नाबालिग का अपहरण कर ज्यादती के दो आरोपितों को सजा

नाबालिग का अपहरण कर ज्यादती के दो आरोपितों को सजा

भीलवाड़ा। एक नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म करने के तीन वर्ष पुराने मामले में शनिवार को विशिष्ट न्यायाधीश (अजा/जजा/ अत्याचार निवारण) प्रकरण न्यायाधीश अजयकुमार शुक्ला ने शाहपुरा क्षेत्र के रूपपुरा निवासी रणजीत खां को अपहरण व दुष्कर्म और छोटू बलाई को अपहरण के आरोप में सजा से दंडित किया है।

रणजीत को 10 साल कैद व 15 हजार रुपए जुर्माना व छोटू को 5 साल कैद व 10 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया। वहीं एक अन्य आरोपित नारायण गुर्जर को बरी कर दिया।

एटीएस ने दी आनंदपाल के घर दबिश, पत्नी और बेटी से की पूछताछ

एटीएस ने दी आनंदपाल के घर दबिश, पत्नी और बेटी से की पूछताछ

anandpal
जयपुर राजस्थान के कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह के जयपुर के मानसरोवर स्थित मकान पर रविवार एटीएस नें दबिश दी । एटीएस पुलिस अधिकारियों ने मानसरोवर स्थित नारायण विहार में रह रही आनंदपाल सिंह की पत्नी ,बेटा और बेटी से गहन पुछताछ कर रही है ।

आनंदपाल के फरार होने के मामला एसओजी को सौंपा गया है। रविवार को एटीएस ने अजमेर और जयपुर में आनंदपाल की तलाशी को लेकर परिजनों और रिश्तेदारों के यहां दबिश दी है ।एटीएस ने इससे पहेल करधनी स्थित आनंदपाल के चाचा के मकान पर भी दबिश दी और चाचा से आनंदपाल के बार में पुछताछ की । पुलिस को चाचा के यंहा से आनंदपाल के बारे कुछ महत्वपुर्ण जानकारियां भी मिली होनें का जानकारी सामने आ रही है ।आपको बता दे कि राजस्थान का कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह 3 सितंबर को पुलिस कस्टडी से फरार हो गया । अजमेर पुलिस आनंदपाल के पेशी के लिए नागौर के डीडवाना जैल लकर आय़ी थी । पैशी से वापस लौटते समय आनंदपाल के गूर्गों नें पुलिस वैन पर हमला कर आनंदपाल सहित दो साथियों को फरार करवा दिया था ।

बाड़मेर मंे चिन्हित होंगे पर्यटन स्थल,मिलेगा प्रोत्साहन

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने की अनूठी पहल 

बाड़मेर मंे चिन्हित होंगे पर्यटन स्थल,मिलेगा प्रोत्साहन
बाड़मेर मंे पर्यटन को बढावा देने के लिए जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने पहल करते हुए गणमान्य नागरिकांे से पर्यटन स्थलांे के बारे में जानकारी भिजवाने का अनुरोध किया है। उन्हांेने प्रषासनिक अधिकारियांे को तीन दिवस मंे पर्यटन स्थलांे के बारे मंे जानकारी मय फोटो भिजवाने के निर्देष दिए है।

बाड़मेर, 27 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने अनूठी पहल करते हुए समस्त अधिकारियांे को पर्यटन स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिए है। ताकि अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के साथ टयूरिज्म मेप पर बाड़मेर की अलग छवि स्थापित करते हुए पर्यटकांे को आकर्षित किया जा सके। उन्हांेने आमजन एवं गणमान्य नागरिकांे से भी सहयोग की अपील करते हुए पर्यटन स्थलांे का विवरण मय फोटोग्राफ जिला कलक्टर, बाड़मेर के नाम भिजवाने का अनुरोध किया है।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि समस्त उपखंड अधिकारियांे, विकास अधिकारियांे, तहसीलदारांे एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियांे को निर्देश दिए गए है कि वे आगामी तीन दिनांे पर अपने क्षेत्र के पर्यटन स्थल जिनसे पर्यटन विकास को बढावा मिलने की संभावना हो, का विस्तृत विवरण मय फोटोग्राफ भिजवाना सुनिश्चित करवाएं। जिला स्तर पर पर्यटन स्थलांे के विवरण को सहेजने के साथ पर्यटन विकास की योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्हांेने बताया कि पर्यटन विकास समिति के जरिए बाड़मेर के पर्यटन को नई दिशा देने का प्रयास किया जाएगा।

जिला कलक्टर के मुताबिक बाड़मेर के गांव ऐतिहासिक विरासत को समेटने के साथ सदियों से आकर्षण का केंद्र रहे हैं। जो विशेष रूप से विदेशी पर्यटकांे को आकर्षित कर सकता है। इसके मददेनजर गांवों की संस्कृृति,ऐतिहासिक स्मारक,परंपरागत कला, हस्तशिल्प और विरासत के बारे मंे विस्तार से जानकारी जुटाई जा रही है। इसके बाद पर्यटन को बढावा देने के लिए विशेष प्रकार के जोन भी स्थापित करने की योजना है। ताकि पर्यटक वहां पहुंचकर ऐतिहासिक विरासत, ग्रामीण संस्कृति को नजदीक से देख सके। उनके मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन जनित रोजगार को भी बढावा देने के प्रयास किए जाएंगे। इससे परम्परागत कला, कौशल विकास हस्तशिल्प और ग्रामीण दस्तकारी को भी बढ़ावा मिलेगा। जो ग्रामीण युवाओं के पलायन को रोकने में मददगार साबित होगा।

क्या है भविष्य की कार्य योजनाः जिला कलक्टर के मुताबिक जिन गांवांे मंे पर्यटन स्थल चिन्हित होंगे, वहां पर परंपरागत रूप से पर्यटकांे के स्वागत के लिए पर्यटन स्वागत केंद्र, प्रसाधन, पेयजल और मार्ग की व्यवस्था पहली प्राथमिकता पर कराई जाएगी। इको फ्रेंडली परिवहन व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी। हवेली, पुरातात्विक, ऐतिहासिक और परंपरागत महत्व वाले स्थलों का पुनरुद्धार कराकर उन्हें पर्यटन के लिए तैयार किया जाएगा। हस्तकला एवं अन्य स्थानीय उत्पादांे की बिक्री के लिए इंतजाम होंगे।