शनिवार, 14 अक्तूबर 2017

बाड़मेर लिफ्ट कैनाल प्रोजेक्ट मंे शामिल होगी पोटलियो की ढाणी




बाड़मेर लिफ्ट कैनाल प्रोजेक्ट मंे शामिल होगी पोटलियो की ढाणी
-सरणू चिमनजी मंे रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं
बाड़मेर,14 अक्टूबर। सरणू चिमनजी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बाड़मेर लिफ्ट कैनाल प्रोजेक्ट मंे पोटलियो की ढाणी को शामिल करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्रामीणांे की मांग पर माडल तालाब एवं तीन किमी ग्रेवल सड़क की स्वीकृति के लिए विकास अधिकारी को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सरणू चिमनजी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान कई समस्याआंे का मौके पर समाधान करने के साथ अन्य प्रकरणांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं अन्य विभागीय अधिकारियांे ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की ग्रामीणांे को विस्तार से जानकारी दी। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे ने स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, बिजली,पानी से संबंधित समस्याआंे से अवगत कराया। इससे पहले जिला कलक्टर नकाते ने रावतसर मंे श्मशान घाट मंे हुए कार्य, चवा मंे माडल तालाब तथा रामसर का कुंआ ग्राम पंचायत मंे ग्राम पंचायत भवन, अन्नपूर्णा भंडार, एसएफसी मंे निर्मित इंटरलाकिंग सड़क का निरीक्षण किया। इसी तरह चवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सक के उपलब्ध नहीं होने पर तत्काल मौके पर बुलाया गया। साथ ही व्यवस्थाआंे मंे सुधार के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा,बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आदर्ष स्टेडियम मंे कल देंगे वायुसेना मंे भर्ती से संबंधित जानकारी

बाड़मेर,14 अक्टूबर। भारतीय वायु सैनिक चयन केन्द्र जोधुपर की ओर से बाडमेर जिले के सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थाओं और विद्यालयों के विद्यार्थियांे को आदर्श स्टेडियम में 17 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे भारतीय वायुसेना में वायुसैनिक के रूप में भर्ती सेे संबंधित जानकारी दी जाएगी। वायु सैनिक चयन केन्द्र जोधपुर कमान अधिकारी एफ डाकोस्टा ने बताया कि इस दौरान सभी छात्रों को भर्ती की नई प्रक्रिया तथा भर्ती के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी दी जाएगी। साथ ही भारतीय वायु सेना में जाने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाडमेर जिले के सभी स्कूल, संस्थान के छात्र जो कक्षा 10, 11, 12 वीं में अध्ययन कर रहे है वह 17 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे आदर्श स्टेडियम मंे पहुंचकर वायुसेना भर्ती के बारे मंे विस्तार से जानकारी ले सकते है।

भामाशाह रोजगार सृजन योजना मंे ऋण के लिए आवेदन मांगे

बाड़मेर, 14 अक्टूबर। जिला उद्योग केन्द्र की ओर से भामाशाह रोजगार सृजन योजनान्तर्गत उद्योग, सेवा एवं व्यापार गतिविधि प्रारम्भ करने के लिए पात्रा व्यक्तियों से ऋण के लिए ऑनलाईन आवेदन आमन्त्रिात किए गए हैं।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ने बताया कि राज्य के पंजीकृत बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, शिक्षित बेरोजगार महिलाओं एवं अनु. जाति, जनजाति व विकलांग वर्ग के व्यक्ति जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य हैं उनके द्वारा नया उद्योग, सेवा एवं व्यापार गतिविधि प्रारम्भ करने के लिए भामाशाह रोजगार सृजन योजनान्तर्गत ऋण के लिए ऑनलाईन आवेदन एसएसओ डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर दस्तावेजों यथा-शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण, बेरोजगार का पंजीयन प्रमाण पत्रा, अन्डर टेकिंग, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, भामाशाह कार्ड या रसीद को अपलोड करके ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के पश्चात् उनकी आवश्यक जांच एवं साक्षात्कार लिया जाकर चयनित आवेदकों के आवेदन पत्रा संबंधित बैंकों को ऋण स्वीकृति व वितरण के लिए अग्रेषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत व्यापार व सेवा क्षेत्र से संबंधित उद्यम की स्थापना के लिए अधिकतम 10 लाख एवं विनिर्माण क्षेत्रा उद्यम की स्थापना के लिए अधिकतम 25 लाख रूपए तक ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। प्रदत्त ऋण का समय पर चुकारा करने पर 8 प्रतिशत की दर से ब्याज अनुदान किया जाएगा। यदि बैंक ऋण पर देय ब्याज 8 प्रतिशत से कम हैं तो शत-प्रतिशत ब्याज अनुदान देय होगा। इस योजना में लाभ बेरोजगार आवेदक जो भामाशाह योजना में पंजीकृत हैं उनको ही देय होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें