सोमवार, 29 अगस्त 2011

रविवार को डूबने से 11 लोगों की मौत



जयपुर। प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर रविवार को डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई। बांसवाड़ा जिले के दानपुर क्षेत्र में रविवार सुबह नदी की पुलिया पार करते एक युवती टूटी सालर निवासी पीरू कुमारी (20) तेज बहाव के साथ बह गई। उसकी तलाश में शाम तक गोताखोर जुटे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। बांसवाड़ा के कलिंजरा कस्बे के तालाब में रविवार सुबह एक युवक का शव मिला। शव करीब दो दिन पुराना है। शव की शिनाख्त क्षेत्र के गांव चीरा महुड़ी के लालू (20) पुत्र वाला के रूप में हुई।

पानी पीने उतरे और धंस गए : बूंदी के खेराड़ क्षेत्र के खीण्या गांव में तलाई में पानी पीने उतरे एक ही परिवार के चार बच्चों लालाराम (8), सोनू (10), सांवरा (5) व नरेश (11) की दलदल में धंस से मौत हो गई।

भाई-बहन जोहड़ में डूबे : हनुमानगढ़ की टिब्बी तहसील के सहारणी गांव में बारिश के दौरान नहा रहे राहुल उर्फ भाला (9) व गीता (7) जोहड़ में डूब गए। इधर, चित्तौड़गढ़ जिले के चंदेरिया क्षेत्र में बिरला सीमेंट कॉलोनी के पीछे बेड़च नदी में नहाने गए दो किशोरों की डूबने से मृत्यु हो गई।

मृतकों की पहचान सूरत (गुजरात) हाल बिरला सीमेंट कॉलोनी निवासी निखिल (12) तथा महाराष्ट्र हाल बिरला सीमेंट कॉलोनी निवासी देव कुमार (11) के रूप में हुई। इसके अलावा पाली जिले के रायपुर मारवाड़ क्षेत्र के लक्की तालाब में डूबने से जहां एक किशोर की मौत हो गई। वहीं आबूरोड में बनास नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।

२२ क्विंटल डोडा पोस्त बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार


२२ क्विंटल डोडा पोस्त बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार


झाब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रविवार को ट्रक में भरा 22 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी अमरसिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शाम 4 बजे सांचौर सीओ राज्यवद्र्धनसिंह के नेतृत्व में लियादरा और चौरा के बीच नाकाबंदी की गई। इधर, सांचौर थाना प्रभारी गोपसिंह मय जाब्ता ने अरणाय में भी नाकाबंदी की। कुछ ही देर बाद निंबाहेड़ा से वाया बिजरोल खेड़ा व लियादरा होते हुए एक ट्रक आता दिखाई दिया। जिसे रुकने का इशारा करने के बावजूद आरोपी नाकाबंदी तोड़कर फरार हो गए। ट्रक के आगे आगे एक जीप भी चल रही थी।

पुलिस ने ट्रक का पीछा कर उकारलाल पुत्र महादेव ब्राह्मण निवासी नपानिया (चितौडग़ढ़) व भागीरथ उर्फ पाताराम पुत्र धरमाराम जाणी निवासी पूनासा (भीनमाल) को पकड़ लिया गया। वहीं ट्रक में सवार सुखराम पुत्र गेनाराम मांजु निवासी गोगाबेरी रामजी की गोल (बाड़मेर) व चालक मौके से फरार हो गए। ट्रक की तलाशी के बाद उसमें कुल 22 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बिना लाइसेंस के रखने व परिवहन करते पाए जाने पर भागीरथ व उकारलाल को गिरफ्तार किया। वहीं फरार आरोपी सुखराम व चालक की तलाश जारी है। मामले में ट्रक व उसके सहयोग में आगे चल रही बोलेरो जीप को जब्त किया गया है। पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के मामला दर्ज किया, जिसकी जांच सांचौर उप निरीक्षक गोपसिंह को सौंपी गई।

बलात्कार के बाद पुलिस ने की हत्या!

बलात्कार के बाद पुलिस ने की हत्या!

रायपुर। सरगुजा के बलरामपुर पुलिस जिले के चांदो थाना इलाके में रहने वाली 15 साल की मीना खलको पुलिस की गोलियों से मारी गई। इससे पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया था। इस मामले में पुलिस की भूमिका केवल संदिग्ध ही नहीं, बल्कि वह अपराध के दायरे में आ गई है। लेकिन, सरकार ने अब तक केवल जांच की घोषणा की है। यह जांच भी शुरू नहीं हो पाई है, पर पुलिस के खिलाफ साक्ष्य मिटाने के सुबूत मिल गए हैं। इतना ही नहीं, सरकार मानवाधिकार उल्लंघन के गम्भीर आरोप में भी घिर गई है।

यह कहना है स्वयंसेवी संगठन "छत्तीसगढ़ बचपन बचाओ आंदोलन" का। इस संगठन के छह सदस्यों की एक टीम ने मीना खलको प्रकरण की जांच करने के बाद एक रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में कई महत्वपूर्ण साक्ष्यों के साथ ऎसे तथ्य पेश किए गए हैं, जो सरकारी जांच के दावों की पोल खोलते हैं। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल और नेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे भी मीना के गांव में जाकर पड़ताल कर चुके हैं। कांग्रेस ने भी सरकार को कटघरे में खड़े करने वाले आरोप लगाए हैं।

मीना खलको के साथ दुष्कर्म और तीन गोलियों से मौत के बाद पुलिस ने दावा किया था कि वह माओवादियों की सहयोगी थी और उसकी मौत पुलिस मुठभेड़ में हुई है। बचपन बचाओ आंदोलन की जांच रिपोर्ट के मुताबिक यह दावा झूठा है। 5 और 6 जुलाई की दरम्यानी रात वह अपने घर से स्कर्ट और ब्लाउज पहनकर निकली थी।

बाद में गोलियों से घायल अवस्था में पुलिस जब उसे अस्पताल लेकर आई तो वह साड़ी पहने हुए थी। पुलिस की संदिग्ध भूमिका यहीं से प्रकाश में आई। पुलिस साक्ष्यों को मिटाने के आरोप में घिर गई है। यही नहीं, एसडीओपी स्तर के एक पुलिस अधिकारी ने गवाहों से कोरे कागज पर भी हस्ताक्षर लिए। मीना का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि मीना को नजदीक से गोली मारी गई और दुष्कर्म के सुबूत भी मिले हैं।

पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं
इस मामले में कार्रवाई के नाम पर सिर्फ यह हुआ है कि चांदो थाने का पूरा स्टाफ हटा दिया गया। किसी भी पुलिस कर्मी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। जबकि, यह साफ है कि लड़की की हत्या हुई है। पीडित परिवार के लोग मुख्यमंत्री से मिलने रायपुर आए थे। इसके बाद दंडाधिकारी जांच की घोषणा की गई। यह जांच भी शुरू नहीं हुई है।

जांच के बाद तथ्य आएंगे
इस मामले की सीआईडी जांच के आदेश भी हो चुके हैं। केस उन्हें दिया जा चुका है। मामले की न्यायिक जांच के आदेश भी हो चुके हैं। जो भी तथ्य हैं इस जांच में सामने आ जाएंगे।
राजेश मिश्रा, आईजी, सरगुजा रेंज विधानसभा में उठाएंगे

आदिवासी युवती मीना खलखो को नक्सली बताकर फर्जी मुठभेड़ में मार डालने का मामला सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में जोर-शोर से उठाया जाएगा।
नंदकुमार पटेल, अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस

छोगे खां को अंतिम विदाई




छोगे खां को अंतिम विदाई


बांग्लादेश बोर्डर पर ड्यूटी के दौरान ह्दय गति रूकने से हुई मौत



बांग्लादेश बॉर्डर स्थित चांदाबोई सीमा चौकी पर ड्यूटी के दौरान ह्रदयगति रूक जाने के कारण चालक कांस्टेबल छोगे खां पुत्र भीखे खां की मौत हो गई। जवान को सीमा सुरक्षा बल की ओर से सहसम्मान पैतृक गांव झलारिया स्थित लालजी की ढाणी पहुंचाया गया। जहां से ग्रामीणों व सेना के जवानों ने अंतिम विदाई दी।

छोगे खां के मौत की खबर सुनते ही बाहरट का गांव व झलारिया में शोक की लहर छा गई। ग्रामीणों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखे तथा अंतिम विदाई देने के लिए शरीक हुए। सीमा सुरक्षा बल 33 के जवानों ने रविवार को दोपहर लगभग 4.45 बजे जैसे ही छोगे खां का के शव को गांव पहुंचाया गया वैसे ही ग्रामीण देखने के लिए उमड़े।

शव यात्रा को रश्मो रिवाज के बाद मुस्लिम कब्रिस्तान लाया गया। जहां पर सेना के जवानों ने हवा में फायर करते हुए छोगे खां को अंतिम सलामी दी। वहीं डीआईजी डॉ. बी.आर. मेघवाल ने श्रद्धांजलि देते ही पुष्पचक्र अर्पित किया। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी अशोक चौधरी तथा डिप्टी कल्याणमल बंजारा ने उन्हें पुष्पचक्र भेंट कर अंतिम विदाई दी।

पैदल यात्रियों का संघ रामदेवरा रवाना



पैदल यात्रियों का संघ रामदेवरा रवाना
बाबा रामदेव सेवा समिति संस्था के 13वें पैदल संघ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
 
जैसलमेर जय बाबा रामदेव सेवा समिति संस्था के 13वें पैदल यात्री संघ को नगरपालिका अध्यक्ष अशोक तंवर ने रविवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य समाज परिषद के अध्यक्ष सुखदेवसिंह भाटी ने बताया कि समाजसेवी व संरक्षक दीनदयाल तंवर व रमणलाल पंवार ने संघ की ध्वजा कार्यकर्ताओं को सौंपते हुए मंगलमय यात्रा की कामना की। पूर्व अध्यक्ष एवं संस्था के संरक्षक अर्जुनसिंह ने पंडित मूलशंकर बिस्सा से बाबा की विधिवत पूजा करवाकर संघ की ध्वजा संघ प्रभारी को सौंपी। भैरूसिंह महेचा ने शांति की प्रतिक सफेद पताकांए पैदल यात्रियों को सौंपी। दामोदरसिंह चौहान, शंकरसिंह राड व समाजसेवी नत्थूसिंह चौहान ने पैदल संघ का माल्यार्पण कर यात्रा के दौरान हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर देवी राठौड़, प्रेमलता चौहान, रामकवंर देवड़ा, उम्मदेसिंह तंवर, राणीदान तंवर, रमणसिंह, नारायणसिंह, किसनसिंह, महेन्द्रङ्क्षसह, चंद्रवीरसिंह, राजवीर पंवार, भीमसिंह, मनोहरसिंह महेचा, भवानी सौलंकी, कमलसिंह भाटी, मूलसिंह राठौड़ सहित अन्य उपस्थित थे।

सात वर्ष से संस्कृत विद्यालय कागजों में

सात वर्ष से संस्कृत विद्यालय कागजों में

मोकलसर। शिक्षा विभाग में अंधेरगर्दी का आलम यह है कि कस्बे मोकलसर मे एक संस्कृत विद्यालय पिछले सात वर्षो से सरकार कागजो मे ही संचालित हो रहा है। खास बात यह है कि कागजों में चल रहे इस विद्यालय के शुरू होने के तीन वर्ष बाद शिक्षा विभाग ने इस विद्यालय को क्रमोन्नत भी कर दिया, लेकिन कड़वा सच यह है कि भवन की कमी के चलते आज तक शुरू नहीं हुए विद्यालय पर छात्रों को शिक्षा का लाभ नहीं मिल पाया है। शिक्षा के विकास को लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं संचालित की जा रही है।

शिक्षा विकास को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर संस्कृत शिक्षा निदेशक जयपुर ने 26 फरवरी 2004 को कस्बे मे राजकीय संस्कृत प्राथमिक विद्यालय खोलने के आदेश जारी किए। इसके साथ 15 जुलाई 2004 को अध्यापन कार्य के लिए विद्यालय मे एक शिक्षक की नियुक्ति के आदेश जारी किए। ग्राम पंचायत द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं करवाने के कारण भवन का निर्माण नहीं हुआ। इसके चलते विद्यालय शुरू नहीं हुआ। पहले जारी किए गए आदेश की क्रियान्विति हुई या नहीं हुई, विद्यालय खुला अथवा नहीं इन सभी बातों से बेपरवाह रहते हुए शिक्षा विभाग ने तीन वर्ष बाद 6 फरवरी 2007 को इस विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कर दिया।

कागजों मे ही संचालित इस विद्यालय के लिए शिक्षा विभाग ने 21 अक्टूबर 2010 को एक शिक्षक की नियुक्ति की। ऎसे में सरकारी आदेश से गांव में संस्कृत विद्यालय को मिली स्वीकृति कागजों मे ही दबकर रह गई। भवन अभाव के साथ यहां किराए पर भवन उपलब्ध नहीं होने पर स्वीकृति बाद एक दिन भी विद्यालय संचालन नहीं हुआ। ऎसे में यहां नियुक्त किए गए दो शिक्षक अन्य विद्यालयों में प्रतिनियुक्तियों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

उपलब्ध करवाई जाएगी भूमि-कुछ दिन पहले कस्बे में संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय शुरू होने के आदेश की जानकारी मिली है। पंचायत प्रस्ताव पारित करवाकर विद्यालय भवन निर्माण के लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध करवाने की कोशिश की जाएगी। विभाग चाहे होली के थान के पास विद्यालय परिसर में विद्यालय का संचालन कार्य प्रारंभ कर सकते हैं।- श्रीमती रेशमी देवी भाटी,सरपंच

नहीं उपलब्ध हुई भूमि
वर्ष 2004 मे कस्बे में संस्कृत विद्यालय खोलने के आदेश प्राप्त हुए थे। इसे लेकर अब तक रहे सभी सरपंचो से मुलाकात कर विद्यालय निर्माण के लिए भूमि आवंटन की मांग की गई। किसी ने भी भूमि उपलब्ध नहीं करवाई। भूमि उपलब्ध होने पर सर्व शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय भवन का निर्माण शुरू करवाया जाएगा।
- टोपाराम बारेसा, संभागीय शिक्षा अधिकारी, संस्कृत संभागीय विभाग जोधपुर

रामदेवरा मेले में बम निरोधक दस्ते तैनात

जैसलमेर. जिला पुलिस ने विश्वविख्यात रामदेवरा मेला में सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष बंदोबस्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया कि दर्शनार्थियों के लिए जगह- जगह बेरीकेडिंग लगाकर दर्शन की सुव्यवस्था की गई है। मेला में हर जगह पर दर्शनार्थियों की सुविधा व सहायता के लिए पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। पैदल यात्रियों व लाइन में लगे दर्शनार्थियों व रामसरोवर घाट पर जेब कतरों व उठाईगिरों से सुरक्षा एंव बचाव के लिए वर्दी धारियों एंव सादा वस्त्रधारियों को तैनात किया गया है। असहाय, वृद्ध एंव अपंग लोगों की सहायता के लिए पुलिस विभाग के लगे कर्मचारी/अधिकारी उनकी सहायता के लिए मुस्तैद है।

पुलिस विभाग की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों ग्राम पंचायत के कर्मचारियों एवं मंदिर विभाग में लगे कर्मचारियों से निरंतर संपर्क बनाया जाकर पूर्ण रूप से कर्तव्य निर्वाह किया जा रहा है। निज मन्दिर प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर डोर लगाकर सघन जांच की जा रही है। बम डिस्पोजल स्कोट द्वारा भी आधुनिक उपकरणों सहित निज मंदिर एंव आस पास स्थित होटलों एवं भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में आधुनिक उपकरणो से जांच की जा रही है।

पुलिस की मुस्तैद ड्यूटी के कारण मेला में अब तक करीब 30-35 असामाजिक तत्वों, जेब तरासों व उठाईगिरों को गिरफ्तार किया जा कर न्यायालय मे पेश किया गया है। पुलिस विभाग की मुस्तैदी के बावजूद भी दर्शनर्थियों से अपील की गई है कि यात्री किसी अनजान व्यक्ति से कोई वस्तु प्राप्त नहीं करे कोई वस्तु खाये पीये नहीं तथा अनजान व्यक्ति पर विश्वास नहीं करें। लाइन मे खड़े रहते वक्त सरोवर में नहाते वक्त एवं बाजार में भीड़ भाड़ वाले इलाको में चलते वक्त तथा बस एवं रेल में चढ़ते उतरते वक्त एवं सफर करते वक्त अपने सामान का विशेष रूप से ध्यान रखें।

मोटरसाइकिल गड्ढे में गिरी, युवक की मौत




मोटरसाइकिल गड्ढे में गिरी, युवक की मौत


बालोतरा

सिणधरी थानांतर्गत मोटरसाइकिल के गड्ढे में गिरने से पीछे बैठे एक युवक की मौत होने का मामला दर्ज हुआ है।

पुलिस के अनुसार गोरधनसिंह पुत्र उदयसिंह राजपुरोहित निवासी डंडाली ने मामला दर्ज कराया कि शनिवार रात्रि में 9 बजे उसका भतीजा टीकमाराम पुत्र भीमसिंह राजपुरोहित मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर सिणधरी से डंडाली आ रहा था। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल को ओमप्रकाश चला रहा था। लोहिड़ा गांव के पास लापरवाही से वाहन चलाने के कारण मोटरसाइकिल गड्ढे में गिर गई जिसके चलते पीछे बैठा टीकमाराम उछलकर सड़क पर आ गिरा जिससे उसे गंभीर चोटें आई।

उसे उपचार के लिए सिणधरी चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बालोतरा रेफर किया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

आखिर अफसरों को आना पड़ा डोली

बालोतरा। जोधपुर की फैक्ट्रियों से आ रहे रासायनिक व सीवरेज के पानी पर आखिरकार रविवार को प्रशासनिक अमला जागा। संभागीय आयुक्त, आईजी जोधपुर, जोधपुर व बाड़मेर कलेक्टर सहित करीब आधा दर्जन अफसर डोली गांव पहुंचे। डोली में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें अफसरों की सफाई नहीं समाधान चाहिए। चौपाल में ग्रामीणों का आक्रोश भी झलका। अफसरों ने आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।

रविवार को संभागीय आयुक्त आरके जैन, आईजी जोधपुर ग्रामीण उमेश मिश्रा के साथ जोधपुर कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी बीआर पंवार, बाड़मेर कलेक्टर गौरव गोयल, एसपी संतोष चालके सहित करीब आधा दर्जन विभागों के अधिकारी डोली गांव पहुंचे। अधिकारियों ने खेतों में फैले व रास्तों पर बहते प्रदूषित पानी को देखा और डोली में चौपाल पर ग्रामीणों से इस समस्या के समाधान को लेकर चर्चा की।

चर्चा में यह बात खुलकर सामने आई कि प्रदूषित पानी को जोधपुर जिले से ही चैनल बनाकर लूनी नदी में प्रवाहित किया जाए तो कम दूरी व कम खर्चे में समस्या का स्थायी समाधान हो सकता है। आखिर में इस बात पर सहमति बनी कि क्षतिग्रस्त एनीकट की तत्काल मरम्मत करवाकर पानी रुकवाया जाए और जोधपुर सीमा से ही प्रदूषित पानी की निकासी लूनी नदी में करने के लिए चैनल बनाया जाए।

तीन दिन में पानी रुके, नहीं तो हम रोकेंगे

समाजसेवी श्रीराम गोदारा सहित डोली के पूर्व सरपंच मुल्तान¨सह, अराबा के गोविंदसिंह, कल्याणपुर सरपंच दौलतराम कुआं, भंवरसिंह अराबा आदि ग्रामीणों ने कहा कि हमंे प्रशासन की सफाई- से नहीं इस इस नरक से निजात चाहिए। ग्रामीणों ने कहा कि तीन दिन में पानी की आवक नहीं रुकी तो सभी गांववाले अपने स्तर पर पानी की आवक रोकंेगे।

..तो कल से काम शुरू करा दीजिए

बाड़मेर कलेक्टर ने बताया कि सिंचाई विभाग को 1.80लाख रुपए स्वीकृति दी गई है, इससे एनीकट की रिपेयरिंग करवाई जाएगी, इसके बाद पानी रुक जाएगा। ग्रामीणों की मांग थी कि कल से ही एनीकट रिपेयरिंग का काम शुरू करवा दिया जाए।

पहले बिफरे, जाम भी लगाया

संभागीय आयुक्त व अन्य अधिकारियों के आने से पहले एक बारगी ग्रामीण बिफर गए। अधिकारियों की अगुवाई में तैयारी में जुटे पचपदरा तहसीलदार ने जब कमरे में ग्रामीणों की ज्यादा भीड़ देखी तो उन्होंने हिदायत दी कि कुछ लोग अंदर रहें, बाकी बाहर निकल जाएं। इस पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। इस पर वे नेशनल हाइवे पर आकर खड़े हो गए। ग्रामीणों का कहना था कि हम तो जल रहे हैं, ऐसे में उच्चाधिकारियों को हम पीड़ा नहीं बताएंगे तो कौन बताएगा। आखिरकार समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

निकासी का उपाय करेंगे

जोधपुर की ओर से आ रहे पानी की निकासी के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। फिलहाल एनीकट मरम्मत करवाकर पानी रोका जाएगा, बाद में तकनीकी मुआयना करवाकर चैनल बनाने की योजना बनाएंगे। किसानों को जो नुकसान हुआ है, उसके मुआवजे के लिए भी लिखेंगे।
आरके जैन, संभागीय आयुक्त, जोधपुर

इधर से सौ व उधर से चौदह किलोमीटर, जाएगा लूनी में ही. चौपाल पर जब अधिकारी पानी निकासी को लेकर माथापच्ची कर रहे थे, तो एक ग्रामीण ने सीधा रास्ता सुझाया। उसने बताया कि अब प्रदूषित पानी को नेशनल हाइ-वे के पास चैनल बनाकर निकासी का प्रयास हो रहा है, इससे लूनी नदी तक पहुंचने के लए करीब सौ किलोमीटर तक चैनल बनाना पड़ेगा, इस पर खर्चा भी इतना ही गुना आएगा। सैकड़ों खेत बर्बाद होंगे, गांवों में पानी जाएगा। इसकी बजाया सीधा जोधपुर जिले से ही मात्र 14 किलोमीटर का चैनल बनाया जाए तो पानी वहां से भी सीधा लूनी नदी में ही जाएगा। पानी यदि लूनी में ही डालना है तो इतनी समस्या क्यों मोल ली जा रही है।

विधायक ने बताया, उन्होंने भी किए प्रयास : बालोतरा . पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मदन प्रजापत ने डोली में रासायनिक पानी की समस्या के संबंध में कई ऐसे प्रयास किए जिससे कि इस समस्या का समाधान हो सके। निजी सहायक सुखराम ने बताया कि विधायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर जोजरी नदी में आए बरसाती पानी के साथ मिले रासायनिक पानी से फसलों के खराबे के संबंध में मुआवजा देने की बात कही। इसके अलावा जोधपुर की फैक्ट्रियों से निकलकर आ रहे रासायनिक पानी की रोकथाम के लिए अध्यक्ष राजस्थान प्रदूषण बोर्ड, पर्यावरण मंत्री, प्रमुख शासन सचिव, जिला कलेक्टर जोधपुर व बाड़मेर को पत्र के माध्यम से अवगत करवाकर इसकी रोकथाम के लिए कार्रवाई करने की मांग की।

सोमवार को है खास योग, शिवलिंग पर चढ़ाएं दूध और पानी

शिवजी की पूजा सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली और शांति देने वाली होती है। शिव पुराण के अनुसार संपूर्ण सृष्टि शिवजी की इच्छा से ही ब्रह्माजी द्वारा रची गई है। इसी वजह से सभी देवी-देवता भी महादेव की आराधना करते हैं।

सोमवार भगवान शंकर की भक्ति के लिए विशेष दिन माना गया है। 29 अगस्त 11 सोमवार को खास योग बन रहा है। हिंदी कैलेंडर के अनुसार इस दिन अमावस्या भी है। सोमवार के दिन आने वाली अमावस्या भक्ति-आराधना के लिए महत्वपूर्ण मानी गई है। इस तिथि पर शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ाने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही अमावस्या पर पवित्र नदी में स्नान करने का भी विधान है। स्नान के बाद ब्राह्मण या किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान करना चाहिए।

प्रति सोमवार को शिवलिंग पर दूध और जल अर्पित करने से श्रद्धालु को मानसिक शांति प्राप्त होती है। धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं, आय के नए स्रोत प्राप्त होते हैं। सभी प्रकार की बीमारियां दूर हो जाती हैं।

रविवार, 28 अगस्त 2011

दोस्‍त की पत्‍नी के बलात्‍कारी को मिली 7 साल की सजा

नई दिल्ली। इलाहाबाद बैंक के पूर्व चीफ मैनेजर रघुविंदर हरना को अपने दोस्त की पत्नी से दुष्कर्म करने का दोषी करार देते हुए अदालत ने सात वर्ष की कैद की सजा सुनाई है। साथ ही एक लाख रुपये जुर्माना भरने का आदेश दिया है। जुर्माने की रकम पीड़िता को सौंपने का आदेश दिया है।

जिला न्यायालय रोहिणी के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डॉ. कॉमिनी लॉ ने कहा कि पेश किए गए सबूतों और गवाहों के आधार पर तय होता है कि आरोपी पर लगाए गए आरोप सही हैं। अदालत के समक्ष दोनों पक्षों ने स्वीकार किया है कि रघुविंदर हरना दोनों परिवार के बुजुर्ग सदस्यों की उपस्थिति में माफी मांगने को तैयार है। यही नहीं पीड़ित परिवार ने भी अदालत के समक्ष कहा कि दोषी के कृत्य की सजा उसके परिवार को नहीं मिलना चाहिए।

सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने रघुविंदर हरना को सात वर्ष की कैद और एक लाख रुपये जुर्माना भरने की सजा सुनाई है। मामले के मुताबिक 12 नवंबर 2009 को रघुविंदर अपने दोस्त के घर गया। दूसरे दिन सुबह में पीड़िता के बच्चे स्कूल चले गए। दोनों परिवारों में पहले से दोस्ती थी, इसलिए उसका दोस्त कार्यालय चला गया। बच्चों और पति की अनुपस्थिति में रघुविंदर ने अपने दोस्त की पत्नी से दुष्कर्म किया।

अग्निवेश ने पागल हाथी से की अन्‍ना की तुलना, 'कपिल जी' से की गई बातचीत लीक!

नई दिल्‍ली. जनलोकपाल के लिए संघर्ष कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे का अनशन भले ही खत्‍म हो गया और संसद ने उनकी मांगें मानते हुए प्रस्‍ताव पेश कर दिया है। लेकिन अन्‍ना के इस आंदोलन में रुकावट डालने की साजिश की खबर आ रही है। विभिन्‍न चैनलों पर चल रही खबर और यूट्यूब पर अपलोड एक वीडियो के मुताबिक अन्‍ना के अनशन के दौरान टीम अन्‍ना के सदस्‍य माने जा रहे स्‍वामी अग्निवेश ने कथित तौर पर सरकार के एक मंत्री से फोन पर बात की और अन्‍ना के बारे में अनाप शनाप टिप्‍पणी की।

सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर मशहूर स्‍वामी अग्निवेश की इस बातचीत का वीडियो रिकार्ड किया है 'जनतंत्र डॉट कॉम' ने जिसे यू ट्यूब पर लोड किया गया है। इस बातचीत के दौरान इस लाइन को लेकर शक की सुई अग्निवेश की तरफ घूमती है जिसमें अग्निवेश को मोबाइल पर किसी से यह कहते हुए दिखाया गया है, ‘बहुत जरूरी है कपिल जी, नहीं तो ये पागल होते जा रहे हैं जैसे हाथी।’

इसमें अग्निवेश एक जगह यह कहते दिखाई देते हैं, ''...पूरी पार्लियामेंट ने जब खड़े होकर अनशन तोड़ने की अपील की तो अन्ना को तभी अनशन तोड़ देना था।'' इस वीडियो में सुनाई दे रही आवाज के मुताबिक अग्निवेश कहते हैं कि वे बहुत शर्मिंदा हैं कि केंद्र सरकार आखिर इतनी कमजोर क्यों दिखाई पड़ रही है। यही नहीं, अग्निवेश बातचीत के दौरान कपिल को इशारे से यह भी सलाह दे रहे हैं कि केंद्र सरकार अन्ना के आगे कतई झुके नहीं।

गौरतलब है कि हाल में स्‍वामी अग्निवेश ने अन्‍ना के अनशन को लेकर नाराजगी जताई थी और कहा था कि वह आमरण अनशन के खिलाफ हैं।

युवती ने खाया ज़हर, प्रेमी हिरासत में

रायपुर.करीब 3 साल से चली आ रही प्रणय गाथा का अंत तब हुआ जब प्रेमी की बेवफाई से दुखी प्रेमिका ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। घबराए माता-पिता ने युवती को फौरन हास्पिटल में भर्ती कराया।

तबीयत सम्हालने पर युवती ने आप बीती मां-बाप को बताई और तब मामला पुलिस तक पहुंचा।

रोमांस करना पड़ा महंगा रोमलाल को :

पीड़िता के बयान और दर्ज एफआईआर के मुताबिक 10 किमी दूर सात गांव की 20 वर्षीय युवती के साथ गांव के ही रोमलाल ने 3 साल पहले रोमांस करना शुरू किया। उसने युवती से वादा किया कि वह उससे ही ब्याह करेगा।

वादे पे ऐतबार करते युवती ने अपना सर्वस्व युवक को सौंप दिया। इसी 19 अगस्त को पता चला कि युवक ने बनियागांव की दूसरी एक युवती से ब्याह कर लिया है।

पूछताछ जारी :

मामले की जांच में जुटे एसएचओ केबी नागे ने बताया आरोपी युवक को हिरासत में लिया जा चुका है। आगे जांच जारी है। उनके अनुसार हर साल उनके थाने में शारीरिक शोषण और ब्याह के वादे से मुकरने के 3-4 मामले दर्ज हो जाते हैं। सभी में लंबे समय तक देह शोषण की कहानी शामिल होती है।

पान की लाली को लील गया गुटखा


पान की लाली को लील गया गुटखा




मारवाद के मीठे पान कभी शान और शौकत के प्रतीक रहे हैं। बाडमेर के लोग कभी पान के जबरदस्त शौकिन रहे हैंमगर अन शैकिनों पर भी गंअखे का असर चढ गया।जिसके कारण ना केवल पान की षान में कमी आई हैं बल्कि पान का व्यासाय भी दम तोड रही हैं।पान के साथ जुडी परम्पराऐं ,संस्कृति और किदवन्तिया भी इसके साथ ही समाप्त होने के कगार पर हैं।

बाडमेर में पिछले साठ सालों सें पान का व्यवसाय करने वाले मूलजी का परिवार आज भी पान के इस व्यापार को ढो रहा हैं।मूलजह भारत पाकिस्तान विभाजन सें पहले थार क्षैत्र के एक मात्र पान के बडे व्यवसायी थे।और आज भी मूलजी का पोता भरत अपने पुश्तेनी व्यवसाय को सम्भालें हैं।मूलजी के पोते भरत कुमार नें बताया कि एक दशक पूव्र तक पान के प्रति लोगों की जबरदस्त दीवानगी थी।उस वक्त में प्रति दिन बीस से तीस हजार पान बाउमेर जिले में बेचते थे।उस वक्त बाडमेर में पान की सतर से अधिक छोटी बउी दुकानें थी।भरत ने बताया कि उस वक्त प्रात कालीन रेल से सुबह चार बजे पान आते थेंपान के व्यवसायी सीधे रेल पर ही अपना माल लेने आ जातें क्योकि अन्हे डर था कि डिमाण्ड अधिक होने के कारण शायद उन्हे पान मिले या नही मिले।उस वक्त बाडमेर के नारायणजी पान वाले,जगदीश खत्री,श्यामजी पान वाले हीराभाई पान वाले ,बसन्त पान वाला ,झामन पान वाला बेहतरीन पान बनाने वालों में शुमार थे।जहॉ एक हजार से अधिक पान प्रतिदिन बिकते थे।शंष दुकानों में भी 500 से 700 पान प्रतिदिन बिकते थे।बेल के इन पान को लकी मीठी तथा रैली श्रेणी में बांटा जाता था।उस वक्त लकह पान की जबरदस्त मांग थी।सुबह ग्यारह बजे से दोपहर दो बजे तक साय। सात बजे से रात 11 बजे तक पान के शौकिनों की दुकानों पर भीड लगी रहती थी।पान के इन्तजार में लोग धण्टों बतियाते रहते थे।



ये लोग बेहतरीन पान बनाने की मिशाल थै।समय के साथ ये लोग दुनिया छोड चुके हैं।इनमे से जगदीश ,टौर झामन आज भी अपनी साख बनाऐ हुऐं है। कहना अतिश्योक्ति ना होगा कि पान की कुछ शान इन लोगों नें बनाऐं रखी हैं।आज बाडमेर में पान की महज आठ दस दुकानें हैं।पान दुकान चलाने वालें राजू भाई का कहना है कि मेरी पुश्तेनी पान की पेढी हैं।पहले मेरे पिताजी श्यामजी पान लगाते थें।उन्हे आज भी श्यामजी पान वाला के नाम से लोग जानते हैं।पान का वयवसाय खत्म सा हो गया हैंे।पान के कद्रदान थोडे से बचे हैं।गुटखें के प्रचलन नें पान कह लाली को खतम कर दिया ।

भरत का कहना है कि वह दौर सूनहरा था।हमारा भी व्यवसाय के प्रति जबरदस्त मोह था।प्रति पान दस पैसा मजदूरी मिल जाती थी।1996 सें पान का संक्रमण काल शुरू हुआ था जब पहली वार गुटखा बाजार में आया।तेजह से बढते गुटखे के प्रचलन नें पान व्यवसाय को चौपट कर दिया।आज पान की बिक्री चालीस हजार प्रतिदिन से धटकर महज दस हजार सें भी कम रह गयी हैं।वही गुटखे के दस लाख पाउच प्रतिदिन बिक रहे हैं।



कभी पान लबों की शान हुआ करता था।चूना,कत्था,सुपारी ,लौंग ,इलायची,किमाम,बेलगम, सौंफ ,गुलकन्द कें मिश्रण का पान खाते ही पान के शोकिनों को नई उमंग ओर तरोताजगी का सुखद अहसास होजाता था।इसके साथ ही जर्दायुक्त पान का प्रचलन बराबर था।इसके अलावा बनारसी पान ,कलकती पान,सिन्धी पान,मीठा पान तथा रैली पान का भ्सी बराबर मांग थी।मगर जबसें गुटखे का प्रचलन शुरू हुआ हैं तब से पान आम आदमी से दूर हो गया।आज पान की बजाय गुटखें कें सैकडों ब्राण्ड प्रचलन में हैं।बहाहाल कभी सामाजिक सरोकारों तथा परम्पराओं का प्रतीक रहा पान की लाली होंठों सें दूर हो गई
हैं

अब राइट टू रिकॉल की लड़ाई लड़ेंगे अन्ना

अब राइट टू रिकॉल की लड़ाई लड़ेंगे अन्ना
Aamir Khan
नई दिल्ली। सशक्त लोकपाल के लिए रामलीला मैदान में 288 घंटेतक अनशन करने वाले अन्ना के इरादे अब भी पस्त नहीं हुए हैं। उन्होंने अगली लड़ाई का ऎलान कर दिया है। अनशन खत्म करने के बाद अन्न ने मंच से लोगों को कहा कि उन्होंने अनशन अभी छोड़ा नहीं है। यह केवल स्थगित हुआ है। अब वे राइट टू रिकॉल की लड़ाई लडेंगे।

उन्होंने कहा कि देश के चुनाव तंत्र में बदलाव होना चाहिए। जनता को "राइट टू रिजेक्ट" मिलना चाहिए। उसे उम्मीदवार को वापस बुलाने का अधिकार मिलना चाहिए। नापसंदगी के विकल्प पर सबसे ज्यादा वोट आने पर दोबारा चुनाव कराए जाने चाहिए। साथ ही लोगों को चुने हुए प्रतिनिधियों को वापस बुलाने का हक मिलना चाहिए।

सत्ता का विकेद्रीकरण हो
समर्थकों से खचाखच भरे रामलीला मैदान के मंच से उन्होंने कहा कि इस आंदोलन ने विश्वास दिलाया है कि देश से भ्रष्टाचार खत्म होगा और डॉ. अंबेडकर द्वारा बनाए संविधान पर चलने के लिए प्रेरणा दी है। सत्ता केंद्रित होने के कारण देश में भ्रष्टाचार बढ़ गया है। सत्ता का विकेंद्रीकरण होने पर देश में असली लोकशाही आएगी। लोकसभा, विधानसभा की तर्ज पर ग्राम सभा को भी मजबूत करना होगा।


माल खाए मदारी और नाच करे बंदर
किसानों की हालत वे बोले कि कृषि प्रधान भारत में माल खाए मदारी और नाच करे बंदर वाली बात नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा मजदूरों की हालत सुधारनी होगी। शिक्षा के नाम पर अपनी दुकाने चलाने वाले लोगों को हटाकर इस रवैये में बदलाव लाना होगा।

टोपी से नहीं बनते "अन्ना"
अन्ना ने कहा कि सिर पर मैं अन्ना की टोपी पहनने से कोई अन्ना नहीं बन जाता। असली अन्ना बनने के लिए सभी को कथनी और करनी में समानता रखनी होगी। उन्होंने कहा कि शुद्ध आचार विचार रखने के साथ खुद में त्याग की भावाना लाओ। अपना अपमान पीना सीखो।

इंडिया गेट पर जीत का जश्न
इससे पहले टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने जनलोकपाल बिल की प्रमुख मांगो को संसद में सहमति मिलने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शुक्रि या अदा किया। केजरीवाल ने कहा कि देश आज त्योंहार मना रहा है। उन्होंने रविवार शाम छह बजे लोगों से इंडिया गेट पर पहुंचने का आह्वान कर जनतंत्र का जश्न बनाने के लिए आमंत्रित किया।

केजरीवाल ने इसके लिए वे देश की संसद और सांसदों और सबसे ज्यादा अन्ना के समर्थकों के धन्यवाद करते हैं जिनकी बदौलत आज यह दिन देखने को मिला है। केजरीवाल ने देश की संसद के प्रति सम्मान जताते हुए कहा कि हर कानून बनाने से पहले जनता की राय ली जानी चाहिए। जनतंत्र में जन से बड़ा कोई नहीं है। उन्होंने लोगों से घूस नहीं लेने और देने की अपील की।