शुक्रवार, 13 अक्तूबर 2017

ब्यावर तहसील के शहीदो के परिवारों से मिले श्री बाजौर



ब्यावर तहसील के शहीदो के परिवारों से मिले श्री बाजौर
अजमेर, 13 अक्टूबर। राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह बाजौर शुक्रवार को मांडावास, नून्द्री महेन्द्रातान, शिवपुरा घाट, अतितमण्ड, मांदेड़ा एवं गोहाना गांव के शहीदों के परिवारों से मिले तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन प्रदान किया।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर बनवारी लाल ने बताया कि राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह बाजौर, ब्यावर के मांडावास गांव के शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं तथा उनके परिजनों से मिले। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांव मांडावास में श्रीमती अनीता पत्नि शहीद मस्तान खां, गांव सुहावा में श्रीमती रईसा पत्नि शहीद जान मोहम्मद, गांव रूपनगर में श्रीमती सुबहानी बेगम शहीद अलानूर, गांव नून्द्री मेहन्द्रातान में श्रीमती जमना पत्नि शहीद बहादुरखां, गांव शिवपुराघाटा में श्रीमती मदीना बानो पत्नि शहीद ताजू काठात, गांव अतीतमण्ड में श्रीमती हंजा पत्नि शहीद हजारी सिंह, गांव मांडेडा में एक्स नायक अलादीन पुत्रा शहीद मिटठू, गांव गोहाना में श्री प्रभु सिंह पुत्रा शहीद कालू को शाल ओढाकर सम्मानित किया व शहीदों के परिवार वालो की समस्याओं से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रा प्राप्त कर सम्बन्धित विभागो को उन पर त्वरित कार्यवाही कराने का निर्देश प्रदान करने का आष्वासन दिया गया ।

उन्होंने बताया कि राज्य में 1600 शहीद है जिनमें से 500 शहीदो की मूर्ति स्थापित है शेष 1100 शहीदो की मूर्तिया स्थापित होना शेष है। श्री बाजौर एक अप्रेल 1999 से पहले के शहीद परिवार में खून के रिष्ते के एक सदस्य नौकरी दिलवाने, शहीद की मूर्ति स्थापित करवाने की प्रक्रिया स्वयं के खर्चे से करेंगे। शहीदों के नाम से स्थानीय विद्यालय का नामकरण करने की कार्यवाही का प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्राी से अनुमोदन करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि श्री बाजौर शनिवार को सर्वप्रथम गांव देदूला उसके पश्चात नसीराबाद, जूनियां, मेहरूकलां, सावर, ट्ाटोती, करवई, कानाजी का खेडा एवं गोपाल सागर में शहीदों के परिजनों से मिलेंगे।




राजकीय संग्रहालय जीर्णोद्धार के पश्चात 16 अक्टूबर से खुलेगा पर्यटकों के लिए

अजमेर, 13 अक्टूबर। राजकीय संग्रहालय जीर्णोद्धार एवं संरक्षण कार्यों के पश्चात 16 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोला जाएगा।

पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के वृत अधीक्षक श्री नीरज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा के अन्तर्गत राजकीय संग्रहालय अजमेर के जीर्णोद्धार एवं संरक्षण कार्यों के पूर्ण होने के उपरान्त संग्रहालय पुनः पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। जीर्णोद्धार से पर्यटकों को 8 दीर्घाएं अवलोकन के लिए उपलब्ध हो पाएगी। दीर्घाओं में उत्खनन से प्राप्त सामग्री प्रस्तर धातु प्रतिमाएं, पृथ्वीराज रासों की पेन्टिंग शिलालेख, अस्त्रा-शस्त्रा, सिक्के आदि पुरा महत्व की सामग्री प्रदर्शित की गई है। पर्यटकों की सुविधा के लिए रेस्ट रूम, पेयजल एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवायी गई है।

उन्होंने बताया कि जीर्णोद्धार एवं संरक्षण कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पर्यटन कला एवं संस्कृति राज्य मंत्राी श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर दीपा, शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, महिला बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल तथा राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औकार सिंह लखावत ने स्वीकृति प्रदान की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें