सोमवार, 28 सितंबर 2015

डॉक्टरों से बोले चिकित्सा मंत्री-बेशर्म हो तुम


डॉक्टरों से बोले चिकित्सा मंत्री-बेशर्म हो तुम

पैसे के दम पर कोई भी बन जाता है डॉक्टर : कटारिया

गृहमंत्री ने कहा-पूंजीपतियों के कब्जे में मेडिकल शिक्षा

इधर कोटा में राठौड़ का दौरा
उदयपुर | गृहमंत्रीगुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मेडिकल शिक्षा पूंजीपतियों के कब्जे में है। पैसों के दम पर कोई भी डॉक्टर बन जाता है। इससे आम आदमी का जीवन दांव पर लग जाता है। कटारिया रविवार को सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में भाजयुमो के सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने देश में मेडिकल एजुकेशन को स्वतंत्र एजेंसी के हाथ में देने की वकालत की।




कोटा | चिकित्सामंत्री राजेन्द्र राठौड़ कोटा के जेकेलोन अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर भड़क उठे। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डाॅ. आरके गुलाटी और मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गिरीश वर्मा से कहा-बेशर्म हो तुम लोग, सत्यानाश कर रखा है अस्पताल का।
 
तुमसुधार नहीं सकते।
दिस इज लास्ट...लास्ट..लास्ट फोर यू। एक गंदे टाॅयलेट को देखकर राठौड़ ने गुलाटी से यहां तक कह दिया कि पानी ले आओ, मैं साफ कर देता हूं। राठौड़ कोटा में किसी अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे, लेकिन वे दोपहर एक बजे अचानक अस्पताल के निरीक्षण पर गए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले चार डॉक्टरों को नोटिस भी दिया।

अधीक्षक प्रिंसिपल ने एक माह का वक्त मांगा। इस पर राठौड़ ने प्रिंसिपल की अगुवाई में एक कमेटी गठित की। प्रिंसिपल से कहा-आप अस्पताल का हर एक कमरा, वार्ड देखकर पता लगाएंगे कि कहां क्या सुधार की जरूरत है।

इससे पहले हिंडौली में चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले अस्पताल प्रभारी डॉ. जगवीरसिंह, मेल नर्स रामचरण गुप्ता, महेंद्र शर्मा, एएनएम मंजू शर्मा को एपीओ करने के आदेश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें