शुक्रवार, 13 अक्तूबर 2017

अजमेर चार किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार

अजमेर चार किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार 
 

   अजमेर किषनगढ थानाधिकारी को स्पेषल पार्टी (पुलिस) को मुखबीर की इतला पर श्री करतार पुत्र भंवरलाल जाट निवासी छोटा नरेना थाना रूपनगढ जिला अजमेर की कार इक्को स्पोटर्स सफेद रंग में चार किलो चरस दो जगह छिपाई हुई बरामद कर गिरफ्तार किया गया था ।

जाट समाज व करतार के परिवार वालो द्वारा करतार को झूंठा फसाने का परिवाद पर उच्च अफ्सरान द्वारा प्रकरण का अनुसंधान पूरण सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दिया गया। अनुसंधान टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति बलवाराम जाट पुत्र घासीराम जाट निवासी नयागांव थाना बादरसिन्दरी अजमेंर व इस प्रकरण से जुडे दिनेष जाट ,हनुमान जाट पुत्र गोविन्द जाट निवासी रामनेर की ढाणी, बंषी जाट निवासी भदूण, लक्ष्मीनारायण जाट पुत्र नानूराम निवासी छोटा नरेना अजमेंर, एक महिला की मोबाईल नम्बर कि काॅल डिटेल निकाल कर खंगाली गई । मामला प्रेम प्र्रसंग का निकला । प्रेम प्रसंग के चलते विवाद के कारण हत्या के प्रकरण मे सजायाब मुल्जिम बलवाराम पुत्र घासीराम जाट निवासी नयागाॅव ने षडयंत्र रचकर अपने भांजे दिनेष जाट के मित्र हनुमान जाट पुत्र गोविन्द जाट , लक्ष्मीनारायण जाट पुत्र नानू राम जाट की सहायता से करतार की कार ईक्को स्पोट्र्स न त्श्र 01 ज्ब् 0164 मे दिनांक 24.5.17 को चरस छिपवा दी व मुखबीर, अपने मिलने वालो को सूचना देकर दिनांक 22.6.17 को पुलिस को सूचना देकर करतार को कार सहित पकडवा दिया । बलवाराम ने केन्द्रीय कारागृह से ही षडयन्त्र रचा ओर वही से योजनाबद्व तरीके से करतार को फंसाया । बलवाराम की सहायता करने व षडयन्त्र मे षामिल लक्ष्मीनारायण पुत्र नानु राम , हनुमान जाट पुत्र गोविन्द राम जाट को पुलिस ने षडयन्त्र साबित होने से दिनांक 10.10.17 को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय से 2 योम का पीसी रिमाण्ड लिया गया । घटना मे प्रयुक्त बोलेरो जप्त की गई, अभियुक्त बलवाराम का प्रोडेक्षन वारन्ट प्राप्त किया गया है जिसको केन्द्रीय कारागृह से प्राप्त कर पुछताछ व अग्रिम कार्यवाही की जावेगी ।








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें