विधानसभा चुनाव 2013
जिले में 10,98,312 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
बाड़मेर जिले में महिलाओ ने बाज़ी मारी पुरुषों को छोड़ा पीछे मतदान में
बाडमेर, 2 दिसम्बर। विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान रविवार को जिले की सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 5,77,737 पुरूष एवं 5,20,575 महिलाओं सहित कुल 10,98,312 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले में पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 76.64 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 78.74 रहा। थर में महिला मतदाता पुरुषो से मत देने में आगे रही।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि जिले में 1,25,826 मतदाताओं ने फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र, 9,70,224 मतदाताओं ने वोटर स्लीप तथा 2262 मतदाताओं ने अन्य दस्तावेजों से पहचान साबित कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होने बताया कि जिले में कुल 44 नैत्रहीन मतदाताओं द्वारा भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया ।
उन्होने बताया कि शिव विधानसभा क्षेत्र में 94,504 पुरूष एवं 84,351 महिला मतदाताओं सहित कुल 1,78,855 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार बाडमेर विधानसभा क्षेत्र में 82,329 पुरूष एवं 74,026 महिलाओं सहित कुल 1,56,355 मतदाताओं, बायतु विधानसभा क्षेत्र में 74,828 पुरूष एवं 68,408 महिलाओं सहित 1,43,236 मतदाताओं, पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में 74,591 पुरूष एवं 66,961 महिलाओं सहित कुल 1,41,552 मतदाताओं, सिवाना विधानसभा क्षेत्र में 74,139 पुरूष एवं 67,167 महिलाओं सहित कुल 1,41,306 मतदाताओं, गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र में 85,348 पुरूष एवं 78,005 महिलाओं सहित कुल 1,63,353 मतदाताओं तथा चौहटन विधानसभा क्षेत्र में 91,998 पुरूष एवं 81,657 महिलाओं सहित कुल 1,73,655 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
बाड़मेर जिले में महिलाओ ने बाज़ी मारी पुरुषों को छोड़ा पीछे मतदान में
बाडमेर, 2 दिसम्बर। विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान रविवार को जिले की सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 5,77,737 पुरूष एवं 5,20,575 महिलाओं सहित कुल 10,98,312 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले में पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 76.64 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 78.74 रहा। थर में महिला मतदाता पुरुषो से मत देने में आगे रही।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि जिले में 1,25,826 मतदाताओं ने फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र, 9,70,224 मतदाताओं ने वोटर स्लीप तथा 2262 मतदाताओं ने अन्य दस्तावेजों से पहचान साबित कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होने बताया कि जिले में कुल 44 नैत्रहीन मतदाताओं द्वारा भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया ।
उन्होने बताया कि शिव विधानसभा क्षेत्र में 94,504 पुरूष एवं 84,351 महिला मतदाताओं सहित कुल 1,78,855 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार बाडमेर विधानसभा क्षेत्र में 82,329 पुरूष एवं 74,026 महिलाओं सहित कुल 1,56,355 मतदाताओं, बायतु विधानसभा क्षेत्र में 74,828 पुरूष एवं 68,408 महिलाओं सहित 1,43,236 मतदाताओं, पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में 74,591 पुरूष एवं 66,961 महिलाओं सहित कुल 1,41,552 मतदाताओं, सिवाना विधानसभा क्षेत्र में 74,139 पुरूष एवं 67,167 महिलाओं सहित कुल 1,41,306 मतदाताओं, गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र में 85,348 पुरूष एवं 78,005 महिलाओं सहित कुल 1,63,353 मतदाताओं तथा चौहटन विधानसभा क्षेत्र में 91,998 पुरूष एवं 81,657 महिलाओं सहित कुल 1,73,655 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।