सोमवार, 28 सितंबर 2015

काबुल।क्रिकेट मैच के दौरान विस्फोट, 9 लोगों की मौत ,50 घायल



काबुल।क्रिकेट मैच के दौरान विस्फोट, 9 लोगों की मौत ,50 घायल


अफगानिस्तान में एक क्रिकेट मैच के दौरान आत्मघाती कार बम विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह हमला पाकिस्तान के सीमा से सटे दक्षिण-पूर्वी पक्तिका प्रांत में हुआ।

अधिकारियों ने पहले बताया कि यह हमला फुटबॉल के मैच के दौरान हुआ लेकिन गृह मंत्रालय ने इसे बाद में एक बयान में कहा कि यह हमला एक क्रिकेट मैच के दौरान हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि यह हमला शायद खेल देख रहे सरकार के स्थानीय सदस्यों को निशाना बना कर किया गया था। पिछले साल भी इसी प्रांत में एक वॉलीबॉल मैच के दौरान इसी तरह की बम विस्फोट हुआ था जिसमें कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई। आतंकवादी गुट तालिबान ने इस ताजा हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है।आम तौर ज्यादा संख्या में नागरिकों के मारे जाने वाले विस्फोट और हमलों की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर देता है। अफगानिस्तान में पिछले वर्ष ज्यादातर विदेशी सैनिकों की वापसी के बाद, अफगान सुरक्षा बल तालिबान से लड़ रहा है।

2001 में अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा तालिबान को सत्ता से बेदखल किया गया था और पिछले एक दशक से अधिक समय से वह अतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें