सोमवार, 29 अगस्त 2011

सोमवार को है खास योग, शिवलिंग पर चढ़ाएं दूध और पानी

शिवजी की पूजा सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली और शांति देने वाली होती है। शिव पुराण के अनुसार संपूर्ण सृष्टि शिवजी की इच्छा से ही ब्रह्माजी द्वारा रची गई है। इसी वजह से सभी देवी-देवता भी महादेव की आराधना करते हैं।

सोमवार भगवान शंकर की भक्ति के लिए विशेष दिन माना गया है। 29 अगस्त 11 सोमवार को खास योग बन रहा है। हिंदी कैलेंडर के अनुसार इस दिन अमावस्या भी है। सोमवार के दिन आने वाली अमावस्या भक्ति-आराधना के लिए महत्वपूर्ण मानी गई है। इस तिथि पर शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ाने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही अमावस्या पर पवित्र नदी में स्नान करने का भी विधान है। स्नान के बाद ब्राह्मण या किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान करना चाहिए।

प्रति सोमवार को शिवलिंग पर दूध और जल अर्पित करने से श्रद्धालु को मानसिक शांति प्राप्त होती है। धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं, आय के नए स्रोत प्राप्त होते हैं। सभी प्रकार की बीमारियां दूर हो जाती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें