सोनिया गाँधी का बाड़मेर दौरा
विपक्षी दलों का लोकतंत्र में विशवास नहीं ...सोनिया गाँधी
चन्दन सिंह भाटी
बाड़मेर यु पी ऐ चेयापर्सन सोनिया गांधी ने कहा की विपक्षी दलों का लोकतंत्र में कोई विशवास नहीं हें ,यह दल बार बार संसद की कार्यवाही अवरुद्ध कर जनता के साथ विश्वासघात कर रहे हें ,सोनिया गांधी गुरूवार दोपहर डेढ़ बजे आदर्श स्टेडियम में बाड़मेर लीफ केनाल परियोजना को बाड़मेर की जनता को समर्पित करने के बाद आयोजिताम सभा को संबोधित करते हुए बोल रही थी ,उन्होंने विपक्षी दलों पर आक्रामक प्रहार करते हुए कहा की हम देश का विकास चाहते हें मगर विपक्षी दल हर मुद्दे का राजनीतिकरण कर संसद को अनावश्यक रूप से ठप्प कर देश का विकास अवरुद्ध कर रहे हें ,सोनिया ने विपक्ष पर हाँला बोलते हुए कहा की विपक्षी डालो को विभिन्न मुद्दों पर संसद में बहस के लिए हमने कई बार आमंत्रित किया मगर उनकी संब्साद में बहस करने का सहस नहीं हें ,उन्होंने कहा की विपक्षी डाक संसद नमे बहस के कतराते हें ,सोनिया गांधी ने कहा की यु पी ऐ ने हमेशा देश के विकास को प्राथमिकता दी ,हें हम चाहते हें देश के विकास में विपक्ष भी अपना योगदान दे मगर विपक्षी डालो की विकास के मुद्दों में कोई रूचि नहीं हें ,सोनिया गांधी ने कहा की देश में लोकतान्त्रिक व्यवस्था बनाने में लोगो ने अपना बलिदान दिया मगर इस लोकतान्त्रिक व्यवस्था का विपक्षी डाक मज़ाक उड़ा रहे हें ,सोने गांधी ने अपने बारह मिनट के संबोधन में कहा की देश के सामने बाढ़ ,अकाल ,सुखा ,महंगाई ,सामजिक तनाव जैसी समस्याए मुंह फाड़े कड़ी हें ,इन समस्याओ से यु पी ऐ सरकार निपटने में अपना जोर लगा रही हें ,हमारा मकसद देश का विकास हें ,क्रीम रंग की चेक और गहरा कतई रंग के बोर्डर की सादी पहने सोनिया जब मंच पर पहुंची थार की झंता की उम्मीदों के पंख लग गए ,सोनिया ने अपने संबोधन में हिमालय का पानी इदिरा नाहर के माध्यम से बाड़मेर लिफ्ट केनाल से बाड़मेर पहुँचाने पर जनता को बधाई देते हुए कहा की आज मुज्घे बेहद ख़ुशी हो रही की देश का सरहदी जिला हिमालय का मीठा पानी पिएगा उन्होंने कहा की में बाड़मेर की जनता विशेष कर बहनों को बधाई देती हूँ ,रेगिस्तानी इलाको में मीलो तक पेदल्क सफ़र तय कर घरो में पीने की पानी की व्यवस्था करनी पड़ती थी ,बहनों को अब इस समस्या से निजात मिलेगी ,उन्होंने कहा की राज्य सरकार से दौ हज़ार दोउ में इस योजना को शुरू किया ,मगर बीच में आई भाजपा सरकार ने इस योजना को लंबित रखा .मगर पुनश राज्य में हमारी सरकार ने आते ही इस योजना को परवान चढ़ाया आज इस योजना का लाभ बाड़मेर की जनता को मिल रहा हें ,उब्नोने कहा की सरहदी जिले की अवाम को सलाम करती हूँ की उनकी वजह से हमारे देश की सीमाए सुरक्षित .आपके पूर्वजो के देश की खातिर दी बलिदान को भी में याद करना चाहूंगी ,उन्होंने कहा की राज्य सरकार ने जनहित की कई योजनाए निह्शुइल दवा ,बी पी एल को आवास ,दो रुपये किलो गेंहू ,जैसी महत्वपूर्ण योजनाए संचालित कर गरीब व्यक्ति को सीधा फायदा दे रहे हें उन्होंने कहा की महात्मा गांधी रोजगार योजना में अब प्रत्येक व्यक्ति को सौ की बजे डेढ़ सौ दिनों तक रोजगार दिया जा रहा हें ,सोनिया ने इस मौके पर मुख्यमंत्री शहरी बी पी एल आवास योजना का शुभारम्भ करते हुए पांच महिलाओ नेनू देवी ,शारदा देवी ,सीता देवी गोमती देवी और हरिया देवी को पचास पचास हज़ार के चेक आवास योजना के तःजत वितरित कर योजना का शुभारम्भ किया ,इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की थार के लिए सोनिया गांधी भागीरथी बनकर आई हें ,आज राजिव गांधी का वो सपना पूरा हुआ जो उन्होंने देखा था की रेगिस्तानी इलाके में मीठा पानी पहुंचे ,उन्होंने कहा की राज्य सरकार राज्य के विकास के लिए कत्तिब्बध हें ,विकास की राह पर राजस्थान चल पडा हें ,आम जनता का पूरा ख्याल रखा जाएगा ,इस अवसर पर सांसद हरीश चौधरी ,डॉ सी पी जोशी ,,डॉ जीतेन्द्र सिंह तथा स्थानीय विधायक मेवाराम जैन ने भी संबोधित किया ,
--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें