रविवार, 27 सितंबर 2015

न्यूयार्क।डिजीटल इंडिया के स्पोर्ट में उतरे जुकरबर्ग, एफबी पर प्रोफाइल बदलते ही वायरल



न्यूयार्क।डिजीटल इंडिया के स्पोर्ट में उतरे जुकरबर्ग, एफबी पर प्रोफाइल बदलते ही वायरल

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ)मार्क जुकरबर्ग ने "डिजिटल इंडिया" को सपोर्ट करने के लिए एक नया कदम उठाया है।
जुकरबर्ग ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने से पहले अपने फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर को बदला है। पिक्चर बदलते ही वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। लोग उनके उठाए गए इस कदम का अपनी फेसबुक डीपी बदलकर समर्थन दे रहे हैं।



इससे पहले पीएम मोदी ने अपने फेसबुक प्रोफाइल की तस्वीर बदल है। उन्होंने फेसबुक सीईओ को धन्यवाद देते हुए कहा "डिजिटल इंडिया सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद मार्क जुकरबर्ग। मैंने डिजिटल इंडिया के प्रयासों के समर्थन में अपनी डीपी बदल ली है। आप भी अपनी डीपी बदल सकते हैं"।







कैलिफोर्निया के सैन होज में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टेक्नोलॉजी कंपनियों के टॉप सीइओ के साथ बैठक में डिजिटल इंडिया का विजन रखा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में दुनिया बदलने की क्षमता है, यह दुनिया को प्रभावित कर रहा है। आज ट्विटर पर हर कोई रिपोर्टर बन गया है।







मोदी ने कहा कि गूगल ने शिक्षकों को भी रिपोर्टर बना दिया है। मोदी ने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम को अपना पड़ोसी बताते हुए कहा कि अगर फेसबुक एक मुल्क होता तो यह दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश होता और इसमें लोग सबसे ज्यादा कनेक्टेड होते।







मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, गूगल के सीईओ सुंदर पिचई और क्वॉलकॉम के प्रेजिडेंट पॉल जैकब्स और सिस्को के बॉस जॉन चेंबर्स से कहा कि आप में से ज्यादातर लोगों से मेरी मुलाकात दिल्ली और न्यूयार्क के अलावा फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी हो चुकी है।







मोदी ने कहा कि हम देश को डिजिटल कनेक्ट करना चाहते हैं, फ्री वाइ-फाई रेलवे स्टेशनों पर होना चाहिए। मोदी ने कहा कि वे चाहते हैं कि भारत के सभी 1.25 अरब लोग डिजिटली कनेक्टेड हों। उन्होंने बताया कि पिछले साल ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल 63 फीसदी बढ़ा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें