जैसलमेर प्रभारी मंत्री ने की योजनाओं की समीक्षा आमजन को राहत पहुंचाने में संवेदनषीलता दिखाये - चैधरी
जैसलमेर, 13 अक्टूबर। जिले के प्रभारी मंत्री तथा राजस्व, उपनिवेषन, पुर्नवास एवं देवस्थान राज्य मंत्री अमराराम चैधरी ने जिले में संचालित राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं की शुक्रवार प्रातः कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की। उन्होंनें जिले में समस्या ग्रस्त गांवों में आधारभूत सेवाओ की अबाध आपूर्ति की हिदायत देते हुए इसमें लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।
इस मौके पर चैधरी ने कहा कि गांधी जयन्ती के मौके पर सम्पूर्ण जैसलमेर जिला ओडीएफ घोषित हो गया है यह सबके लिए गर्वपूर्ण है। इसके लिए उन्होंनें जैसलमेर के सभी निवासियों, जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि दीपावली तक शौचालय निर्माण का शत्-प्रतिषत भुगतान सुनिष्चित कर दिया जाये। साथ ही स्वच्छता की आगामी गतिविधियों की भी उन्होंनंे नियमितता बरकरार रखने की हिदायत दी। उन्होंनंे कहा कि गत दिनों चलाये गये न्याय आपके द्वार राजस्व लोक अदालत अभियान, मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण षिविर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पट्टा वितरण अभियान में भी जैसलमेर जिले में अच्छा कार्य हुआ है तथा यह गति आगे भी बरकरार रखने की जरूरत है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दूर-दराज तथा सीमावर्ती इलाकों के विकास तथा बुनियादी सुविधाओं के लिए बडी राषि खर्च की जा रही है लेकिन इसका लाभ सुनिष्चित करने के लिए जनप्रतिनिधियों तथा सरकारी अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी अतिआवष्यक है। चैधरी ने कहा कि जैसलमेर जिला वृहत भू-भाग में फैला हुआ है तथा यहां छितरी हुई आबादी है एवं गरमी की भी अत्यधिकता रहती है इसलिए पेयजल की आपूर्ति सुनिष्चित करना सबसे बडी चुनौती है इसलिए पेयजल विभाग युद्व स्तर पर कार्य कर जिला मुख्यालय व बडे कस्बों के अलावा दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर हाल में पेयजल की आपूर्ति करें। इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री चैधरी ने जिले के सभी गांवों में पेयजल आपूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देष देते हुए कहा कि हर हाल में लोगों को पीने का पानी मुहैया होना चाहिए तथा पषुधन पेयजल के अभाव में तडपना नहीं चाहिए।
चैधरी ने पेयजल स्त्रोतों पर अबाध बिजली आपूर्ति करने के लिए बिजली विभाग को पाबंद किया। साथ ही पेयजल विभाग को उनके पेयजल स्त्रोतों पर पृथक से डेडीकेटेट बिजली की लाइने लगवाने के लिए प्रस्ताव भेजने तथा इसे क्रियान्वित करने के निर्देष दिये ताकि इन लाइनों में नियमित तथा पूरे वोल्टेज के साथ बिजली की आपूर्ति हो सके। साथ ही जोधपुर विद्युत वितरण निगम को निर्देष कि वर्तमान में जो पीएचडी के डेडीकेटेड फीडर है उन पर किसी भी हालत में अन्य कनेक्षन नहीं होने चाहिए ताकि पेयजल आपूर्ति सतत् एवं नियमित होती रहें। चैधरी ने जिले में बिजली आपूर्ति की समीक्षा की। तथा विद्युत कटौती की सूचना पर्याप्त समय रहते प्रसारित करने के निर्देष दिये।
प्रभारी मंत्री ने ग्रामीण गौरव पथ, पोकरण-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य तीव्र गति से बेहतर ढंग से शीघ्र सुसम्पादित करने पर विषेष जोर दिया। प्रभारी मंत्री ने पोकरण-फलसूण्ड लिफ्ट परियोजना का कार्य युद्व स्तर पर चलवाकर निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देष दिये।
उन्हांेनंे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की प्रगति की जानकारी ली एवं निर्देष दिए कि इस पोर्टल मंे दर्ज सभी प्रकरणों को समय पर निस्तारित कर आमजन को राहत पंहुचावें। उन्होंनें कहा कि आमजन की समस्या के निदान करना भी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिए सभी अधिकारी आमजन की समस्या को संवेदनषीलता के साथ सुनकर उसका निदान करें वहीं प्रभावी ढंग से जनसुनवाई भी कर लोगों को राहत दें।
इस मौके पर जिले के प्रभारी सचिव तथा आपदा प्रबंधन शासन सचिव हेमन्त गेरा ने कहा कि राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं में सर्वोच्च प्राथमिकता से कार्य किए जाए। उन्होंनंे कहा कि नरेगा में प्राथमिकता रोजगार मुहैया कराना होना चाहिए न कि केवल कार्य स्वीकृत कर इतिश्री कर ली जाए। बैठक में प्रभारी सचिव ने स्वच्छ भारत मिषन, मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण षिविर, राजस्व लोक अदालत अभियान के अलावा राज्य सरकार की विभिन्न फ्लेगषिप योजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की ।
इससे पूर्व जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने योजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में विधायक छोटूसिंह भाटी, शैतानसिंह राठौड, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
इससे पूर्व जिले के प्रभारी मंत्री चैधरी तथा विधायक छोटूसिंह भाटी, प्रभारी सचिव हेमन्त गेरा, जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में नवनिर्मित लिफ्ट का फीता काटकर उद्घाटन किया। तथा लिफ्ट के जरिये प्रथम तल स्थित सभागार मे पहंुचें।
--000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें