दिल्ली फेयर रनवे शो में छाया बाड़मेर की कशीदाकारी का जादू, हुआ मेड इन बाड़मेर फैशन शो का आयोजन,
(बाड़मेर के हस्तशिल्प के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि)
ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान द्वारा बाड़मेर की विभिन्न क्राफ्ट के सम्मिलन से तैयार स्टाइलिश परिधानों को जब देश की प्रसिद्व माॅडल्स द्वारा प्भ्ळथ् दिल्ली फेयर आंटम 2017 के 44 वें सीजन के तहत 12 से 16 अक्टूबर के मध्य ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेन्टर एवम मार्ट में आयोजित हो रहे ग्रांड मेगा हैण्डीक्राफ्टस फेयर के फैशन शो में मेड इन बाड़मेर नाम से प्रस्तुत किया गया तो मानो हर नजर इन परिधानों की खूबसूरती पर ठहर गई और एक दिन के लिए तय शो का आयोजन आॅन डिमांड पर लगातार दो दिन तक किया गया।
ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान के सचिव विक्रमसिंह ने बताया की बाड़मेर की महिला दस्तकारों द्वारा तैयार किये जा रहे पारम्परिक उत्पादों की मांग कम होने से संस्थान द्वारा दस्तकारों हेतु रोजगार के नवीन विकल्प तैयार किये जा रहे है। जिसमें बाड़मेर की कशीदकारी को फैशन इंडस्ट्रीज से जोड़ना प्रमुख है। संस्थान द्वारा बाड़मेर की विभिन्न क्राफ्ट को सम्मिलित कर आधुनिक स्टाइल के इंडियन और वेस्टर्न परिधानों का निर्माण किया जा रहा है। जिन्हें प्रसिद्ध माॅडल्स व डिजाइनर के साथ रेम्प पर प्रस्तुत किया जाता है ताकि बाड़मेर की कशीदाकारी को फैशन इंडस्ट्री से जुड़ने का अवसर प्राप्त हो सके। यह शो बाड़मेर के कांच कशीदाकारी, एप्लिक, प्रिंट, एम्ब्रोडरी, बुनाई आदि उत्पादों को नवीन दिशा प्रदान करेगा। आयातकों एवं निर्यातकों के विश्व स्तरीय कार्यक्रम में बाड़मेर के दस्तकारों को इस तरह का मोका पहली बार मिला है।
संस्थान अध्यक्ष रूमादेवी ने बताया कि प्भ्ळथ् विश्व का सबसे बड़ा फेयर है जिसमें देश के 2000 उत्पादक शामिल होते है व हर देश से खरीददार पहूॅचते है। इस फेयर के रेम्प पर बाड़मेर के कशीदादारी उत्पादों का प्रर्दशन हमारे लिए गर्व की बात है। इससे पहले केन्द्रीय कपड़ा एवं सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी, केन्द्रीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री गिरीराज शर्मा, सचिव आलोक पांडे, जाॅइट सचिव अल्का अरोड़ा ने ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान के बूथ का अवलोकन कर दस्तकारों से मुलाकात की एवम बाड़मेर की क्राफ्ट की खूब सराहना की। इस शो में बाड़मेर के कशीदाकारी दस्तकार केशीदेवी, खेताराम, संस्थान अध्यक्ष रूमादेवी, संस्थान सचिव विक्रमसिंह निर्यातक मांगीलाल डोसी, पूर्व म्च्ब्भ् चेयरमेन लेखराज माहेश्वरी सहित विभिन्न देशों के बायर, देश के विभिन्न हिस्सों से पहूॅचे उत्पादक, फिल्म, राजनीति एवम उद्योग जगत से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें