शुक्रवार, 25 नवंबर 2016

कराची।राहिल शरीफ ने दी धमकी, कहा-PAK ने की सर्जिकल स्ट्राइक तो भारत की पीढ़ियां तक भूल नहीं पाएंगी



कराची।राहिल शरीफ ने दी धमकी, कहा-PAK ने की सर्जिकल स्ट्राइक तो भारत की पीढ़ियां तक भूल नहीं पाएंगी


एलआेसी पर भारतीय सेना पाकिस्तान को करारा जवाब दे रही है। इससे पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान के सेना अध्यक्ष जनरल राहिल शरीफ ने भारत को धमकी देते हुए कहा है कि यदि पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो उसे जबरदस्त नुकसान झेलना पड़ेगा आैर उसकी पीढ़ियां तक भूल नहीं पाएंगी।




पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, जनरल राहिल शरीफ ने भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को नौटंकी करार दिया। राहिल शरीफ ने कहा कि यदि पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो भारत की आने वाली पीढ़ियां तक उसे भूल नहीं पाएंगी। भारत अपने बच्चों को पाठयक्रमों में पढ़ाएगा कि सर्जिकल स्ट्राइक के मायने क्या होते हैं।राहिल शरीफ ने ये बयान खैबर के बड़ा तहसील इलाके में जिरगा के सदस्यों को संबोधित करते हुए दिया।




आतंकवाद को लेकर राहिल शरीफ ने कहा कि पाकिस्तानी सेना आतंकवाद के खिलाफ सबसे मजबूत सेना है। पाकिस्तान के कबायली इलाकों से आतंकवाद का सफाया किया गया है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने समय में पाकिस्तानी सेना के मनोबल को आैर ऊँचा किया, लेकिन मैं अपना पद 29 नवंबर को आने वाले नए चीफ को सौंप दूंंगा। उन्होंने उम्मीद जतार्इ कि पाकिस्तान में सेना आैर देश के बीच संबंध इसी तरह से रहेंगे।

इससे पहले पाकिस्तान के वायुसेना प्रमुख सोहेल अमान ने कहा था कि भारत को लेकर हमें जरा भी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बेहतर होगा कि भारत संयम दिखाए और तनाव को बढ़ने से रोकने के लिए कश्मीर मसले को हल करे। अमान ने कहा कि पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता लेकिन किसी भी किस्म की आक्रामकता का समुचित जवाब देने के लिए भी हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उरी में आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से मिलने वाली किसी भी धमकी के मद्देनजर हमने (युद्ध की) योजना तैयार की है।




हम आपको बता दें कि भारत ने 28 आैर 29 सितंबर की रात को पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। हालांकि पाकिस्तान इसे लगातार नकारता रहा है।

ठाणे।हैवानियत की हद पार: 10 महीने की मासूम की बेरहमी से पिटाई, केयर टेकर गिरफ्तार



ठाणे।हैवानियत की हद पार: 10 महीने की मासूम की बेरहमी से पिटाई, केयर टेकर गिरफ्तार


महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पालना घर की एक कर्मचारी को दस माह के बच्चे को कई बार बुरी तरह पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि 30 वर्षीय अफसाना नजीर शेख ने बच्चे को चुप कराने के लिए उसे कई बार पीटा और यहां तक कि उसे जमीन पर भी पटका।




यह घटना एक सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई और इस फुटेज के वायरल होने के बाद खारघर पुलिस ने बाल यौन अपराध संरक्षण कानून(पोक्सो), 2012 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बच्चे के माता-पिता मंगलवार को पहली बार उसे पूर्वा प्ले स्कूल में छोड़कर गए थे और जब वे उसे लेने आए तो उसकी चोटों को देखकर हैरान हो गए।




इसके बाद वे बच्चे को चिकित्सक के पास लेकर गए, जहां बच्चे को पीटने की बात सामने आई। बाद में दंपति ने आरोपी महिला और पालना घर की मालकिन प्रियंका निकम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। दोनों को अदालत में पेश किया गया।




अदालत ने प्रियंका निकम को जमानत पर रिहा कर दिया जबकि पालना घर की सहायिका को हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने बताया कि बच्चे का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

लाहौर।पाकिस्तानी अभिनेत्री किस्मत बेग की हत्या, कार रुकवाकर गोलियों से भूना



लाहौर।पाकिस्तानी अभिनेत्री किस्मत बेग की हत्या, कार रुकवाकर गोलियों से भूना


पाकिस्तान के लाहौर में एक थिएटर व स्टेट एक्ट्रेस किस्तम बेग की गुरुवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि किस्मत बेग एक स्टेज परफॉर्र्मेस के बाद के बाद घर लौट रही थीं। रास्ते में कार और मोटरसाइकिल सवार कुछ लोगों ने किस्मत बेग की कार रुकवारक गोलियों चला दीं। गंभीर रुप से घायल किस्मत बेग को लाहौर के सर्विस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई।


पाक मीडिया के मुताबिक, किस्मत बेग के पैरों, पेट और हाथ में 11 गोलियां लगी। बेग और उनके ड्राइवर को सर्विस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां ज्यादा खून बह जाने के कारण किस्मत बेग की मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर की हालत स्थिर बताई जा रही है। जांच अधिकारी असगर हुसैन ने बताया कि यह घात लगाकर किया गया हमला है।

पुलिस ने बताया कि हमलावर थिएटर के बाहर इंतजार कर रहे थे और घर के लिए निकलने पर उन्होंने किस्मत का पीछा किया। ड्राइवर के मुताबिक, एक बंदूकधारी ने किस्मत के पैरों पर गोली मारने के बाद कहा कि किस्मत अब नाच नहीं सकेगी। अधिकारी ने बताया कि किस्मत को इससे पहले भी कुछ बंदूकधारियों ने निशाना बनाया था, लेकिन तब वह बच गयी थी। शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है कि फैसलाबाद शहर के एक उद्योगपति से उनके ताल्लुकात थे।

हम पूछताछ के लिए उद्योगपति और किस्मत के परिवार के कुछ सदस्यों को बुलाएंगे और जल्द ही हत्यारों तक पहुंचेंगे। मुजरा डांस के शौकीन लोगों में किस्मत बेग का काफी नाम था। आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान की सोशल मीडिया स्टार और एक्ट्रेस कंदील बलोच की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या उन्हीं के भाई ने की थी, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था।

गुरुवार, 24 नवंबर 2016

इस्लामाबाद।पाकिस्तान ने दी भारत को युद्ध करने की धमकी, कहा- हमने योजना तैयार कर ली


इस्लामाबाद।पाकिस्तान ने दी भारत को युद्ध करने की धमकी, कहा- हमने योजना तैयार कर ली
पाकिस्तान ने दी भारत को युद्ध करने की धमकी, कहा- हमने योजना तैयार कर ली

सीमा पर हो रहे तनाव के बीच पाकिस्तान के वायुसेना प्रमुख सोहेल अमान ने भारत को धमकी दी है। अमान ने कहा है कि किसी भी खतरे को लेकर पाकिस्तान बिल्‍कुल भी चिंतित नहीं है और हमारी सेना आक्रामक जवाब देने के लिए तैयार है।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख ने कहा, भारत को लेकर हमें जरा भी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बेहतर होगा कि भारत संयम दिखाए और तनाव को बढ़ने से रोकने के लिए कश्मीर मसले को हल करे।

अमान ने कहा कि पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता लेकिन किसी भी किस्म की आक्रामकता का समुचित जवाब देने के लिए भी हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उरी में आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से मिलने वाली किसी भी धमकी के मद्देनजर हमने (युद्ध की) योजना तैयार की है।

वायु सेना प्रमुख ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान की सेना के जर्ब ए अज्ब अभियान में शामिल रहने के कारण वह खतरों का जवाब देने में अनुभवी हो चुकी है।

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान द्वारा सीमापार किए गए हमले में तीन भारतीय जवान शहीद हो गए थे। उनमें से पाकिस्तान ने एक शहीद के शव को क्षत-विक्षत कर दिया था। इसका बदला लेते हुए भारतीय सेना ने कल नियंत्रण रेखा पर जवाबी कार्रवाई कर पाकिस्तान के कई जवानों को मार गिराया।

इससे पहले, आज प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा था कि पाकिस्तान निर्दोष नागरिकों खासकर बच्चों और महिलाओं, एंबुलेंस और असैन्य वाहनों को जानबूझकर निशाना बनाकर किए गए हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा।
गौरतलब है कि कश्मीर के उरी में पाकिस्तानी आतंकियों ने कुछ दिन पहले हमला किया था। उस हमले में भारत के 18 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने बदला लेते हुए पाकिस्तान में घुसकर 40 से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था। उसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।

जोधपुर बहू की हत्या पर ससुराल के दस जनों को उम्रकैद



जोधपुर बहू की हत्या पर ससुराल के दस जनों को उम्रकैद
बहू की हत्या पर ससुराल के दस जनों को उम्रकैद

अपर जिला व सेशन न्यायालय (महिला उत्पीडऩ प्रकरण) की न्यायाधीश शिवानी जौहरी भटनागर ने विवाहिता की जला कर हत्या करने के जुर्म में पति सहित महिला के ससुराल पक्ष के दस आरोपियों को आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। साथ ही मृतका के दो नाबालिग पुत्रों के खाते में 1 लाख 50 हजार रुपए राष्ट्रीयकृत बैंक में जमा कराने के आदेश दिए।

उसके दो बच्चे हैं

मामले के अनुसार भीयाडिय़ा (ओसियां) निवासी पतासी पत्नी मूंजाराम विश्नोई ने 19 अगस्त, 2009 को महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान पर्चा बयान दिया कि, मेरी शादी बचपन में दांतिवाड़ा निवासी मूंजाराम पुत्र भींयाराम सारण से हुई थी। मुकलावा करवाए आठ साल हो गए। उसके दो बच्चे हैं।

केरोसिन डाल कर आग लगा दी

पिछले तीन-चार सालों से उसकी सास सोहनी, ससुर भींयाराम, बड़ा ससुर केशाराम, मांगीलाल, सुनील, रमेश, देवर चेनाराम, जेठ धन्नाराम, ओमा और रामकंवरी यह सभी तंग-परेशान करते हैं। इन सभी लोगों ने मिल कर जान से मारने की नीयत से मेरे ऊपर केरोसिन डाल कर आग लगा दी।

आरोप पत्र न्यायालय में पेश

पुलिस ने भारतीय दण्ड संहिता की धारा 498-ए, 307 व 324 के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु होने पर धारा 306 जोड़कर मुल्जिम के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया गया।

दहेज की मांग को लेकर परेशान किया

राज्य सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक श्रवणसिंह राजपुरोहित (सरवड़ी) व परिवादी के अधिवक्ता सुरेन्द्र सुराणा ने कहा कि आरोपियों ने दहेज की मांग को लेकर मृतका को परेशान किया। उसके साथ शारीरिक व मानसिक क्रूरता की। उन्होने पहले मृतका का घोंट मार कर कुएं में डालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं होने पर केरोसिन डाल आग लगा कर बेरहमी से उसकी हत्या की है।

अपूरणीय क्षति हुई है

आरोपियों के अधिवक्ता का कहना था कि उनके परिवार का एक सदस्य कम होने से उन्हें अपूरणीय क्षति हुई है, उनके प्रति नरम रुख अपनाया जाए। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद न्यायालय ने आरोपी मूंजाराम, भींयाराम, सोहनी, सुनील, रामेश्वर, चैनाराम, धन्नाराम, ओमप्रकाश, रामकंवर व मांगीलाल को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास व 20-20 हजार रुपए अर्थदण्ड से दण्डित करने का आदेश दिया।

उम्र कैद की सजा सुनाई

पत्नी की हत्या कर उससे मुक्त होने के बाद दूसरी शादी रचाने का सपना देखने वाले पति वह उसके घर वालों को आज अदालत ने दोषी मानते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है। एडीजे महिला उत्पीडऩ प्रकरण न्यायालय की न्यायाधीश शिवानी जौहरी भटनागर ने मृतका के पति, सास, ससुर, बड़े ससुर, देवर, जेठ और ननद को बहू को जला कर उसकी हत्या करने का दोषी ठहराया।

बचपन में हो गया था विवाह

पतासी का विवाह बचपन में ही डांगियावास थाना क्षेत्र में दांतीवाड़ा निवासी मुंजा राम पुत्र भियाराम बिश्नोई के साथ हुआ था मुकलावा के 4 साल बाद ही ससुराल वाले पतासी को तंग करने लग गए थे। ससुराल पक्ष के लोग दूसरी बहू लाना चाहते थे। अपर लोक अभियोजक श्रवणसिंह राजपुरोहित का कहना था कि 19 अगस्त 2009 को पति मुंजाराम, सास सोहनी, ससुर भियाराम, बड़े ससुर केसाराम, जेठ देवर ननद रामेश्वर सुनील चैनाराम, धन्नाराम, ओमप्रकाश, मांगीलाल व राम कंवरी ने मिल कर पतासी को केरोसिन छिड़क कर जला दिया।

डेढ़ लाख रुपए जमा करवाए

उसकी 25 अगस्त 2009 को इलाज के दौरान महात्मा गांधी अस्पताल में मृत्यु हो गई थी अदालत ने सभी 10 आरोपियों को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। इसके अलावा सभी अभियुक्तों पर बीस बीस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। इसमें से डेढ़ लाख रुपए की राशि मृतका के बच्चों के खातों में जमा करवाई जाएगी।

जयपुर.कलक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस: CM की मौजूदगी में 12 विभागों की दो दर्जन से ज्यादा योजनाओं की हो रही समीक्षा



जयपुर.कलक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस: CM की मौजूदगी में 12 विभागों की दो दर्जन से ज्यादा योजनाओं की हो रही समीक्षा


राजधानी जयपुर में गुरुवार से चार दिवसीय कलक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस शुरू हुई। इसमें मुख्यमंत्री, राज्य मंत्रिमंडल सदस्य, सभी विभागों के उच्च अधिकारी, जिलों के कलक्टर-एसपी हिस्सा ले रहे हैं। कॉन्फ्रेंस के पहले दिन मुख्यमंत्री निर्धारित समय से आधा घंटे पहले ही पहुंच गई। जबकि आधा दर्जन मंत्री सीएम के बाद कॉन्फ्रेंस में पहुंचे।




इन विभागों के सचिव पेश कर रहे रिपोर्ट

कॉन्फ्रेंस के पहले दिन आज 12 विभागों की दो दर्जन से ज्यादा योजनाओं की समीक्षा हो रही है। आईटी विभाग के सचिव भामाशाह सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी दे रहे हैं। इसके अलावा चिकित्सा, शिक्षा, पानी, सड़क, पंचायत, कौशल विकास, कृषि, ऊर्जा, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रमुख शासन सचिव योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पेश कर रहे हैं।




सचिवालय में सुबह से ही चहल-पहल

कॉन्फ्रेंस के पहले दिन सुबह आठ बजे से ही यहां चहल-पहल शुरू हो गई। जिन विभागों की आज रिपोर्ट पेश होनी है वे मुख्यमंत्री से पहले ही कॉन्फ्रेंस में पहुंच गए। जबकि आधा दर्जन विभागों के उच्च अधिकारी मुख्यमंत्री के पहुंचने की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पहुंचे।




सीएम के बाद पहुंचे ये मंत्री

कॉन्फ्रेंस में राज्य मंत्रिमंडल के आधा दर्जन सदस्य मुख्यमंत्री के बाद पहुंचे। इनमें उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी, चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़, कृषि मंत्री राजेन्द्र राठौड़, राज्यमंत्री अनिता भदेल और ओटाराम देवासी शामिल थे।




साफ दिखी चिंता की लकीरें

कॉन्फ्रेंस में रिपोर्ट पेश करने वाले अधिकारियों के चेहरे पर चिंता और तनाव साफ नजर आया। हर कोई अपने विभाग की प्रगति को लेकर आखिरी वक्त तक तैयारी करता दिखा।

पीलीबंगा नायब तहसीलदार घूस लेते गिरफ्तार

पीलीबंगा नायब तहसीलदार घूस लेते गिरफ्तार


-पटवारी से तंग होकर गया नायब तहसीलदार के पास तो उसने भी मांगी घूस

-इंतकाल दर्ज करने के एवज में मांगी थी रिश्वत

पीलीबंगा नायब तहसीलदार घूस लेते गिरफ्तार
पीलीबंगा . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो श्रीगंगानगर की टीम ने गुरुवार को नायब तहसीलदार विनोद मीणा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उसने भूमि संबंधी मामले में इंतकाल दर्ज कराने के एवज में घूस मांगी थी। कार्रवाई की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल के आसपास भीड़ जमा हो गई। आरोपित के कब्जे से दो हजार और पांच सौ रुपए के नए नोट बरामद किए गए।

एसीबी श्रीगंगानगर के एएसपी पृथ्वी सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत अयालकी के चक 17 जेआरके निवासी अमनदीप सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह कुम्हारसिख ने शिकायत दी कि उसकी पुश्तैनी जमीन चक 17 जेआरके में है। दादा का निधन हो चुका है। इसलिए जमीन के वसीयतनामे के बाद इंतकाल दर्ज करने के लिए पटवारी से बात की। उसने इस काम के बदले 35 हजार रुपए मांगे। इसके बाद नायब तहसीलदार विनोद मीणा से संपर्क किया तो उन्होंने इंतकाल के एवज में 10 हजार रुपए की घूस मांगी। आखिर में सौदा सात हजार रुपए में तय हुआ। शिकायतकर्ता ने एक हजार रुपए 20 नवम्बर को दे दिए। शेष छह हजार रुपए गुरुवार को वार्ड 15 स्थित चौबारे में देने थे। यहीं पर नायब तहसीलदार रहता है। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने मीणा को दबोचने के लिए जाल फैलाया। जैसे ही अमनदीप सिंह ने नायब तहसीलदार मीणा को रंग लगे नोट थमाए एसीबी टीम ने उसे दबोच लिया और नकदी जब्त कर ली। टीम में हैड कांस्टेबल जगदीशचंद्र, संजीव, सुबोध, ओमप्रकाश व हनुमानगढ़ कार्यालय के हंसराज सिंह शामिल थे।

घूस में नए नोट

नायब तहसीलदार को घूस में दिए नोट नए थे। उनमें दो-दो हजार के दो नोट, पांच सौ के तीन नए नोट तथा सौ-सौ के पांच नोट थे। 20 नवम्बर को जो रिश्वत में हजार रुपए नायब तहसीलदार को दिए गए थे उनमें सभी नोट सौ-सौ के थे।

वेदान्ता को एशिया का शीर्ष पुरस्कार हासिल



वेदान्ता को एशिया का शीर्ष पुरस्कार हासिल



बाड़मेर। ग्लोबल प्राकृतिक संसाधन कंपनी वेदान्ता लिमिटेड को वर्ष 2016 के लिये एशिया कॉर्पोरेट एक्सीलेंस एंड सस्टेनेबिलिटी अवार्ड के तहत "टॉप कंपनीज तो वर्क इन एशिया" का सम्मान हासिल हुआ है।




यह अवार्ड मानव संसाधन प्रबंधन में वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने, स्थानीय प्रतिभा विकास, कार्य संस्कृति के विकास, सतत विकास और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के लिए दिया गया।




वेदांता लिमिटेड की टैलेंट एक्वीजीशन, विविधता और समावेशन हैड मधु श्रीवास्तव के अनुसार, "यह पुरस्कार हमारे लोगों को सशक्त बनाने और समुदायिक योगदान पर हमारे फोकस को प्रतिबिंबित करता है। संगठनात्मक नवाचारों को अपनाने के साथ, कंपनी एक समान अवसर प्रदान करने वाले नियोक्ता के रूप में पहचान प्राप्त कर चुकी है जो प्राकृतिक संसाधन उद्योग में विरला उदाहरण है। ये तत्व वेदान्ता के डीएनए में हैं।"




उन्होंने बताया कि वेदांता में सीखने, अगुवाई करने, प्रयोग और नवाचार के साथ पेशवर व्यक्ति के रूप में विकास का अवसर मिलता है। समूह प्रभावी ढंग से कारोबार में नई भूमिका दे कर प्रतिभाओं के व्यक्तिगत कौशल को सशक्त बनाते हुए उन्हें नेतृत्व के पदों के लिए तैयार करता है। विविधता के अपने एजेंडे के साथ कंपनी लगातार समूह भर में ग्रेड और प्रबंधन के स्तर पर विविध कौशल लाने पर ध्यान केंद्रित करती है।




एक सामाजिक रूप से जिम्मेदार कंपनी के रूप में, वेदान्ता भारत में अपने समुदायों में कौशल विकास कार्यक्रमों का संचालन कर रही है। केयर्न उद्यमिता केंद्र बाड़मेर ऐसा ही एक प्रमुख कार्यक्रम है जिसने 4541 स्थानीय युवाओं को लाभान्वित किया है।

मुंह पर पिज्जा रगड़ने पर गर्लफ्रेंड ने प्रेमी को मारी गोली

मुंह पर पिज्जा रगड़ने पर गर्लफ्रेंड ने प्रेमी को मारी गोली


एक महिला के प्रेमी ने उसके बालों को पकड़कर उसके चेहरे पर पिज्जा की एक स्लाइस धीरे से रगड़ दी, गुस्से में महिला ने अपने प्रेमी की हत्या कर दी। यह बात महिला ने खुद मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताई। मिलमोंट की रहने वाली 31 वर्षीय जेनिफर बूप को प्रारंभिक सुनवाई में हत्या के प्रयास, तेज हमला करने सहित अन्य आरोपों में बयान देने के लिए आदेश दिया गया था। बूप के साथ रहने वाले 34 वर्षीय ब्रैंडन डोआन ने 12 अक्टूबर को हुई गोलीबारी के बारे में गवाह के स्टैंड से बयान दिया। उनके साथ घर में बूप के पिछले रिश्ते से जन्मी उसकी दो बेटियां भी साथ रहती थीं।

नई दिल्ली।नोटबंदी से परेशान लोगों के लिए फिर आई राहत भरी खबर, टोल टैक्स छूट की बढ़ी मियाद



नई दिल्ली।नोटबंदी से परेशान लोगों के लिए फिर आई राहत भरी खबर, टोल टैक्स छूट की बढ़ी मियाद
नोटबंदी से परेशान लोगों के लिए फिर आई राहत भरी खबर, टोल टैक्स छूट की बढ़ी मियाद

पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट बंद करने के बाद देशभर के नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स से छूट की सीमा फिर बढ़ा दी गई है। पहले यह मियाद 24 अक्टूबर यानी गुरुवार तक थी, लेकिन अब इसे दो दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है।




नोटबंदी के बाद हाईवे पर फुटकर की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया था। अब दो दिसंबर तक देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर कोई टोल टैक्स नहीं लगेगा।




आठ नवंबर को मोदी सरकार ने मध्य रात्रि से पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट बंद करने का एलान किया था। इसके बाद से कैश की समस्या से निपटने के लिए कई कदम उठाए गए। देशभर के नेशनल हाईवे को फिलहाल टोल फ्री करना इसी का हिस्सा है।




आधी रात से खत्म होगी अमान्य नोटों के इस्तेमाल की छूट

अमान्य किए गए 500 और 1,000 रुपये के नोटों को आपात जरूरतों में इस्तेमाल करने की छूट 24 नवंबर की मध्य रात्रि से निम्न जगहों पर खत्म हो जाएगी :

-चिकित्सा उपचार में सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए।

-चिकित्सकों के पर्चे पर दवाओं की खरीदारी में।

-रेलवे और सरकारी बस टिकटों के काउंटरों पर टिकट खरीदारी में, हवाईअड्डों पर विमान सेवा के टिकटों पर खरीदारी में।

-केंद्र और राज्य सरकार के उपभोक्ता सहकारी स्टोरों पर पहचान पत्र के साथ खरीदारी में (सफल, मदर डेयरी)।

-केंद्र सरकार या राज्य सरकारों के दुग्ध विक्रय केंद्रों पर।

-दाह संस्कार व दफनाने की क्रियाओं के भुगतान पर।

-अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों पर पहुंचने वाले और प्रस्थान करने वाले यात्रियों के 5000 रुपये की सीमा तक के इस्तेमाल पर।

-विदेशी पर्यटकों के लिए विदेशी मुद्रा को 5000 रुपये तक बदलने पर।

-एलपीजी गैस सिलेंडर की खरीदारी में इस्तेमाल पर।

-उपनगरीय और मेट्रो शहरों में रेल यात्रा में टिकटों की खरीद पर।

-भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संरक्षित स्मारकों के टिकटों की खरीद पर।

-केंद्र और राज्य सरकार के नगरनिगमों या स्थानीय निकायों में फीस, दूसरे शुल्क, करों या दंड के भुगतान में।

-बिजली व पानी के बिलों के भुगतान में, लेकिन अग्रिम भुगतान में नहीं।

-कोर्ट फीस के भुगतान पर।

-जिले के केंद्रीय सहकारी बैंकों से 24 हजार रुपये प्रति सप्ताह की निकासी पर ।

वतन पर मरने वाले जिंदा रहेगा तेरा नाम, तू वो सूरज है जिसकी कभी ना होगी शाम.. पंचतत्व में विलीन हुए 'प्रभु'

शेरगढ़/जोधपुर.वतन पर मरने वाले जिंदा रहेगा तेरा नाम, तू वो सूरज है जिसकी कभी ना होगी शाम.. पंचतत्व में विलीन हुए 'प्रभु'






जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए देश के तीन जाबांज में से एक जोधपुर जिले के शेरगढ़ तहसील के खिरजा खास गांव का रहने वाला था। पाकिस्तानियों ने जोधपुर के वीर सपूत प्रभु सिंह के शव को क्षत-विक्षत कर दिया था। मंगलवार को हुई इस घटना से पूरा देश क्षुब्ध था। गुरूवार को वीर सपूत की पार्थिव देह पैतृक गांव लाई गई, जहां उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई। शहीद के अंतिम संस्कार में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। दूर-दूर तक देश के वीर सपूत के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोग नजर आ रहे थे। राजनीतिक हस्तियों से लेकर आम ग्रामीण तक शहीद को सलाम करने पहुंचे थे।



सभी नम आंखों से मानो कह रहे थे, 'जो जीना सिखला जाए, वो दिल में सदा हैं रहते, एेसी मौत को दुनिया वालों मौत नहीं कहते।' शहीद को करीब 6 बजे मुखाग्नि दी गई।



सेना के बैंड की मातमी धुन के बीच 3 राउंड गनफायर किए गए। इसके बाद शहीद के चार भाइयों ने पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। इस दौरान लोगों का जोश चरम पर था। वे प्रभु सिंह अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, प्रभु तेरा नाम रहेगा आदि नारे लगाते रहे। हालांकि परिजनों की हालत इस दौरान खराब हो गई। वे भावुक हो गए, लेकिन शहीद के लिए नारे लगते देख वे गौरवान्वित हो गए।

बाड़मेर 34 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आज



बाड़मेर 34 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आज
बाड़मेर, 24 नवंबर। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को बाड़मेर जिले की 34 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण जनता की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति की दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर शुक्रवार को प्रातः 9.30 से प्रारंभ होंगे। इसमंे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विभाग के अधिकारी शामिल होकर आम जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं का समाधान करेंगे।

उन्हांेने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को बाड़मेर पंचायत समिति गंगासरा एवं सांजटा, सेड़वा की भंवरिया एवं गिड़ा, बालोतरा की किटनोद एवं आसोतरा, गुड़ामालानी की बांड एवं गांधव कला, सिणधरी की कमठाई एवं बिलासर, सिवाना की पादरू एवं ईटवाया, चौहटन की बूठ राठौड़ान एवं बावड़ीकला,शिव की भीयाड़ एवं कानासर, धोरीमन्ना की मांगता एवं शौभाला जेतमाल, गडरारोड़ की रावतसर एवं खानियानी, धनाउ मंे नवातला राठौड़ान एवं भूणिया, बायतू की बायतू पनजी एवं कोसरिया, पाटोदी की सांभरा एवं सवाउ पदमसिंह ,कल्याणपुर की छाछरलाई एवं सरवड़ी ,गिड़ा की खोखसर पश्चिमी एवं खोखसर पूर्व, रामसर की खारा राठौड़ान एवं गंगाला, समदड़ी की रातड़ी एवं सेवाली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरांे का आयोजन होगा।

मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2017

उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिश्नोई ने किया पोस्टर का विमोचन


बाड़मेर, 24 नवंबर। अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2017 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम के पोस्टर का गुरूवार प्रातः उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने विमोचन किया।

इस अवसर पर बिश्नोई ने बताया कि मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2017 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले पंजीकरण से वंचित मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुडवाने हेतु दावा एवं मतदाता सूची में नाम हटाने तथा नाम संशोधन के लिए अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र 6, 7, 8 में प्रस्तुत कर सकते है। उन्होने बताया कि दावे एवं आपतियां पेश करने की तिथि 18 नवम्बर से 9 दिसम्बर, 2016 तक रहेगी। मतदाता सूचियों से संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन करना एवं सत्यापन करने का कार्य 26 नवम्बर एवं 3 दिसम्बर को किया जाएगा। राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपतियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 27 नवम्बर एवं 4 दिसम्बर निर्धारित की गई है।

बिश्नोई ने बताया कि विशेष तिथियां 27 नवम्बर एवं 4 दिसम्बर को प्रातः 9.00 बजे से 6.00 बजे तक सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे एवं आपतियां प्राप्त करेंगे। उन्होने बताया कि भारत का कोई भी नागरिक अपना आवेदन ऑन लाईन राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एन.वी.एस.पी.) www. ceorajasthan.nic.in पर कर सकता है।

उन्होने अपील की है कि एक जनवरी, 2017 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले पंजीकरण से वंचित मतदाताओ से अपना नाम मतदाता सूची में जुडवाने, मतदाता सूची में नाम हटाने तथा नाम संशोधन के लिए उपरोक्त कार्यक्रम अनुसार अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत करें।

बाडमेर, संविधान दिवस 26 को, विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा



बाडमेर, संविधान दिवस 26 को, विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा
बाडमेर, 24 नवम्बर। डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की 125 वीं वर्षगाठ पर 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने भारत के संविधान की आज के परिप्रेक्ष्य मंे भूमिका पर सरकारी कार्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में विचार गोष्ठी, वाद-विवाद, निबन्ध, मौक पार्लियामेन्ट आदि का आयोजन एवं 26 नवम्बर को द्वितीय संविधान दिवस का आयोजन कर भारतीय समाज को संविधान के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए है। सााि ही उन्होने 25 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे शैक्षणिक संस्थाओं, राजकीय कार्यालयों में संविधान की उद्धेशिका का पाठन कराया जाकर संविधान के बारे में लोगों में जागरूकता बढाने को कहा है।

-0-

10वीं की छात्रा का अश्लील वीडियो जेई ने किया वायरल, ब्लैकमेल भी करता था

10वीं की छात्रा का अश्लील वीडियो जेई ने किया वायरल, ब्लैकमेल भी करता था
10वीं की छात्रा का अश्लील वीडियो जेई ने किया वायरल, ब्लैकमेल भी करता था

रोहतास (बिहार). रोहतास हाईस्कूल की दसवीं की नाबालिग छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो एक इंजीनियर ने वायरल कर दिया। विरोध में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में जमकर बवाल हुआ। लोगों ने डेहरी-यदुनानाथपुर पथ को तीन घंटे जाम कर दिया।




बवाल के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी जेई अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वह कल्याणपुर बंजारी सीमेंट फैक्ट्री में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। उसे कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है। उसने छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो इसलिए वायरल कर दिया क्योंकि छात्रा ने उसकी अश्लील हरकतों का विरोध किया था। गुरुवार को यह वीडियो क्षेत्र में वाट्सएप पर वायरल होने के बाद लोग उग्र हो गए।

शादी का झांसा देकर किया ब्लैकमेल : रोहतास थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी जेई की गिरफ्तारी कर ली गई है। छात्रा से बातचीत की गई है। उसने जेई पर शादी का झांसा देने का आरोप लगाया है। इसका विरोध करने पर किसी तरह अश्लील वीडियो तैयार कर उसे दिखाने के बाद ब्लैकमेल भी कर रहा था।

पति का था किसी और महिला से संबंध, विरोध करने पर पत्नी को मिली ये सजा

पति का था किसी और महिला से संबंध, विरोध करने पर पत्नी को मिली ये सजा

पति का था किसी और महिला से संबंध, विरोध करने पर पत्नी को  मिली ये सजा
पटना. नाजायज रिश्ते का विरोध करने पर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। ये घटना बिहार के कटिहार जिले का है। बेरहमों ने हत्या से पहले उसे शारीरिक रुप से प्रताड़ित भी किया। मृतका की फैमिली का आरोप है कि उसके पति के गांव के ही किसी महिला से नाजायज रिश्ते हैं। इसका विरोध करने पर उसका पति उसे अक्सर प्रताड़ित किया करता था। हत्या से पहले दिया था इलेक्ट्रीक शॉक ...

गीता की शादी इसी साल 28 अप्रैल को कटिहार के भवानीपुर के व्यवसायी जितेंद्र यादव को हुई थी। शादी के पहले से ही जितेंद्र का गांव की ही एक महिला से संबंध था। गीता ने इसका विरोध करने लगी। जिसको लेकर ही दोनों के बीच अनबन चल रहा था। गीता की मां ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र इसको लेकर अक्सर मेरी बेटी के साथ मारपीट भी किया करता था। रविवार को वो मेरी बेटी की हत्या करने से पहले इलेक्ट्रीक शॉक दिए, फिर उसके हाथों में बड़ी बड़ी सूईयां को चुभाया। वो जब मर गई तो उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। ताकि इस पूरे मामले को इलेक्ट्रिक बर्न बताकर मामले को रफा दफा कर दिया जाए।

आठ लाख खर्च कर की थी बेटी की शादी

रेलकर्मी जमुना यादव की बेटी 20 वर्षीय गीता की शादी इसी साल 28 अप्रैल को की थी। गीता की मां के मुताबिक, धूमधाम से गई इस शादी में उन्होंने आठ लाख रुपए खर्च किए थे। इसके बावजूद गीता को टीवी, फ्रिज की मांग को लेकर परेशान किया जाता था।

हत्या से पहले भी करता था प्रताड़ित

परिजनों के मुताबिक, गीता को करंट दिया गया था। हॉस्पिटल में उसे इलेक्ट्रिक बर्न बताकर ही भर्ती कराया गया था। रविवार को गीता की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गीता के बायें हाथ की कलाई में सुई चुभाई गई थी, जो कलाई के आरपार है।

पैर में रस्सी से बांधने के निशान थे। गीता की मां सुगली देवी ने उसके पति, सास, ससुर समेत ससुराल के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है। घटना के बाद से गीता का पति और ससुराल के लोग फरार हैं। गीता का ननिहाल भी भवानीपुर गांव में है, जिससे मायके वालों को घटना की जानकारी तुरंत मिल गई।

पहले चाची-भतीजे के बने संबंध, बाद में दोनों में हुआ प्यार, पंचायत ने किया फैसला

पहले चाची-भतीजे के बने संबंध, बाद में दोनों में हुआ प्यार, पंचायत ने किया फैसला

बेतिया (बिहार).कहते है प्यार अंधा होता है, इसके जूनून में इंसान संवेदनशील रिश्तों को भी ताक पर रख देता है। कुछ ऐसा ही मामला शिकारपुर थाना के नरकटियागंज में हुई है। भरी पंचायती में सगी चाची भतीजे को सौंप दी गई है। जानिए क्या है पूरा मामला...

- मामला नरकटियागंज के पांडेयटोला का है।

- यहां रामू मुखिया अपने भाई गोपीचंद और भतीजे जगत मुखिया से साथ रहता था।

- कुछ साल पहले रामू की शादी 25 साल की रुबी नाम की एक लड़की से हुई।

- यहां आने के कुछ दिन बाद ही रुबी और जगत एक दूसरे से प्यार करने लगे।

दोनों पहले से हैं शादीशुदा

- रामू का भतीजा जगत भी पहले से शादीशुदा है।

- जगत को पहली पत्नी से दो बच्चे भी हैं।

- बताया जा रहा है कि जगत की पत्नी करीब छह महीने से लापता है।

- पत्नी के लापता होने के बाद जगत अकेला रहता था।

जॉब के दौरान हुआ प्यार और फिर बने संबंध, लिव इन में रहते हुआ ऐसा

जॉब के दौरान हुआ प्यार और फिर बने संबंध, लिव इन में रहते हुआ ऐसा



छपरा (बिहार). कंपनी में साथ काम करने के दौरान लड़का और लड़की में प्यार हो गया। लड़के की बातों में अाकर लड़की ने उसपर जरुरत से ज्यादा भरोसा कर लिया। जिसकी कीमत उसे चुकानी पड़ी। लड़के ने लड़की से शादी करने का वादा किया और दोनों एक साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगे। चार साल तक लड़का उसे शादी का झांसा देता रहा। फिर अचानक लड़की को छोड़कर गायब हो गया। जानिए क्या है पूरा मामला...
- मामला छपरा सारण के नन्दनपुर गांव की है और लड़की नालंदा जिला के सोसंधी गांव की रहने वाली है।
- लड़की ने नन्दनपुर के रहने वाले मनु कुमार पर प्यार में धोखा देने का आरोप लगाया है।
शादी का झांसा देकर बनाए जिस्मानी रिश्ते
- लड़की ने पुलिस को बताया कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ जिस्मानी रिश्ते बनाए। चार साल तक आरोपी लड़का उससे शादी की बात कहता रहा।
- आखिरकार वो उसे धोखा देकर दिल्ली से भाग गया। इंसाफ के लिए वह अब बिहार आई है।

6 महिलाओं से हैं इस शख्‍स के संबंध, बहू के बेडरूम को भी कर चुका है टारगेट

6 महिलाओं से हैं इस शख्‍स के संबंध, बहू के बेडरूम को भी कर चुका है टारगेट

6 महिलाओं से हैं इस शख्‍स के संबंध, बहू के बेडरूम को भी कर चुका है टारगेट
वाराणसी.यहां पुलिस ने 25 अक्टूबर को हुई एक महिला की हत्‍या का खुलासा करते हुए उसके पति को अरेस्‍ट किया है। एसओ अशेष नाथ ने बताया, महिला के पति अनवर का 6 से ज्‍यादा महिलाओं से अवैध संबंध हैं। यही नहीं बेटे की गैरमौजूदगी में वो अपनी बहू के साथ भी अश्‍लील हरकतें और नहाते समय बाथरूम में झांकने की कोशि‍श कर चुका है। इस वजह से बहू-बेटा दोनों घर छोड़ चुके हैं। पत्‍नी से कहता- तुम हो गई हो बुजुर्ग, दूसरी महिलाओं से कुछ सीखो...




- पुलिस के मुताबित, अनवर एक स्कूल का मालिक है।

- स्कूल में पढ़ाने आने वाली टीचरों से जबरदस्ती नाजायज संबंध बनाता था।

- कई बार पत्नी की गैरमौजूदगी में दूसरी महिलाओं को भी घर लाता था।

- एक बार एक महिला टीचर को घर लाया तो पत्‍नी जरीना को पता चल गया और उसने इसका विरोध किया।

- अनवर ने उससे मारपीट की और कहा, तुम बुजुर्ग हो गई हो। जैसे दूसरी महिलाएं मुझे खुश कर रही हैं, तुम देखकर कुछ सीखो।

रोज होता था झगड़ा, गुस्‍से में दबाया गला

- अनवर ने जुर्म कबूल करते हुए बताया, मेरे स्कूल में पढ़ाने वाली एक टीचर से काफी समय से संबंध थे।

- इसको लेकर पत्नी के साथ अक्सर झगड़ा होता था। गुस्‍से में मैंने उसे पहले पीछे से धक्‍का दिया, जिससे गिरकर वो घायल हो गई। इसके बाद मौत को हादसे का रूप देने के लिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

- इसके बाद मैं फरार हो गया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह से पुष्टी हो गई थी कि मौत गला घोंटकर की गई है।

मेरठ.रेड पड़ी तो आपत्तिजनक हालत में मिलीं लड़कियां,ये 10 जगह भी है बदनाम

मेरठ.रेड पड़ी तो आपत्तिजनक हालत में मिलीं लड़कियां,ये 10 जगह भी है बदनाम
रेड पड़ी तो आपत्तिजनक हालत में मिलीं लड़कियां,ये 10 जगह भी है बदनाम

मेरठ. यूपी के मेरठ में पिछले दिनों रेड लाइट एरिया में पड़े छापे में कई लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था। इंडिया में बैन होने के बावजूद कई ऐसी जगहें हैं, जहां आज भी पैसों के बदले जिस्म का व्यापार खूब चलता है। आम लोगों का तो उन बदनाम गलियों में आना-जाना भी मुश्किल रहता है। देश में ऐसी कई जगह हैं, जहां देहव्‍यापार का धंधा आम बात है।

कानून ने भी माना है इसे इनलीगल

- 1956 में पीटा कानून के तहत सार्वजनिक जगह पर सेक्‍स को कानूनी वैधता दी गई थी, लेकिन 1986 में इसमें संशोधन करके कई शर्तें जोड़ी गईं।

- शर्त के मुताबिक, सार्वजनिक सेक्स को अपराध माना गया है।

- यहां तक कि इसमें सजा का प्रावधान भी रखा गया।

नैन और नख्‍श के आधार पर होती है लड़कियों की ग्रेडिंग

- एक कस्‍टमर ने नाम ने लिखने की शर्त पर हमें रेड लाइट एरिया में लाई जाने वाली लड़कियों के हालात बताए।

- उन्‍होंने बताया कि मासूम बच्चियों को अगवा कर लाया जाता है, उसी समय उनकी ग्रेड फिक्‍स कर दी जाती है।

- दलालों ने इस ग्रेड को 3 भागों (A, B और C) में बांट रखा है। A ग्रेड में उन लड़कियों को रखा जाता है जो बहुत खुबसूरत हो और गोरी चिट्टी ह‍ोती हैं।

- A ग्रेड वाली लड़कियों को तो विदेश भेजा जाता है।

- B और C ग्रेड वाली लड़कियों को मेरठ, वाराणसी, इलाहाबाद, दिल्‍ली, मुंबई, बैंगलोर में रेड लाइट एरिया में लाकर धंधा कराया जाता है।

आपत्तिजनक हालत में मिले तो लड़की को घसीट-घसीट कर पीटा

आपत्तिजनक हालत में मिले तो लड़की को घसीट-घसीट कर पीटा

आपत्तिजनक हालत में मिले तो लड़की को घसीट-घसीट कर पीटा
बुलंदशहर. यूपी के बुलंदशहर में दो दिन पहले आपत्तिजनक हालत में मिले युवक और युवती की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग लड़की को बेल्टों से घसीट-घसीट कर पीटरहे हैं और लड़के को भी लाठी-डंडों से पीटा गया है। युवक ने बताया कि वो लड़की को 1 हजार रुपए में दिल्‍ली से लेकर आया था। क्‍या था मामला...

- मामला खुर्जा सिटी इलाके के कॉलेज रोड का है।

- यहां दो दिन पहले पिज्जा पॉइन्ट के सामने बने एक मकान में अचानक कुछ लड़कों ने धावा बोल दिया।

- वहां एक कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिले एक कपल को डंडो से बुरी तरह पीटा।

- कमरे से कुछ आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई हैं।

- इसी दौरान दोनों की पिटाई का वीडियो किसी ने बना लिया।

- हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस उन दोनों को अपने साथ थाने ले आई।

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में पुलिस

- वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई।

- पुलिस ने दोनों को पीटने वाले प्रवीण भाटी और उसके 4 साथियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 354 का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

- इसके अलावा 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

1000 रुपए में दिल्ली से लाया था युवती

- लड़की बुलंदशहर की रहने वाली है और शादीशुदा है। जबकि पिटाई के शिकार युवक का नाम अख्तर है और वो दिल्ली के फिरोजशाह कोटला का रहने वाला है।

- अख्तर इस लड़की को 1 हजार रुपए देकर दिल्ली से यहां लेकर आया था।

- कॉलेज रोड पर स्थित पिज्जा पाइंट के मालिक अमित कुमार ने इस जोड़े को रुपयों के बदले ये कमरा 2 घंटे के लिए दिया था।

- पुलिस ने पिज्जा प्वाइंट के मालिक अमित कुमार के खिलाफ भी मोरल ट्रेफेकिंग एक्ट में केस दर्ज किया है।