बाड़मेर आसोतरा सड़क दुर्घटना-सुनियोजित हत्याश्
बाड़मेर आसोतरा से ब्रहमधाम मन्दिर जाने की सड़क पर संस्कृत स्कूल के पास सड़क दुर्घटना की सूचना पर थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर दुर्घटना में श्री नगसिंह पुत्र श्री नरसिंगजी जाति राजपुरोहित निवासी आसोतरा की मौके पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत होने से राजपुरोहित समाज के लोगों तथा मृतक नगसिंह के परिजनों द्वारा वाहन व मुल्जिम का पता लगाने पर ही षव उठाने की बात पर आक्रोषित हुए। जिस पर श्री राजेष माथुर वृताधिकारी वृत बालोतरा, थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस दल के मौके पर पहुंच राजपुरोहित समाज के लोगों से समझाईष कर षव को मौके से हटाया जाकर मौर्चरी रूम राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा में रखवाया गया।
मृतक नगसिंह के भाई श्री अर्जुनसिंह पुत्र श्री नरसिंग जाति राजपुरोहित निवासी आसोतरा की रिपोर्ट पर अपराध संख्या 159 दिनांक 02.10.2017 धारा 279, 304ए भा0द0सं0 पुलिस थाना सिवाना में पंजीबद्व किया गया। दिनांक 02.10.2017 को मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाकर षव परिजनों को सुपुर्द कर डाॅ0 गगनदीप सिंघला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के आदेषानुसार प्रकरण का अन्वेशण भंवरलाल सीरवी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा द्वारा किए जाने के आदेष प्रदान किए गए। जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निकट सुपरविजन व श्री कैलाषदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निर्देषन में अन्वेशण अधिकारी श्री भंवरलाल सीरवी द्वारा पुलिस थाना सिवाना व पुलिस थाना बालोतरा की अलग-अलग टीमें जिसमें श्री षेराराम सहायक उप निरीक्षक, श्री रामाराम हैड कानि0, श्री जेहाराम हैड कानि0, श्री तनसिंह कानि0, श्री गोपीकिषन कानि0, श्री चन्द्रपालसिंह, श्री रमेष राव कानि0, श्री विजेन्द्र कानि0, श्री उदयसिंह कानि0, श्री गुमनाराम कानि0 गठित की। टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए अज्ञात अभियुक्त को महेन्द्रसिंह पुत्र श्री सोहनसिंह राजपुरोहित निवासी आसोतरा के रूप में नामजद कर अहमदाबाद से दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में प्रयुक्त वाहन की बरामदगी, अन्य संलिप्त व्यक्तियों को नामजद करने हेतु अन्वेशण किया जा रहा है।
हत्या का कारण-
दिनांक 22.04.2017 को नगसिंह द्वारा मुल्जिम महेन्द्रसिंह की माता श्रीमती साकुदेवी के साथ घिनौनी व अमानवीय तरीके से की गई मारपीट को लेकर रंजिषवष अभियुक्त महेन्द्रसिंह द्वारा ब्यावर से एक गाड़ी खरीदना, गाड़ी के आगे लोहे का गाटर लगाना, नगसिंह के आसोतरा जाने पर रैकी कर वारदात को अन्जाम देना, बाद घटना वाहन को ब्यावर में छोड़कर भाग जाना बताया।
अज्ञात मुलजिम द्वारा इण्डिको कार लूटने का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला बाडमेर एवं अति पु0अ0/वृताधिकारी बालोतरा के निर्देषन मे पुलिस थाना मण्डली मे थानाधिकारी रोषनसिह एसआई मय टीम द्वारा मुकदमा नम्बर 29 दिनंाक 12.08.2017 धारा 394/34, 323 आईपीसी मे अज्ञात मुलजिमानो द्वारा दिनंाक 11.08.2017 को इण्डिका कार नम्बर आरजे 22 सीबी 1447 को नया बस स्टैण्ड पाली से किराये पर पचपदरा के लिये किराये की जिसमे चालक श्री महैन्द्र बंजारा पुत्र श्री मदनलाल बंजारा निवासी पाली था जिसे अज्ञात मुलजिमानो ने सरहद कोरणा पुलिस थाना मण्डली जिला बाडमेर मे कार चालक महैन्द्र को रस्सी से बंाधकर झाडियो मे डालकर इण्डिको लूट कर ले गये थे। जिसे बाद तलाष व नाकाबंदी के इण्डिको कार घटना के रोज पता कर बरामद की जा चुकी थी। लूटेरे फरार हो गये थे। उक्त घटना का पर्दाफाष कर घटना मे सरीक अपराधी सुनिल पुत्र श्री पेमाराम जाति विष्नोई चाहर उम्र 19 साल निवासी मोडाथली पुलिस थाना झवर जिला जोधपुर महानगर को थानाधिकारी मण्डली मय टीम द्वारा दबिस दी जाकर उसे दस्तयाब कर बाद तफतीष पुछताछ के आज दिनंाक 13.10.2017 को बापर्दा गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें