जैसलमेर. जिला पुलिस ने विश्वविख्यात रामदेवरा मेला में सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष बंदोबस्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया कि दर्शनार्थियों के लिए जगह- जगह बेरीकेडिंग लगाकर दर्शन की सुव्यवस्था की गई है। मेला में हर जगह पर दर्शनार्थियों की सुविधा व सहायता के लिए पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। पैदल यात्रियों व लाइन में लगे दर्शनार्थियों व रामसरोवर घाट पर जेब कतरों व उठाईगिरों से सुरक्षा एंव बचाव के लिए वर्दी धारियों एंव सादा वस्त्रधारियों को तैनात किया गया है। असहाय, वृद्ध एंव अपंग लोगों की सहायता के लिए पुलिस विभाग के लगे कर्मचारी/अधिकारी उनकी सहायता के लिए मुस्तैद है।
पुलिस विभाग की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों ग्राम पंचायत के कर्मचारियों एवं मंदिर विभाग में लगे कर्मचारियों से निरंतर संपर्क बनाया जाकर पूर्ण रूप से कर्तव्य निर्वाह किया जा रहा है। निज मन्दिर प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर डोर लगाकर सघन जांच की जा रही है। बम डिस्पोजल स्कोट द्वारा भी आधुनिक उपकरणों सहित निज मंदिर एंव आस पास स्थित होटलों एवं भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में आधुनिक उपकरणो से जांच की जा रही है।
पुलिस की मुस्तैद ड्यूटी के कारण मेला में अब तक करीब 30-35 असामाजिक तत्वों, जेब तरासों व उठाईगिरों को गिरफ्तार किया जा कर न्यायालय मे पेश किया गया है। पुलिस विभाग की मुस्तैदी के बावजूद भी दर्शनर्थियों से अपील की गई है कि यात्री किसी अनजान व्यक्ति से कोई वस्तु प्राप्त नहीं करे कोई वस्तु खाये पीये नहीं तथा अनजान व्यक्ति पर विश्वास नहीं करें। लाइन मे खड़े रहते वक्त सरोवर में नहाते वक्त एवं बाजार में भीड़ भाड़ वाले इलाको में चलते वक्त तथा बस एवं रेल में चढ़ते उतरते वक्त एवं सफर करते वक्त अपने सामान का विशेष रूप से ध्यान रखें।
पुलिस विभाग की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों ग्राम पंचायत के कर्मचारियों एवं मंदिर विभाग में लगे कर्मचारियों से निरंतर संपर्क बनाया जाकर पूर्ण रूप से कर्तव्य निर्वाह किया जा रहा है। निज मन्दिर प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर डोर लगाकर सघन जांच की जा रही है। बम डिस्पोजल स्कोट द्वारा भी आधुनिक उपकरणों सहित निज मंदिर एंव आस पास स्थित होटलों एवं भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में आधुनिक उपकरणो से जांच की जा रही है।
पुलिस की मुस्तैद ड्यूटी के कारण मेला में अब तक करीब 30-35 असामाजिक तत्वों, जेब तरासों व उठाईगिरों को गिरफ्तार किया जा कर न्यायालय मे पेश किया गया है। पुलिस विभाग की मुस्तैदी के बावजूद भी दर्शनर्थियों से अपील की गई है कि यात्री किसी अनजान व्यक्ति से कोई वस्तु प्राप्त नहीं करे कोई वस्तु खाये पीये नहीं तथा अनजान व्यक्ति पर विश्वास नहीं करें। लाइन मे खड़े रहते वक्त सरोवर में नहाते वक्त एवं बाजार में भीड़ भाड़ वाले इलाको में चलते वक्त तथा बस एवं रेल में चढ़ते उतरते वक्त एवं सफर करते वक्त अपने सामान का विशेष रूप से ध्यान रखें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें