रविवार, 27 सितंबर 2015

जोधपुर समय पर काम करो तो बार-बार क्यों आना पड़े : जलदाय मंत्री



जोधपुर समय पर काम करो तो बार-बार क्यों आना पड़े : जलदाय मंत्री


जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी शनिवार आधी रात के बाद जोधपुर पहुंचीं और रविवार सुबह अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन दो जल परियोजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचीं।

यहां पर मंत्री ने काम की धीमी गति को देखते हुए नाराजगी जाहिर की और कहा कि काम निर्धारित समय सीमा में पूरा करो। समय पर काम करो तो उन्हें बार-बार आना ही नहीं पड़े।

जलदाय मंत्री ने रविवार सुबह 8 बजे वे विभाग के मुख्य अभिंयता बन्ने सिंह, अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रेमसुख शर्मा व नगर वृत्त अधीक्षण अभियंता कैलाश रामदेव के साथ सूरपुरा प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गर्इं।

सूरपुरा ट्रीटमेंट प्लांट क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसमें कार्य की गति धीमी होने पर सम्बंधित ठेकेदार को जोरदार फटकार लगाई। उन्होंने सूरपुरा बांध का भी निरीक्षण किया और कहाकि दिसम्बर माह तक इसमें पानी डाल दिया जाए।

सीडब्ल्यूआर की जांच के आदेश

इसके बाद दांतीवाड़ा में हैड वक्र्स का मौका मुआयना किया। अतिरिक्त मुख्य अभियंता शर्मा को सीडब्ल्यूआर की जांच करवाने के आदेश दिए कि इसमें जलस्तर एवं रोजाना कितना पानी सीफेज रहा है इसकी जांच रिपोर्ट तीन दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

दांतीवाड़ा जल प्रदाय योजना का कार्य 31 मार्च 2016 तक पूरा करने का समय निर्धारित कर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। शर्मा ने मंत्री को बताया कि इस दांतीवाड़ा परियोजना में 119 गांव व पीपाड़ व बिलाड़ा टाउन जुडऩे हैं। अभी तक 65 गांव व दोनों टाउन जुड़ चुके हैं। मंत्री ने इस योजनाओं का काम भी इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करने की हिदायत दी।

दो जगह जन सुनवाई

मंत्री ने दांतीवाड़ा में जन सुनवाई कर ग्रामीणों की पेयजल सम्बंधी समस्याओं के समाधान को लेकर कहा कि पीपाड़ की कच्ची बस्तियां जिनको पाइप लाइन से जोडऩा है और भी जो अधूरे कार्य हैं उनको 27 अक्टूबर तक पूरा करवाया जाए।

मंत्री ने विधि राज्य मंत्री अुर्जनलाल गर्ग के साथ पिचियाक बांध का भी जायजा लिया। खारियामीठापुर गांव में क्षेत्रीय विधायक के निवास पर जनसुनवाई की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें