गुरुवार, 30 अगस्त 2012

पानी के बहाने राजस्थान में अशोक गहलोत का शक्ति प्रदशन

पानी के बहाने राजस्थान में अशोक गहलोत का शक्ति प्रदशन

गहलोत हुए पास 

बाड़मेर गुरुवार को राजस्थान में यु पी ए चेयरपर्सन सोनिया गाँधी के सामने अशोक गहलोत ने राजस्थान में होने वाले अगले साल विधानसभा चुनावो को देखते हुए बाड़मेर में अपना शक्ति प्र्दशन किया इस विशाल सभा में डेढ़ लाख के करीब लोग शामिल हुए दरसल राजस्थान में पिछले कुछ समय से बार बार असंतुष्ट विधयाको के दवारा नेतृत्व परिवर्तन की माग की जा रही थी लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह साबित कर दिया कि उनकी अगवाई में जो सरकार चल रही है उससे जनता बहूत खुश है
राजस्थान में बार बार काग्रेस के असंतुष्टो विधयाको के द्वार दिल्ली में जा कर गहलोत को परिवर्तन की माग के बाद और करीब एक साल बाद कांग्रेस की मुखिया सोनिया गाँधी पहली बार राजस्थान के दौर पर आई पिछले करीब एक सप्ताह से है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई मंत्री और विधायक इस विशाल सभा के लिए अपनी पूरी ताकात छोक दी थी गुरुवार को जब सुबह भीड़ जुटनी शरू हुई तो मानो लोगो सकडो लोगो के काफिले एक साथ आना शरू हुए और देखते ही देखते पूरा स्टेडियम पूरा खाचा खच भर गया और लोग इस भयंकर गर्मी में सोनिया गाँधी के भाषण सुनने के लिए बे सबरी से इन्तजार कर रहे थे स्टेडियम के खाचा खच भरने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्रियो और विधयाको ने रहात की सास ली इस मोके पर सोनिया गाँधी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जमकर तारीफ की और उन सभी असंतुष्ट विधयाको नेतृत्व परिवर्तन की माग को मनो दर किनार ही कर दिया हो


दरसल पिछले एक साल से राजस्थान में भवरी प्रकरण और गोपाल गढ़ दंगो को लेकर यह बात बार सामने आ रही थी कि राजस्थान के कांग्रेस के परम्परा गत वोटर कांग्रेस से दूर हो रहा है जिसके चलते आल कमान अशोक गहलोत के काम से संतुष्ट नहीं है लेकिन सोनिया के इस दौर ने इन सभी सवालो को माने एक तरह से ख़ारिज ही कर दिया हो और राजस्थान में अशोक गहलोत के काम से आल कमान पूरा संतुष्ट है इस मोके पर अशोक गहलोत ने अपने भाषण में कहा कि सरकार गरीबो के लिए कई योजनाए चल रही है जिसका फायदा राजस्थान कि जनता को हो रहा है


सोनिया गांधी की यह सभा चुनाव से पहले का शक्तिप्रदर्शन बन कर साबित हुई हैं , राजनीतिक हलको में इस सभा को कम नहीं आँका जा रहा हैं वहीं दूसरी तरफ करीब डेढ़ लाख लोगो की भारी संख्या का यहाँ पहुंचना चुनाव से पहले की बड़ी तैयारी मानी जा रही हैं । लेकिन शक्ति प्रदर्शन के लिए बाड़मेर को चुना जाना अभी भी लोगो में जिज्ञासा का कारण बना हुआ हैं सोनिया गांधी ने अशोक गहलोत की सरकार के द्वारा राज्य में किये गए कार्यो और चलाई गई योजनाओं को भी जनता के सामने रखा और अगले साल होने वाले चुनाव तक कोई परिवर्तन होता नजर नहीं आ रहा है

विधायकों को कंडोम मशीन का तोहफा

विधायकों को कंडोम मशीन का तोहफा
कोहिमा। उचित मूल्य पर कंडोम मुहैया कराने के लिए थाईलैंड ने नागालैंड को कंडोम वेंडिंग मशीन दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री कुझोलूजो निनू ने यह जानकारी दी। थाईलैंड के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री विथाया बुरानासिरी ने थाईलैंड के दौरे पर पहुंचे नागालैंड के विधायकों के प्रतिनिधिमंडल को वेंडिंग मशीन उपहार में दी।

यह प्रतिनिधिमंडल एड्स से सम्बंधित फोरम से सम्बद्ध है। निनू ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य थाईलैंड के स्वास्थ्य मंत्री से थाईलैंड में कंडोम के प्रचार प्रसार के विषय में चर्चा करना तथा एचआईवी एड्स से लड़ने के लिए यहां के गैर सरकारी संगठनों एवं सरकारी विभागों से समन्वय स्थापित करना था।

जामनगर में 2 हेलीकॉप्टर टकराए,8 की मौत

जामनगर में 2 हेलीकॉप्टर टकराए,8 की मौत

जामनगर। गुजरात के जामनगर में एक हवाई हादसे में 2 हेलीकॉप्टर के आपस में टकरा गए है। जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर्स में यह टक्कर जामनगर से करीब 20 किलोमीटर दूर एयरफोर्स बेस के करीब हुई है। हादसे में पायलट सहित 8 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि एयरफोर्स की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार यह हेलीकॉप्टर इंडियन एयरफोर्स के ही थे और यह हादसा अभ्यास उड़ान के दौरान हुआ।

सूत्रों के अनुसार जामनगर में स्थित एयरफोर्स बेस में नियमित रूप से हेलीकॉप्टर और फाइटर प्लेन की रूटिन ट्रेनिंग उड़ान संचालित होती हैं। यहां अभी तक फाइटर प्लेन और मिग 21 विमानों के गिरने जैसे हादसे हो चुके हैं,लेकिन दो हेलीकॉप्टर आपस में टकराने का हादसा पहली बार हुआ है। 

सोनिया ने जाने अतिवृष्टि पीडितों के हाल

सोनिया ने जाने अतिवृष्टि पीडितों के हाल

जयपुर। सोनिया गांधी ने गुरूवार को जयपुर के मदरामपुरा में अतिवृष्टि पीडितों से मुलाकात कर उनके हाल जाने। सोनिया ने इलाके का जायजा भी लिया। जिला कलेक्टर नवीन महाजन ने सोनिया को वर्षा से हुई तबाही के बारे में जानकारी दी। महाजन ने सोनिया को बताया कि कैसे यहां अधिक वर्षा होने से निचले इलाकों में पानी भर गया था। महाजन ने उन्हें राहत प्रबंधन के बारे में जानकारी दी।

सोनिया ने कहा कि अतिवृष्टि पीडितों को सरकार पर भरोसा रखना चाहिए। सरकार जो भी फैसला करेगी उनके हित में करेगी। सोनिया महिलाओं से भी मिलीं व उनकी समस्याएं सुनीं।
सोनिया के दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

सोनिया ने राहत कार्यो में लगे सेना के जवानों से भी बात की। सेना के जवानों ने उन्हें बताया कि वहां कैसे हालात थे तथा उन्होंने कैसे राहत कार्य किए। उल्लेखनीय है कि जयपुर के मदरामपुरा में भारी वर्षा से निचले इलाकों में पानी भर गया था। सेना ने यह पानी निकालने में काफी तेज गति से कार्य किया। मदरामपुरा दौरे के समय सोनिया के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,सांसद महेश जोशी व कई नेता मौजूद रहे।

सोनिया गांधी की बाड़मेर यात्रा के फोटो













सोनिया गांधी की बाड़मेर यात्रा के फोटो 

सोनिया गाँधी के दौरे से थार की जनता हुई निराश कोई घोषणा नहीं होने से


सोनिया गाँधी के दौरे से थार की जनता हुई निराश कोई घोषणा नहीं होने से

रिफायनरी पर कुछ नहीं बोली सोनिया


बाड़मेर यु पी ऐ चेयर पर्सन सोनिया गांधी का बहुप्रतीक्षित बाड़मेर दौरा थार की जनता को निराश कर गया ,सोनिया गांधी ने कोई सौगात बाड़मेर या राजस्थान की जनता को नहीं दी ,लोगो को आशा थी की सोनिया गांधी बाड़मेर में रिफायनरी लगाने की घोषणा करेगी ,मगर सोनिया गांधी ने रिफायनरी को ले कर अपने भाषण में कोई बात नहीं की राजस्थान के मुक्ल्ह्यमंत्री अशोक गहलोत ने जरुर अपने उद्बोधन में कहा की जब भी रिफायनरी लगेगी बाड़मेर में ही लगेगी ,थार की जनता के साथ कांगेस के पाली के सांसद बरदरी नारायण जाखड ने बताया की सोनिअजी से घोषनाओ की उम्मीद थी मगर निराशा हाथ लगी ,इधर बायतु से आये बुजुर्ग काना राम चौधरी ने बताया की बायतु के लीलाना में रिफायारी की घोषणा सोनिया गांधी करेगी यह कह कर हमें सभा में लाया घ्या था मगर सोनिअजी ने रिफायनरी केर बारे में कुछ नहीं बोला जिससे हमें निराशा हुई ,बाड़मेर जिले को विशेष अकाल राहत पैकेज की भी घोषणा की उम्मीदे थी जनता को मगर इस बारे में भी सोनिया नहीं बोली ,सोनिया का भाषा बाड़मेर लिफ्ट केनाल और संसद में विपक्ष के गतिरोध पर ही केन्द्रित था ,सोनिया को सुनाने हज़ारो को तादाद में लोग कड़ी धुप क्ले बावजूद दूर दूर से लोग बाड़मेर पहुंचे थे ,सोनिया ने अपने बारह नमिनुत के भाषण में यु पी ऐ की योजना की भी जम कर चर्चा की ,



हाय हाय के नारे लगाए उदेलित युवाओं ने


बाड़मेर यु पी ऐ चेयरपर्सन सोनिया गांधी की बाड़मेर में आयोजित सभा में सोनिया गांधी द्वारा रिफायारी की घोषणा नहीं करने से उदेलित युवाओ ने हाय हाय के नारे लगाये .सोनिया गांधी को सुनाने आये बड़ी तादाद में युवा वर्ग को उम्मीद थी की सोनिया गांधी रिफायनरी की घोषणा करेगी ,भरी भीड़ और अव्यवस्थाओ को लेकर युवा लोग काफी उदेलित हो गए ,उन्होंने कार्यक्रम के बीच में ही कांग्रेस हाय हाय गहलोत हाय हाय के नारे कगाने शुरू कर दिए .--

इस बार राजस्थानी को मान्यता मिलेगी ..सोनिया गांधी


राजस्थानी भाषा को मान्यता सहित सत्रह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सोनिया गाँधी को सौंपा


इस बार राजस्थानी को मान्यता मिलेगी ..सोनिया गांधी


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के बेनर तले गुरूवार को बाड़मेर स्थित आदर्श स्टेडियम में कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता दिलाने की मांग को लेकर समिति के जोधपुर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ,महासचिव विजय कुमार ,जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ,जैसलमेर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षा प्रेमलता चौहान ,राम कंवर देवड़ा ,अशोक राजपुरोहित ,हिन्दू सिंह तामलोर ,अशोक सारला ,जैसलमेर नगर परिषद् सभापति अशोक तंवर और राजस्थानी भाषा समिति जैसलमेर के सरंक्षक उम्मेद सिंह तंवर के नेतृत्व में सत्रह सूत्रीय ज्ञापन दिया .इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ,विधायक मेवाराम जैन सांसद हरीश चौधरी भी मौजूद थे ,.ज्ञापन लेकर सोनिया गांधी ने कहा की आप राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाना चाहते हें ,मुकुल वासनिक ने कहा की इस बार काम हो जाएगा ,.जोधपुर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बारहट और राणा के चेयर पर्सन प्रेम भंडारी के निर्देशानुसार यु पी ऐ चेयरपर्सन सोनिया गांधी को ज्ञापन सौंप राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता दिलाने के साथ सत्रह सूत्रीय ज्ञान सौंपा गया .समिति के जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ,सुलतान सिंह रेडाना ,फकीरा खान ,रमेश गौड़ ,प्रकाश जोशी ,अनिल सुखानी ,दुर्जन सिंह गुड़ीसर,कबूल खान ,रमेश सिंह इन्दा ,रहमान जायादू ,,इन्दर प्रकाश पुरोहित ,सांग सिंह लूनू ,रघुवीर सिंह तामलोर ,सहित कई कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में ज्ञापन देकर राजस्थानी भाषा को मान्यता देने की पुरजोर मांग की गयी ,भाटी ने बताया की ज्ञापन में लिखा हें कीजिस देश का साहित्य जगमगाता हो,वह देश अपने आप में जगमगाता है ,और इस लिए संस्कृति की जो मौलिक अभिव्यक्ति है,उसकीभाषा संवाहक होती है । बिना खुद की जुबान के राष्ट्र ,प्रदेश या व्यक्ति के स्वाभिमान का होना बडा़ असम्भव काम है ज्ञापन में लिखा हें कि, भारतीय भाषाओं के शब्द भंडार से हिन्दी बहुत समृद्ध हुई है । दुर्भाग्यवश पांच दशक बीत जाने के बाद स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती का वर्ष आ गया फ़िर भी इन पच्चास वर्षों के अन्दर जिस राजस्थानी भाषा के अन्दर आज़ादी के गीत लिखे गए थे,जिन गीतों को, जिस साहित्य को सुन कर लोगों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए,आज उस राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची के अन्दर मान्यता नहीं मिली । इस कारण से राजस्थानी साहित्य बहुत उपेक्षित हो रहा है । हम मीरा के गीत ,उसके पद को ठीक प्रकार से नहीं समझ पा रहे है । नरहरि दास,बांकीदास,चंदरबरदाई,राजिया के दूहे, और पृथ्वीराज की कविताओं का हम अभी तक इंतजार कर रहे हैं । एक विजयदान देथा ज़रूर हैं, जिनकी कहानियां सुन कर हम देश-देशान्तर में गौरव का अनुभव करते हैं । , चाहे राजस्थान हो,चाहे महाराष्ट्र हो, चाहे पश्चिम बंगाल हो, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, मध्यप्रदेश, असम में बसे हुए लगभग 8 करोड़ के आसपास राजस्थानी भाषा का उपयोग करने वाले लोग हैं, जिनकी मातृभाषा आज संविधान की आठवीं सूची का इंतजार कर रही है ।राजस्थान वासियों का और राजस्थान की भाषा बोलने वालने वालों का हक छीनने का कोई औचित्य प्रकट नहीं होता । राजस्थानी भाषा का जहां तक सवाल है, इसका अस्तित्व आठवीं शताब्दी में आया, और इस में लिखे हुए ग्रन्थ आज भी उपलब्ध हैं ।आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने तथा माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में राजस्थानी साहित्य विषय के संकाय शुरू करने सोनिया गाँधी के नाम राजस्थानी भाषा,साहित्य, संस्कृति व शिक्षा को बढ़ावा दिए जाने संबंधी 17 सूत्री ज्ञापन दिया गया

विपक्षी दलों का लोकतंत्र में विशवास नहीं ...सोनिया गाँधी





सोनिया गाँधी का बाड़मेर दौरा


विपक्षी दलों का लोकतंत्र में विशवास नहीं ...सोनिया गाँधी

चन्दन सिंह भाटी

बाड़मेर यु पी ऐ चेयापर्सन सोनिया गांधी ने कहा की विपक्षी दलों का लोकतंत्र में कोई विशवास नहीं हें ,यह दल बार बार संसद की कार्यवाही अवरुद्ध कर जनता के साथ विश्वासघात कर रहे हें ,सोनिया गांधी गुरूवार दोपहर डेढ़ बजे आदर्श स्टेडियम में बाड़मेर लीफ केनाल परियोजना को बाड़मेर की जनता को समर्पित करने के बाद आयोजिताम सभा को संबोधित करते हुए बोल रही थी ,उन्होंने विपक्षी दलों पर आक्रामक प्रहार करते हुए कहा की हम देश का विकास चाहते हें मगर विपक्षी दल हर मुद्दे का राजनीतिकरण कर संसद को अनावश्यक रूप से ठप्प कर देश का विकास अवरुद्ध कर रहे हें ,सोनिया ने विपक्ष पर हाँला बोलते हुए कहा की विपक्षी डालो को विभिन्न मुद्दों पर संसद में बहस के लिए हमने कई बार आमंत्रित किया मगर उनकी संब्साद में बहस करने का सहस नहीं हें ,उन्होंने कहा की विपक्षी डाक संसद नमे बहस के कतराते हें ,सोनिया गांधी ने कहा की यु पी ऐ ने हमेशा देश के विकास को प्राथमिकता दी ,हें हम चाहते हें देश के विकास में विपक्ष भी अपना योगदान दे मगर विपक्षी डालो की विकास के मुद्दों में कोई रूचि नहीं हें ,सोनिया गांधी ने कहा की देश में लोकतान्त्रिक व्यवस्था बनाने में लोगो ने अपना बलिदान दिया मगर इस लोकतान्त्रिक व्यवस्था का विपक्षी डाक मज़ाक उड़ा रहे हें ,सोने गांधी ने अपने बारह मिनट के संबोधन में कहा की देश के सामने बाढ़ ,अकाल ,सुखा ,महंगाई ,सामजिक तनाव जैसी समस्याए मुंह फाड़े कड़ी हें ,इन समस्याओ से यु पी ऐ सरकार निपटने में अपना जोर लगा रही हें ,हमारा मकसद देश का विकास हें ,क्रीम रंग की चेक और गहरा कतई रंग के बोर्डर की सादी पहने सोनिया जब मंच पर पहुंची थार की झंता की उम्मीदों के पंख लग गए ,सोनिया ने अपने संबोधन में हिमालय का पानी इदिरा नाहर के माध्यम से बाड़मेर लिफ्ट केनाल से बाड़मेर पहुँचाने पर जनता को बधाई देते हुए कहा की आज मुज्घे बेहद ख़ुशी हो रही की देश का सरहदी जिला हिमालय का मीठा पानी पिएगा उन्होंने कहा की में बाड़मेर की जनता विशेष कर बहनों को बधाई देती हूँ ,रेगिस्तानी इलाको में मीलो तक पेदल्क सफ़र तय कर घरो में पीने की पानी की व्यवस्था करनी पड़ती थी ,बहनों को अब इस समस्या से निजात मिलेगी ,उन्होंने कहा की राज्य सरकार से दौ हज़ार दोउ में इस योजना को शुरू किया ,मगर बीच में आई भाजपा सरकार ने इस योजना को लंबित रखा .मगर पुनश राज्य में हमारी सरकार ने आते ही इस योजना को परवान चढ़ाया आज इस योजना का लाभ बाड़मेर की जनता को मिल रहा हें ,उब्नोने कहा की सरहदी जिले की अवाम को सलाम करती हूँ की उनकी वजह से हमारे देश की सीमाए सुरक्षित .आपके पूर्वजो के देश की खातिर दी बलिदान को भी में याद करना चाहूंगी ,उन्होंने कहा की राज्य सरकार ने जनहित की कई योजनाए निह्शुइल दवा ,बी पी एल को आवास ,दो रुपये किलो गेंहू ,जैसी महत्वपूर्ण योजनाए संचालित कर गरीब व्यक्ति को सीधा फायदा दे रहे हें उन्होंने कहा की महात्मा गांधी रोजगार योजना में अब प्रत्येक व्यक्ति को सौ की बजे डेढ़ सौ दिनों तक रोजगार दिया जा रहा हें ,सोनिया ने इस मौके पर मुख्यमंत्री शहरी बी पी एल आवास योजना का शुभारम्भ करते हुए पांच महिलाओ नेनू देवी ,शारदा देवी ,सीता देवी गोमती देवी और हरिया देवी को पचास पचास हज़ार के चेक आवास योजना के तःजत वितरित कर योजना का शुभारम्भ किया ,इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की थार के लिए सोनिया गांधी भागीरथी बनकर आई हें ,आज राजिव गांधी का वो सपना पूरा हुआ जो उन्होंने देखा था की रेगिस्तानी इलाके में मीठा पानी पहुंचे ,उन्होंने कहा की राज्य सरकार राज्य के विकास के लिए कत्तिब्बध हें ,विकास की राह पर राजस्थान चल पडा हें ,आम जनता का पूरा ख्याल रखा जाएगा ,इस अवसर पर सांसद हरीश चौधरी ,डॉ सी पी जोशी ,,डॉ जीतेन्द्र सिंह तथा स्थानीय विधायक मेवाराम जैन ने भी संबोधित किया ,




--

राजीव गाँधी सोनिया की राजस्थान यात्रा के फोटो







राजीव गाँधी सोनिया की राजस्थान यात्रा के फोटो


बाड़मेर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को राजस्थान से खासा लगाव था उन्होंने बाड़मेर जैसलमेर सहित कई जिलो की यात्रा की थी सोनिया गाँधी भी उनके साथ आई थी ,इन दरो की कुछ ख़ास फोटो

बुधवार, 29 अगस्त 2012

रेलवे ने बिना टिकट 192 जनों को पकड़ा, 60 हजार वसूले

जयपुर। रेलवे प्रशासन ने बुधवार को जयपुर से रेवाड़ी के बीच सघन टिकट चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 183 बिना टिकट सफर कर रहे यात्री व 9 अनबुक्ड लगेज के मामले पकड़े गए। इनसे 60 हजार 764 रुपए पैन  ल्टी के रूप में वसूले गए।
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जयपुर से रेवाड़ी के बीच मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक जेएस मीणा के नेतृत्व में चले इस अभियान में बरेली-न्यूभुज एक्सप्रेस, आला हजरत एक्सप्रेस, अहमदाबाद-दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा गरीब रथ, मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस की जांच की गई। जांच दस्ते ने इस दौरान 183 यात्रियों को बिना टिकट सफर करते हुए पकड़ा। साथ ही 9 यात्री अनबुक्ड लगेज लेकर जा रहे थे। इनसे जुर्माने के रूप में 60 हजार 764 रुपए की वसूली की गई। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार का अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर अंकुश लगाया जा सके।
सोनिया के दौरे ने लोगों के लिए खड़ी की परेशानी
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दौरान ने यात्रियों के लिए भी परेशानी खड़ी कर दी है। वे गुरुवार को बाड़मेर में लिफ्ट परियोजना का उद्घाटन करने आ रही है। इस दौरान होने वाली सभा के लिए कांग्रेस की ओर से बड़ी संख्या में भीड़ जुटाई जाएगी। इस भीड़ को लाने के लिए रोडवेज की बसें लगाई जाएगी।
सभा के लिए बसें लगाए जाने से रोडवेज प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए हैं। पहले से ही घाटे में चल रही रोडवेज प्रशासन के लिए गुरुवार को दिन बड़ा घाटा दे सकता है। एक अनुमान के मुताबिक रोडवेज की 4500 बसों में से करीब 1000 बसें सोनिया की सभा के लिए लगाए जाने की संभावना है। अलग अलग मार्गों से यह बसें ली जा रही है। ऐसे में गुरुवार को कई मार्गों पर बसों का टोटा हो सकता है। विशेषकर ग्रामीण इलाकों में तो बसें उपलब्ध होना मुश्किल लग रहा है।

PHOTO...मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देखी सोनिया गाँधी यात्रा की त्यारिया




मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देखी सोनिया गाँधी यात्रा की त्यारिया


बाड़मेर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार शाम को अचानक बाड़मेर पहुँच गुरूवार को बाड़मेर एक दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर आ रही यु पी ऐ अध्यक्षा सोनिया गांधी की यात्रा की तयारियो का जायजा लिया .गहलोत ने शाम को प्रशासनिक अधिकारियों तथा सांसद हरीश चौधरी ,विधायक मेवाराम जैन ,जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट से की गई त्तायारियो तथा व्यवस्थाओ का फीड बेक लिया ,उन्होंने गुरूवार को सोनिया गांधी की रेली में आने वाले लोगो के लिए की गई व्यवस्थाओ की जानकारी ली ,गहलोत ने अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए .गहलोत ने सभा स्थल आदर्श स्टेडियम का जायजा लिया तथा सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था को देखा .

सरहदी गावो में पहुचे आमन्त्रण के पीले चावल

सरहदी गावो में पहुचे आमन्त्रण के पीले चावल

बाड़मेर गुरुवार को जिला मुख्यालय पर आयोजीत होने वाली यु पी ए की चेयरप्रशन सोनिया गाँधी की आम सभा को लेकर जहा बुधवार दिन भर शहर का आलम त्यारियो के नामे रहा व्ही दूसरी तरफ इस सभा में लोगो को आने का निमंत्र्ण देने का डोर देर रात तक जरी रहा . चोह्टन प्रधान शम्मा कहन ने बुधवार को सरहदी इलाको में जाकर ग्रामीण लोगो को इस सभा में आने का निमंत्र्ण पीले चावल बाँट कर दिया . चोहटन प्रधान ने बाड़मेर सरहदी गावो में जाकर लोगो को आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाली सभा में आने का न्योता दिया उन्होंने खा की सरकार द्वारा रेतीले इलाके के लोगो का हलक त्र करने की सबसे बड़ी योजना के आगाज का साक्षी बनने जा रहा बाड़मेर जिला सदेव इस योजना का आभारी रहेगा इसे में इस योजना के आगाज का पल यादगार बनाने के लिए हमें बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली upa की चेयरप्रशन सोनिया गाँधी की आम सभा में अधिक से अधिक संखया में शामिल होना है . लोगो ने न केवल चोह्टन प्रधान के इस आमन्त्रण को स्वीकार किया बल्कि उन्हें इस आम सभा में भारी मात्र में शामिल होने का भरोसा भी दिलाया .

राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्षा सोनिया गांधी गुरुवार को बाड़मेर में

राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्षा सोनिया गांधी


गुरुवार को बाड़मेर में सभी प्रशासनिक तैयारिया पूर्ण



बाडमेर, 29 अगस्त। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार परिषद की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को बाड़मेर आएगी। वह आदर्शर स्टेडियम में दोपहर 12 बजे रिमोट से बाड़मेर लिफ्ट पेयजल परियोजना का लोकार्पण करेगी।

जिला कलक्टर डॉ ़वीणा प्रधान ने बताया कि राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी की यात्रा के संबंध में सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त तादाद में पुलिस जाब्ता लगा दिया गया है।

जिला कलक्टर वीणा प्रधान ने बताया कि बाड़मेर लिफ्ट पेयजल परियोजना के लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। समारोह में केन्द्रीय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, उर्जा एवं सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे।

उन्होंने बताया कि लिफ्ट पेयजल योजना परियोजना के लोकार्पण समारोह में राजस्व एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खां, संसदीय सचिव एवं बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी, अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग गोपाराम, सांसद बाड़मेर हरीश चौधरी, विधायक बायतु सोनाराम चौधरी, बाड़मेर मेवाराम जैन, पचपदरा मदन प्रजापत, चौहटन पदमाराम, सिवाणा कानसिंह कोटडी, अध्यक्ष श्रम सलाहकार समिति अब्दुल गफूर, जिला प्रमुख श्रीमती मदनकौर व सभापति नगरपरिषद बाड़मेर श्रीमती उषा जैन विशिष्ट आमंत्रित अतिथि होंगे।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री महेन्द्रजीतसिंह मालवीया, अध्यक्ष राजस्थान मदरसा बोर्ड मौलाना मोहम्मद फजले हक, उपाध्यक्ष राजस्थान विधान सभा रामनारायण मीणा, अध्यक्ष राज्य समाज कल्याण बोर्ड श्रीमती विजय लक्ष्मी, उपाध्यक्ष बीस सूत्री कार्यक्रम डा. करणसिंह यादव, तथा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष आर.डी.जावा उपस्थित रहेंगे।

हेलिकॉप्टर गिरा,बाल-बाल बचे आसाराम बापू

हेलिकॉप्टर गिरा,बाल-बाल बचे आसाराम बापू

गोधरा। गुजरात के गोधरा में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में धर्मगुरू आसाराम बापू बाल-बाल बचे। लैंडिंग के दौरान तकनीकी गड़बड़ी के चलते हेलिकॉप्टर ने संतुलन खो दिया और जमीन पर गिरकर टुकड़े-टुकड़े हो गया। हालांकि उसपर सवार आसाराम बापू सुरक्षित है,जबकि पायलट मामुली जख्मी हुआ है।

जानकारी के अनुसार आसाराम बापू एक सत्संग में भाग लेने के पहुचे थे। यहां हेलिकॉप्टर लैंडिग के वक्त क्रैश हो गया जिससे हादसे में आसाराम समेत पांच लोग सुरक्षित बच गए,लेकिन पायलट को हल्की चोटें आई। यह हादसा विज्ञान महाविद्यालय के पास हुआ हैं। फिलहाल दुर्घटना के कारणों को पता नहीं लग पाया है।

सोनिया ने दिए समय पूर्व चुनाव के संकेत



नई दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को अपने नेतृत्व की जबर्दस्त बानगी पेश करके जहां विपक्ष को हैरत में डाल दिया, वहीं पार्टी कार्यकर्ताओंं में नई जान फूंक दी।
जहां पार्टी की संसदीय दल की बैठक में सोनिया ने बीजेपी पर अपने आक्रामक तेवर दिखाए, वहीं लोकसभा में सहयोगी दल एसपी के नेता मुलायम सिंह की बेंच पर जाकर उनसे गुफ्तगू करके बीजेपी के खिलाफ नए समीकरण बनाने के संकेत दिए।
समय पूर्व चुनाव : सोनिया ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को तैयार रहने की ताकीद करते हुए संकेत दिए कि चुनाव समय पूर्व भी हो सकते हैं।
राहुल नहीं, सोनिया : यूपीए-2 की सरकार बनने के साथ ही कांग्रेस की मुसीबतें भी बढ़ने लगी थीं। कई मंत्रियों पर आरोप लगने के बाद जब बीजेपी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी इस्तीफा मांगना शुरू कर दिया तो ऐसे में सोनिया ने ही मोर्चा संभाला। कांग्रेस में बहुत सारे लोगों को लगता था कि ऐसे मुश्किल वक्त में राहुल गांधी को अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाने की जरूरत है, मगर उनके बदले सोनिया ने कमान संभाल कर दिखा दिया कि अभी पार्टी को उनकी बहुत जरूरत है।
मंगलवार को संसद में सोनिया के तीखे तेवरों के बाद उनकी पुरानी निकट सहयोगी रहीं अंबिका सोनी ने बीजेपी पर हमला बोला। इससे पहले सोनिया, आडवाणी को सदन में अपने शब्द वापस लेने पर मजबूर कर चुकी हैं।
मुलायम से गुफ्तगू : सुबह सदन शुरू होने से पहले सोनिया अचानक मुलायम सिंह की सीट पर जा पहुंचीं। 'नमस्ते' करके सोनिया ने उनसे कुछ देर बातें कीं। फिर 'शुक्रिया' कहके वापस अपने स्थान पर आ गईं। बाद में जब संवाददाताओं ने मुलायम से इस बारे में पूछा तो वह जवाब देने से बचते रहे। नया विवाद : लेकिन उनकी पार्टी के प्रवक्ता मोहन सिंह ने यह कहकर एक नया विवाद छेड़ दिया कि कांग्रेसी ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को हटाने की कोशिशें कर रहे हैं। कांग्रेसी मनमोहन सिंह के बचाव में आगे नहीं आ रहे हैं। लेकिन कांग्रेस की तरफ से इस बयान को कल्पना की उपज बताया गया।