मंगलवार, 30 दिसंबर 2014

गुड न्यूज, अब कर्मचारी के खाते में आएगा बीमा का पैसा



नई दिल्ली। बीमा नियमन एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने किसी कंपनी या संस्थान के जरिए ग्रुप इंश्योरेंस कराने वाले कर्मचारियों को राहत देते हुए किसी दावे की स्थिति में पैसा सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा कराने का आदेश दिया है।

employee's account direct transfer will insurance money
 

पिछले दिनों यहां एक कार्यक्रम के दौरान इरडा अध्यक्ष टी.एस.विजयन ने कहा था कि कई बीमा कंपनियां ँ लाभार्थी के खाते में दावे का भुगतान करने के बदले मुख्य बीमाधारक (कंपनी या संस्थान) के खाते में पैसे जमा कराती हैं जिसके वास्तविक जरूरतमंद तक पहंुचने में देरी हो जाती है।




इसे देखते हुए जारी निर्देश में इरडा ने कहा है कि अब कंपनियों को इसका भुगतान सीधे बीमा धारक या उसकी मृत्यु की स्थिति में नॉमिनी के खाते में करना होगा।




प्राधिकरण ने कहा है कि बीमा कंपनियों को मुख्य बीमा धारक से हरेक बीमा धारक का नाम, जोखिम की शुरूआत की तिथि, उसकी बीमा राशि, यदि उसने बीमा पर कोई ऋण लिया है तो उसकी रकम तथा इसमें से चुकाई गई राशि का विवरण लेना होगा।




किसी अनहोनी की स्थिति में ऋण की बकाया राशि मुख्य बीमा धारक के खाते में तथा शेष राशि लाभार्थी या उसके नॉमिनी के खाते में जमा करानी होगी। ये निर्देश 1 जनवरी 2015 से प्रभावी होंगे। - 

रिश्वत मामला: कांस्टेबल के पास मिली करोड़ो की जमीन



जयपुर। पंद्रह लाख की रिश्वत के मामले में पकड़े गए सवाई माधोपुर के सभापति कमलेश जेलिया का साथी कांस्टेबल अलीमुद्दीन अकूत संपत्ति का मालिक निकला।
constable have 18 flats and 10 bank accounts in jaipur



वह किसी कॉलोनाइजर्स से कम नहीं है। उसके पास 18 प्लॉट व 6 दुकानों के एग्रीमेंट मिले हैं। यह जमीन करोड़ों की है।




आशंका है कि एसीबी से बचने के लिए जमीन किसी ओर के नाम से खरीदकर एग्रीमेंट तैयार किए हैं। अब एसीबी आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज करने की तैयारी में हैं।




आज पेश करेंगे

एसीबी ने कमलेश जेलिया, अलीमुद््दीन और इरफान गोल्डन का रिमाण्ड पूरा होने पर मंगलवार को उन्हें भरतपुर अदालत में पेश किया जाएगा।




बैंक से मांगी खातों की जानकारी

अलीमुद्दीन के पास मिले 18 प्लॉट की साइज बड़ी है। एक प्लॉट तो 2700 गज का है। 6 दुकानों के एग्रीमेंट मिले हैं। जबकि एक एग्रीमेंट में ही आठ दुकाने शामिल है।




कृषि भूमि के दस्तावेज भी मिले हैं। अलीमुद्दीन के दस बैंक खाते हैं। आठ खुद और दो पत्नी के नाम हैं। इसमें जमा रकम तथा लेनदेन की जानकारी के लिए एसीबी ने बैंकों को पत्र लिखा है।




सभापति से ज्यादा संपत्ति

अलीमुद्दीन के पास अब तक मिली संपत्ति सभापति कमलेश जेलिया के मुकाबले काफी अधिक है। जमीन व बैंक खातों के मामले में अलीमुद्दीन के पास संपत्ति बहुत है। एसीबी के डीआईजी हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि दस्तावेजों की तस्दीक की जा रही है। - 

अधिकारियों-कर्मचारियों के दौरे रात्रि विश्राम के मानदंड तय



अधिकारियों-कर्मचारियों के दौरे रात्रि विश्राम के मानदंड तय


जयपुर. आमजनकी समस्याओं की सुनवाई कर उनके त्वरित समाधान निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर अधिकारियों और कर्मचारियों के दौरे रात्रि विश्राम के मानदंड निर्धारित किए हैं।

नागरिकों को सुशासन उपलब्ध कराने की दृष्टि से पटवारी से लेकर कलक्टर एवं उच्चतर अधिकारियों को जवाबदेह बनाने के लिए दौरे रात्रि विश्राम के मानदंड निर्धारित किए गए हैं। इसके तहत किए जाने वाले दौरों, निरीक्षणों एवं रात्रि विश्राम का पूर्ण विवरण निर्धारित प्रपत्र में राजस्थान संपर्क पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। दौरों, निरीक्षणों एवं रात्रि विश्राम के मानदंड संबंधित प्रशासनिक विभागों द्वारा निर्धारित कर आदेश जारी करेंगे। इन दौरों, निरीक्षणों एवं रात्रि विश्राम के लिए मूल इकाई ग्राम पंचायत तथा पंचायत समिति होगी। साथ ही प्रत्येक अधिकारी के लिए ग्राम पंचायतों के अलग-अलग समूह बनाए जाएंगे एवं एक समूह में आने वाली सभी पंचायतें संबंधित अधिकारी द्वारा गोद ली जाएंगी। आदेशानुसार अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव माह में एक बार दो दिवसीय निरीक्षण एवं रात्रि विश्राम किसी भी निर्धारित जिले में करेंगे। इसी प्रकार संभागीय आयुक्त, विभागाध्यक्ष, महानिरीक्षक पुलिस रेंज प्रत्येक माह में दो बार दो दिवसीय निरीक्षण एवं रात्रि विश्राम विभिन्न जिलों में करेंगे। तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं अन्य उपखंडीय अधिकारी तथा इनसे उच्च समस्त अधिकारी एवं जिला स्तरीय विभिन्न अधिकारी प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे।

जनसुनवाई प्रत्येक गुरुवार को आयोजित की जाएगी, जो पंचायत समिति, जिला एवं राज्य स्तर पर होगी। इसकी सूचना भी राजस्थान संपर्क पोर्टल पर उपलब्ध होगी।

आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत मुख्यालय अथवा ग्राम के भ्रमण के दौरान अधिकारी कर्मचारी ग्राम पंचायत कार्यालय एवं राजस्थान संपर्क केन्द्र में आवश्यक रूप से जाएंगे और नागरिकों की शिकायतें और परिवेदनाएं प्राप्त करेंगे। भ्रमण स्थल पर जनसुनवाई करने तथा नजदीक के अन्य कार्यालयों एवं कार्यों का सामान्य निरीक्षण करने के अतिरिक्त सेवाओं में रहे दोष एवं कमियों को इंगित करने के प्रयास किए जाएंगे। भ्रमण एवं निरीक्षणों की मॉनिटरिंग के मानदंड भी निर्धारित किए गए हैं। इसके तहत कमियों पर सुधारात्मक कदम उठाने तथा अन्य अपेक्षित कार्रवाई कराने के लिए राज्य स्तर पर प्रशासनिक सुधार विभाग (एआरडी) को नोडल विभाग बनाया गया है।

सोमवार, 29 दिसंबर 2014

जैसलमेर जनता की जरुरत की अनदेखी ,संवेदनहीन सरकार और जनप्रतिनिधि

जैसलमेर के माँ तुझे सलाम आंदोलन पर विशेष 
जैसलमेर जनता की जरुरत की अनदेखी ,संवेदनहीन सरकार और जनप्रतिनिधि

जैसलमेर भारत पाकिस्तान की सरहद पर बसी पर्यटन नगर ने चाहे विश्व पटल  पर स्वर्ण नगरी के रूप में ख्याति हासिल कर ली हो मगर स्थानीय वाशिंदे मूल बहुत सुविधाओ को तरस रहे हैं ,नरक बन चूका शहर का एक मात्र राजकीय जवाहर चिकित्सालय की बदहाली को दुरुस्त करने के प्रति जान प्रतिनिधि पुरी  तरह संवेदनहीन साबित हो रहे हैं ,जान प्रतिनिधियों को जान समस्याओ से कोई सरोकार नहीं लग रहा।

जैसलमेर के युवाओ ने जवाहर चिकित्सालय में सुविधाए बहाल करने ,नए चिकित्सक लगाने और लगे हुए चिकित्सको की मोनोपोली ख़त्म करनरे की मांग को लेकर माँ तुझे सलाम संगठन के बैनर तले आन्दोलनरत हैं ,युवाओ के इस आंदोलन को जैसलमेर की जनता ने भरपूर समर्थन दिया। संगठन द्वारा केंडल मार्च ,धरना ,जैसलमेर बंद और रैली जैसे बड़े प्रदर्श किये ,ऐसे प्रदर्शनों से अक्सर सरकारों की चले हिल जाती हैं मगर जैसलमेर के स्वार्थ से भरे जान प्रतिनिधि इतने कपुत्र हे की सरकार के सामने जनता की समस्या को ठीक ढंग से नहीं रख पा रहे ,जान्दोलन के बावजूद जैसलमेर की जनता का दामन खली रहा एक भी चिकित्सक जैसलमेर नहीं लगाया ,चिकितसकों के आभाव में मरीजों को नाज़ुक स्थति तक में रेफर किये जा रहे हैं जैसलमेर निवासियों की बदकिस्मती हे की इस अस्पताल में प्राथमिक उपचार तक उपलब्ध नहीं हैं।

चिकित्सालय में अव्यवस्थाओ का आलम तो कई दशको से हैं ,चिकित्सकीय पेशे की शरुआत जैसा;लमेर में करने वाले चिकित्सक प्रमुख अधिकारी भले ही बने हो  मगर नियम विरुद्ध काम खुद करने से किसी चिकित्सक को कहने की हिम्मत नहीं कर पते।

पी एम ओ खुद दोषी    अव्यवस्थाओ को लेकर

परामर्श चिकित्सा अधिकारी अस्पताल में अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार हैं ,पी एम ओ खुद अपने घर पर निजी अस्पताल चलते हैं अस्पताल समय पर भी खुद घर पर मरीजों को देखते हैं जिसके कारण अस्पताल में लगे अन्य चिकित्सको के हौंसले बुलंद हैं ,चिकित्सक मनमर्जी करते हैं मगर पी एम ओ उन्हें रोक नहीं पाते ,अस्पताल के एक विवादित महिला चिकितसक क्षेत्रीय विधायक की हज़ारी भर्ती हे इसीलिए उसे खुद विधायक बचा रहे हैं इस महिला चिकित्सक का व्यवहार की भी सूरत में मानवीय नहीं कहा जा सकता ,इसके खिलाफ ही आंदोलन का आगाज़ हुआ मगर विधायक का वरदहस्त इसका सुरक्षा कवच बना हुआ हैं ,

करीब एक माह से जैसलमेर का युवा वर्ग अस्पताल की व्यवस्था सुधारने की मांग को लेकर आन्दोलनरत हैं इसके बावजूद कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गयी ,जैसलमेर की सीधी सादी जनता के धैर्य की परीक्षा लेना उचित नहीं।

जैसलमेर की जनता की आमंगो को अनदेखा कर क्षेत्री जनप्रतिनिधि और राज्य सरकार संवेदनहीनता का परिचय दे रही हैं ,विधायक को जान समस्याओ से शायद कोई सरोकार नही   हैं ,जनता की मानगो को अनदेखा  पद सकता हैं जनप्रतिनिधियो और सरकार को।

चिकित्सको के पद रिक्त

जैसलमेर के जवाहर चिकित्सालय में कु अड़तालिश चिकित्सको के पद हे जिसमे मात्र तरह भरे हैं इन तरह में करीब आठ चिकित्सक स्थानीय निवासी हैं ,तो कुछ चिकितसकों कई सालो से जैसलमेर में जमे हैं इन्हे चिकित्सालय में सेवाए देने से परहेज हे क्यूनी इनमे  अधिकांस चिकितसकों के घर सामानांतर चिकित्सालय खुले हुए हे तो कुछ चिकित्सक निजी अस्पतालों में अपनी ड्यूटी देते हैं। गरीब और जरूरतमंद जनता के उपचार में इनकी कोई दिलचस्पी नहीं ,

युवाओ का आंदोलन रंग लाएगा

जैसलमेर जिले में यह पहला मौका हे जब मुलभुत सुविधा उपलब्ध करने के लिए युवा वर्ग को एकजुट होकर आंदोलन पर उतारना पड़ा ,आंदोलन के पांच चरण हो चुके हे आगे की रणनीति बन रही हैं ,युवा उग्र आंदोलन की तयारी में जुटे हैं ,सरकार और जान प्रतिनिधियों की आँखे समय रहते नहीं खुली तो सरकार को लेने के देने पद जायेंगे ,


इमरान खान ने टीवी एंकर रेहाम खान से रचाई शादी!



इस्लामाबाद। क्रिकेटर से राजनेता बने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान को लेकर खबरें हैं कि उन्होंने टीवी एंकर रेहाम खान से शादी कर ली है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
Did Imran Khan marry TV anchor Rehaam Khan?

गत नवंबर के महीने में भी इमरान खान की रेहाम खान से शादी की चर्चा हुई थी, तब इमरान खान ने शादी से इनकार किया था और उसे अफवाह करार दिया था। लेकिन सोशल मीडिया पर एक बार फिर लगातार ऎसी खबरें आ रही हैं कि इमरान खान अब तक खामोश हैं।




खबरों के मुताबिक इमरान खान ने पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश पत्रकार रेहाम खान से शादी रचाई और जो फिलहाल एक पाक चैनल से जुड़ी हैं। खबरों के मुताबिक इमरान खान ने रेहाम खान से गुपचुप तरीके से शादी की है। -उल्लेखनीय है कि इमरान खान की पहली शादी जेमीना खान से हुई थी, लेकिन साल 2004 में दोनों के रास्ते अलग हो गए। जेमीना खान ब्रिटेन की एक बड़े अमीर और ताकतवर परिवार की सदस्य हैं। जेमीना से इमरान से दो बच्चे हैं। सुलेमान और कासिम, सुलेमान की उम्र 18 साल है जबकि कासिम की उम्र 15 साल है। - 

मेरठ युवक का शादी से इनकार, युवती पहुंची थाने



मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के दौराला क्षेत्र में शादी से इन्कार करने पर एक युवती ने बलात्कार का आरोप लगाते हुए युवक के खिलाफ मामला दर्ज क राया है।

woman files rape complaint against boyfriend

पुलिस के अनुसार वालिदपुर गांव निवासी अमित के गांव की ही एक युवती के साथ प्रेम संबंध थे। युवती अमित पर शादी के लिए दबाव बना रही थी लेकिन उसके इन्कार करने पर युवती ने बलात्कार का आरोप लगाते हुए रविवार रात उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया।




इस संबंध में दोनों परिवार के लोग आपस में बातचीत कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अमित और युवती के बीच काफी लम्बे समय से संबंध थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। - 

झुंझुनूं महिला ने केरोसिन डालकर आग लगाई



झुंझुनूं/मुकुन्दगढ़। थाना क्षेत्र के गांव चूड़ी चतरपुरा में रविवार शाम को एक महिला ने अपने घर में केरोसिन तेल छिड़क कर आग लगा ली। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। झुलसी महिला का झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल के बर्न वार्ड में उपचार चल रहा है।
woman commits suicide by setting herself in fire



थानाप्रभारी बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि चूड़ी चतरपुरा के वार्ड 11 निवासी विमला देवी मेघवाल (40) ने केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली। सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने झुलसी महिला को कस्बे के राजकीय सामुदायिक केन्द्र पहुंचाया।




जहां हालत गंभीर होने पर उसको झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल रैफर कर दिया गया। थानाप्रभारी ने बताया कि महिला लगभग 50 प्रतिशत तक झुलस गई है। उसके बयान देने की स्थिति में नहीं होने के कारण पुलिस बयान नहीं ले सकी है। महिला मानसिक बीमार बताई जा रही है। -  

दर्द का रास्ता इक्तयार करें, सुख का मार्ग अपने आप मिलेगा-रिजवी




दर्द का रास्ता इक्तयार करें, सुख का मार्ग अपने आप मिलेगा-रिजवी
अकीदत मंदो का उमड़ा सैलाब
बाड़मेर 29 दिसम्बर। पीर हाजी आलीशाह बुखारी व पीर कबीर अहमद के उर्स व दरूल उल्लूम अनवारे मुस्तफा सेलाउ शरीफ के जलसे में अकीदत मंदो का 50 हजार से अधिक जायरिनों का हुजुम उमड़ पड़ा। रेतिले धोरो पर 1 किलोमीटर तक लोग ही लोग नजर आ रहे हैं, जंगल में मंगल हो गया। हजारो लोगो से मुखातिब होते हुए मुफ्ती ए आजम राजस्थान मुफ्ती शेर मोहम्मद खां ने कहा कि दर्द का रास्ता इक्तयार करो, सुख का मार्ग अपने आप मिल जायेगा। जिन्दगी में फूल ही फूल नही होते, कांटे भी होते हैं। जोश में होश कभी नहीं खोना चाहिए, इन्सानियत, भाईचारे और अपने मूल्क के लिए हर वक्त कुर्बान होने का दिल में जज्बा पैदा करों। उन्होने कहा कि कोई हज पढेगा तो उसे एक हज का सवाब मिलेगा, किसी गरीब का दिल खुश करना, पड़ोस की मदद करना, मां का सुबह-सुबह चेहरा देखना, राह में किसी के काटा हटाना, उसका सवाब हज ए अकबरी के बराबर हैं जो सबसे बड़ा हज हैं। उन्होने कहा कि अल्लाह के वल्लियों का दरबार एक कौमी एकता की मिशाल हैं। आप लोग देख रहे है इनकी मोहब्बत हिन्दु और मुसलमानो की तादात का जन सैलाब खीच लाया हैं। इनके दरबार में कोई भेदभाव नही होता है, दरिया में हिरण भी पानी पी सकता है, शेर भी पी सकता हैं और गीदड भी पी सकता हैं, इसी तरह इनके दरबार में हर अकीदत मंद हाजरी देकर फैज हासिल कर सकता हैं।

इस मौके पर मौलाना रूहल आमिन, बरकाती ने अपनी तकरीर में कहा कि मेरे ख्वाजा के दरबार में अजयपाल जोगी बनकर आये और वली बनकर गये। हिन्दुस्तान नही दुनिया भर के अकीदत फूल पेश करते हैं।

खान का ए बुखारी के गादी नसीन पीर सैयद नूरूल्लाहशाह बुखारी ने कहा कि इल्म एक ऐसा नूर है जो इन्सान को कामयाबी तक पहुंचाता हैं। इल्म जैसी दौलत नही, जाहीलियत जैसी गरीबाई नही। अल्लाह के रसूल ने फरमाया इल्म हासिल करने के लिए मुल्क ए चीन जाना पडे तो भी इल्म हासिल करो। उन्होने कहा कि अपने बच्चो व बच्चियों को तालिम दिलाये। इस अवसर पर शायर ए इस्लाम ताबिश बोकारवी, दरूल उल्लूम ईसाकिया के सरबरे आला हाजी मोईनूदीन, पीर सैयद मोईनूदीन असरफी, मौलाना अयूब असरफी, कारी नूर मोहम्मद, मौलाना हाजी पठान, मौलाना ताज मोहम्मद, मौलाना अब्दुल मुस्तफा, मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के पूर्व सदर असरफ अली खिलजी, हाफीज अल्लाह बक्स, मौलाना अबू बकर सहित कई लोग उपस्थित थे।

अकीदत मंदो के आसू छलकेः- जिस वक्त पीर सैयद नूरूल्लाह शाह व दरूल उल्लूम ईसाकिया के सरबरे आला हाजी मोईनूदीन ने दुआ के लिए हाथ उठाये उस वक्त अकीदत मंदो के आसू छलक पडे।

यह भी थे उपस्थितः- चैहटन पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, शिव पूर्व विधायक हरीसिंह सोढा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खां, वरिष्ठ समाज सेवी तनसिंह चैहान, सैयद गुलाम शाह, सैयद भूरेशा, सैयद मीठन शाह,, अकबर भाई साधली।

बाड़मेर नव वर्ष से पूर्व शहर के सौन्दर्यकरण के पुख्ता इंतज़ाम के आदेश

बाड़मेर नव वर्ष से पूर्व शहर के सौन्दर्यकरण के पुख्ता इंतज़ाम के आदेश 

बाडमेर, 29 दिसम्बर। जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने शहर में माकूल सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वे सोमवार को अपने कक्ष में जिले की पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा इन्जमामों तथा नगर परिषद के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर शर्मा ने नगर परिषद आयुक्त को कचरा संग्रहण स्थल का चयन कर तीन दिन में अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होने जिला मुख्यालय पर रात्रीकालीन सफाई व्यवस्था में कार्मिकों की संख्या बढाने को कहा। साथ ही उन्होने रात्रीकालीन प्रकाश व्यवस्था दुरस्त करने को कहा। उन्होने कहा कि जिले में पड रही ठण्ड के मद्दे नजर जिला मुख्यालय एवं बडे स्थानों पर संचालित रैन बसेरों में सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाए। उनकी पर्याप्त साफ सफाई के अलावा यहां रात्रि विश्राम के सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाए। उन्होने नये साल से मुख्य मार्गो की बसों का नये बस स्टेण्ड से संचालन करने के निर्देश दिए। साथ ही प्राईवेट बसों के संचालन हेतु स्थान निर्धारण के आदेश जारी करने को कहा।

जिला कलेक्टर ने चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत धीमी प्रगति पर तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने इसके लिए आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाकर प्रतिमाह लक्ष्य निर्धारित कर परिवार कल्याण में प्रगति लाने को कहा। उन्होने निः शुल्क दवा योजना की प्रभावी माॅनिटरिंग के निर्देश दिए तथा पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही उन्होने मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु पुख्ता प्रबन्ध करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होने स्वीकृत हैण्डपम्पों की खुदाई कार्य में गति लाने तथा खराब हैण्डपम्पों की शीध्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि भौतिक सत्यापन के दौरान समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की कमी या लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेवारी तय कर सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में पेयजल योजनाओं के विद्युतिकरण आदि की प्रगति की समीक्षा पश्चात् जिला कलेक्टर ने बकाया विधुतिकरण का कार्य शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा, उपखण्ड अधिकारी मुकेश चैधरी, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.एस. बिष्ट, अधीक्षण अभियन्ता डिस्काॅम प्रेमजीत धोबी, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता सोनाराम बेनीवाल समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

-0-

जैसलमेर नववर्ष आगमन के दौरान विभिन्न कार्यक्रमांे में पुलिस के पुख्ता इंतजाम

जैसलमेर नववर्ष आगमन के दौरान विभिन्न कार्यक्रमांे में पुलिस के पुख्ता इंतजाम
रात्रि में 8.00 बजे के बाद वन-वे जैसलमेर से सम जाने वाले वाहनों के लिए
जैसलमेर जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 दिसम्बर 2014 एवं नववर्ष 2015 के आगमन के दौरान जिले में देशी/विदेशी पर्यटकों की भारी आवाजाही एवं जिले में नववर्ष 2015 आगमन के दौरान आयोजित कार्यक्रमों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये है। जिले में इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर को बनाया गया हैं, जिनके निर्देशानुसार जिले के आला अधिकारी नरेन्द्र कुमार दवे , वृताधिकारी वृत जैसलमेर एवं किशपालसिंह, वृताधिकारी वृत नाचना नववर्ष के आगमन के दौरान शहर जैसलमेर एवं जिले के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल सम सैण्ड ड्यून्स पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखेगे। शहर जैसलमेर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अलग से 09 उप निरीक्षक/सउनि, 08 हैड कानि. एवं 69 कानिस्टेबल/महिला कानिस्टेबल को लगाया गया है।

इसके अलावा शहर में फिक्स पिकेट गडीसर चैराहा/स्वर्णनगरी चैराहा, गौपा चैक, दूर्ग के उपर एवं हनुमान चैराहा/अमरसागर रोड पर तैनात किये गये। शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 05 मोबाईल पार्टियाॅ एवं शहर में प्रवेश करने वाले 03 मुख्य मार्गो पर नाकाबंदी की व्यवस्था की गई हैं।

यातायात व्यवस्था:- नववर्ष के आगमन के दौरान शहर जैसलमेर में यातायात एवं पार्किग व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात प्रभारी गोधाराम सउनि को निर्देशित किया गया है तथा निर्देशित किया गया है कि शहर में तथा सम जाने वाले रास्ते पर माकूल यातायात व्यवस्था बनाई जाये । इसके लिए दिनंाक 31.12.2014 को जैसलमेर से सम मार्ग पर वन-वे किया जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके लिए सांय सम से जैसलमेर आने वाले वाहनों को रोकने तथा रात्रि में 8.00 बजे के बाद अमर सागर तिराहे से सम जाने वाले वाहनों को सम की तरफ नहीं जाने देनें के निर्देश दिये गये तथा शहर पीकर वाहन चलाने वालोें को वाहन नहीं चलाने की समझाईस करने तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। वाहन चालाकों को आॅवरटेक नहीं करने हेतु निर्देशित किया जावे।

सम/खुहडी सेन्ड्यूज पर कानून व्यवस्था:- नववर्ष के आगमन पर जिले के महत्वपूर्ण पर्यटकों स्थलों पर भीडभाड को देखते हुए पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये है। पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना सम/ खुहडी को सैण्ड ड्यून्स पर पुलिस पुख्ता पुलिस जाब्ता लगाकर चैकसी से ड्यूटी इंतजाम देने के निर्देश दिये तथा इसके अलावा सम सैण्ड ड्यून्स पर अलग से 63 पुलिस कर्मियों को अलग से तैनात किया गया है।

प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल को शहर के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थालों दूर्ग, गडीसर तालाब, पटवों की हवेली, नथमल की हवेली, व्यास छतरीयों आदि पर पर्यटक पुलिस बल के स्टाॅफ को तैनात कर लपकों पर विशेष अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये।

प्रभारी जिला विशेष शाखा कैलाश मेघवाल को निर्देशित किया गया कि अपने अधीनस्थ स्टाॅफ को नववर्ष 2015 आगमन के दौरान शहर जैसलमेर में तैनात कर संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने एवं आसूचनाओं का संकलन कर समय-समय पर उच्चाधिकारियों को सुचित करे।

 

रविवार, 28 दिसंबर 2014

नागौर का थांवला कस्बा तीसरे दिन भी बंद रहा



नागौर जिले का थांवला कस्बा टूटी एवं जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर रविवार को तीसरे दिन भी बंद रहा। इस मांग को लेकर जहां सैकड़ों लोगों ने सरकार का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया वहीं 12 ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठे ।
Thanvla town off  third day in nagaur



लगातार तीसरे दिन कस्बे में बाजार बंद रहने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों के धरना देने के बाद प्रशासन ने उनसे बातचीत कर धरनासमाप्त करने का प्रयास किया लेकिन प्रशासन के ठोस आश्वासन के अभाव में कोई सुलह नहीं बन पाई।




भरतपुर में लापरवाही बरतने पर नर्स निलंबित

भरतपुर जिले में कामां के सरकारी अस्पताल में महिला के प्रसव के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में एक नर्स को निलंबित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।




सूत्रों के अनुसार जिला कलक्टर रवि जैन ने रविवार को जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस मामले में नर्स उर्मिला को निलंबित करने के निर्देश दिए।




उल्लेखनीय है कि प्रसव के लिए अस्पताल आई एक महिला पर ध्यान नहीं देने पर प्रसव के दौरान शिशु की गिरकर मौत हो जाने का मामला सामने आया था। - 

लक्ष्यवान ही गोल्ड मेडल जीतते है - पूनियां


लक्ष्यवान ही गोल्ड मेडल जीतते है - पूनियां
ओलम्पियन पदमश्री कृष्णा पूनिया मुख्य अतिथि 300 खेल प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

बाड़मेर: खेल से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता हैं। खेल प्रतिभाएं अपना लक्ष्य निर्धारित कर इस क्षेत्र में प्रयास करें तो उनका नाम एक दिन गोल्ड मेडलिस्ट में होगा। माता-पिता अपने बच्चों के केरियर पर जरूर ध्यान दें ताकि बच्चों के भीतर छुपी प्रतिभा उभर सकें। यह बात शिक्षा विभाग व श्री वीर तेजाजी टाईगर फोर्स, बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय भगवान महावीर टाऊन हाॅल में आयोजित खेल प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पदम्श्री कृष्णा पूनिया ने कही।

अध्यक्षीय उद्बोधन में राजस्थान टाॅपर आरजेएस मदनसिंह चैधरी ने कहा कि खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उनकों खेल के प्रति प्रोत्साहित एवं उचित मार्गदर्शन की जरूरत है।

समारोह के अति विशिष्ट अतिथि द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित व एथेलेटिक्स टीम इण्डिया के कोच वीरेन्द्र पूनिया ने कहा कि खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बाड़मेर के लिये गौरव की बात है। इसका उद्देश्य खेल प्रतिभाओं से प्रेरणा लेकर भावी पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करना है। आने वाले समय में बाड़मेर खेल प्रतिभाओं के मामले में राष्ट्रीय स्तर का हब बनने जा रहा है।

समारोह में विशिष्ट अतिथि समाजसेवी लाखाराम लेघा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रेमप्रकाश व्यास, समाजसेवी लाभूराम सियाग, समाजसेवी पुखराज गौड़, शिक्षाविद् रेंवतसिंह चैहान, महेश काॅलेज के चैयरमैन प्रदीप राठी, समाजसेवी रामसिंह बोथिया, गोपालसिंह राठौड, रणवीरसिंह भादू ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के माल्र्यापण एवं द्वीप प्रज्ज्वलित के साथ हुआ। कार्यक्रम संयोजक प्रेमाराम भादू ने स्वागत भाषण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा जिले की 300 खेल प्रतिभाओं को प्रशस्ती पत्र, प्रमाण पत्र, टेªक शूट देकर सम्मानित किया। मंच संचालन डाॅ. लक्ष्मीनारायण जोशी ने किया।

ब्राजील पति को मारने के लिए महिला ने अपने प्राइवेट पार्ट में लगाया जहर



हत्या के लिए पूरी दुनिया में अब तक न जाने कैसी-कैसी साजिशें रची गई होंगी, पर यह मामला सबसे जुदा है. ब्राजील के एक शख्स ने अपनी पत्नी पर जान लेने की कोश‍िश करने का आरोप लगाया है. शख्स का आरोप है कि उसकी पत्नी ने पहले अपने अंदरूनी अंग पर काफी मात्रा में जहर लगा लिया, फिर ओरल सेक्स के लिए मजबूर‍ किया.
Symbolic Image
मामला ब्राजील के साओ होजे का है. 43 साल के इस शख्स का कहना है संभोग के दौरान उसे अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट से अजीब-सी दुर्गंध आती महसूस हुई. इसके बाद वह आनन-फानन में अपनी पत्नी को हॉस्पिटल ले गया. टेस्ट में इस बात की पुष्ट‍ि हो गई कि महिला ने जान-बूझकर जहर का इस्तेमाल किया. बाद में उसकी पत्नी ने भी हत्या की पूरी योजना का खुलासा कर दिया.




बहरहाल, अपने पति को मौत के मुंह में धकेलने की कोश‍िश करने वाली महिला खुद अस्पताल में भर्ती है. महिला के ख‍िलाफ हत्या की कोश‍िश का केस दर्ज हो सकता है.










 

आसाराम पर आरोप लगाने वाली लापता महिला इंदौर में






स्वयंभू संत आसाराम बापू पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली गुजरात के सूरत जिले की महिला इस समय इंदौर में है. युवती के अपहरण की बात झूठी साबित हुई. पीड़ित महिला ने रविवार को मीडिया के सामने आकर बताया कि वह स्वेच्छा से अपने पति और बेटे के साथ सूरत से इंदौर आई है. उस पर न तो किसी का दवाब है और न ही उसे कोई धमका रहा है. उसका कहना है कि वह अहमदाबाद की अदालत में अपना बयान दर्ज कराएगी.
आसाराम की फाइल फोटो
महिला ने आरोप लगाया था कि आसाराम ने 1997 से लेकर 2006 तक उसका यौन शोषण किया. युवती इसी महीने की 14 तारीख को सूरत से इंदौर पहुंची. उसका कहना है कि वह सूरत में काफी परेशान थी. उसे पड़ोसी परेशान करते थे, तरह-तरह के ताने मारते थे, लिहाजा वह यहां आ गई. वह जल्द ही लौटकर अहमदाबाद चली जाएगी.

पीड़िता का कहना है कि सूरत के जिस मकान में वह रहती है, उसका मालिक उससे मकान खाली करने के लिए कह रहा है. इसके अलावा पड़ोसियों को इस बात पर आपत्ति है कि उसे सुरक्षा के लिए मिले पुलिस के जवान उसके घर क्यों आते हैं.

बीकानेर विवाहिता ने फंदा लगा खुदकुशी की

बीकानेर. पूगल क्षेत्र के मकेरी में चक चार एमएसएम में शुक्रवार को एक विवाहिता ने गले में फंदा डाल जान दे दी।
woman hanging herself
उसके भाई ने खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया।


रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस उपनिरीक्षक वेदप्रकाश ने विवाहिता के शव का पोस्टर्माटम कराया।


रिपोर्ट में परिवादी पेमाराम ने कहा कि उसकी बहन संता उर्फ संतोष्ा (26) की शादी साढे सात साल पूर्व मनोज कुमार के साथ हुई थी।


उसे पति व सास सुखी देवी और ससुर ने इतना तंग किया कि वह खुदकुशी को विवश हो गई। -