शनिवार, 14 अक्तूबर 2017

बाड़मेर थार नारी शक्ति सम्मान शुरू करेगा ग्रुप फ़ॉर पीपल।श्रेष्ठ कार्य करने वाली महिलाए होगी सम्मानित।*

बाड़मेर थार नारी शक्ति सम्मान शुरू करेगा ग्रुप फ़ॉर पीपल।श्रेष्ठ कार्य करने वाली महिलाए होगी सम्मानित।*

*बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर अगले माह थार नारी शक्ति सम्मान पुरस्कार की शुरुआत की जाएगी। ।।जिसमे बाड़मेर जिले में विभिन क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाली नारी शक्ति को भव्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा।।

ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि ग्रुप फ़ॉर पीपल एक और नवाचार करने जा रहा है।।थार नारी शक्ति सम्मान का आगाज़ कर रहा है ग्रुप।जिसके तहत बाड़मेर जिले की उन महिला शक्ति को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने विभिन क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य किया।।सम्मेलन को लेकर जल्द तैयारियां आरम्भ कर दी जाएगी।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि ग्रुप के वार्षिक कार्य योजना में महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्य योजना बनी थी।जिसके तहत नवम्बर माह में बाड़मेर मुख्यालय पर थार नारी शक्ति सम्मान की शुरुआत की जाएगी ।जिसे प्रति वर्ष आयोजित किया जाएगा।उन्होंने बताया इस आयोजन को लेकर ग्रुप सदस्यो की बैठक रविवार को आयोजित की जाएगी।बैठक में आयोजन और सम्मान के विभिन क्षत्रो का चिन्हीकरण किया जाएगा।।।

दिल्ली फेयर रनवे शो में छाया बाड़मेर की कशीदाकारी का जादू, हुआ मेड इन बाड़मेर फैशन शो का आयोजन,







दिल्ली फेयर रनवे शो में छाया बाड़मेर की कशीदाकारी का जादू, हुआ मेड इन बाड़मेर फैशन शो का आयोजन,
(बाड़मेर के हस्तशिल्प के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि)
ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान द्वारा बाड़मेर की विभिन्न क्राफ्ट के सम्मिलन से तैयार स्टाइलिश परिधानों को जब देश की प्रसिद्व माॅडल्स द्वारा प्भ्ळथ् दिल्ली फेयर आंटम 2017 के 44 वें सीजन के तहत 12 से 16 अक्टूबर के मध्य ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेन्टर एवम मार्ट में आयोजित हो रहे ग्रांड मेगा हैण्डीक्राफ्टस फेयर के फैशन शो में मेड इन बाड़मेर नाम से प्रस्तुत किया गया तो मानो हर नजर इन परिधानों की खूबसूरती पर ठहर गई और एक दिन के लिए तय शो का आयोजन आॅन डिमांड पर लगातार दो दिन तक किया गया।

ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान के सचिव विक्रमसिंह ने बताया की बाड़मेर की महिला दस्तकारों द्वारा तैयार किये जा रहे पारम्परिक उत्पादों की मांग कम होने से संस्थान द्वारा दस्तकारों हेतु रोजगार के नवीन विकल्प तैयार किये जा रहे है। जिसमें बाड़मेर की कशीदकारी को फैशन इंडस्ट्रीज से जोड़ना प्रमुख है। संस्थान द्वारा बाड़मेर की विभिन्न क्राफ्ट को सम्मिलित कर आधुनिक स्टाइल के इंडियन और वेस्टर्न परिधानों का निर्माण किया जा रहा है। जिन्हें प्रसिद्ध माॅडल्स व डिजाइनर के साथ रेम्प पर प्रस्तुत किया जाता है ताकि बाड़मेर की कशीदाकारी को फैशन इंडस्ट्री से जुड़ने का अवसर प्राप्त हो सके। यह शो बाड़मेर के कांच कशीदाकारी, एप्लिक, प्रिंट, एम्ब्रोडरी, बुनाई आदि उत्पादों को नवीन दिशा प्रदान करेगा। आयातकों एवं निर्यातकों के विश्व स्तरीय कार्यक्रम में बाड़मेर के दस्तकारों को इस तरह का मोका पहली बार मिला है।

संस्थान अध्यक्ष रूमादेवी ने बताया कि प्भ्ळथ् विश्व का सबसे बड़ा फेयर है जिसमें देश के 2000 उत्पादक शामिल होते है व हर देश से खरीददार पहूॅचते है। इस फेयर के रेम्प पर बाड़मेर के कशीदादारी उत्पादों का प्रर्दशन हमारे लिए गर्व की बात है। इससे पहले केन्द्रीय कपड़ा एवं सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी, केन्द्रीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री गिरीराज शर्मा, सचिव आलोक पांडे, जाॅइट सचिव अल्का अरोड़ा ने ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान के बूथ का अवलोकन कर दस्तकारों से मुलाकात की एवम बाड़मेर की क्राफ्ट की खूब सराहना की। इस शो में बाड़मेर के कशीदाकारी दस्तकार केशीदेवी, खेताराम, संस्थान अध्यक्ष रूमादेवी, संस्थान सचिव विक्रमसिंह निर्यातक मांगीलाल डोसी, पूर्व म्च्ब्भ् चेयरमेन लेखराज माहेश्वरी सहित विभिन्न देशों के बायर, देश के विभिन्न हिस्सों से पहूॅचे उत्पादक, फिल्म, राजनीति एवम उद्योग जगत से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

बाड़मेर लिफ्ट कैनाल प्रोजेक्ट मंे शामिल होगी पोटलियो की ढाणी




बाड़मेर लिफ्ट कैनाल प्रोजेक्ट मंे शामिल होगी पोटलियो की ढाणी
-सरणू चिमनजी मंे रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं
बाड़मेर,14 अक्टूबर। सरणू चिमनजी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बाड़मेर लिफ्ट कैनाल प्रोजेक्ट मंे पोटलियो की ढाणी को शामिल करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्रामीणांे की मांग पर माडल तालाब एवं तीन किमी ग्रेवल सड़क की स्वीकृति के लिए विकास अधिकारी को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सरणू चिमनजी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान कई समस्याआंे का मौके पर समाधान करने के साथ अन्य प्रकरणांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं अन्य विभागीय अधिकारियांे ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की ग्रामीणांे को विस्तार से जानकारी दी। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे ने स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, बिजली,पानी से संबंधित समस्याआंे से अवगत कराया। इससे पहले जिला कलक्टर नकाते ने रावतसर मंे श्मशान घाट मंे हुए कार्य, चवा मंे माडल तालाब तथा रामसर का कुंआ ग्राम पंचायत मंे ग्राम पंचायत भवन, अन्नपूर्णा भंडार, एसएफसी मंे निर्मित इंटरलाकिंग सड़क का निरीक्षण किया। इसी तरह चवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सक के उपलब्ध नहीं होने पर तत्काल मौके पर बुलाया गया। साथ ही व्यवस्थाआंे मंे सुधार के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा,बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आदर्ष स्टेडियम मंे कल देंगे वायुसेना मंे भर्ती से संबंधित जानकारी

बाड़मेर,14 अक्टूबर। भारतीय वायु सैनिक चयन केन्द्र जोधुपर की ओर से बाडमेर जिले के सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थाओं और विद्यालयों के विद्यार्थियांे को आदर्श स्टेडियम में 17 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे भारतीय वायुसेना में वायुसैनिक के रूप में भर्ती सेे संबंधित जानकारी दी जाएगी। वायु सैनिक चयन केन्द्र जोधपुर कमान अधिकारी एफ डाकोस्टा ने बताया कि इस दौरान सभी छात्रों को भर्ती की नई प्रक्रिया तथा भर्ती के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी दी जाएगी। साथ ही भारतीय वायु सेना में जाने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाडमेर जिले के सभी स्कूल, संस्थान के छात्र जो कक्षा 10, 11, 12 वीं में अध्ययन कर रहे है वह 17 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे आदर्श स्टेडियम मंे पहुंचकर वायुसेना भर्ती के बारे मंे विस्तार से जानकारी ले सकते है।

भामाशाह रोजगार सृजन योजना मंे ऋण के लिए आवेदन मांगे

बाड़मेर, 14 अक्टूबर। जिला उद्योग केन्द्र की ओर से भामाशाह रोजगार सृजन योजनान्तर्गत उद्योग, सेवा एवं व्यापार गतिविधि प्रारम्भ करने के लिए पात्रा व्यक्तियों से ऋण के लिए ऑनलाईन आवेदन आमन्त्रिात किए गए हैं।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ने बताया कि राज्य के पंजीकृत बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, शिक्षित बेरोजगार महिलाओं एवं अनु. जाति, जनजाति व विकलांग वर्ग के व्यक्ति जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य हैं उनके द्वारा नया उद्योग, सेवा एवं व्यापार गतिविधि प्रारम्भ करने के लिए भामाशाह रोजगार सृजन योजनान्तर्गत ऋण के लिए ऑनलाईन आवेदन एसएसओ डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर दस्तावेजों यथा-शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण, बेरोजगार का पंजीयन प्रमाण पत्रा, अन्डर टेकिंग, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, भामाशाह कार्ड या रसीद को अपलोड करके ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के पश्चात् उनकी आवश्यक जांच एवं साक्षात्कार लिया जाकर चयनित आवेदकों के आवेदन पत्रा संबंधित बैंकों को ऋण स्वीकृति व वितरण के लिए अग्रेषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत व्यापार व सेवा क्षेत्र से संबंधित उद्यम की स्थापना के लिए अधिकतम 10 लाख एवं विनिर्माण क्षेत्रा उद्यम की स्थापना के लिए अधिकतम 25 लाख रूपए तक ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। प्रदत्त ऋण का समय पर चुकारा करने पर 8 प्रतिशत की दर से ब्याज अनुदान किया जाएगा। यदि बैंक ऋण पर देय ब्याज 8 प्रतिशत से कम हैं तो शत-प्रतिशत ब्याज अनुदान देय होगा। इस योजना में लाभ बेरोजगार आवेदक जो भामाशाह योजना में पंजीकृत हैं उनको ही देय होगा।

जयपुर केकड़ी में सर्वसमाज के साथ मुख्यमंत्री का ‘जनसंवाद‘ दिवाली का समय है लोगों को पर्याप्त बिजली मिले - मुख्यमंत्री



जयपुर  केकड़ी में सर्वसमाज के साथ मुख्यमंत्री का ‘जनसंवाद‘

दिवाली का समय है लोगों को पर्याप्त बिजली मिले - मुख्यमंत्री

जयपुर/केकड़ी 14 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि देशभर में कोयले की कमी चल रही है। इस कारण प्रदेश में भी बिजली स्पलाई पर असर पड़ा है। लेकिन मैंने अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि चाहे कितनी भी मंहगी बिजली खरीदनी पड़े, प्रदेशवासियों को पर्याप्त बिजली मिलनी चाहिए। श्रीमती राजे ‘मुख्यमंत्री जनसंवाद‘ कार्यक्रम के तहत शनिवार को अजमेर के केकड़ी कस्बे में समाज के सभी प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रही थीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों की बिजली की समस्या उनकी समस्या है। दिवाली का समय है लोगों को बिजली को लेकर परेशानी नहीं होनी चाहिए और विद्युत आपूर्ति के समय ट्रिपिंग जैसी समस्या भी नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों से बिजली की छीजत रोकने और बेवजह बिजली खर्च नहीं करने की भी अपील की।

केवल घोषणाएं ही नहीं, काम भी किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने केवल घोषणाएं ही नहीं की हैं, उन्हें जमीन पर उतारने का भी काम किया है। जो कहा है वह करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि 36 की 36 कौम और सब मजहबों का आदर करते हुए ही उनकी सरकार ने प्रदेश का विकास किया है। उसी का नतीजा है कि आज प्रदेश में ‘सबका साथ सबका विकास’ का सपना साकार होता दिखाई दे रहा है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी समाजों को आगे बढ़ाने की जो हमारी सोच है उसको गति मिल रही है। इस कार्यक्रम की एक बड़ी वजह यह भी है कि हमें जमीनी हकीकत का भी पता चल रहा है।




सीएचसी भवन के लिए

सवा 5 करोड़ स्वीकृत

स्थानीय लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री ने सरवाड़ में स्वीकृत नए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन के लिए 5 करोड़ 25 लाख रुपए की घोषणा की। स्वास्थ्य केन्द्र के लिए पूर्व में भूमि चिन्हित तो थी लेकिन यह केन्द्र पुराने भवन में ही संचालित था।







बेटियांे के नाम लगाएं पेड़

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के सभी वर्ग अपने-अपने मंदिरों और आस्था केन्द्रों तक जाने वाले रास्तों पर अपनी बेटियांे के नाम पर उनके जन्म एवं विवाह के अवसरों पौधे लगाएं और उस दिन को यादगार बनाएं।

संसदीय सचिव तथा विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में ऐसी पहली अवधारणा सामने आई है जिसके तहत अलग-अलग स्थानों पर मुख्यमंत्री स्वयं योजनाबद्ध रूप से कार्यक्रम आयोजित कर सभी समाजों के लोगों से सीधा संवाद कर रही हैं।

मुख्यमंत्री का सर्वसमाज के लोगों ने अजमेर क्षेत्र को किशनगढ़ हवाई अड्डे की सौगात देने, औधोगिक विकास के कार्य कराने तथा 24 करोड़ रुपए की लागत से ब्रह्मा जी मंदिर परिसर में विकास परियोजना शुरू कराने के लिए आभार व्यक्त किया है।

राजपूतों ने कहा भाजपा उनका घर, मुख्यमंत्री उनकी नेता

श्रीमती राजे ने दिनभर समाजों के साथ संवाद किया। राजपूत एवं रावणा राजपूत समाज ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि लोग गलत प्रचारित कर रहे है कि राजपूत और रावणा राजपूत समाज भाजपा के खिलाफ है, मुख्यमंत्री जी के खिलाफ है, यह सरासर झूठ है। राजपूत और रावणा राजपूत समाज भाजपा को अपना घर मानता है और मुख्यमंत्री जी को अपनी नेता। इसलिए न समाज भाजपा को छोड़ सकता और न ही मुख्यमंत्री जी को। आने वाले हर चुनाव में राजपूत और रावणा राजपूत समाज भाजपा और मुख्यमंत्री जी के साथ रहेगा।

मुख्यमंत्री का केकड़ी कस्बे में जबरदस्त स्वागत

मुख्यमंत्री का केकड़ी कस्बे में जोरदार स्वागत हुआ। हेलीपेड़ से जब मुख्यमंत्री का काफिला रवाना हुआ तो केकड़ीवासियांे ने करीब दो दर्जन स्थानों पर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री के स्वागत में पूरा कस्बा उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री की कार को फूलों से ढक दिया। जगह-जगह उन्हें फूल मालाएं और गुलदस्ते देकर उनका अभिनन्दन किया। उन्हें कई स्थानों पर शाॅल और चुनरी ओढाई।

इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बाबूलाल वर्मा, वेयर हाऊस काॅरपोरेशन के अध्यक्ष श्री जनार्दन सिंह गहलोत, जिला अध्यक्ष श्री भगवती प्रकाश सारस्वत, विधायक श्री अभिषेक मटोरिया तथा सर्वसमाजों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

फेसबुक पर लड़की से हुई फ्रेंडशिप, फिर होटल के रूम में ले जाकर किया ऐसा



फेसबुक पर लड़की से हुई फ्रेंडशिप, फिर होटल के रूम में ले जाकर किया ऐसा


इंदौर/भोपाल.फेसबुक पर दोस्ती कर इंदौर के लड़के ने बीएचएमएमस की लड़की से रेप कर होटल में छोड़कर भाग गया। मामला भोपाल का है। इस बात की जानकारी पीड़िता ने अपने जीजा को जानकारी दी। घटना के तीन दिन बाद शुक्रवार देर शाम मंगलवार को मामला दर्ज कराया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। क्या है मामला...

- दरअसल लड़की उम्र 21 साल की है। वो बीएचएमएस की एक स्टूडेंट है। दो साल पहले उसकी फेसबुक पर इंदौर के रहने वाले सौरभ शर्मा नाम के लड़के से फ्रेंडशिप हो गई थी। इसके बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। दोनों की रोजाना फोन पर बात होने लगी है।

- इंदौर में रिलेटिव के यहां जा रही थी इस बीच लड़की ने लड़के को बताया कि वो अपने रिलेटिव के वो खंडवा जा रही है। इस बीच लड़के ने लड़की से भोपाल में मिलने की इच्छा जताई।

- लड़का रात को भोपाल आ गया। लेकिन ट्रेन ज्यादा लेट हो गई थी। इसके बाद उसे होटल ले गया। लड़के ने लड़की से ज्यादती की। और सुबह होटल में अकेला छोड़कर फरार हो गया।

भगत की कोठी से बिना पायलट 3 किमी दौड़ा इंजन, क्राॅसिंग पर रखे पत्थर तोड़ बढ़ा, बासनी स्टेशन पर खड़ी हमसफर एक्सप्रेस से भिड़ंत

जोधपुर भगत की कोठी से बिना पायलट 3 किमी दौड़ा इंजन, क्राॅसिंग पर रखे पत्थर तोड़ बढ़ा, बासनी स्टेशन पर खड़ी हमसफर एक्सप्रेस से भिड़ंत 



एकआश्चर्यजनक घटनाक्रम के तहत शुक्रवार रात भगत की कोठी स्टेशन से एक रेल इंजन बिना लोको पायलट ही लुढ़कना शुरु हो गया। यह देख वहां खड़े रेलकर्मियों के होश फाख्ता हो गए। उन्होंने बिना समय गंवाए बासनी स्टेशन पर सूचना दी।
यहां से मिली सूचना पर बासनी इंडस्ट्रियल एरिया रेलवे फाटक पर तैनात कर्मचारी ने तत्काल वाहनों को रुकवाकर फाटक बंद किया। इंजन को रोकने के लिए उसने पटरियों पर पत्थर भी रखे। ढलान होने के कारण यहां पहुंचने तक इंजन की गति काफी तेज हो गई। इंजन पत्थरों को तोड़ता हुआ आगे निकल गया। बासनी स्टेशन पर हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी थी। देखते ही देखते इंजन इसी ट्रैक पर खड़ी एक्सप्रेस ट्रेन से जा टकराया। इससे ट्रेन में बैठे यात्रियों को तेज झटका लगा, कई यात्रियों का ऊपर रखा सामान नीचे गिर गया। गनीमत यह रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई


जानकारी के अनुसार इंदौर-जोधपुर ट्रेन संख्या 14802 में मारवाड़ जंक्शन से एक खराब इंजन को जोड़कर भगत की कोठी लाया गया। यहां 7:37 बजे पहुंचने के बाद इसे दूसरी लाइन पर खड़ा कर दिया गया। रात करीब 8:20 पर यह इंजन अपने आप ही लुढ़कता हुआ बासनी की ओर बढ़ गया। काफी आगे निकल जानूे पर भगत की कोठी स्टेशन से बासनी स्टेशन को अलर्ट किया गया।
रात
यह इंजन बासनी स्टेशन की लाइन नंबर-4 की ओर बढ़ गया। यह लाइन प्लेटफार्म संख्या 2 पर जाती है। यहां 8:25 बजे हमसफर एक्सप्रेस आकर रुकी थी। कायदे से इसे रन थ्रू निकलना था, लेकिन एक मालगाड़ी को पास करवाने के लिए इसे रोक लिया गया था। 2 मिनट बाद ही बिना लोको पायलट का इंजन आकर इससे भिड़ गया। ट्रेन में बैठे यात्रियों को तेज आवाज के साथ जोरदार झटका लगा। कोच बी-16 के यात्री सतपाल ने बताया कि उन्हें ऐसा लगा जैसा ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाए गए हों।
बासनी रेलवे फाटक ढलान के कारण बंद इंजन दौड़ा, बासनी क्रॉसिंग तत्काल बंद करने यात्री गाड़ी के खड़े रहने से बड़ा हादसा टला

भगत की कोठी स्टेशन बासनी स्टेशन पर बांद्रा-जैसलमेर हमसफर एक्सप्रेस आकर रुकी थी। यह इस ट्रेन का पहला फेरा था। बासनी स्टेशन मास्टर ने तत्काल इंडस्ट्रियल एरिया स्थित क्रॉसिंग के गेटमैन रमेश को गेट बंद कर, वाहनों की आवाजाही रोकने को कहा। गेट बंद करने तक इंजन गेट के बहुत करीब गया था। गेटमैन ने पटरी पर पत्थर रख इंजन को रोकने की नाकाम कोशिश की।
पटरी बदलने के लिए 2 मिनट भी नहीं मिले बासनी से भगत की कोठी के बीच दो ट्रैक हैं। हमसफर एक्सप्रेस को भगत की कोठी की ओर रवाना करने के लिए रूट बनाया हुआ था, बस सिगनल देने की देर थी। इसी बीच बेकाबू इंजन नजदीक पहुंच गया, बासनी स्टेशन मास्टर को दो मिनट का भी समय नहीं मिला। अन्यथा एक्सप्रेस का रूट बंदकर इस इंजन के लिए 1 या 2 नंबर लाइन के लिए रूट सेट किया जा सकता था। सूचना पर रेल अफसर मौके पर पहुंचे। ट्रेन को पीछे लेकर दूसरी लाइन से रवाना किया। जांच के लिए इंजन के डाटा लॉगर (ब्लैक बॉक्स) की जांच की जा रही है

























पाली विधायक के बगावती तेवर, समर्थक भी उतरे सड़कों पर, कलेक्ट्रेट में नारेबाजी, पुलिसकर्मियों से भी उलझे



  पाली  विधायक के बगावती तेवर, समर्थक भी उतरे सड़कों पर, कलेक्ट्रेट में नारेबाजी, पुलिसकर्मियों से भी उलझे 

मारवाड़ जंक्शन में फूटा विधायक पारख का दर्द, कर्मचारी नहीं सुनते, एसडीएम को हटाया जाए
प्रदर्शन| पाली में सरकार के खिलाफ भाजपाइयों का प्रदर्शन, पुलिस को धमकी और एसडीएम निशाने पर
  | पाली

शहरमें अतिक्रमण और मुआवजे के मुद्दे को लेकर अधिकारियों से तनातनी के बाद भाजपा के आला नेता जनप्रतिनिधि ही सड़क पर उतर गए हैं। शुक्रवार को भी बाढ़ पीडितों को मुआवजा नहीं मिलने की मांग को नगरपरिषद के उप सभापति की अगुवाई में संगठन के नेता तथा पार्षदों समेत कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इन नेताओं के निशाने पर एसडीएम सुमित्रा पारीक रही। प्रदर्शन के दौरान कई पार्षद नेता आपा भी खो बैठे। इन लोगों ने मौजूद पुलिस अधिकारियों को भी देख लेने तक की धमकी दे डाली।

इधर, इसी मामले को लेकर मारवाड़ जंक्शन में भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक में प्रभारी सांसद रामचरण बोहरा, जलदाय मंत्री सुरेंद्र गोयल की मौजूदगी में विधायक ज्ञानचंद पारख का दर्द भी झलका। विधायक ने अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा बात नहीं मानने के आरोप लगाए। पारख ने वहां पर भी पाली एसडीएम को तत्काल हटाने की मांग की। उन्होंने चेताया कि अगर कार्यकर्ताओं की भावनाओं को नहीं समझा तो चुनाव में इसका असर पड़ सकता है। अतिवृष्टि में मुआवजा राशि मिलने और एसडीएम पर एम्पावर्ड कमेटी में मनमानी को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए उपसभापति मूल सिंह भाटी के नेतृत्व में पार्षद और जनप्रतिनिधि कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर चैंबर के बाहर नारेबाजी की। यहां एसडीएम सुमित्रा पारीक पर जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया की वे मुआवजा राशि को लेकर भेदभाव कर रही है। वहीं नगर परिषद अधिकारी कर्मचारी के अलावा जनप्रतिनिधियों के साथ भी उनका व्यवहार सही नहीं है। इसको लेकर कलेक्ट्रेट चैंबर के बाहर नारेबाजी की और एसडीएम को हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इधर, इस पूरे मामले को लेकर शुक्रवार को मारवाड़ जंक्शन में हुई भाजपा की जिला संगठन बैठक में विधायक ज्ञानचंद पारख ने बगावती तेवर दिखाए। बैठक में उनको कहना था कि अब तक कार्यकर्ताअोंं के साथ दुर्व्यवहार तथा उनकी सुनवाई नहीं करने पर सरकार ने कलेक्टर एसपी तक को हटाया है। अब हालात विपरीत है। इससे कार्यकर्ताआें का मनोबल गिर रहा है। यहां तक की उनको भी वाजिब काम के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। पारख के निशाने पर एसडीएम ही रही। उन्होंंने चेताया कि अगर 7 दिन में उनको नहीं हटाया तो कार्यकर्ता फिर से विरोध-प्रदर्शन करेंगे और इसके लिए भले ही उनको लाठीचार्ज का सामना करना पड़े। दोएमएलए के वर्चस्व की लड़ाई में अधिकारी टारगेट पर, अवैध फैक्ट्री का मामला भी 
दरअसल,यह पूरा मामला विधायक ज्ञानचंद पारख और मदन राठौड़ के वर्चस्व को लेकर है, जिसमें अधिकारी निशाने पर गए हैं। पहला मामला एम्पॉवर्ड कमेटी में एसडीएम को चेयरमैन बनाने और अवैध इमारतों को अनुमति नहीं मिलने का है। वहीं दूसरा मामला शहर में एक भूखंड पर मंदिर के नाम पर हुए अतिक्रमण को लेकर है। जिसे एक विधायक चाहते हैं वह हटे वहीं दूसरे एमएलए इस पक्ष में नहीं है। कुछ दिनों पूर्व भाजपा नेता की अवैध फैक्ट्री पर हुई कार्रवाई है जो एसडीएम ने की थी। इसको लेकर जनप्रतिनिधियों में तल्खी बढ़ी है। 
उपसभापति और जनप्रतिनिधियों के आरोप 
{मुआवजा : जुलाईमें आई अतिवृष्टि की वजह से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। एसडीआरएफ के नियमानुसार सभी को 3 हजार 200 रुपए मुआवजा देना था। आरोप था कि एसडीएम की ओर से जरूरतमंदों को वंचित रखा जा रहा है। जबकि, मामला यह था कि पूरे शहर में 15 हजार लोगों को मुआवजा राशि देने के फार्म जमा कराए गए थे। प्रभारी मंत्री के निर्देश पर तहसीलदार, पीडब्ल्यूडी एईएन ने जांच की तो सामने आया कि 470 ही नियमों में रहे हैं। 
{एम्पावर्डकमेटी : एसडीएमएम्पावर्ड कमेटी की अध्यक्ष है। उपसभापति का कहना था कि कमेटी में आदेश्वर रियेलेट्स का मामला जो एजेंडे में शामिल नहीं था उसे भी शामिल किया और अायुक्त को फटकार लगाई। जबकि संबंधित प्रार्थी की फाइल दो महीने से नगर परिषद में अटकी थी। सरकार तक इसकी शिकायत पहुंची तो डीएलबी की रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम ने फाइलें तलब की। गौरतलब है कि इस कमेटी में नगर परिषद आयुक्त, चेयरमैन, लीगल एडवाइजर, टीए और एईएन के साथ विशिष्ट आमंत्रित सदस्य में पाली विधायक भी शामिल है। 
सत्ता के जोश में पुलिसकर्मियों पर बरपा गुस्सा, पहली बार कलेक्ट्रेट चैंबर के बाहर नारेबाजी 
विरोधप्रदर्शन के दौरान सत्ता के जोश में भाजपा के उपसभापति, सोमनाथ प्रताप मंडल अध्यक्ष समेत पार्षदों ने पुलिसकर्मियों पर अपना गुस्सा बरपाया। पहले कलेक्ट्रेट में जाने की बात को लेकर जमकर तकरार की। पार्षद विकास बुबकिया तो एक पुलिस अधिकारी से उलझते हुए तू -तड़ाके पर उतर गए। धरना-प्रदर्शन में कलेक्ट्रेट में पांच लोगों को अंदर जाने की अनुमति थी इसके बाद भी उपसभापति ने जबरन चैनल गेट खुलवाया और सभी को अंदर ले जाकर चैंबर के बाहर नारेबाजी की। इसके बाद कलेक्ट्रेट चैंबर में जाने की बात को लेकर एक बार फिर से भाजपा नेता पुलिसकर्मियों से उलझ पड़े। 
इनकाकहना है 
^पिछलेकई दिनों से एसडीएम की कार्यप्रणाली व्यवहार को लेकर शिकायतें रही थी। इसी को लेकर संगठन की बैठक में यह मामला रखा। पार्टी कार्यकर्ता के साथ किसी प्रकार दुर्व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा। इनको निलंबित करने की मांग को लेकर मैं खुद सीएम को ज्ञापन दूंगा। अतिक्रमण के मामले से कोई लेना-देना नहीं है। -ज्ञानचंदपारख, विधायक, पाली 
^मैनेकिसी भी जनप्रतिनिधि के साथ अभ्रदता नहीं की। एंपावर्ड कमेटी ने भी सदस्य नियमानुसार जिन मामलों की अनुशंषा करते हैं वे ही स्वीकृत या अस्वीकृत होते हैं। -सुमित्रापारीख, एसडीएम पाली 
पाली. ज्ञापन देने के दौरान पुलिस ने रोका तो भाजपा कार्यकर्ता उनसे उलझ गए। 
पार्षदों ने पुलिस अधिकारियों को दी देख लेने की धमकी 
उपसभापतिमूल सिंह भाटी के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन को लेकर पार्षद और शहर के मंडल अध्यक्ष समेत भाजयुमो के पदाधिकारियों की वहां तैनात पुलिसकर्मियों से कलेक्ट्रेट में जाने को लेकर बहस हो गई। इतना ही नहीं कलेक्टर चैंबर में जाने की बात को लेकर 

शुक्रवार, 13 अक्तूबर 2017

हॉस्पिटल के खंडहर कमरे में पकड़े गए लड़का-लड़की, बोले- प्लीज वीडियो मत बनाओ

हॉस्पिटल के खंडहर कमरे में पकड़े गए लड़का-लड़की, बोले- प्लीज वीडियो मत बनाओ
हॉस्पिटल के खंडहर कमरे में पकड़े गए लड़का-लड़की, बोले- प्लीज वीडियो मत बनाओफतेहाबाद (हरियाणा) ।जाखल नामक कस्बे के एक सरकारी अस्पताल के सूने और खंडहर कमरे में छुपकर मिल रहे लड़के व लड़की को कर्मचारियों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। कर्मचारियों ने दोनों की पिटाई की और उनका वीडियो भी बना लिया। जब दूसरे लोग उनका वीडियो बनाने लगे तो दोनों रोते हुए बोले-प्लीज वीडियो मत बनाइए। इसके बाद दोनों भाग गए। लड़का अपनी मोटर साइकिल छाेड़ गया है। हेल्थ डिपार्टमेंट ने पुलिस को सूचना दे दी है। क्या था पूरा मामला... यहां के सरकारी अस्पताल के इंचार्ज सुशील कुमार ने बताया कि उन्हें पिछले काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि हॉस्पिटल के खंडहर कमरों में कुछ युवक-युवतियां देखे जा रहे हैं।

- उन्होंने वहां स्टाफ की ड्यूटी लगाई तो एक लड़का व लड़की पकड़े गए। पकड़े जाने पर वे भागने लगे तो हेल्थ डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने उनकी धुनाई की और वीडियो बना लिया।

- लड़के की बाइक और उसमें रखे कागजात पुलिस को सौंप दिए गए हैं।

नशे में धुत्त लड़की ने ACP को जड़ा थप्पड़, थाने पहुंची तो जमकर किया हंगामा

नशे में धुत्त लड़की ने ACP को जड़ा थप्पड़, थाने पहुंची तो जमकर किया हंगामा
नशे में धुत्त लड़की ने ACP को जड़ा थप्पड़, थाने पहुंची तो जमकर किया हंगामा

जोधपुर। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में लगी एसीपी सीमा हिंगोनिया को रात में गश्त पर शराब के नशे में धुत्त्त एक युवती ने चांटा जड़ दिया। बाद में थाने में लाए जाने पर स्टाफ से भी उलझ गई। इतना ही नहीं युवती ने खुद को थाने के बाथरूम मेंं बंद कर डाला और जान देने का प्रयास करने की धमकी दी। तब पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। एक बार तो पुलिस के हाथ पैर फूल गए। पुलिस ने लड़की के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने व आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। यह है मामला...




- एसीपी सीमा हिंगोनिया की कल रात्रिकालीन गश्त थी। जलजोग से जाने वाले रास्ते पर रात डेढ़ बजे एक बाइक पर सवार युवक व युवती से पूछताछ की गई।

- पुलिस ने बताया कि दोनों शराब के नशे में धुत्त थे। पूछताछ के दौरान युवती ने एसीपी के साथ मारपीट की।

- इस पर एसीपी ने फोन कर शास्त्रीनगर पुलिस को बुलाया और दोनों को थाने लेकर पहुंचे। वहां पूछताछ में युवती ने स्वयं को कुड़ी सेक्टर की रहने वाली सपना पुत्री गिरधारीलाल शर्मा बताया। जबकि उसके साथ के लड़के ने स्वयं को सरदारपुरा बी रोड निवासी सुनील पुत्र शिवनारायण खन्ना बताया।

- पुलिस थाने में पूछताछ के दौरान युवक-युवती पुलिसकर्मियों से उलझ पड़े। दोनों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का प्रयास किया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों को काबू किया।

- थोड़ी देर बाद सपना बाथरूम में गई और स्वयं को अंदर से बंद कर लिया। काफी देर तक उसके बाहर नहीं निकलने पर दरवाजा खटखटाने पर सपना आत्महत्या करने की धमकी देने लगी।

- इस पर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। इसके बाद आनन:फानन में दरवाजा तोड़ उसे बाहर निकाला गया। इसके बाद युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

- पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई सपना के पिता नहीं है। वह अपने भाई व मां के साथ कुड़ी में रहती है। उसकी हरकतों से परिजन भी उससे परेशान हो रखे है।

छत से किया था प्रेमी को इशारा, रायते में डाल दी थीं नींद की गोलियां

छत से किया था प्रेमी को इशारा, रायते में डाल दी थीं नींद की गोलियां

छत से किया था प्रेमी को इशारा, रायते में डाल दी थीं नींद की गोलियां
अलवर(राजस्थान).चार दिन पहले पिता, तीन पुत्र और भतीजे की गला काट कर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने महिला, उसके प्रेमी भाड़े पर लिए गए दो कातिलों को पांच दिन की रिमांड पर ले लिया है। पुलिस को आरोपियों से कई अन्य जानकारी मिलने की उम्मीद है। आरोपियों की गिरप्तारी के बाद से पुलिस जांच में नई जानकारी सामने आ रही हैं। और क्या पता चला...

- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिला ने रायते में नींद की गोलियां पीसकर मिलाई थी। एक बेटे की जान सिर्फ इसलिए बच गई क्योंकि तबीयत खराब होने की वजह से उसने खाना नहीं खाया था।

- जब सब लोग खाना खा रहे थे इसी बीच महिला छत पर गई और अपने प्रेमी को इशारा करके वापस आ गई थी। नींद की गोलिया प्रेमी हनुमान ने ही प्रेमिका संतोष को दी थी। महिला ने 2 अक्टूबर की रात को संतोष ने दही नमकीन के रायते में नींद की गोलियां पीस कर मिला दी। रात को परिवार को खाना खिला दिया। प्लानिंग के अनुसार रात 10 बजे हनुमान गली में आया। छत पर खड़ी संतोष से उसकी इशारों में बात हुई। इसके बाद वह चला गया।

नींद से जाग गया था बड़ा बेटा
- रात करीब एक बजे हनुमान प्रसाद, कपिल दीपक आए। संतोष छत पर ही खड़ी इंतजार कर रही थी। उसने दरवाजा खोल दिया। हनुमान ने कमरे में घुसते ही बनवारीलाल का गला काट दिया। बड़े बेटे मोहित ने खाना नहीं खाया था इस कारण वह जग गया। मोहित उठता इससे पहले ही हनुमान ने उसके गले पर चाकू से बार दिया।

- इसके बाद प्रेमी तो बाहर गया लेकिन दीपक कपिल ने कमरे की फर्श पर सो रहे हैपी, अज्जू और निक्की की गला काट कर हत्या कर दी। पुलिस ने संतोष, हनुमान प्रसाद, दीपक कपिल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से बचने के लिए हत्या से आरोपियों ने दस्ताने खरीदे। जिससे मकान में कहीं फिंगर प्रिंट नहीं मिल सकें। पूरी घटना के दौरान उन्होंने मोबाइल का भी इस्तेमाल नहीं किया।

जोधपुर महिला की हत्या कर शव को मूंगिया में दबा फरार हो गया हत्यारा

महिला की हत्या कर शव को मूंगिया में दबा फरार हो गया हत्यारा

महिला की हत्या कर शव को मूंगिया में दबा फरार हो गया हत्यारा
जोधपुर।शहर के बनाड़ रोड पर राजस्थान अस्पताल के सामने शुक्रवार सुबह मूंगिया में दबा हुआ एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान क्षेत्र के नांदड़ी निवासी के रूप में हुई है। ऐसा लग रहा है कि महिला की अन्यत्र हत्या करने के बाद कोई उसे भवन निर्माण के लिए रखे मूंगिया के ढेर में दबा कर चला गया। आज सुबह मूंगिया के ऊपर से ट्रक निक लने के बाद उसके पांव नजर आने पर लोगों को शव दबे होने का पता चला।यह है मामला...




- राजस्थान अस्पताल के सामने स्थित एक गली में आज सुबह भवन निर्माण के लिए रखे मूंगिया के ढेर में एक महिला का शव देख लोग चौंक उठे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। तब तक मौके पर क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

- पुलिस ने मौके पर देखा कि एक महिला का शव मूंगिया खे ढेर में दबा है। उसके कुछ अंग ऊपर से ट्रक निकलने के कारण बाहर नजर आना शुरू हो गए। ऊपर से ट्रक निकलने के कारण कुछ हिस्सा कुचल भी गया।

- पुलिस ने बताया कि मृतका की आरंभिक तौर पर पहचान बनाड़ स्थित नांदड़ी डिफेंस कॉलोनी निवासी नर्मदा देवी के रूप में की गई है। अकेले रहने वाली नर्मदा यहां कैसे पहुंची इस बारे में पता लगाने के प्रयास जारी है। संभव है कि उसकी हत्या अन्यत्र कर शव को वहां डाला गया है।

ब्यावर तहसील के शहीदो के परिवारों से मिले श्री बाजौर



ब्यावर तहसील के शहीदो के परिवारों से मिले श्री बाजौर
अजमेर, 13 अक्टूबर। राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह बाजौर शुक्रवार को मांडावास, नून्द्री महेन्द्रातान, शिवपुरा घाट, अतितमण्ड, मांदेड़ा एवं गोहाना गांव के शहीदों के परिवारों से मिले तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन प्रदान किया।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर बनवारी लाल ने बताया कि राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह बाजौर, ब्यावर के मांडावास गांव के शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं तथा उनके परिजनों से मिले। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांव मांडावास में श्रीमती अनीता पत्नि शहीद मस्तान खां, गांव सुहावा में श्रीमती रईसा पत्नि शहीद जान मोहम्मद, गांव रूपनगर में श्रीमती सुबहानी बेगम शहीद अलानूर, गांव नून्द्री मेहन्द्रातान में श्रीमती जमना पत्नि शहीद बहादुरखां, गांव शिवपुराघाटा में श्रीमती मदीना बानो पत्नि शहीद ताजू काठात, गांव अतीतमण्ड में श्रीमती हंजा पत्नि शहीद हजारी सिंह, गांव मांडेडा में एक्स नायक अलादीन पुत्रा शहीद मिटठू, गांव गोहाना में श्री प्रभु सिंह पुत्रा शहीद कालू को शाल ओढाकर सम्मानित किया व शहीदों के परिवार वालो की समस्याओं से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रा प्राप्त कर सम्बन्धित विभागो को उन पर त्वरित कार्यवाही कराने का निर्देश प्रदान करने का आष्वासन दिया गया ।

उन्होंने बताया कि राज्य में 1600 शहीद है जिनमें से 500 शहीदो की मूर्ति स्थापित है शेष 1100 शहीदो की मूर्तिया स्थापित होना शेष है। श्री बाजौर एक अप्रेल 1999 से पहले के शहीद परिवार में खून के रिष्ते के एक सदस्य नौकरी दिलवाने, शहीद की मूर्ति स्थापित करवाने की प्रक्रिया स्वयं के खर्चे से करेंगे। शहीदों के नाम से स्थानीय विद्यालय का नामकरण करने की कार्यवाही का प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्राी से अनुमोदन करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि श्री बाजौर शनिवार को सर्वप्रथम गांव देदूला उसके पश्चात नसीराबाद, जूनियां, मेहरूकलां, सावर, ट्ाटोती, करवई, कानाजी का खेडा एवं गोपाल सागर में शहीदों के परिजनों से मिलेंगे।




राजकीय संग्रहालय जीर्णोद्धार के पश्चात 16 अक्टूबर से खुलेगा पर्यटकों के लिए

अजमेर, 13 अक्टूबर। राजकीय संग्रहालय जीर्णोद्धार एवं संरक्षण कार्यों के पश्चात 16 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोला जाएगा।

पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के वृत अधीक्षक श्री नीरज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा के अन्तर्गत राजकीय संग्रहालय अजमेर के जीर्णोद्धार एवं संरक्षण कार्यों के पूर्ण होने के उपरान्त संग्रहालय पुनः पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। जीर्णोद्धार से पर्यटकों को 8 दीर्घाएं अवलोकन के लिए उपलब्ध हो पाएगी। दीर्घाओं में उत्खनन से प्राप्त सामग्री प्रस्तर धातु प्रतिमाएं, पृथ्वीराज रासों की पेन्टिंग शिलालेख, अस्त्रा-शस्त्रा, सिक्के आदि पुरा महत्व की सामग्री प्रदर्शित की गई है। पर्यटकों की सुविधा के लिए रेस्ट रूम, पेयजल एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवायी गई है।

उन्होंने बताया कि जीर्णोद्धार एवं संरक्षण कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पर्यटन कला एवं संस्कृति राज्य मंत्राी श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर दीपा, शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, महिला बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल तथा राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औकार सिंह लखावत ने स्वीकृति प्रदान की है।

अजमेर मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे का यात्रा कार्यक्रम



अजमेर मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर 13 अक्टूबर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे शनिवार 14 अक्टूबर को प्रातः 9.40 बजे हैलिकाप्टर से केकड़ी पहुंचने के उपरान्त स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी। वे रात्रि विश्राम केकड़ी तहसील के जूनिया ग्राम में करेंगी और प्रातः 9 बजे खेरथल के लिए प्रस्थान करंेगी।


मुख्यमंत्राी की केकड़ी यात्रा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
अजमेर 13 अक्टूबर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे की केकड़ी यात्रा के दौरान केकड़ी में आयोजित शिकायत निवारण शिविर कार्यालय के लिए स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक श्री किशोर कुमार, जिला आबकारी अधिकारी श्री एन.एल.राठी तथा पुष्कर तहसीलदार श्री वीमलेन्द्र राणावत को नोडल् अधिकारी नियुक्त किया गया है।

सबका मित्रा ई मित्रा काॅमिक्स पहुंचेगा पुस्तकालयों में
अजमेर 13 अक्टूबर। ई मित्रा की सेवाओं के बारे में अधिकतम व्यक्तियों को जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए प्रकाशित काॅमिक्स सबका मित्रा ई मित्रा जिले के पुस्तकालयोें में पहुंचाया जाएगा।

सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक श्री भगवती प्रसाद ने बताया कि ई मित्रा परियोजना के माध्यम से आमजन को सरकारी, गैर सरकारी एवं निजी क्षेत्रा की नागरिकोन्मुखी सेवाएं उपलब्ध करवायी जाती है। ई मित्रा परियोजना के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए सबका मित्रा ई मित्रा काॅमिक्स प्रकाशित की गई है। इसे जिले के समस्त सीनियर सैकण्ड्री, सैकण्ड्री, उच्च प्राथमिक राजकीय एवं निजी विद्यालयों के पुस्तकालयों के साथ -साथ महाविद्यालयों, सूचना केन्द्र एवं ब्लाॅक स्तरीय पुस्तकालयों में भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

जैसलमेर डॉ रॉकी भाटिया(फिजियो) नागौर में सम्मानित



जैसलमेर डॉ रॉकी भाटिया(फिजियो) नागौर में सम्मानित
च्भ्ल्ैप्व् ैम्त्टम्ै ैव्ब्प्म्ज्ल् -महावीर इंटरनेशनल नागौर द्वारा फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाआ ेंहेतु सरहदी जैसलमेर जिले के प्रमुख व वरिष्ठ फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ.रॉकी भाटिया को नागौर डस्। द्वारा सम्मनित किया गया।




ठस अवसर पर नागौर में फिजियो सर्विस सोसायटी एवं महावीर इंटरनेशनल द्वारा स्पाइन मे नुपुलेशन टेक्निक पर दो दिवसीय सेमीनार एवम चिकित्सा केम्प काभी आयोजन किया गया जिसमें यूरोप स ेप्रशिक्षित फिजियो डॉ सुनीलभट्ट द्वारा व्याख्यान दियागया।

ठस सेमिनार में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आये फिजियोथेरेपिस्ट्स ने भागलिया।

जैसलमेर प्रभारी मंत्री ने की योजनाओं की समीक्षा आमजन को राहत पहुंचाने में संवेदनषीलता दिखाये - चैधरी



जैसलमेर प्रभारी मंत्री ने की योजनाओं की समीक्षा आमजन को राहत पहुंचाने में संवेदनषीलता दिखाये - चैधरी
जैसलमेर, 13 अक्टूबर। जिले के प्रभारी मंत्री तथा राजस्व, उपनिवेषन, पुर्नवास एवं देवस्थान राज्य मंत्री अमराराम चैधरी ने जिले में संचालित राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं की शुक्रवार प्रातः कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की। उन्होंनें जिले में समस्या ग्रस्त गांवों में आधारभूत सेवाओ की अबाध आपूर्ति की हिदायत देते हुए इसमें लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।

इस मौके पर चैधरी ने कहा कि गांधी जयन्ती के मौके पर सम्पूर्ण जैसलमेर जिला ओडीएफ घोषित हो गया है यह सबके लिए गर्वपूर्ण है। इसके लिए उन्होंनें जैसलमेर के सभी निवासियों, जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि दीपावली तक शौचालय निर्माण का शत्-प्रतिषत भुगतान सुनिष्चित कर दिया जाये। साथ ही स्वच्छता की आगामी गतिविधियों की भी उन्होंनंे नियमितता बरकरार रखने की हिदायत दी। उन्होंनंे कहा कि गत दिनों चलाये गये न्याय आपके द्वार राजस्व लोक अदालत अभियान, मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण षिविर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पट्टा वितरण अभियान में भी जैसलमेर जिले में अच्छा कार्य हुआ है तथा यह गति आगे भी बरकरार रखने की जरूरत है।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दूर-दराज तथा सीमावर्ती इलाकों के विकास तथा बुनियादी सुविधाओं के लिए बडी राषि खर्च की जा रही है लेकिन इसका लाभ सुनिष्चित करने के लिए जनप्रतिनिधियों तथा सरकारी अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी अतिआवष्यक है। चैधरी ने कहा कि जैसलमेर जिला वृहत भू-भाग में फैला हुआ है तथा यहां छितरी हुई आबादी है एवं गरमी की भी अत्यधिकता रहती है इसलिए पेयजल की आपूर्ति सुनिष्चित करना सबसे बडी चुनौती है इसलिए पेयजल विभाग युद्व स्तर पर कार्य कर जिला मुख्यालय व बडे कस्बों के अलावा दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर हाल में पेयजल की आपूर्ति करें। इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री चैधरी ने जिले के सभी गांवों में पेयजल आपूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देष देते हुए कहा कि हर हाल में लोगों को पीने का पानी मुहैया होना चाहिए तथा पषुधन पेयजल के अभाव में तडपना नहीं चाहिए।

चैधरी ने पेयजल स्त्रोतों पर अबाध बिजली आपूर्ति करने के लिए बिजली विभाग को पाबंद किया। साथ ही पेयजल विभाग को उनके पेयजल स्त्रोतों पर पृथक से डेडीकेटेट बिजली की लाइने लगवाने के लिए प्रस्ताव भेजने तथा इसे क्रियान्वित करने के निर्देष दिये ताकि इन लाइनों में नियमित तथा पूरे वोल्टेज के साथ बिजली की आपूर्ति हो सके। साथ ही जोधपुर विद्युत वितरण निगम को निर्देष कि वर्तमान में जो पीएचडी के डेडीकेटेड फीडर है उन पर किसी भी हालत में अन्य कनेक्षन नहीं होने चाहिए ताकि पेयजल आपूर्ति सतत् एवं नियमित होती रहें। चैधरी ने जिले में बिजली आपूर्ति की समीक्षा की। तथा विद्युत कटौती की सूचना पर्याप्त समय रहते प्रसारित करने के निर्देष दिये।

प्रभारी मंत्री ने ग्रामीण गौरव पथ, पोकरण-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य तीव्र गति से बेहतर ढंग से शीघ्र सुसम्पादित करने पर विषेष जोर दिया। प्रभारी मंत्री ने पोकरण-फलसूण्ड लिफ्ट परियोजना का कार्य युद्व स्तर पर चलवाकर निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देष दिये।

उन्हांेनंे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की प्रगति की जानकारी ली एवं निर्देष दिए कि इस पोर्टल मंे दर्ज सभी प्रकरणों को समय पर निस्तारित कर आमजन को राहत पंहुचावें। उन्होंनें कहा कि आमजन की समस्या के निदान करना भी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिए सभी अधिकारी आमजन की समस्या को संवेदनषीलता के साथ सुनकर उसका निदान करें वहीं प्रभावी ढंग से जनसुनवाई भी कर लोगों को राहत दें।

इस मौके पर जिले के प्रभारी सचिव तथा आपदा प्रबंधन शासन सचिव हेमन्त गेरा ने कहा कि राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं में सर्वोच्च प्राथमिकता से कार्य किए जाए। उन्होंनंे कहा कि नरेगा में प्राथमिकता रोजगार मुहैया कराना होना चाहिए न कि केवल कार्य स्वीकृत कर इतिश्री कर ली जाए। बैठक में प्रभारी सचिव ने स्वच्छ भारत मिषन, मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण षिविर, राजस्व लोक अदालत अभियान के अलावा राज्य सरकार की विभिन्न फ्लेगषिप योजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की ।

इससे पूर्व जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने योजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में विधायक छोटूसिंह भाटी, शैतानसिंह राठौड, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

इससे पूर्व जिले के प्रभारी मंत्री चैधरी तथा विधायक छोटूसिंह भाटी, प्रभारी सचिव हेमन्त गेरा, जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में नवनिर्मित लिफ्ट का फीता काटकर उद्घाटन किया। तथा लिफ्ट के जरिये प्रथम तल स्थित सभागार मे पहंुचें।

--000---



, जालोर निर्माण कार्यों की प्रभावी माॅनिटरिंग कर गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराएं: प्रभारी मंत्राी कमसा मेघवाल

, जालोर  निर्माण कार्यों की प्रभावी माॅनिटरिंग कर गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराएं: प्रभारी मंत्राी कमसा मेघवाल
µमंत्राी मेघवाल ने कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की
-जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर प्रभारी मंत्राी ने जिला कलक्टर को दिए नर्मदा प्रोजेक्ट की टैंडर प्रक्रिया की जांच के निर्देश



जालोर, 13 अक्टूबर। जिला प्रभारी मंत्राी कमसा मेघवाल ने कहा कि अधिकारी स्वीकृत निर्माण कार्यों की प्रभावी माॅनिटरिंग कर गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराएं ताकि आमजन को सरकार की मंशा के मुताबिक नियत समय पर सेवाओं का लाभ मिल सके। मंत्राी मेघवाल शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रही थीं।

प्रभारी मंत्राी ने गौरव पथ को गांव के विकास एवं सौंदर्य में अनूठा प्रयोग बताते हुए कहा कि यदि विभाग इस सड़क को निर्धारित मानकों के हिसाब से बनाए तो आगामी कई सालों तक देखने की भी जरूरत नहीं है। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को गौरव पथ निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कहीं से कोई शिकायत आती है तो विभाग उसे गंभीरता से ले और तुरंत जांच कराकर कार्रवाई करें। उन्होंने गौरव पथ पर एलईडी लाइट लगाने के निर्देश दिए ताकि गांवों में रात्रि में रोशनी की व्यवस्था के साथ सुन्दरता में निखार आए। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि गौरव पथ के तीसरे चरण की टैंडर प्रक्रिया कर रहे हैं और चैथे चरण के लिए शेष रही सभी 112 ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव बनाकर भिजवा दिए हैं। अतिवृष्टि से खराब हुई सड़कों की मरम्मत के संबंध में एसई एनके माथुर ने बताया कि राशि स्वीकृत हो गई है। इस माह के अन्त तक टैंडर प्रक्रिया पूरी कर 15 नवम्बर तक सभी सड़कें ठीक करवा दी जाएगी।

रमसा के तहत भवन निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर मंत्राी मेघवाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए सहायक अभियंता को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों के उद्घाटनµलोकार्पण से पूर्व कार्यों की गुणवत्ता जांचकर जिला कलक्टर को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि कोई कमी हो तो उसे दुरुस्त कराया जा सके। जालोर विधायक अमृता मेघवाल ने लाल पोल क्षेत्रा में बन रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन की गुणवत्ता सुधारने पर जोर दिया।

जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर प्रभारी मंत्राी ने नर्मदा प्रोजेक्ट की टैंडर प्रक्रिया की जिला कलक्टर से जांच कराने के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों ने नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यों के टैंडर में अनियमितता की आशंका जताते हुए जांच की मांग की। चितलवाना प्रधान ने कहा कि अयोग्य लोगों को टैंडर दे दिए हैं जबकि पात्रा संवेदकों को तकनीकी हवाला देकर बाहर कर दिया है। कुछ संवेदकों ने तथ्य छुपाकर टैंडर लिए हैं। प्रभारी मंत्राी मेघवाल ने पूरे प्रकरण को गंभीर मानते हुए जिला कलक्टर एलएन सोनी को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रोजेक्ट के कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शी रखने एवं तय समय में पूरे कराने के निर्देश दिए। मंत्राी मेघवाल ने नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यों में सिविल कार्य पाइप डालने के साथ या पहले करने के निर्देश दिए ताकि पाइप लाइन डलने के बाद जलापूर्ति चालू करने में अनावश्यक देरी नहीं हो। प्रोजेक्ट के अधीक्षण अभियंता ने प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि मार्च तक रानीवाड़ा तक सभी गांवों को जोड़ दिया जाएगा।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्राी ने स्थापित हो चुके सभी आरओ प्लांट चालू करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्रा के सहायक अभियंता जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आरओ प्लांट चालू रहने का सत्यापन करें। आरओ प्लांट लगाने का कार्य लक्ष्य के मुताबिक काफी धीमा होने पर मंत्राी ने चिंता जताते हुए गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी आगामी जनवरी तक कार्य पूर्ण करने की समय सीमा का इंतजार नहीं करें और मासिक लक्ष्य तय कर काम पूरा कराएं।

जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल ने सांचैरµचितलवाना क्षेत्रा में पानी की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि यहां अधिकतर स्थानों पर पानी बहुत खारा है जहां आज तक कभी कुआंµट्यूबवैल नहीं खुदे हैं। इसलिए विभाग पूरी जांचµपड़ताल कर मीठे पानी वाले क्षेत्रा में ही ट्यूबवैल खुदाएं। पीएचईडी अधीक्षण अभियंता कमलजीत ने बताया कि समस्याग्रस्त गांवों में 188 ट्यूबवैल खुदाने की प्रक्रिया चालू कर दी है तब तक टैंकरों से पेयजल परिवहन किया जाएगा। टैंकर व्यवस्था को पूर्ण पारदर्शी रखने के लिए आगामी 23 अक्टूबर को जीपीएस युक्त टैंकरों के लिए टैंडर किया जाएगा।

मंत्राी कमसा मेघवाल ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में मिल रही शिकायतों की सूची जिला कलक्टर को उपलब्ध कराकर उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार के माध्यम से जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी योजना में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं करेगी। मंत्राी ने डिस्काॅम अधीक्षण अभियंता को किसानों को बिना ट्रिपिंग बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमत्राी आवास योजना के तहत पतरों से छत बनवाना अनुमत करवाने की मांग की जिस पर प्रभारी मंत्राी ने कहा कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्राी से बात कर प्रकरण का समाधान करवाने का प्रयास करेंगी। जालोर, आहोर एवं भीनमाल विधायक ने सरकारी स्कूलों में आईसीटी लेब की स्थापना के लिए विधायक कोष से राशि उपलब्ध कराने की सहमति जताई।

प्रभारी मंत्राी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सांचैर-चितलवाना क्षेत्रा में शौचालय निर्माण की गति बढ़ाने पर जोर देते हुए शीघ्र जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने को कहा। पूर्ण ओडीएफ हो चुकी भीनमाल पंचायत समिति के प्रधान धुखाराम पुरोहित ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने हर पंचायत में बैठक कर जनप्रतिनिधियों एवं सरकारी कार्मिकों को वार्ड वाइज जिम्मेदारी सौंपी और मठों के माध्यम से जरूरतमंदों को एडवांस राशि उपलब्ध करवाई।

बैठक में जालोर विधायक अमृता मेघवाल, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी, जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल, जालोर प्रधान संतोष, आहोर प्रधान राजेश्वरी कंवर, भीनमाल प्रधान धुखाराम पुरोहित, चितलवाना प्रधान हनुमानप्रसाद भादू, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीडी धानिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

विधायक कोष से 15 कार्यो के लिए 64.40 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी

जालोर, 13 अक्टूबर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के लिए 15 कार्यो के लिए 64.40 लाख की वित्तीय व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की हैं।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित अनुशंषा पर चान्दराई ग्राम पंचायत में मेघवालों के श्मशान के पास पुलिया निर्माण के लिए 10 लाख व जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल की अनुशंषा पर नून ग्राम पंचायत में मुख्य सड़क से होतीसिंह के बेरे की ओर खरंजा निर्माण कार्य के लिए 5 लाख की स्वीकृति जारी की गई हैं। रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल की अनुशंषा पर डूंगरी ग्राम पंचायत में अटल सेवा केन्द्र के सामने सामुदायिक सभा भवन की अपूर्ण चार दिवसीय निर्माण कार्य के लिए 2 लाख, रतनपुर ग्राम पंचायत में श्मशान भूमि के चार दिवारी निर्माण कार्य के लिए 3 लाख, जाखड़ी के इन्दिरा काॅलोनी एससी बस्ती में जीएलआर निर्माण कार्य के लिए 89 हजार, जाखड़ी में अलवार नाड़ी के पास धानोल रोड एससी ढ़ाणी में जीएलआर मय पाईपलाईन के लिए 3.20 लाख व निम्बली नाडी के पास एससी ढ़ाणी में जीएलआर मय 1 किमी पाईपलाईन के लिए 3.16 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी की अनुशंषा पर मोरसीम में मेघवालों के मौहल्ले में सार्वजनिक सभा भवन निर्माण के लिए 5 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदरा स्टेशन की अपूर्ण चार दिवारी निर्माण कार्य के लिए 7 लाख, रामसीन ग्राम पंचायत में 50 हजार केएल जीएलआर निर्माण कार्य के लिए 2.15 लाख, दासपां ग्राम में आसपाल चैहटे से कबुतरे के चैहटे तक सी.सी.रोड़ निर्माण के लिए 5लाख, भागलसेफ्टा में ब्लाॅक खरंजा निर्माण कार्य के लिए 5 लाख तथा फागोतरा ग्राम पंचायत के सारियाणा ग्राम में रा.उ.प्रा.वि. की चार दिवारी निर्माण कार्य के लिए 3 लाख, वन्नु की ढाणी ग्राम में रा.उ.प्रा.वि. के खेल मैदान की चार दिवारी निर्माण कार्य के लिए 5 लाख्पा व फागोतरा ग्राम के रा.उ.मा.वि. की अपूर्ण चार दिवारी निर्माण कार्य के लिए 5 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।

---000---

दीपावली पर्व के लिए 13 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जालोर 13 अक्टूबर। जिला मजिस्ट्रेट एल.एन. सोनी ने जालोर जिले मेें 17 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक दीपावली के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 13 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं जो उक्त अवधि में जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे ।

जिला मजिस्ट्रेट एल.एन. सोनी ने जिले में 17 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक दीपावली पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, भीनमाल, रानीवाड़ा व सांचैर के सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को सम्पूर्ण क्षेत्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि तहसील क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, बागोड़ा, भीनमाल, रानीवाड़ा व सांचैर के तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट उक्त अवधि में अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होंगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नहीं छोड़ेंगे। साथ ही अवकाश पर नहीं जायेंगे। सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रा में कानून व्यवस्था आदि के बारे में पुलिस अधिकारियों से विचार-विमर्श कर लोक शांति एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धी पूर्व उपाय सुनिश्चित करेंगे। उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट होंगे।

----000---

भामाशाह रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण के लिए आॅनलाईन आवेदन आमन्त्रिात
जालोर, 13 अक्टूबर। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा भामाशाह रोजगार सृजन योजनान्तर्गत उद्योग, सेवा एवं व्यापार गतिविधि प्रारम्भ करने के लिए पात्रा व्यक्तियों से ऋण के लिए आॅनलाईन आवेदन आमन्त्रिात किए गए हैं।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक सुशील छाबड़ा ने बताया कि राज्य के पंजीकृत बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, शिक्षित बेरोजगार महिलाओं एवं अनु. जाति, जनजाति व विकलांग वर्ग के व्यक्ति जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य हैं उनके द्वारा नया उद्योग, सेवा एवं व्यापार गतिविधि प्रारम्भ करने के लिए भामाशाह रोजगार सृजन योजनान्तर्गत ऋण के लिए आॅनलाईन आवेदन एसएसओ डाॅट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन पर दस्तावेजों यथा-शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण, बेरोजगार का पंजीयन प्रमाण पत्रा, अन्डर टेकिंग, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, भामाशाह कार्ड या रसीद को अपलोड करके आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के पश्चात् उनकी आवश्यक जांच एवं साक्षात्कार लिया जाकर चयनित आवेदकों के आवेदन पत्रा संबंधित बैंकों को ऋण स्वीकृति व वितरण के लिए अग्रेषित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा भामाशाह रोजगार सृजन योजना के अनुच्छेद-6 को संशोधित किया गया है। इस योजना के तहत व्यापार व सेवा क्षेत्रा उद्यम की स्थापना के लिए अधिकतम 10 लाख एवं विनिर्माण क्षेत्रा उद्यम की स्थापना के लिए अधिकतम 25 लाख रूपए तक ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। प्रदत्त ऋण का समय पर चुकारा करने पर 8 प्रतिशत की दर से ब्याज अनुदान किया जाएगा। यदि बैंक ऋण पर देय ब्याज 8 प्रतिशत से कम हैं तो शत-प्रतिशत ब्याज अनुदान देय होगा। योजना में लाभ बेरोजगार आवेदक जो भामाशाह योजना में पंजीकृत हैं उनको ही देय होगा।

----000---

अजा-जजा के व्यक्तियों पर अत्याचार संबंधी प्रकरणों की तिमाही समीक्षा बैठक 16 को

जालोर, 13 अक्टूबर। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों पर अत्याचार संबंधी प्रकरणों की तिमाही समीक्षा बैठक 16 अक्टूबर को जिला कलक्टर एल.एन.सोनी की अध्यक्षता में 16 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की जाएगी।

---000---

बाड़मेर आसोतरा सड़क दुर्घटना-सुनियोजित हत्याश्




बाड़मेर आसोतरा सड़क दुर्घटना-सुनियोजित हत्याश्
           
      

बाड़मेर  आसोतरा से ब्रहमधाम मन्दिर जाने की सड़क पर संस्कृत स्कूल के पास सड़क दुर्घटना की सूचना पर थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर दुर्घटना में श्री नगसिंह पुत्र श्री नरसिंगजी जाति राजपुरोहित निवासी आसोतरा की मौके पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत होने से राजपुरोहित समाज के लोगों तथा मृतक नगसिंह के परिजनों द्वारा वाहन व मुल्जिम का पता लगाने पर ही षव उठाने की बात पर आक्रोषित हुए। जिस पर श्री राजेष माथुर वृताधिकारी वृत बालोतरा, थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस दल के मौके पर पहुंच राजपुरोहित समाज के लोगों से समझाईष कर षव को मौके से हटाया जाकर मौर्चरी रूम राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा में रखवाया गया। 
                    मृतक नगसिंह के भाई श्री अर्जुनसिंह पुत्र श्री नरसिंग जाति राजपुरोहित निवासी आसोतरा की रिपोर्ट पर अपराध संख्या 159 दिनांक 02.10.2017 धारा 279, 304ए भा0द0सं0 पुलिस थाना सिवाना में पंजीबद्व किया गया। दिनांक 02.10.2017 को मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाकर षव परिजनों को सुपुर्द कर डाॅ0 गगनदीप सिंघला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के आदेषानुसार प्रकरण का अन्वेशण भंवरलाल सीरवी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा द्वारा किए जाने के आदेष प्रदान किए गए। जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निकट सुपरविजन व श्री कैलाषदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निर्देषन में अन्वेशण अधिकारी श्री भंवरलाल सीरवी द्वारा पुलिस थाना सिवाना व पुलिस थाना बालोतरा की अलग-अलग टीमें जिसमें श्री षेराराम सहायक उप निरीक्षक, श्री रामाराम हैड कानि0, श्री जेहाराम हैड कानि0, श्री तनसिंह कानि0, श्री गोपीकिषन कानि0, श्री चन्द्रपालसिंह, श्री रमेष राव कानि0, श्री विजेन्द्र कानि0, श्री उदयसिंह कानि0, श्री गुमनाराम कानि0 गठित की। टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए अज्ञात अभियुक्त को महेन्द्रसिंह पुत्र श्री सोहनसिंह राजपुरोहित निवासी आसोतरा के रूप में नामजद कर अहमदाबाद से दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में प्रयुक्त वाहन की बरामदगी, अन्य संलिप्त व्यक्तियों को नामजद करने हेतु अन्वेशण किया जा रहा है।
हत्या का कारण-
              दिनांक 22.04.2017 को नगसिंह द्वारा मुल्जिम महेन्द्रसिंह की माता श्रीमती साकुदेवी के साथ घिनौनी व अमानवीय तरीके से की गई मारपीट को लेकर रंजिषवष अभियुक्त महेन्द्रसिंह द्वारा ब्यावर से एक गाड़ी खरीदना, गाड़ी के आगे लोहे का गाटर लगाना, नगसिंह के आसोतरा जाने पर रैकी कर वारदात को अन्जाम देना, बाद घटना वाहन को ब्यावर में छोड़कर भाग जाना बताया।
                                                                  
अज्ञात मुलजिम द्वारा इण्डिको कार लूटने का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला बाडमेर एवं अति पु0अ0/वृताधिकारी बालोतरा के निर्देषन मे पुलिस थाना मण्डली मे थानाधिकारी रोषनसिह एसआई मय टीम द्वारा मुकदमा नम्बर 29 दिनंाक 12.08.2017 धारा 394/34, 323 आईपीसी मे अज्ञात मुलजिमानो द्वारा दिनंाक 11.08.2017 को इण्डिका कार नम्बर आरजे 22 सीबी 1447 को नया  बस स्टैण्ड पाली से किराये पर पचपदरा के लिये किराये की जिसमे चालक श्री महैन्द्र बंजारा पुत्र श्री मदनलाल बंजारा निवासी पाली था जिसे अज्ञात मुलजिमानो ने सरहद कोरणा पुलिस थाना मण्डली जिला बाडमेर मे कार चालक महैन्द्र को रस्सी से बंाधकर झाडियो मे डालकर इण्डिको लूट कर ले गये थे। जिसे बाद तलाष व नाकाबंदी के इण्डिको कार घटना के रोज पता कर बरामद की जा चुकी थी। लूटेरे फरार हो गये थे। उक्त घटना का पर्दाफाष कर घटना मे सरीक अपराधी सुनिल पुत्र श्री पेमाराम जाति विष्नोई चाहर उम्र 19 साल निवासी मोडाथली पुलिस थाना झवर जिला जोधपुर महानगर को थानाधिकारी मण्डली मय टीम द्वारा दबिस दी जाकर उसे दस्तयाब कर बाद तफतीष पुछताछ के आज दिनंाक 13.10.2017 को बापर्दा गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई है। 

      

चूरू अवैध हथियारों सहित दो को धरा


चूरू अवैध हथियारों सहित दो को धरा

थानाहाजा पर दिनंाक11.10.17को पुलिस अधीक्षक जिला चुरू श्री राहुल बारहट के निर्देषपरपुलिसथानाराजगढके प्रकरण सं0 437/17 मेंमुलजिमनरसीउर्फरविन्द्रपुत्र कृष्णकुमारजातिमेघवालनिवासीमिठडीपटटाददरेवाकोगिरफतारकियागयाथाजोवर्तमानमेंपुलिसरिमाण्डपरचलरहाहै।जिसकेकब्जा से एक पिस्तोल 315 बोरबरामदकियागयाथा।आजदिनांक 12.10.17 कोपुलिसथानाराजगढ के उनि0 श्रीधर्मपालसिहंकोमुकदमा नं0 278,436/17 के मुलजिमानों की तलाष के दौरानेंजरीयेमुखबीरसूचनामिलीकिउपरोक्तमुकदमात के अन्य मुलजिमानमुलजिमनरसी के निवासस्थानपरमिलनेजारहैहैजोहथियारों से लैसहै।इत्यादीइत्तलापर उनि0 मय जाप्ता के मुताबिकइत्तला के रवानाहोकरसडकआमरोहीददरेवामेंपहुंचकरमुलजिमनितिनपुत्र नवीनकुमारजातिनायकउम्र 19 सालनिवासीसिढाणपुलिसथानातोषामजिलाभिवानीहरियाणा से एक अवैध देषीपिस्तौल व मुलजिमअल्ताफपुत्र उम्मदे खांजातिमुसलमाननिवासीवार्ड नं0 08 राजगढथानाराजगढजिलाचुरू से एकअवैध देषीबन्दुकबरामदकरगिरफतारकियागयाहै।मुलजिमनरसीथानाहाजाराजगढकाहिस्ट्रीषीटर वा हार्डकोरअपराधीअपराधीहै।उक्तदोनोंमुलजिमानअल्ताफ वा नितिनमुलजिमनरसी के गुर्गेहै।मुलजिमान से अवैध हथियारकहां से लाना वा कहांकोलेजानाबाबतगहनता से अनुसंधानकियाजारहाहै।

अजमेर चार किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार

अजमेर चार किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार 
 

   अजमेर किषनगढ थानाधिकारी को स्पेषल पार्टी (पुलिस) को मुखबीर की इतला पर श्री करतार पुत्र भंवरलाल जाट निवासी छोटा नरेना थाना रूपनगढ जिला अजमेर की कार इक्को स्पोटर्स सफेद रंग में चार किलो चरस दो जगह छिपाई हुई बरामद कर गिरफ्तार किया गया था ।

जाट समाज व करतार के परिवार वालो द्वारा करतार को झूंठा फसाने का परिवाद पर उच्च अफ्सरान द्वारा प्रकरण का अनुसंधान पूरण सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दिया गया। अनुसंधान टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति बलवाराम जाट पुत्र घासीराम जाट निवासी नयागांव थाना बादरसिन्दरी अजमेंर व इस प्रकरण से जुडे दिनेष जाट ,हनुमान जाट पुत्र गोविन्द जाट निवासी रामनेर की ढाणी, बंषी जाट निवासी भदूण, लक्ष्मीनारायण जाट पुत्र नानूराम निवासी छोटा नरेना अजमेंर, एक महिला की मोबाईल नम्बर कि काॅल डिटेल निकाल कर खंगाली गई । मामला प्रेम प्र्रसंग का निकला । प्रेम प्रसंग के चलते विवाद के कारण हत्या के प्रकरण मे सजायाब मुल्जिम बलवाराम पुत्र घासीराम जाट निवासी नयागाॅव ने षडयंत्र रचकर अपने भांजे दिनेष जाट के मित्र हनुमान जाट पुत्र गोविन्द जाट , लक्ष्मीनारायण जाट पुत्र नानू राम जाट की सहायता से करतार की कार ईक्को स्पोट्र्स न त्श्र 01 ज्ब् 0164 मे दिनांक 24.5.17 को चरस छिपवा दी व मुखबीर, अपने मिलने वालो को सूचना देकर दिनांक 22.6.17 को पुलिस को सूचना देकर करतार को कार सहित पकडवा दिया । बलवाराम ने केन्द्रीय कारागृह से ही षडयन्त्र रचा ओर वही से योजनाबद्व तरीके से करतार को फंसाया । बलवाराम की सहायता करने व षडयन्त्र मे षामिल लक्ष्मीनारायण पुत्र नानु राम , हनुमान जाट पुत्र गोविन्द राम जाट को पुलिस ने षडयन्त्र साबित होने से दिनांक 10.10.17 को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय से 2 योम का पीसी रिमाण्ड लिया गया । घटना मे प्रयुक्त बोलेरो जप्त की गई, अभियुक्त बलवाराम का प्रोडेक्षन वारन्ट प्राप्त किया गया है जिसको केन्द्रीय कारागृह से प्राप्त कर पुछताछ व अग्रिम कार्यवाही की जावेगी ।








भीनमाल / जोधपुर ।आखिर हुई हाईकोर्ट से जमानत मंजुर



भीनमाल / जोधपुर ।आखिर हुई हाईकोर्ट से जमानत मंजुर


राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायाधीष संदीप मेहता ने राजस्थान हाई कोर्ट के एडवोकेट ललित भंडारी द्वारा पेष जमानत याचिका को स्वीकार करते हुए कल्याण सिंह उर्फ अरूणसिंह पुत्र भगवानसिंह उम्र 28 वर्ष जाति राजपुत निवासी राजमथाई तहसील पोकरण जिला जैसलमेर हाल रामसागर कनोडिया महसिंह तहसील शेरगढ जिला जोधपुर को जमानत पर रिहा करने के आदेष दिये ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याणसिंह उर्फ अरूणसिंह के खिलाफ वर्ष 2007 में भीनमाल पुलिस थाने में चार अलग-अलग मामले दर्ज हुए थे । जिसमें कल्याणसिंह के खिलाफ चारो मामलो में गिरफ्तार कर चालान पेष किया गया था। कल्याणसिंह की जमानत याचिका राजस्थान हाई कोर्ट के एडवोकेट ललित भ्ंाडारी ने लगाई थी जो स्वीकार की गयी थी । लेकिन जमानत होने के बाद कल्याणसिंह पेषी पर नहीं आया, जिससे उसकी जमानत जब्त होकर मफरूर घोषित कर उसे गिरफ्तार किया गया ।

प्रकरण के पुराना होने के कारण सिविल न्यायालय भीनमाल व अतिरिक्त जिला एवं सेषन न्यायालय भीनमाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए व लम्बे समय तक गैर हाजिर रहने के कारण कल्याणसिंह की जमानत याचिका को खारिज कर दिया ।

राजस्थान हाईकोर्ट में कल्याणसिंह की ओर से पैरवी करते हुए राजस्थान हाई कोर्ट के एडवोकेट ललित भंडारी भीनमाल द्वारा दिए गए तर्काें से सहमत होते हुए न्यायाधीष मेहता ने कल्याणसिंह की जमानत याचिका स्वीकार की ।