श्रीगंगानगर. गैंगरेप मामले की लोकायुक्त जांच
हिंदुमलकोट रोड पर एक ईंट भ_ा पर विवाहिता से सामूहिक गैंग रेप मामले की लोकायुक्त ने जांच आरंभ कर दी है। पीडि़ता ने इस संबंध में राजस्थान के लोकायुक्त के समक्ष व्यक्तिगत पेश होकर शिकायत की थी। पुलिस ने इस मामले में एक भी आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है।
कालियां गांव निवासी दो बच्चों की मां ने महिला थाना में सात जुलाई को दस से अधिक आरोपियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। पीडि़ता की ओर से दिए गए परिवाद में आरोप थे कि उसे कृष्ण कुमार अपने दोस्त के बेटे के जन्मदिन की पार्टी में काम करने का कहकर ले गया था। रात को उसने और उसके साथ अन्य आरोपियों ने ईंट भट्टा पर दुष्कर्म किया। वह अगली सुबह जैसे-तैसे घर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद मजिस्ट्रेट बयान भी दर्ज करवा दिए लेकिन मामला दर्ज होने के करीब ढाई माह बाद भी एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस संबंध में पीडि़ता ने लोकायुक्त के श्रीगंगानगर मुख्यालय पर जनसुनवाई कार्यक्रम में 13 अगस्त को परिवाद देते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में लोकायुक्त ने सुनवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक से इस घटनाक्रम की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है। मामले की जांच वर्तमान में सीओ (सिटी) के पास है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें