सोमवार, 28 सितंबर 2015

धौलपुर.युवक ने पुलिसकर्मियों पर लगाया गाली गलौच कर पत्नी का अपहरण करने का आरोप



धौलपुर.युवक ने पुलिसकर्मियों पर लगाया गाली गलौच कर पत्नी का अपहरण करने का आरोप


कामां तहसील के जुरहरा निवासी एक युवक ने कुछ पुलिसकर्मियों पर गाली-गलौच कर अमानवीय व्यवहार करने तथा उसकी पत्नी का अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाते हुए इस्तगासे के जरिए थाना कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।

जुरहरा निवासी युवक ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसने सवाईमाधोपुर जिले की एक युवती से गत 3 अगस्त 2015 को शादी की थी, जिसका मैंने पंजीयन भी कराया था।

4 सितम्बर को कोतवाली थाने के तत्कालीन प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी उसके घर आए और मुझे व मेरी पत्नी को अलग-अलग गाडिय़ों में यह कहकर बिठा ले गए कि कोतवाली थाने में एक मामला दर्ज हुआ है। इस संबंध में तफ्तीश के लिए ले जा रहे हैं।

प्रार्थी का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने 8 सितम्बर तक मुझे थाना कोतवाली, हाउसिंग बोर्ड चौकी और राजाखेड़ा थाने में बंद रखा।

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट करते हुए अमानवीय व्यवहार किया। प्रार्थी ने कहा कि मजिस्ट्रेट के समक्ष मेरी पत्नी ने मेरे हक में बयान दिए हैं और उसने मेरे साथ रहने की इच्छा जाहिर की है।

इसके बाद भी मेरी पत्नी के परिजन उसका अपहरण किए हुए हैं और उसे दूसरी शादी करने के लिए विवश किया जा रहा है। मेरी पत्नी को परिजनों ने पुलिस के सहयोग से सवाईमाधोपुर के पास बंधक बना रखा है।

रिपोर्ट में आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मियों ने गुटखा खाकर जबरन उसके मुंह में थूका। साथ ही बार-बार सिगरेट का धुआं भी उसके मुंह पर मारा। बाद में पुलिस ने 20 हजार रुपए की फिरौती लेकर मुझे छोड़ा है। प्रार्थी ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दो अलग-अलग एफआईआर

जुरहरा निवासी करन सिंह ने अलग-अलग दो रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। युवक ने रिपोर्ट में कोतवाली के तत्कालीन थाना प्रभारी बलवीर सिंह, एसआई राजेश यादव, हरकेश मीना पुत्र नारायन मीना निवासी प्लॉट नंबर 15 रणथम्भौर सवाई माधोपुर, वसराम मीणा पुत्र घासीराम मीणा निवासी वावनवास सवाई माधोपुर, कालू मीना निवासी सवाई माधोपुर, जानकी मीणा, महिला पुलिसकर्मी, अशोक मीणा, अखिल कुमार, विजय मीणा हाल पदस्थापित कोतवाली, खेमचंद, गजेन्द्र, स्कार्पिया मालिक आदि के खिलाफ विभिन्न धाराओं में दर्ज कराया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें