मंगलवार, 29 अक्तूबर 2013

हॉस्टल में शराब पार्टियां,तलवारों से जंग

जयपुर। राजस्थान की छात्र राजनीति का केन्द्र रही राजधानी जयपुर में हॉस्टलर्स का आतंक अपने चरम पर है। इंस्टीट्यूशनल एरिया में हॉस्टलर्स ने स्थानीय लोगों की नाक में दम कर रखा है। सोमवार रात को हॉस्टलर्स की ऎसी गुंडागर्दी की शिकायत पुलिस को मिली तो मौके पर चौंका देने वाला सच सामने आया। हॉस्टल से शराब की बोतलों के साथ अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हुआ,जो पुलिस को भी चौंकाने के लिए काफी था।
जानकारी के अनुसार प्रताप नगर थाना क्षेत्र में बीती रात हॉस्टलर्स के आतंक से परेशान स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट गया। स्थानीय लोग हॉस्टल पहुंचे, इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों से समझाइश कर उन्हें हटाया और हॉस्टल की तलाशी ली।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

हॉस्टल में तलाशी के दौरान पुलिस को तीन तलवार, एक गुप्ती बरामद हुई। पुलिस ने हॉस्टल संचालक नदबई भरतपुर निवासी विक्रम सिंह (25) पुत्र रमेश चंद जाट व झुंझुनूं सदर थाना निवासी संदीप कानोडिया को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने घेरा हॉस्टल
इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने बताया कि घटना टीबा श्योपुर स्थित लौहागढ़ हॉस्टल की है। स्थानीय लोगों ने रात्रि करीब साढ़े 12 बजे हॉस्टल को घेर लिया और पुलिस को इत्तिला दी। लोगों का आरोप है कि हॉस्टलर्स आए दिन शराब के नशे में उत्पात मचाते हैं और सड़क से गुजरने वाले हर शख्स के साथ बदतमीजी करते हैं। बीते दिन हॉस्टलर्स ने एक व्यक्ति को तलवार दिखाकर धमकाया था।

तलाशी शुरू हुई तो हटे लोग
मामला बढ़ते देख प्रताप नगर व सांगानेर थाने से पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोग हॉस्टल की तलाशी पर अड़े थे। तलाशी में वहां शराब की बोतलें मिली, वहीं हॉस्टल संचालक के पास तीन तलवार व गुप्ती मिली। एक छात्र के पास देशी कट्टे का कारतूस मिला। आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। हॉस्टल में करीब 40 छात्र रहते हैं।

नर्सिग की छात्राओं पर वेश्यावृत्ति का दबाव!

उज्जैन। यहां के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में नर्सिग की छात्राओं ने कॉलेज के नर्सिग सुप्रीटेंडेंट अशोक महाकाल, असिस्टेंट मेट्रन मरियम और सीएमओ डॉ. किशन किदवाल पर वेश्यावृत्ति करने का दबाव बनाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।
13 छात्राओं ने एफआईआर दर्ज कराई है कि उन पर डॉक्टरों और स्टाफ के साथ सोने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। मना करने पर नाइट ड्यूटी के दौरान लड़को पीछे लगाने और नेट पर फर्जी अश्लील प्रोफाइल बनाने की धमकी दी जा रही थी।

सुप्रीटेंडेंट वेश्यावृत्ति कराना चाहता है। कई शिकायतों के बाद भी कॉलेज प्रबंधन ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की तो एक माह बाद छात्राओं ने सोमवार को चिमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 294 बी, 354ए, 504, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले में कॉलेज की तरफ से पक्ष रखने के लिए कोई भी नहीं आया।

छात्राओं की शिकायत उन्हीं की जुबानी
एक अक्टूबर से सुप्रीटेंडेंट अशोक महाकाल अश्लील हरकतें कर रहा है। उसने कहा, "मैं जादू-टोने से तुम्हें तुम्हारे पतियों से छुटकारा दिला दूंगा। तुम्हारे पति जितना जीवनभर में नहीं कमा पाएंगे, उतना मैं तुम्हें सेक्स रैकेट के जरिए दिलवा दूंगा। अभी फ्लैट बनवा रहा हूं, उसमें नर्सो को रखकर सेक्स रैकेट चलाऊंगा।

एक महीने से अशोक हमें बार-बार ये बातें कहकर परेशान कर रहा है। हमने इसकी शिकायत असिस्टेंट मेट्रन मरियम से की तो उन्होंने कहा कि तुम्हें अशोक और डॉक्टरों के साथ सोना पड़ेगा।

इसकी शिकायत सीएमओ डॉ. किशन किदवाल से की। डॉ. किदवाल मरियम से बोला इनके चेहरे डाउनलोड करके अश्लील चित्र बनाकर इंटरनेट पर छोड़ दो, जिससे इनका मुंह काला हो जाएगा। इनकी ड्यूटी रात में लगाओ और लड़कों से परेशान करवाओ। फिर हमने डॉ. एमडी शर्मा और माणिक सर को भी उक्त शिकायत की, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी।

आरोप निराधार हैं। नाइट डयूटी नहीं करनी पड़े इसलिए छात्राओ ने ऎसे आरोप लगाए हैं। मैं 50 साल की हूं। मेरी भी चार बेटियां हैं, मैं ऎसा घिनौना काम नहीं कर सकती।
मरियम, मेट्रन

वेश्याओं के लिए क्रैश कोर्स,वीडियो हिट


बीजिंग। आज कल चीन का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल की तरह फैल हुआ है। इस वीडियो में 10 चीनी वेश्याओं अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए इंटरनेट पर क्रैश कोर्स कर रही है। इस दो मिनट के वीडियो में ब्लैक प्रोफेशनल सूट और सफेद शर्ट में एक इंस्ट्रक्टर अपने धंधे को बढ़ाने के लिए इन लड़कियों को सोशल साइट्स का इस्तेमाल करने के टिप्स दे रही है।

इस लीक वीडियो में टीचर को कुछ प्रैक्टिकल टिप्स देते हुए दिखाया गया है, जिसके जरिये वे न सिर्फ अपने क्लायंट्स बढ़ा सकती हैं बल्कि ज्यादा पैसा भी कमा सकती हैं। इसमें दर्जन भर लड़कियों की एक छोटी-सी क्लास पूरी हाई-लेवल कस्टमर्स फांसने की इस टीचर की टिप्स पूरी अटेंशन के साथ सुन रही है।

हालांकि इस वीडियो की प्रमाणिकता के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन यह तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो गया है। माना जा रहा है कि क्लास में मौजूद किसी लड़की ने अपने मोबाइल से इस वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया होगा।

इंस्ट्रक्टर किसी चीनी सोशल नेटवर्किग साइट पर मौजूद एक लड़की की प्रोफाइल फोटो का उदाहरण देते हुए कहता है, आप इस लड़की को देखो। इसका मेकअप बहुत अच्छा है। यह जवान और हसीन लग रही है। खासकर इसकी आंखें बहुत प्यारी हैं।

गौरतलब है कि चीन में वेश्यावृत्ति गैरकानूनी है, लेकिन यहां के छोटे शहरों में भी रेड लाइट इलाके मौजूद हैं। यहां तक कि, पर्यटकों को चीनी वेश्याएं होटल रूम में फोन कर उन्हें सेवाएं देने का ऑफर पेश करती हैं।




सोमवार, 28 अक्तूबर 2013

खाना नहीं बनाया तो वृद्ध मां को मार डाला

बांसवाड़ा। जिले के खमेरा क्षेत्र में एक लोमहर्षक घटनाक्रम में घर में खाना नहीं बनने पर गुस्साए बेटे ने लोहे की कोस से विधवा मां पर हमला कर दिया। इससे मौके पर तड़पते हुए वृद्धा की मौत हो गई। वारदात की जानकारी पर एकत्र पड़ोसियों ने आरोपित को घेरा और पुलिस बुलाकर हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार घटना रविवार रात करीब आठ बजे महापुरा सारेल में हुई। गांव की काली (65) देर तक खेत पर काम कर लौटने से खाना बना नहीं पाई। रात में बेटा धूलजी घर लौटा, तो उसने खाना मांगा। इस पर वृद्धा ने कुछ देर रूकने को कहा, तो वह बिफर कर गाली-गलौच करने लगा।

थकी-हारी वृद्धा ने भी झल्ला कर जवाब दिया, तो तैश में आकर धूलजी ने उसके बाल पकड़ लिए और घसीटकर बाहर ले आया। यहां अहाते में पड़ी लोहे की कोस दिखाई देने पर उठाकर उसने वृद्धा के सिर में दे मारी।

हल्ला सुन पड़ोसियों ने वृद्धा को अस्पताल ले जाने के लिए प्रयास किए लेकिन इसी बीच उसका दम टूट गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

एसआई नरेंद्रसिंह ने बताया कि पूछताछ से पता चला कि धूलजी काम-काज छोड़ अक्सर निठल्ला घूमता था, वहीं उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार है। इसके चलते काली ही उसके पांच पोते-पोतियों को मेहनत-मजदूरी कर पाल रही थी।

लेडी गागा ने अब उतारे पूरे कपड़े

लंदन। एक नाइट क्लब में मौजूद ऑडियंस की आंखें उस वक्त फटी की फटी रह गईं जब मशहूर पॉप सिंगर और डांसर लेडी गागा ने स्टेज पर सब के सामने अपने सारे कपड़े उतार दिए।
एक अंग्रेजी दैनिक के हवाले से यह कहा गया कि लेडी गागा लंदन के इस प्रसिद्ध इस नाइट क्लब "जी-ए-वाई" में लाइव परफॉर्म करने आई थी।

27 साल की इस सेक्सी सिंगर ने अपना शो शुरू करने से पहले सफेद रंग की ढ़ीली ड्रेस पहन रखी थी। इसके बाद इस मादक सिंगर ने अपने नए "आरटॉप सिंगल विनस" सांग पर परफॉर्म करना शुरू किया। उनकी अदाओं और आवाज का जादू ऑडियंस पर छाने ही लगा था कि उन्होंने कुछ ऎसा कर दिया कि वहां मौजूद ऑडियंस की आंखें फटी की फटी रह गई।

लेडी गागा ने ऑडियंस के सामने अपनी सफेद ड्रेस को ऊंचा कर दिया और नीचे पहना अपना नेकर उतार दिया।

लेडी गागा ने इसके बाद अपनी ड्रेस पूरी तरह से उतार दी और सबके सामने न्यूड बॉंडी का खुलकर प्रदर्शन किया। कुछ देर इस उत्तेजक प्रदर्शन के बाद लेडी गागा हाथ हिलाती हुई स्टेज से चली गई।

…। और एड्स पीड़ित को बस से निचे उतार दिया कंडक्टर ने

…। और एड्स पीड़ित को बस से निचे उतार दिया कंडक्टर ने 


बाड़मेर राज्य सरकार एड्स को लेकर फैली भ्रातियो के बारे मे लोगो को जागरुक करने के लिए विज्ञापन पर करोड़ो रुपए खर्च कर रही है। लेकिन इन सबके बावजुद लोग आज भी छुआछुत की बीमारी मान रहे है। बाड़मेर शहर मे ऐसा ही वाक्या देखने को मिला एड्स रोगी ने यात्रा करते समय रोड़वेज कंडक्टर को अपना किराये मे छुट वाला सर्टिफेक्ट दिखाया तो कंडक्टर के हाथ पांव फूल गऐ। इतना ही नही कंडक्टर ने बस से एड्स रोगी को नीचे उतार दिया। एड्स रोगी के अनुसार रोड़वेज बस मे सवार होकर चौहटन से बाड़मेर आ रहा था कंडक्टर ने किराया मांगा तो मैने एड्स रोग वाला सर्टिफेक्ट दिखाया और कहा की 75 प्रतिशत छूट है। तो रोड़वेज बस के कंडक्टर ने मेरी गोपनियता भंग करते हुए बीच रास्ते मे बस से नीचे उतार दिया। इसकी शिकायत मैने रोड़वेज को कर दी है और रोड़वेज बस के कंडक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।जबकि सरकार द्वारा विज्ञापनो के माध्यम से यह जानकारी दी जाती है की एड्स छुआछुत की बीमारी नही है। लेकिन रोड़वेज बस कंडक्टर को लगा की कही बस मे सवार यात्रियो को एड्स न हो जाये। सबसे बड़ा सवाल है की रोड़वेज कंडक्टर के खिलाफ रोड़वेज विभाग कार्यवाही करता है या नही।

सी एस मैथ्यू के बाद डी जी पी मीणा गए छुट्टी पर

सी एस मैथ्यू के बाद डी जी पी मीणा गए छुट्टी  पर 
जयपुर। राजस्‍थान के डीजीपी हरीश मीणा 13 दिसंबर तक के लिए अवकाश पर चले गए हैं। कुछ दिनों पहले ही मीणा के पद पर बने रहने पर मुख्‍य निर्वासन अधिकारी से चुनाव आयोग से रपट मांगी थी। मीणा के भाई नमो नारायण मीणा कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और केंद्र में मंत्री हैं। भाजपा का आरोप था कि यदि मीणा पद पर बने रहेंगे तो राजस्‍थान चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में कार्य कर सकते हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2008 के चुनाव में भी मीणा को अवकाश पर भेज दिया गया था।

जानिए, कौन हैं धमाकों के 'मास्‍टरमाइंड' तहसीन अख्‍तर, वकास

नई दिल्‍ली. पटना में नरेंद्र मोदी की 'हुंकार रैली' के दिन रविवार को हुए आठ धमाकों के पीछे इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के आतंकी तहसीन अख्‍तर और वकास का नाम सामने आ रहा है। बिहार के समस्‍तीपुर का रहने वाला 23 साल का तहसीन आईएम के शीर्ष आतंकियों में एक बताया जाता है। यह भी बताया जाता है कि उसका संबंध बिहार के एक राजनीतिक परिवार से है। तकी अख्‍तर और तहसीन में चाचा-भतीजे का रिश्‍ता है। हालांकि, वह तहसीन से रिश्‍तों को हमेशा नकारते रहे हैं।
जानिए, कौन हैं धमाकों के 'मास्‍टरमाइंड' तहसीन अख्‍तर, वकास
तकी समस्‍तीपुर में जेडीयू के सक्रिय नेता हैं और पार्टी के जिला अल्‍पसंख्‍यक प्रकोष्‍ठ के अध्‍यक्ष भी रह चुके हैं। इस संबंध में दैनिक भास्‍कर डॉट कॉम ने जेडीयू के अल्‍पसंख्‍यक प्रकोष्‍ठ के प्रदेश अध्‍यक्ष मोहम्‍मद कलाम से बात की तो उन्‍होंने कहा कि तकी अख्‍तर नाम का कोई भी नेता हमारी पार्टी में नहीं है। इसके बाद  तकी अख्‍तर से संपर्क साधा तो उन्‍होंने तहसीन के संबंध में सवाल पूछे जाने पर छूटते ही कहा कि मेरे पास फालतू बातों के लिए वक्‍त नहीं है और फोन काट दिया। इसके बाद कई बार फोन किए जाने के बाद भी उन्‍होंने कॉल रिसीव नहीं की।

तकी अख्तर और तहसीन के रिश्‍ते के बारे में हमने समस्तीपुर के एसपी चंद्रिका प्रसाद से भी बात की। इस बारे में एसपी प्रसाद ने कहा- तकी और तहसीन को लेकर फिलहाल कोई जांच नहीं चल रही है। एनआईए टीम कर रही या नहीं, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। यह पूछने पर कि क्या ये दोनो रिश्तेदार हैं? एसपी ने कहा कि इसकी भी मुझे जानकारी नहीं है।
10 लाख का इनाम है तहसीन पर
तहसीन बिहार और झारखंड में आतंकी गतिविधियों की कमान संभालता है। बेहद सामान्‍य से दिखने वाले तहसीन पर 10 लाख रुपए का इनाम है। वह 2006 के वाराणसी ब्‍लास्‍ट, 2011 के मुंबई सीरियल ब्‍लास्‍ट और 2013 में हैदराबाद के दिलसुखनगर बम ब्‍लास्‍ट में भी वांटेड है। बिहार पुलिस सूत्रों का कहना है कि मोदी की रैली से पहले गांधी मैदान और पटना के अन्‍य स्‍थानों पर बम प्‍लांट करने के पीछे तहसीन ही था। नेशनल इंवेस्टिगेटिव एजेंसी (एनआईए) के मुताबिक, तहसीन बहुरूपिया है। उसे ज्‍यादातर पर्यटन स्‍थलों पर देखा गया है। वह गाइड बनकर रेकी करने में भी माहिर है। तहसीन इंटरनेट कैफे में काफी समय बिताता है और जाली कागजात देकर नए सिम कार्ड खरीदने में भी माहिर है



दरभंगा में डेरा डाले हुए था पाकिस्‍तानी आतंकी वकास
जानिए, कौन हैं धमाकों के 'मास्‍टरमाइंड' तहसीन अख्‍तर, वकास
पटना धमाकों के लिए आईएम पिछले कई महीनों से तैयारी कर रहा था। धमाकों की साजिश रचने वालों में तहसीन के अलावा वकास उर्फ अहमद का भी नाम सामने आ रहा है। वकास को यासीन भटकल का दाहिना हाथ बताया जाता है। अगस्‍त में भटकल की गिरफ्तारी से पहले ही पाकिस्‍तानी नागरिक वकास ने बिहार में डेरा डाल दिया था। सूत्रों का कहना है कि वकास दरभंगा में ही टिका हुआ था।

एनआईए को शक है कि वकास और उसके साथी विस्फोट के बाद पटना में ही कहीं छिपे हैं। वकास के बारे में बताया जाता है कि वह बम बनाने में माहिर है। वह इंडियन मुजाहिदीन के लड़ाकों को बम बनाना भी सिखाता है। वकास का नाम हैदराबाद ब्‍लास्‍ट में भी सामने आया था। वकास पर एनआईए ने 10 लाख रुपए का इनाम रखा है। वह 2011 के मुंबई धमाकों और 2013 में हुए हैदराबाद ब्‍लास्‍ट में भी शामिल था।

अंतःकलह कि शिकार पचपदरा विधानसभा सीट पचपदरा विधायक का पुरजोर विरोध

अंतःकलह कि शिकार पचपदरा विधानसभा सीट 

पचपदरा विधायक का पुरजोर विरोध। 

टिकट  दी तो देंगे इस्तीफे 
करीब 20 वर्षो बाद पचपदरा विधानसभा की सीट कांग्रेस के खाते में आई थी, तब पूरे कांग्रेस कार्यकर्ता बड़े उत्साहित थे, लेकिन ये खुशी इस बार बगावत में तब्दील हो गई है। चुनावी बिगुल बजने के साथ ही कांग्रेस में विधायक विरोधी स्वर मुखरित होने लगे है, तो वही भाजपा में एकजुट होने के संकेत मिल रहे है।

राजस्थान में नमकनगरी के नाम से पहचाने जाने वाला पचपदरा विधानसभा क्षेत्र यूं तो भाजपा का अभेद गढ़ माना जाता रहा है लेकिन विगत चुनावों में कांग्रेस ने इस विधानसभा क्षेत्र में पूरी ताकत झोंक दी, तो भाजपा की अंतरकलह ने कांग्रेस प्रत्याशी के जीत की राह को आसान बना दिया। इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के कद्दावर माने जाने वाले नेता व पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी लगातार तीन बार जीतकर विधानसभा में जा चुके है, लेकिन विगत चुनाव में यहां से अमराराम चौधरी रनर-अप रहे।

वर्तमान कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत और भाजपा के अमराराम चौधरी के बीच जीत का अंतर करीब 12 हजार मतों का रहा था, जिसमें करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ था। कलबी चौधरी और अनुसूचित जाति-जनजाति वोट बाहुल्य इस विधानसभा क्षेत्र में करीब 1 लाख 70 हजार मतदाता है। यहां पर कलब चौधरियों के 30 हजार व अनुसूचित जाति-जनजाति के भी 30 हजार निर्णायक मतदाता है। इसके अलावा पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में मुख्य रूप से जाट समुदाय के 14 हजार, पुरोहित समुदाय के 12 हजार, प्रजापत समुदाय के 10 हजार, माली समाज समुदाय के 15 हजार, रावणा राजपूत समुदाय के 5 हजार, राजपूत समुदाय के 10 हजार, जैन समुदाय के 8 हजार, अग्रवाल समुदाय के 3 हजार, घांची समुदाय के 3 हजार, मुस्लिम व देवासी समाज के 5 हजार, माहेश्वरी समुदाय के 1500 मतदाता है। शेष में सभी वर्गों के मतदाता है।

यहां से भाजपा व कांग्रेस दोनों पार्टियों के चुनावी घोषणा-पत्र में मीठा पानी लाना और विधानसभा के बालोतरा उपखंड को जिला बनाने के मुद्दे शामिल थे। दोनों ही मुद्दो में आशातीत प्रगति नहीं हुई है जिस कारण इन मुद्दो के फिर से आगामी चुनावों में छाये रहने की संभावना है।

यहां से कांग्रेस रिफाइनरी, जिला परिवहन कार्यालय, नगर पालिका के नगर परिषद मे क्रमोन्नत करने की उपलब्धियों के साथ चुनाव में उतरेगी तो भाजपा पेयजल योजनाओं के पूरा नहीं होने सहित जमीन घोटाले, भ्रष्टाचार, बिजली, शिक्षा व सडक़ के मुद्दो पर उतर सकती है।

संभावित उम्मीदवारों की बात करें तो दोनों ही खेमों में लंबी सूची है। कांग्रेस से वर्तमान विधायक मदन प्रजापत सहित कद्दावर कांग्रेस नेत्री व महिला कांग्रेस की प्रदेश संयुक्त सचिव शारदा चौधरी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल रहमान मोयला, ईमानदार व स्वच्छ छवि के नेता माजीवाला ग्राम पंचायत के सरपंच कुंपाराम पंवार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पार्षद नरसिंग प्रजापत, उद्यमी राजू बोहरा जसोल आदि संभावित उम्मीदवार की सूची में शामिल है। वही दूसरी ओर भाजपा में पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा प्रभा सिंघवी, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी प्रकाश माली संभावित उम्मीदवार है।

विगत चुनावों में भाजपा में मंची अंतरकलह और निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनावी समीकरण उलझा कर गड़बड़ा दिए थे, जिसके चलते चौंकाने वाला परिणाम सामने आया था। इस बार कांग्रेस में बगावत के सुर तेज हो गए है जिसके चलते कांग्रेस को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता भी इस बार विधायक मदन प्रजापत पर जमीन घोटालों के आरोप लगाते हुए व आम जनता के साथ किए गए वादों को पूरा नही करने व जमीन से जुड़े कांग्रेसी नेताओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए इस बार दूसरे प्रत्याशी को टिकट देने की मांग कर रहे है।

चंद दिनो पहले बालोतरा पहुंचे कांग्रेस पर्यवेक्षक के सामने इन कद्दावर कांग्रेस नेत्री व महिला कांग्रेस की प्रदेश संयुक्त सचिव शारदा चौधरी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल रहमान मोयला, माजीवाला ग्राम पंचायत के सरपंच कुंपाराम पंवार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पार्षद नरसिंग प्रजापत, उद्यमी राजू बोहरा ने अपना शक्तिप्रदर्शन कर विधायक की पोल खोली थी। इस दौरान इन नेताओं के समर्थन में बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद थे। विधायक मदन प्रजापत ने भी अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की थी परंतु डाक बंगले में इतनी भीड़ नही थी।




बहरहाल, चुनावों के मद्देनजर क्षेत्र में इन दिनों बन रहे राजनितिक माहौल को देखकर ऐसा लगने लगा है कि पिछले विधानसभा चुनावों में जहां बीजेपी को बगावत ले डूबी थी, वहीं इस बार सत्तासीन कांग्रेस में बगावत के सुर तेज हो चुके हैं। ऐसे में आगामी चुनावों और क्षेत्र में बन रहे राजनितिक माहौल को ध्यान में रखते हुए फिलहाल यह कह पाना मुश्किल है कि ऊंट कौनसी करवट बैठेगा। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प हो गया है कि आगामी चुनावों में दोनों पार्टियों के द्वारा उम्मीदवार को लेकर क्या फैसला किया जाएगा और इन उम्मीदवारों में से कौन बाजी मार पाएगा।

दाऊद इब्राहीम ने दिया 'ऑफर' तो कपिल ने कहा 'गेट आउट'



नई दिल्ली ।। पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने दावा किया है कि माफिया डॉन दाऊद इब्राहीम ​1986 में कपिलदेव से मिला था। उसने यह ऑफर दिया था कि अगर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया तो वह हरेक टीम मेंबर को कार गिफ्ट करेगा। हालांकि कपिल ने उस ऑफर को ठुकरा दिया था। उस मैच में पाकिस्तान ने भारत को एक विकेट से हरा दिया था।
Kapil
हिंदी समाचार चैनल जी न्यूज ने यह खबर दी है। चैनल के मुताबिक वेंगसरकर ने बताया कि दाऊद ड्रेसिंग रूम में पहुंच गया था। उस समय कपिल मैच से पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। ड्रेसिंग रूम में दाऊद को एक बिजनेसमैन बताया गया। उसने ऑफर दिया कि अगर भारतीय टीम शारजाह में होने वाले ऑस्ट्रेल-एशिया कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान को हरा देती है तो वह टीम के हर खिलाड़ी को एक-एक कार गिफ्ट करेगा।

उसी समय कपिल देव ड्रेसिंग रूम में आए। जब उन्हें दाऊद और उसके ऑफर के बारे में बताया गया तो वह भड़क गए। उन्होंने दाऊद से कहा, 'गेट आउट।'कपिल के इस तरह रिऐक्ट करने से गुस्साए दाऊद ने ऑफर कैंसल कर दिया और बात वहीं खत्म हो गई। भारत उस फाइनल मैच में पाकिस्तान से एक विकेट से हार गया था।
इस बारे में कपिल देव ने कहा, वह उस समय नहीं जानते थे कि दाऊद कौन है। लेकिन, उन्हें डांटने की बात याद नहीं है।

पुलिस ने जाहिर की पहचान, रेप पीडिता बेघर

अहमदाबाद। पुलिस द्वारा एक रेप पीडिता की पहचान पड़ोस में जाहिर करने का मामला सामने आया है। पुलिस की इस हरकत के बाद रेप पीडिता को अब अपमान झेलना पड़ रहा है। इतना ही नहीं पीडिता इस घटना के बाद बेघर हो गई है। उसके मकान मालिक ने उससे घर खाली करने के लिए बोल दिया।पुलिस ने जाहिर की पहचान, रेप पीडिता बेघर
पुलिस की लापरवाही की वजह से पीडिता अब अपने आठ साल के बच्चे, पति के साथ रेलवे स्टेशन पर रहने को मजूबर है। घटना गुजरात के चांगोदार की है।

पीडिता और उसका पति पुलिस स्टेशन रेप की शिकायत दर्ज कराने गए थे। लेकिन पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की। बजाए इसके की पीडिता से एक एप्लीकेशन लिया गया और 24 घंटे से तफ्तीश शुरू की गई। पीडिता का कहना है कि पुलिस की असंवेदनशीलता की वजह से उन्हें बहुत दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। पीडिता को अपना घर छोड़ना पड़ा और रेलवे स्टेशन पर जिंदगी गुजराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

क्या किया पुलिस ने

पुलिस पीडिता को उसके पति के साथ घटनास्थल पर ले गई। जहां पर उन्होंने पीडिता के सामने ही उनको पड़ोसियों से घटना के बारे में तफ्तीश की। इसके बाद पूरे इलाके में पीडिता की पहचान को जाहिर कर दिया गया। अचानक इसके बाद पड़ोसियों ने घटना के बारे में आना शुरू कर दिया और उसके बाद पीडिता के मकान मालिक ने घर खाली करने के लिए बोल दिया। शुक्रवार को पीडिता अपने पति के साथ पुलिस स्टेशन गई जहां पर थानाधिकारी ने एफआईआर दर्ज नहीं की बल्की उसने पीडिता के पति के साथ गालिगलौच और अभद्रता की।

रेप पीडिता का पड़ोसी ही उसका इस साल के मई से उसका रेप कर रहा था। पीडिता ने आरोप लगाया है कि इसमें उसकी दो चचेरी बहने भी सहयोग करती थीं। उन्होंने मोबाइल पर पीडिता की फोटोग्राफ्स खीच लिए। जिसके बलबूते आरोपी पीडिता को ब्लैकमेल करता था और रेप करता रहा। पीडित परिवार ने सामाजिक डर की वजह से किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। लेकिन आरोपी द्वारा फिर भी पीछा नहीं छोड़ने के बाद पीडित परिवार ने पुलिस से सहायता लेने की सोची।

दुनिया के सबसे लंबे शख्स को मिली दुल्हन

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे लंबे आदमी के तौर पर दर्ज तुर्की के सुल्तान कोसेन ने रविवार को अपनी प्रेमिका मेरवे डीबो के साथ विवाह रचाया। करीब 8 फुट और 3 इंज के 30 वर्षीय सुल्तान ने कहा कि मेरवे का मेरी जिंदगी में आना किसी चमत्कार से कम नहीं है। उनकी नई दुल्हन 2 फीट 7 इंच छोटी है।
तुर्की के रहने वाले सुल्तान ने शनिवार को 20 साल की अपनी दुल्हन के साथ धूमधाम से ब्याह रचाया। उनकी शादी में कई सारे लोगों के साथ मीडियाकर्मी भी शामिल हुए। डीबो से मुलाकात से पहले कोसेन को अपना जीवन साथी चुनने में दिक्कतें आ रही थी। सुल्तान को जितनी भी लड़कियों से मिलते वे उनके लंबाई काफी छोटी होती थी। शनिवार को सुल्तान ने शादी का सूट और 28 इंज के जूते पहने।


सुल्तान का कहना है कि मैं अपना प्यार पाकर बेहद रोमांचित महसूस कर रहा हूं। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं अपने लिए अपनी लंबाई जितनी लड़की नहीं ढ़ंढ पाया था लेकिन अब वह खुश हैं। उनका एक परिवार है। कोजेन दुनिया के उन दस लोगों में हैं, जिनकी लंबाई 8 फुट है। वे बेहद दुर्लभ बीमारी पिच्यूटरी गिगानटिज्म से ग्रस्त हैं। इस बीमारी से शरीर का लगातार विकास होता रहता है।

दस साल की उम्र में उन्हें यह बीमारी लगी, इसके बाद 2009 में वह दुनिया के सबसे लंबे शख्स बन गए। 2011 में उनके शरीर की वृद्धि रूक गई। दुनिया का सबसे लंबा व्यक्ति इलेनोइस निवासी 1940 में रॉबर्ट वल्डो था। उसकी लंबाई 8 फुट 11 इंच थी।

"मोदीपाठ" पर संकट में कवि, धक्का-मुक्की

जयपुर। भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की तारीफों के चलते एक कवि सम्मेलन में वाह-वाहियों के स्थान पर श्रोता आपस में तू-तू मैं-मैं पर उतर आए। नौबत धक्का मुक्की तह पहुंच गई और मोदी पर कसीदे गढ़ने वाला कवि मुसीबत में पड़ गया। विरोध के बीच आनन फानन में आयोजकों ने कवि को वहां से हटाना पड़ा।
मामला राजस्थान के उदयपुर शहर के नगर निगम मंच पर रविवार को आयोजित कवि सम्मेलन का है। काव्यपाठ के दौरान यह हंगामा तब खड़ा हुआ जब अब्दुल गफ्फान ने मोदी की तारीफ में काव्य पाठ शुरू किया। कांग्रेसी पार्षदों ने इसका विरोध किया और नारेबाजी के बाद कांग्रेसी और भाजपाईयों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई।

आचार संहिता का उल्लंघन ?

जानकारी के अनुसार काव्यपाठ का आयोजन नगर निगम के सरकारी मंच पर हुआ था। ऎसे में यहां से भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की तारीफों और पक्ष में बयान को चुनावी आचार सहिंता के खिलाफ माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि चुनाव की घोषणा के बाद किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में उम्मीदवार के पक्ष में बयान चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है। उधर,निगम ने सफाई दी है कि काव्य सम्मेलन पूरी तरह से निजी आयोजकों की पेशकश थी।

यूं चला "मोदीपाठ" का दौर

सूत्रों के अनुसार कवि सम्मेलन में अब्दुल गफ्फान ने सबसे पहले प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए काव्य पाठ किया। इसपर वहां मौजूद भाजपाई पार्षदों ने जमकर वाह-वाहिया की। इसी बीच श्रोताओं ने मोदी पर कुछ बोलने की फरमाइश की। जब गफ्फार मोदीपाठ(मोदी पर काव्य) शुरू किया तो वहां मौजूद कांग्रेसी पार्षदों ने विरोध शुरू कर दिया। जल्द ही बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। और कवि को मंच से हटाना पड़ा।


कांग्रेसियों की हालत कमजोर

जानकारी के अनुसार उदयपुर नगर निगम में भाजपा का बोर्ड और यहां कांग्रसी पार्षदों की स्थिति कमजोर है। निगम के इस आयोजन में भी भाजपाई पार्षदों की तुलना में कांग्रेसियों की संख्या कम थी। ऎसे में काव्यपाठ के दौरान डॉ.सिंह पर कटाक्ष पर कोई विरोध नहीं हुआ। लेकिन जब मोदीपाठ शुरू हुआ तो संख्या में कम दिखने वाले कांग्रेसियों ने भी जमकर विरोध शुरू कर दिया।

दिवाली से पहले जेल पहुंचेगी "लक्ष्मी" !

जोधपुर। आश्रम की कुटिया में नाबालिग से दुष्कर्म मामले के आरोप में जेल में बंद आसाराम की पत्नी लक्ष्मी देवी जल्द ही जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंच सकती हैं। आसाराम के समर्थकों में सोमवार को लक्ष्मी के जोधपुर आने की चर्चा सुर्खियों में रही। बताया जा रहा है कि वह आसाराम से मिलने की कोशिश कर रही है और दिवाली से पहले कभी भी आसाराम से मिल सकती हैं।
इसी बीच लक्ष्मी ने फिर से आसाराम के बचामें कहा है कि उनपर लगे सारे आरोप झूठे हैं। लक्ष्मी के अनुसार आसाराम ने शादी के कुछ दिनों बाद ही ब्रह्मचर्य ले लिया था।

सोमवार को मिलना संभव नहीं

आसाराम और लक्ष्मी की मुलाकात के बारे में जेल सूत्रों का कहना है कि सोमवार को जेल में मिलने का दिन नहीं है। ऎसे में आसाराम और उनकी पत्नी की मुलाकता मंगलवार को ही संभव है। हालांकि,जेल और पुलिस अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

आश्रम के सम्पर्क में हैं लक्ष्मी

सूत्रों के अनुसार आसाराम की पत्नी लक्ष्मी देवी जोधपुर पालरोड स्थित आश्रम के सम्पर्क में है। वह लगातार जेल में मिलने की जुगत लगा रही है।

दिवाली जेल में मनाएंगे आसाराम

उल्लेखनीय है कि आसाराम और 4 अन्य आरोपियों को सेशन न्यायालय ने शनिवार को 6 नवम्बर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अपर लोक अभियोजक लादाराम विश्नोई ने प्रकरण में अनुसंधान जारी होने व चार्जशीट पेश करने में और समय लगने की बात कहते हुए न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया था। इस दौरान अदालत में आसाराम के अधिवक्ता ने चार्जशीट पेश होने से पहले ही मीडिया में आई खबरों पर मौखिक रूप से एतराज जताया था।

बाड़मेर.संयम की डगर पर पूरा परिवार..पूरे परिवार के एक साथ दीक्षा लेने का यह पहला अवसर

बाड़मेर। आधुनिकता की इस आपाधापी मे जहां लोग सुख-सुविधाओं की चाह में कई शॉर्टकट की राह पर चलते है वहीं बाड़मेर जिले में एक परिवार ने आत्म कल्याण के लिए तमाम सुख सुविधाओं को छोड़ने का निर्णय कर लिया है। बाड़मेर शहर के इस चार सदस्यीय परिवार ने संयम की राह पर चलने का संकल्प लिया है। जिले में पूरे परिवार के एक साथ दीक्षा लेने का यह पहला अवसर है।संयम की डगर पर पूरा परिवार
सिद्धाचल तीर्थ पर खरतरगच्छ संघ में मरूधर मणि उपाध्याय प्रवर मणिप्रभ सागर की निश्रा में आगामी नवम्बर माह में बाड़मेर शहर के बयालीस वर्षीय गौतमचंद बोथरा, उनकी पत्नी 36 वर्षीय उषादेवी, सत्रह वर्षीय पुत्र भरत और बारह वर्षीय पुत्र आकाश एक साथ दीक्षा लेंगे। यह पूरा परिवार 20 नवम्बर को सुबह नौ बजे एक साथ दीक्षा लेगा। दीक्षा के निमित्त इनका वरघोड़ा 19 नवम्बर को निकलेगा। पालीतणा में होने वाले इस दीक्षा कार्यक्रम में बाड़मेर समेत कई शहरों से जैन धर्मावलम्बी भाग लेंगे। इस दम्पती ने वर्ष 2005 में पालीतणा में दीक्षा लेने के लिए मणिप्रभ सागर महाराज से आग्रह किया ,लेकिन उस समय बच्चे छोटे होने के कारण ले नहीं पाए।

बच्चों ने कहा हम भी लेंगे दीक्षा

वर्ष 2007 में हैदराबाद में चातुर्मास के दौरान इस दम्पती के बड़े पुत्र भरत ने भी दीक्षा ग्रहण करने की इच्छा जताई। बड़े भाई के दीक्षा ग्रहण करने की इच्छा सुनकर छोटे भाई बारह वर्षीय आकाश ने भी परिवार के साथ दीक्षा ग्रहण करने की इच्छा जताई। भरत पिछले छह साल से धार्मिक शिक्षा ग्रहण कर रहा है।

हैदराबाद में है बिजनेस

गौतम बोथरा अपने संयुक्त परिवार के साथ हैदराबाद में व्यावसाय रत है। इनके दीक्षित होने के बाद संयुक्त परिवार के अन्य सदस्य व्यापार को सम्भालेंगे।

प्रेरणा ने दिखाई राह

दीक्षा ग्रहण करने की प्रेरणा उपाध्याय प्रवर मणिप्रभ सागर से मिली। स्वयं के आत्म कल्याण और समाज सेवा के लिए दीक्षा ग्रहण करूंगा। -गौतम बोथरा