गुरुवार, 30 अगस्त 2012

सोनिया गाँधी के दौरे से थार की जनता हुई निराश कोई घोषणा नहीं होने से


सोनिया गाँधी के दौरे से थार की जनता हुई निराश कोई घोषणा नहीं होने से

रिफायनरी पर कुछ नहीं बोली सोनिया


बाड़मेर यु पी ऐ चेयर पर्सन सोनिया गांधी का बहुप्रतीक्षित बाड़मेर दौरा थार की जनता को निराश कर गया ,सोनिया गांधी ने कोई सौगात बाड़मेर या राजस्थान की जनता को नहीं दी ,लोगो को आशा थी की सोनिया गांधी बाड़मेर में रिफायनरी लगाने की घोषणा करेगी ,मगर सोनिया गांधी ने रिफायनरी को ले कर अपने भाषण में कोई बात नहीं की राजस्थान के मुक्ल्ह्यमंत्री अशोक गहलोत ने जरुर अपने उद्बोधन में कहा की जब भी रिफायनरी लगेगी बाड़मेर में ही लगेगी ,थार की जनता के साथ कांगेस के पाली के सांसद बरदरी नारायण जाखड ने बताया की सोनिअजी से घोषनाओ की उम्मीद थी मगर निराशा हाथ लगी ,इधर बायतु से आये बुजुर्ग काना राम चौधरी ने बताया की बायतु के लीलाना में रिफायारी की घोषणा सोनिया गांधी करेगी यह कह कर हमें सभा में लाया घ्या था मगर सोनिअजी ने रिफायनरी केर बारे में कुछ नहीं बोला जिससे हमें निराशा हुई ,बाड़मेर जिले को विशेष अकाल राहत पैकेज की भी घोषणा की उम्मीदे थी जनता को मगर इस बारे में भी सोनिया नहीं बोली ,सोनिया का भाषा बाड़मेर लिफ्ट केनाल और संसद में विपक्ष के गतिरोध पर ही केन्द्रित था ,सोनिया को सुनाने हज़ारो को तादाद में लोग कड़ी धुप क्ले बावजूद दूर दूर से लोग बाड़मेर पहुंचे थे ,सोनिया ने अपने बारह नमिनुत के भाषण में यु पी ऐ की योजना की भी जम कर चर्चा की ,



हाय हाय के नारे लगाए उदेलित युवाओं ने


बाड़मेर यु पी ऐ चेयरपर्सन सोनिया गांधी की बाड़मेर में आयोजित सभा में सोनिया गांधी द्वारा रिफायारी की घोषणा नहीं करने से उदेलित युवाओ ने हाय हाय के नारे लगाये .सोनिया गांधी को सुनाने आये बड़ी तादाद में युवा वर्ग को उम्मीद थी की सोनिया गांधी रिफायनरी की घोषणा करेगी ,भरी भीड़ और अव्यवस्थाओ को लेकर युवा लोग काफी उदेलित हो गए ,उन्होंने कार्यक्रम के बीच में ही कांग्रेस हाय हाय गहलोत हाय हाय के नारे कगाने शुरू कर दिए .--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें