रविवार, 27 सितंबर 2015

श्रीगंगानगर. नशीली गोलियों सहित आरोपी गिरफ्तार

श्रीगंगानगर. नशीली गोलियों सहित आरोपी गिरफ्तार







नशीली गोलियों के व्यापारी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर इससे पहले भी कई मामले दर्ज हैं। आरोपी से 470 एनडीपीएस घटक की गोलियां बरामद कर मामला दर्ज किया गया है।
कोतवाली थाना के कार्यवाहक थाना प्रभारी गणेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि रविवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि कोई संदिग्ध व्यक्ति नशीली गोलियों सहित नेहरु पार्क के आसपास घूम रहा है। वहां किसी को डिलीवरी देने वाला है। पुलिस ने इस सबंध में तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत करवाते हुए दो टीमें गठित की। एक टीम के कोतवाली थाने से वह खुद स्टाफ के साथ और दूसरी टीम में बस स्टैंड चौकी प्रभारी जयकुमार भादू स्टाफ के साथ मौके के लिए रवाना हुए। दोपहर को कालियां गांव निवासी अशोक कुमार पुत्र सूरजभान अरोड़ा को विश्वकर्मा मार्केट में घूमते देखा। आरोपी ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी का पीछाकर पकड़ लिया। उसकी तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एनडीपीएस घटक में प्रतिबंधित नशीली गोलियों के 47 रैपर बरामद किए गए। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी पर पूर्व में कई मामले
आरोपी अशोककुमार अरोड़ा पर एनडीपीएस एक्ट और नशीली दवाओं के परिवहन के कई मामले दर्ज हैं। कोतवाली पुलिस ने इससे पहले उसे अप्रेल 2014 में 490 एनडीपीएस घटक में प्रतिबंधित गोलियों सहित पकड़ा था। उसके बाद जुलाई में 1280 एनडीपीएस एक्ट में प्रतिबंधित नशीली गोलियों सहित पकड़ा था। पुरानी आबादी थाना में भी आरोपी पर दो मामले दर्ज हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें