सोमवार, 21 नवंबर 2016

हजारों लांेगों ने नरपतसिंह अमर रहें के नारों के साथ शहीद को दी अंिन्तम विदाई शहीद के पुत्र एवं भाई ने दी मुखाग्नि


   
सैन्य एवं राजकीय ससम्मान के पोकरण के लांैगासर गांव के
शहीद नरपतसिंह की हुई अंत्येष्टि
प्रदेष की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की तरफ से राज्य बीज निगम के
अध्यक्ष खेतासर ने शहीद के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रंद्वाजली
शहीद की शहादत सदैव अमर रहेगी-प्रभारी मंत्री श्री चैधरी


सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजोर ने शहीद की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रंद्वाजली
हजारों लांेगों ने नरपतसिंह अमर रहें के नारों के साथ शहीद को दी अंिन्तम विदाई
शहीद के पुत्र एवं भाई ने दी मुखाग्नि
जैसलमेर, 21 नवंबर। पोकरण के राजमथाई क्षेत्र के धौलासर ग्राम पंचायत के लौंगासर गांव की भोपालसिंह ढाणी के निवासी नरपतसिंह भारतीय थल सेना की 15 कमाउं मंे नायक पद पर रहते हुए 19 नवंबर को असम के तनसुकिया जिला दिग्री अन्तर्गत नक्षलवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए। सोमवार को शहीद नायक नरपतसिंह का पार्थिव देह राजकीय एवं सैनिक ससम्मान के साथ राजमथाई श्मसान घाट पर अंन्तेष्टि की गई। शहीद के 8 वर्षीय पुत्र एवं भाई भोमसिंह ने शहीद के पार्थिव देह को मुखाग्नि दी तो पूरा माहौल गमगीन हो गया एवं हजारों लोगों ने नरपतसिंह अमर रहें के नारो के साथ शहीद को अन्तिम विदाई दी । इस दौरान 24 मेकेनाइज इनफेन्ट्री के जवानों द्वारा गाॅर्ड आॅफ आॅनर दिया गया।
भोपालसिंह ढाणी के सवाईसिंह के शहीद पुत्र नरपतसिंह के पार्थिव देह पर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की ओर से राज्य बीज निगम के अध्यक्ष श्री शंभूसिंह खेतासर ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रंद्वाजलीं दी। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व उपनिवेषन मंत्री श्री अमराराम चैधरी, सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रेमसिंह बाजोर, जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड, सिवाना विधायक श्री हमीरसिंह भायल, जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल बी.एस.आर.राठौड, एडम कमाण्डेन्ट पोकरण कर्नल एस.के.शर्मा, नगरपालिका पोकरण के अध्यक्ष आनंदीलाल गुचिया, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, साले मोहम्मद, पंचायत समिति सांकडा की प्रधान अमतुल्ला मेहर, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर, करणसिंह उच्चियारडा, दिनेषपालसिंह भाटी, राजमथाई सरपंच मदनसिंह, समाजसेवी स्वरूपसिंह हमीरा ने भी शहीद के पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रंद्वाजंली दी। जोधपुर सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत की और से समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास ने शहीद के पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित किए एवं श्रंद्वाजंली दी।
राजमथाई श्मसान घाट पर शहीद के पिता सवाईसिंह, भाई भोमसिंह, 8 वर्षीय पुत्र फूलसिंह के साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, आसपास के गांवों से आए ग्रामीणों, परिजनों ने भी पुष्प अर्पित कर श्रंद्वाजंली दी।
शहीद का पार्थिव देह उसके पैतृक गांव भोपालसिंह की ढाणी में पंहुचा तो उसकी माता श्रीमती उदय कंवर, धर्मपत्नि श्रीमती भंवर कंवर के साथ ही वहां एकत्रित सभी महिलाएं उसके देह को देखकर रो पडी एवं पूरा माहौल गमगीन हो गया एवं सभी की आंखें शहीद की इस शहादत के लिए नम हो गई। शहीद की माता एवं धर्मपत्नि को अन्य महिलाओं ने ढांढस बंधाया।
शहीद के घर जिलें के प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी, राज्य बीज निगम के अध्यक्ष शंभूसिंह खेतासर, सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रेमसिंह बाजोर के साथ ही विधायकों एवं जन प्रतिनिधियों ने शहीद के पिता-पुत्र एवं भाई के साथ ही परिजनों को ढांढस बंधाया एवं कहा कि उनके पुत्र ने देष की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया है यह गौरव की बात है एवं उनकी शहादत सदैव अमर रहेगी। राज्य बीज निगम के अध्यक्ष श्री खेतासर ने शहीद की माता श्रीमती उदय कंवर, धर्मपत्नि भंवर कंवर, 8 वर्षीय पुत्र फूलसिंह को मुख्यमंत्री की और से शोक संदेष व्यक्त किया एवं कहा कि राज्य सरकार शहीद सैनिक के लिए हर समय सहायता देंगीे एवं नियमानुसार सहायता पैकेज देंगें। उन्होंनें कहा कि शहीद नरपतसिंह ने समाज का गौरव बढाया है एवं देष की रक्षा के लिए काम आया है। अतिथियों ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए ईष्वर से प्रार्थना की इस वज्रपात एवं दुःख की घडी सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
शहीद की शवयात्रा भोपालसिंह की ढाणी से रवाना होकर लगभग 4 कि.मी. पैदल पंहुची एवं इस शवयात्रा में सैंकडों लोग शामिल हुए एवं पूरे मार्ग में शहीद नरपतसिंह अमर रहें-अमर रहें, नरपतसिंह तेरा यह बलिदान सदैव याद रखेगा हिन्दुस्तान, जब-तक सूरज चांद नरपतसिंह तेरा नाम अमर रहेगा के नारे लगाते हुए श्मषान घाट पंहुचें। लौंगासर के वीर सपूत शहीद नरपतसिंह के  पार्थिव देह को श्मसान घाट लोगों ने दर्षन किए एवं पुष्प अर्पित कर श्रंद्वाजंली दी। इस दौरान उपखंड अधिकारी पोकरण मूलसिंह शेखावत, उप अधीक्षक पुलिस नानकसिंह, आरएएस प्रषिक्षु रवीन्द्र कुमार, तहसीलदार भणियाला पुखराज भार्गव, विकास अधिकारी सांकडा समिति टीकमाराम चैधरी भी थे एवं उन्होंनंे भी शहीद को श्रंद्वाजली दी।
शहीद नरपतसिंह की शवयात्रा के साथ आएं 15 कमाउं रेजीमेन्ट के सुबेदार ओमप्रकाष ने बताया कि 19 नवंबर को असम में तनसुकिया जिला दिग्री एरिया से एडम की ड्यूटी के लिए गाडियां लेकर बटालियन एरिया में आ रहें थे तो रास्ते मंे आंतकवादियों ने आई ब्लास्ट किया एवं ताबड-तोड फायरिंग शुरू कर दी उसके पीछे डाइटन के चालक नायक नरपतसिंह आ रहें थें एवं उस दौरान नक्सलवादियों ने उन पर भी फायरिंग शुरू कर दी तो नरपतसिंह अद्म्य साहस दिखाते हुए उन्होंनें भी आंतकवादियों के सामने फायरिंग शुरू की एवं अन्तिम दम तक लडते रहें तब नक्सलवादियों की तरफ से की गई फायरिंग से नरपतसिंह के सीने पर गोली लगी वहीं बडे गोले से किए गए फायर के छर्रें जगह-जगह लगें जिससे वह शहीद हो गए। नरपतसिंह का अद्म्य साहस सदैव यादगार रहेगा एवं उसने देष की रक्षा के लिए नक्सलवादियों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया।

अजमेर, सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरण निस्तारित नहीं करने पर होगी कार्यवाही - जिला कलक्टर



अजमेर, सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरण निस्तारित नहीं करने पर होगी कार्यवाही - जिला कलक्टर
अजमेर, 21 नवम्बर। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को समय पर निस्तारित नहीं करने वाले विभागाीय अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। यह निर्देश जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में दिया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा आमजन को राहत पहुंचाने की है। इसके लिए सम्पर्क पोर्टल आरम्भ किया गया है। लम्बे समय से लम्बित प्रकरणों का निस्तारण नहीं करने वाले जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में सक्रिय महात्मा गांधी नरेगा मजदूरों के भामाशाह कार्ड की सीडिंग आवश्यक रूप से की जानी चाहिए। जिले में महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से निर्मित होने वाले 85 ग्रामीण गौरव पथों के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को मस्टररोल एक ही दिन जारी किए जाने चाहिए। एक समान पखवाड़े के कारण विकास कार्यों की माॅनिटरिंग प्रभावी तरीके से हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निर्मित शौचालयों का उपयोगिता प्रमाण पत्रा तुरन्त विकास अधिकारी के माध्यम से भिजवाया जाना आवश्यक है। जिले में लगभग 18 हजार शौचालयों के उपयोगिता प्रमाण पत्रा नहीं भेजे जाने के कारण उनका भुगतान लाभार्थी को नहीं मिल पा रहा है। इस कार्य में लापरवाही करने वाले विकास अधिकारी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। जिले के 16 विद्यालयों में स्थित मरम्मत योग्य शौचालयों को दुरूस्त करके क्रियाशील बनाया जाए। पुष्कर क्षेत्रा में अवैध खनन को रोकने के लिए नियमिक कार्यवाही की जानी चाहिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, अबु सूफियान चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, प्रशिक्षु अंजली राजोरिया सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।







बीसलपुर लाइन में रहेगा शटडाउन
अजमेर, 21 नवम्बर। बीसलपुर अजमेर पेयजल परियोजना में सोमवार 21 नवम्बर को रात्रि 10 बजे से 42 घण्टे का शटडाउन लिया जाएगा।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बीसलपुर परियोजना के अधीक्षण अभियंता अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि बीसलपुर अजमेर पेयजल परियोजना की मुख्य पाइपलाइन में गोयला पम्पहाउस के बाहर इन्टरकनेक्शन की डमी प्लेट को बदलने, सरवाड़ पेट्रोल पम्प के पास बटरफ्रलाई वाल्व की मरम्मत, ग्राम शेकलिया के पास एयरवेन्ट पाइप मरम्मत तथा लीकेज की वेल्डिंग के कार्य करने के लिए सोमवार 21 नवम्बर की रात्रि 10 बजे से 42 घण्टे का शटडाउन लिया जा रहा है। इस शटडाउन से अजमेर जिले के अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद, ब्यावर, किशनगढ़, केकड़ी, सरवाड़ की जलापूर्ति 22 एवं 23 नवम्बर को प्रभावित रहेगी। इस दौरान पानी का मितव्यता से उपयोग कर एवं पर्याप्त जल भण्डारण रखकर विभाग को जल उपभोक्ता सहयोग प्रदान करें।







ऋण के लिए साक्षात्कार मंगलवार को

अजमेर, 21 नवम्बर। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम द्वारा पात्रा बेरोजगारों को ऋण उपलब्ध करवाने के लिए साक्षात्कार मंगलवार 22 नवम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में डीआरडीए भवन स्थित निगम कार्यालय में आयोजित होंगे।

एससीडीसी के परियोजना प्रबंधक राधेश्याम मीना ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सफाई कर्मचारी वर्ग के आशार्थियों को स्व रोजगार एवं दक्षता उन्नयन के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। ऋण स्वीकृति के लिए जिला स्तरीय संवीक्षा एवं स्वीकृति समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित होगी। निगम की विभिन्न योजनाओं में आवेदन करने वाले आशार्थी साक्षात्कार में भाग ले सकते है।

अजमेर,किराए पर मिलेगा मेडिकल काॅलेज का मैलोडी हाॅल, अस्पताल में उपलब्ध होगी डायलेसिस मशीन



अजमेर,किराए पर मिलेगा मेडिकल काॅलेज का मैलोडी हाॅल, अस्पताल में उपलब्ध होगी डायलेसिस मशीन
जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक

संभागीय आयुक्त ने की विकास कार्यों की समीक्षा, किया निरीक्षण


अजमेर, 21 नवम्बर। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज का सभागार मैलोडी हाॅल एवं सेमीनार कक्ष शीघ्र ही शहर के संगठनों एवं संस्थाओं के उपयोग के लिए किराए पर उपलब्ध होगा। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में पीपीपी मोड पर डायलेसिस की सुविधा भी शीघ्र शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही अस्पताल में विभिन्न सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जाएगी।

जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक सोमवार को संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मेडिकल काॅलेज के मैलोडी हाॅल एवं सेमीनार कक्ष को किराए पर आमजन एवं संस्थाओं के लिए उपलब्ध कराने पर सहमति बनी। मैलोडी हाॅल 11 हजार एवं सेमीनार कक्ष 5 हजार रूपए प्रतिदिन की दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। शीघ्र ही इसके नियम बना लिए जाएंगे।

संभागीय आयुक्त श्री मीना ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में पीपीपी मोड पर डायलेसिस की सुविधा शीघ्र शुरू होगी। यहां 10 डायलेसिस मशीने लगायी जाएंगी। इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके लिए पानी की टंकियों सहित अन्य सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। डायलेसिस बहुत कम शुल्क पर मरीजों को उपलब्ध होगा। सोसायटी के सदस्य एवं दयाल मीना चैरिटेबल ट्रस्ट के श्री जगदीश वच्छानी ने सुझाव दिया कि नैफ्रोलाॅजिस्ट की सुविधा भी नियमित उपलब्ध हो। इसके लिए उचित व्यवस्था की जाएगी।

बैठक में पीएमआर में एक्सरसाईज की मशीनों पर शुल्क निर्धारण, रेडियोलाॅजी विभाग में प्लेसमेन्ट एजेंसी के माध्यम से रेडियोग्राफर, ईएनटी विभाग में आॅडियोमैट्री तकनीशियन एवं स्पीच थैरेपी तकनीशियन को संविदा पर रखने पर भी चर्चा हुई। संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों को इस संबंध में उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।

संभागीय आयुक्त ने चिकित्सालय में सुरक्षा गार्ड, पुलिस नफरी बढ़ाने, वाहन स्टैण्ड की नयी दरों का अनुमोदन, फार्मासिस्ट व हैल्परों को मानदेय, सफाई, सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे लगाने आदि कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों के साथ अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारने के निर्देेश भी दिए। उनके साथ अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. के.सी. अग्रवाल, अस्पताल अधीक्षक डाॅ. पी.सी.वर्मा, डाॅ. विक्रान्त शर्मा, श्री जगदीश वच्छानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जनाना अस्पताल में मरीजों के लिए बनेंगे नए काॅटेज

अजमेर, 21 नवम्बर। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने राजकीय महिला चिकित्सालय (जनाना अस्पताल) में मरीजों के लिए नए काॅटेज बनवाने तथा अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए है। संभागीय आयुक्त श्री मीना ने आज जनाना अस्पताल में मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में मरीजों की सुविधा के लिए नए काॅटेजों का निर्माण कराया जाएगा। इस संबंध में उचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। इसी तरह चिकित्सालय परिसर में बैंक शाखा खुलवाने के लिए भी शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया तथा विभिन्न व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।

उनके साथ अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. के.सी. अग्रवाल, जनाना अस्पताल अधीक्षक डाॅ. कांती यादव, श्रीमती रूद्रा रेणु आदि उपस्थित थे।

बाड़मेर-पश्चिमी सरहद पर सीमा सुरक्षा बल के जवानांे एवं ग्रामीणांे के मध्य मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन




रस्साकस्सी मंे बीएसएफ विजेता,ग्रामीण रहे उप विजेता
बाड़मेर-पश्चिमी सरहद पर सीमा सुरक्षा बल के जवानांे एवं ग्रामीणांे के मध्य मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन

बाड़मेर, 21 नवंबर। सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के मददेनजर 63 वाहिनी की ओर से सोमवार को ग्रामीणों से भाईचारे एवं आपसी सदभाव बढ़ाने की पहल करते हुए गडरारोड़ कस्बे मंे रस्साकस्सी मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन किया। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता ने सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने विजय हासिल की।

गडरारोड़ मंे आयोजित रस्सा कस्सी प्रतियोगिता मंे आमजन एवं सीमा सुरक्षा बल के जवानांे मंे खासा उत्साह देखा गया। ग्रामीणांे से सौहार्दपूर्ण रिश्ता कायम करने के लिए सेक्टर मुख्यालय से सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी भी सरहद पर पहुंचे। इस मैत्रीपूर्ण मैच मंे सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने जीत हासिल की। इस दौरान सेक्टर मुख्यालय के समादेष्टा श्याम कपूर ने ग्रामीणांे की ओर से सरहद की हिफाजत एवं सीमा सुरक्षा बल को समय-समय पर मिले सहयोग के लिए आभार जताया। उन्हांेने कहा कि सीमा सुरक्षा बल की ओर से सरहदी इलाकों मंे नियमित रूप से विभिन्न गतिविधियांे का आयोजन किया जाता है। सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस को लेकर आगामी दिनांे मंे विभिन्न स्पर्द्वाआंे एवं कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। उन्हांेने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि ग्रामीण सरहद की हिफाजत एवं सीमा सुरक्षा बल के सहयोग के लिए तत्पर रहते है। अगर किसी तरह की आपातकालीन परिस्थिति हुई तो भी ग्रामीण सीमा सुरक्षा बल का हरसंभव सहयोग देंगे। उन्हांेने कहा कि अगर सरहद पर किसी तरह की संदिग्ध हरकत अथवा व्यक्ति दिखे तो तत्काल समीपस्थ सीमा चौकी पर सूचना दें।

इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल 63 वाहिनी के कमाडेंट आर एस मिन्ज कमांडेंट, तहसीलदार कस्तूरी लाल, विकास अधिकारी गडरारोड़ गणपतराम सुथार, विकास अधिकारी पंचायत समिति रामसर हनुवीर बिश्नोई, नायब तहसीलदार मूलाराम, 151 वाहिनी के डिप्टी कमाडेंट सी.कुंजुर,63 वाहिनी के कंपनी कमांडर मोहम्मद आफताब, बी.एस.भाटी समेत सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान कमाडेंट श्याम कपूर ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाडियों को मैडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

झालावाड़ ग्रामीण उत्सव में खेलों के साथ हो रहा है ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान



झालावाड़ ग्रामीण उत्सव में खेलों के साथ हो रहा है ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान
झालावाड़ 21 नवम्बर। ग्रामीण उत्सव की पीछे राज्य की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं जिले के लोकप्रिय सांसद दुष्यन्त सिंह की मंशा ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाना एवं पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ दिलाना रही है।

सोमवार पंचायत समिति झालरापाटन की ग्राम पंचायत असनावर में आयोजित ग्रामीण उत्सव के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए खानपुर विधायक नरेन्द्र नागर ने यह बात वहां आयोजित जनसुनवाई के दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना को और अधिक सम्बल प्रदान करने के लिए 1 जून से राजश्री योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के अन्तर्गत बेटी के जन्म से लेकर उसकी स्नातक की पढ़ाई तक 50 हजार रूपये तक की राशि दी जाएगी। इससे लिंगानुपात में तो सुधार होगा ही साथ-साथ बेटियों को उच्च शिक्षित कर महिला सशक्तिकरण को बढावा दिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण बीपीएल महिलाओं को धुआं मुक्त ईधन के विकल्प के रूप में देश के प्रधानमंत्री द्वारा उज्ज्वला योजना प्रारंभ की गई है जिसके अन्तर्गत ऐसी महिलाओं को निःशुल्क गैस कीट सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने इस दौरान सक्षम लोगों से अपनी गैस सब्सिडी त्यागने की अपील की ताकि ऐसी गरीब महिलाओं को धुआं मुक्त गैस कीट उपलब्ध हो सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला प्रमुख टीना कुमारी भील ने बताया कि यह ग्रामीण उत्सव खेलों के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ उन्हें सरकार की महत्वपूर्ण एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने का माध्यम है। मनोहरथाना विधायक कंवर लाल मीणा ने बताया कि ग्रामीण उत्सव आमजन में खेलों एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं उनकी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण होने से लोकप्रिय हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा श्रम कल्याण विभाग के माध्यम से स्वर्ण समाज के उन गरीब लोगों को श्रमिक कार्ड दिये जा रहे हैं जिन्होंने में मनरेगा या अन्य निर्माण कार्यों में 90 दिन से अधिक पूरे एक वर्ष में कार्य किया हो। इस योजनान्तर्गत अगर किसी पुरूष श्रमिक ने श्रम कार्ड बनवा रखा है तो उसकी पत्नी को भी डिलेवरी एवं स्वास्थ्य परीक्षण आदि की सुविधा भी मिल सकेगी। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों से कहा कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों की जानकारी इस विकास प्रदर्शनी के माध्यम से ले सकते है।

जिला कलक्टर डॉ0 जितेन्द्र कुमार सोनी ने ग्रामीणों को बताया कि ग्रामीण उत्सव शिविरों में जो भी ग्रामीण अपनी समस्या लेकर आता है उसका मौके पर ही निराकरण करने के प्रयास किए जाते हैं। ऐसी समस्याओं को सम्पर्क पोर्टल पर भी दर्ज किया जाता है और उन्हें परिवाद की रसीद भी दी जाती है और परिवाद की जानकारी मोबाईल पर मैसेज के माध्यम से दी जाती है। शिविर में निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास के तहत 12 छात्र-छात्राओं एक लाख 10 हजार रूपये की छात्रवृतियां वितरित की गई तथा विभिन्न योजनाओं में ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। शिविर में पंचायत समिति झालरापाटन प्रधान भारती नागर, विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह चुड़ावत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

---------

झालावाड़ मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान की बैठक सम्पन्न



झालावाड़ मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान की बैठक सम्पन्न

झालावाड़ 21 नवम्बर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के किसान एवं अन्य विद्युत उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता युक्त विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाने, उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान करने, सुरक्षित बिजली तथा विद्युत दरों पर नियंत्रण रखने एवं विद्युत छीजत के स्तर को 15 प्रतिशत स्तर तक रखने के लिए मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया है।

इस संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर डॉ0 जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति एवं निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के लिए विभिन्न विभागों के समन्वय एवं सहयोग के लिए जिला स्तर एवं उपखण्ड स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। पहली कमेटी जिला प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में, द्वितीय जिला स्तरीय समिति जिला कलक्टर की अध्यक्षता में एवं तृतीय समिति उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित की गई है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठनों एवं आमजन की सहभागिता से विद्युत वितरण व्यवस्था में सुधार एवं छीजत में कमी लाना है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य फीडर पर ट्रपिंग में कमी लाकर एवं ट्रांसफार्मर जलने की वार्षिक दर को कम करके उपभोक्ताओं को निर्धारित वॉलटेज पर निर्बाधित गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति, विद्युत दुर्घटनाओं में कमी तथा सूचना प्रौद्योगिकी का समावेश करते हुए उपभोक्ता सेवाओं में सुधार करना भी है।

अधीक्षण अभियन्ता जेवीवीएनएल एन.पी. गोयल ने बताया कि झालावाड़ जिले में इस योजना के तहत प्रथम चरण में निगम द्वारा 3 कस्बों अकलेरा, भवानीमण्डी एवं झालरापाटन शहर, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 11 के.वी. के 132 फीडर पर कार्य चल रहा है। जिन पर छीजत कम करने के लिए तकनीकी कार्य किए जा रहे है और सतर्कता दल द्वारा निगरानी की जा रही है, बकाया वसूली के लिए भी निगम द्वारा अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि कस्बों व ग्रामीण फीडर पर छीजत का स्तर 15 प्रतिशत रखने व औद्योगिक क्षेत्रों का 2 प्रतिशत से कम रखने के उद्देश्य से काम किया जा रहा है।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय श्यामवीर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारंभिक एवं निगम के अधिशासी अभियन्ता उपस्थित थे।

-------

पेंशन लाभार्थी 28 नवम्बर तक भौतिक सत्यापन कराएं
झालावाड़ 21 नवम्बर। झालावाड़ नगर परिषद् क्षेत्र में रहने वाले सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी 28 नवम्बर तक अपने नजदीकी अटल सेवा केन्द्र एवं ई-मित्र कियोस्क पर जाकर अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन कराएं।

न्गरपरिषद् आयुक्त आर.डी. मीणा ने बताया कि लाभार्थियों को भौतिक सत्यापन के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, पीपीओ आदेश, बैंक पासबुक, नवीन आवासीय पते का साक्षी दस्तावेज अपने साथ लेकर जाना होगा। उन्होंने कहा है कि उक्त दिनांक के पश्चात भी अगर कोई सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी भौतिक सत्यापन नहीं कराता है तो उसकी पेंशन निरस्त कर दी जाएगी और एक बार निरस्त होने के उपरान्त पेंशन को नियमित नहीं किया जा सकेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं लाभार्थी की होगी।

--------

वीडियों कान्फ्रेंस आज

झालावाड़ 21 नवम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ0 अजीत शर्मा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में वर्ष 2012-13 से 2015-16 तक के प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण एवं वर्ष 2016-17 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने हेतु नवीन विकसित छात्रवृति पोर्टल की जानकारी प्राप्त करने हेतु 22 नवम्बर को दोहपर 2 बजे से सांय 6 बजे तक जिला स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय अटल सेवा केन्द्रों पर दो शिफ्टों में दोपहर 2 से सांय 4 बजे तक एवं सांय 4 से 6 बजे तक वीडियो कान्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थाओं के संस्था प्रधानों, लेखाकार, प्रधानाचार्यो, छात्रवृति के नोडल अधिकारियों, तकनीकी कार्मिकों के साथ नियत समय पर उपस्थित होने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर संचालित राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारी अटल सेवा केन्द्र झालावाड मुख्यालय पर एवं शेष ब्लॉक पंचायत समिति स्तर पर संचालित शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य अथवा नोडल अधिकारी संबंधित ब्लॉक/पंचायत समिति पर स्थित अटल सेवा केन्द्र पर उपस्थित रहकर विभागीय छात्रावास अधीक्षक के साथ वीडियो कान्फ्रेंस में अनिवार्य रूप से भाग लेंगे।

-------

गृहकर एवं नगरीय विकास कर 31 मार्च तक जमा कराने पर मिलेगी विशेष छूट
झालावाड़ 21 नवम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ने बताया कि राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के अनुसार 31 मार्च 2017 तक बकाया गृहकर एक मुश्त जमा कराने पर मूल गृहकर में 50 प्रतिशत छूट एवं शास्ति पर शतप्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। वहीं बकाया नगरीय विकास कर एक मुश्त 31 मार्च तक जमा कराने पर वर्ष 2016-17 तक शास्ति पर 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी।

-----

बाड़मेर,राज्य महिला आयोग अध्यक्षा द्वारा जन सुनवाई 24 को



बाड़मेर,राज्य महिला आयोग अध्यक्षा द्वारा जन सुनवाई 24 को
बाड़मेर, 21 नवंबर। राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा द्वारा 24 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे जन सुनवाई की जाएगी।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि उक्त जन सुनवाई में जिले की महिलाओं की समस्याओं को सुना जाकर समाधान किया जाएगा। साथ ही महिलाओं से संबंधित जिले के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कीे जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

-0-
पूर्व सैनिकों के बच्चों को छात्रवृति हेतु आवेदन अब 30 नवम्बर तक जमा होंगे
बाडमेर, 21 नवम्बर। पूर्व सैनिकों (हवलदार रैंक तक) के बच्चों को कक्षा एक से स्नातक तक ऑन लाईन आवेदन पत्र जमा कराने की तिथि 30 नवम्बर,2016 तक बढाई गई है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर (से.नि.) हरदत्त शर्मा ने बताया कि ऑन लाईन आवेदन पत्र के साथ पूर्ण डिस्चार्ज बुक, सर्विस पटीक्यूलर्स, सैनिक बोर्ड द्वारा जारी पहचान पत्र, अंक तालिका, पास बुक, आधार कार्ड, भाग दो आदेश की प्रति, पूर्व सैनिक, विघवा प्रमाण पत्र की फोटो प्रति स्कैन कराये जाकर ऑन लाईन आवेदन की प्रति जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में जमा करानी होगी।

-0-
बाडमेर में नशा मुक्ति शिविर का आयोजन कल
बाडमेर, 21 नवम्बर। डोडा पोस्त के व्यसनियों को नशा मुक्त किये जाने हेतु 8 दिवसीय डी एडीक्शन केम्प का आयोजन राजकीय चिकित्सालय बाडमेर में 23 से 30 नवम्बर तक किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुनिल कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि इसी प्रकार 23 से 30 नवम्बर तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुडामालानी, 1 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परेउ एवं राजकीय चिकित्सालय बाडमेर, 10 से 17 दिसम्बर तक राजकीय चिकित्सालय बाडमेर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतू, 19 से 26 दिसम्बर तक राजकीय चिकित्सालय बाडमेर तथा प्राािमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाडखा में डी एडीक्शन केम्पों का आयोजन किया जाएगा।

रविवार, 20 नवंबर 2016

बालोतरा.शॉर्ट सर्किट से प्रिंटिग प्रेस की दुकान में आग



बालोतरा.शॉर्ट सर्किट से प्रिंटिग प्रेस की दुकान में आग
शॉर्ट सर्किट से प्रिंटिग प्रेस की दुकान में आग

शहर के खेड़ रोड स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस की दुकान में शुक्रवार देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे दुकान में हजारों रूपए का सामान जल गया।

सूचना पर नगर परिषद दमकल ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे शिव परिवार मंदिर के सामने स्थित प्रिंटिंग प्रेस में रबर स्टाम्प मशीन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

इस पर दुकान कार्मिकों ने पानी से आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन आग फैलती गई। इस पर नगर परिषद दमकल चालक कानसिंह, फायरमेन इमरान खां, गणपतसिंह, राहुल शर्मा ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग से दुकान में रखे टेबल, कुर्सी, स्टेशनरी समेत अन्य सामान जल कर राख हो गया।

जोधपुर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से चमकेंगी मारवाड़ की सड़कें, दो हजार किमी के लिए मिलेंगे 669 करोड़ रुपए



जोधपुर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से चमकेंगी मारवाड़ की सड़कें, दो हजार किमी के लिए मिलेंगे 669 करोड़ रुपएप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से चमकेंगी मारवाड़ की सड़कें, दो हजार किमी के लिए मिलेंगे 669 करोड़ रुपए


मारवाड़ के छह जिलों में अगले वर्ष सितम्बर तक 2003 किलोमीटर में चमकती हुई सड़कें मिलेंगी। सर्वे का काम पूरा होने के बाद अब इन सड़कों का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। इस कार्य पर करीब 669 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(पीएमजीएसवाई) के तहत जोधपुर संभाग के छह जिलों जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, पाली व जैसलमेर में 2003 किलोमीटर में नई सड़कों का निर्माण होगा। ये सड़कें 250 से 350 की आबादी वाले क्षेत्रों में बनने से आने वाले दिनों में छोटे गांव व ढाणियां भी सड़कों से जुड़ जाएंगे। पीएमजीएसवाई के 224 प्रोजेक्ट पर 669.37 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

निगम बोर्ड बैठक में कांग्रेसियों का जबरदस्त हंगामा, विरोध एेसा कि आसन से गिरते-गिरते बचे महापौर

कहां कितनी सड़कें बनेंगी ?

इस योजना के तहत सभी जिलों में कम या ज्यादा दूरी की सड़कें बनेंगी। बाड़मेर जिले को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। बाड़मेर में 72 पैकेज के लिए 153 सड़कों के निर्माण के साथ 215.84 करोड़ रुपए की रशि आवंटित हुई है दूसरी ओर जैसलमेर के लिए सबसे कम मात्र 2 सड़कें स्वीकृत हुई हैं। यहां 23.34 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी।

जोधपुर जिले में 68 पैकेज में 221 सड़क मार्ग का चयन किया गया है। यहां पर 764 किलोमीटर लम्बी सड़क निर्माण के लिए 209.11 करोड़ रुपए का काम होगा। जालोर में 42 पैकेज के तहत 110 सड़क मार्ग के लिए 366 किलोमीटर सड़कें बनेगी। यहां पर 121.08 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। पाली में 11 पैकेज के तहत 44 सड़कें बनेंगी। कुल 84.55 किलोमीटर लम्बी सड़क बनाने के लिए 30.47 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। जबकि सिरोही में 22 पैकेज के तहत 43 सड़कें स्वीकृत हुई हैं, यहां पर 139.8 किलोमीटर लम्बी सड़कों के लिए 69.7 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

पांच साल की जिम्मेदारी

पीएमजीएसवाई योजना में बनने वाली सड़कों का रखरखाव का जिम्मा 5 साल तक रखना होगा। इस दौरान सड़क क्षतिग्रस्त होने पर सम्बन्धित ठेकेदार को ही पुन: निर्माण करवाना होगा। पीएमजीएसवाई योजना में ठेकेदार से 20 प्रतिशत सिक्योरिटी के तौर पर पीडब्ल्यूडी अपने पास रखता है। पीएमजीएसवाई योजना में ठेकेदारों ने बीएसआर रेट से 34 प्रतिशत तक बिलो रेट डाली है।

काम शुरू कर दिया है

सर्वे कर के हमने सड़क निर्माण काम भी शुरू कर दिया है। अगर कोई जमीनी विवाद सामने नहीं आया तो जून 2017 तक सभी सड़कों का काम पूरा हो जाएगा। बड़े पैकेज है तो सितम्बर तक का समय भी लग सकता है।

-एमएल मीणा, अधीक्षण अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग

जींस में ऐसी पड़ी थी लड़की की लाश, ऊपर के हिस्से पर डाल दिया था चूना

जींस में ऐसी पड़ी थी लड़की की लाश, ऊपर के हिस्से पर डाल दिया था चूना

जींस में ऐसी पड़ी थी लड़की की लाश, ऊपर के हिस्से पर डाल दिया था चूना
झुंझुनूं-जयपुर। जिले के सिंघाना में एक युवती का बड़ी बेरहमी से गला रेत कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। उसका शव एक सड़क किनारे पड़ा मिला है। लड़की जींस पहने हुए थी और लाश का ऊपरी हिस्सा चूने ढक दिया गया था। जयपुर से एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया जा रहा है। ट्रैक्टर से जाते समय देखा शव...

- ट्रैक्टर पर जाते समय सिंघाना गांव में रहने वाले ओमप्रकाश सोमरा ने शव को सड़क किनारे देखा।

- लड़की का शव जानवरों के पानी पीने की टंकी के पास पड़ा था। शव के ऊपरी हिस्से को चूने से ढक दिया गया था।

-ओमप्रकाश ने ही घटना की जानकारी पुलिस टीम को दी। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पुलिस को पता चला, रात करीब 8 बजे तक सड़क पर लोगों की आवाजाही आम रहती है। इसलिए अंदेशा है कि घटना 9 बजे के बाद की है।

लड़की ने पहन रखी है जींस और टॉप




- शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी है। लड़की की उम्र 25 साल से अधिक होने का अनुमान है। हमलावर ने गले की नसों को किसी धारदार हथियार से काटा है। साथ ही शव की पहचान मिटाने के लिए लड़की के चेहरे को भी कुचल दिया है।

- लड़की ने जींस और टॉप पहना है। इसके अलावा लड़की ने आर्टीफिशियल ज्वेलरी पहनी है। जांच के बाद लड़की का शव पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।

एक रात पति के साथ रही ये दुल्हन, दूसरे दिन ट्रेन से धक्का देकर भागी

एक रात पति के साथ रही ये दुल्हन, दूसरे दिन ट्रेन से धक्का देकर भागी
एक रात पति के साथ रही ये दुल्हन, दूसरे दिन ट्रेन से धक्का देकर भागी

रामगंजमंडी(राजस्थान).शादी के दूसरे दिन ही फरार हुई दुल्हन को रिमांड के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। शादी के बाद अपने दूल्हे के साथ एक रात बिताने वाली इस दुल्हन ने दूसरे दिन ही उसकी चलती ट्रेन से धक्का देकर जान ले ली थी। इस वारदात में एक दलाल ने उसका साथ दिया। जानिए इस हत्यारी दुल्हन की पूरी कहानी...




- बता दें कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद की रहने वाली छाया ने अपने साथियों के साथ मिलकर झूठी शादी का षडयंत्र रचा।

- दलाल के जरिए शहर के ही रहने वाले नंदकिशोर पोरवाल को फंसाया और कोर्ट में पिछले साल 30 नवंबर को शादी की।

- एक रात नए घर में बिताने के बाद दूसरे दिन घर जाकर अपना सामान लाने की कही तो पति ने भी साथ चलने बात कही। इस पर वह उसे साथ ले चलने के लिए तैयार हो गई।

- सुबह दोनों रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां से दलाल ओमप्रकाश भी उनके साथ ट्रेन में सवार हो गया।

- दो दिसंबर को सुबह खंडवा-महुआ स्टेशन के बीच महिला ने दलाल ओमप्रकाश की मदद से नंदकिशोर को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। इसके बाद उसने लाश को गड्ढ़े में दफना दिया।

- कोर्ट में जैसे ही जज ने छाया को जेल भेजने का आदेश सुनाया, वह मौके पर ही रोने लगी। बाद में पुलिस ने कोटा जेल भेज दिया है।

मौसी के साथ पकड़ाई दुल्हन

- पति को धक्का देकर मारने और दफनाने की बात हत्यारी दुल्हन ने पुलिस को रिमांड के दौरान बताई। पुलिस उसे लेकर मौके पर तस्दीक करने पहुंची, लेकिन नंदकिशोर की लाश नहीं मिली।

- आरोपी महिला को उसकी कथित मौसी के साथ पुलिस ने छह नवंबर को औरंगाबाद से पकड़ा था। वह सात नवंबर से ही रिमांड पर थी। इस दौरान उसकी दो बार रिमांड बढ़ाई गई।

- पुलिस के मुताबिक छाया को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

- वहीं अब जमानत पर चल रहे दलाल ओमप्रकाश की जमानत रद्द करने के लिए पुलिस ने कोर्ट में अर्जी लगाई है। इस पर सोमवार को सुनवाई होगी।

- पुलिस ने बताया कि पहले छाया और उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। जिसमें जांच के बाद हत्या के लिए किडनैप करने और सबूत मिटाने की धारा भी जोड़ दी है।

पैसेंजर को प्रेमिका बनाता था ये ऑटोवाला, Ex गर्लफ्रेंड का करता था ये हाल

पैसेंजर को प्रेमिका बनाता था ये ऑटोवाला, Ex गर्लफ्रेंड का करता था ये हाल

गुड़गांव.सरस्वती कुंज में एक साल पहले हुई महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला की ड्रायवर महिला सवारियों को अपनी बातों में फंसा प्रेमिका बनाता था। जैसी ही उसे कोई नई गर्लफ्रेंड मिलती तो वह उसके साथ मिलकर पुरानी की हत्या कर देता था। जानिए क्या है इस अॉटोवाले की पूरी कहानी...

- पुलिस को 10 नवंबर 2015 की सुबह सेक्टर-53 से एक महिला की लाश मिली थी। जिसकी जांच में पता चला कि वह लाश नीलम नाम की महिला की थी।

- बाद में महिला के साथ रिश्ते रखने वालों में अॉटो ड्राइवर सुबोध कुमार का नाम सामने आया।

- पुलिस के मुताबिक आरोपी सुबोध कुमार गुड़गांव के एमजी रोड से अक्सर सवारियां ले जाता था।

- इसी दौरान उसके कुछ महिला पैसेंजर्स से रिश्ते बन गए थे, जिनमें मृतका नीलम भी शामिल है।

पहले भी एक हत्या के मामले में जेल जा चुका है आरोपी

- जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को प्रोडक्शन वॉरंट पर जेल से लिया और पूछताछ की तो आरोपी ने जुर्म कबूल किया। आरोपी को 5 दिन के रिमांड पर पुलिस ने लिया है।

- नीलम की हत्या उसने अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड रिया के साथ मिलकर की।

- आरोपी ने बताया कि रुपयों के लेन-देन पर हुए झगड़े के चलते उसने हत्या की। राज खुलने के डर से उसने तीसरी गर्लफ्रेंड माया के साथ मिलकर रिया की हत्या की।

- माया अभी जेल में बंद है। आरोपी ऑटो ड्राइवर के पहले भी एक हत्या के मामले में जेल जाने की बात सामने आई है।

5 बच्चों की मां के 20 साल के लड़के से थे संबंध, पति ने ऐसे पकड़ा रंगेहाथ

5 बच्चों की मां के 20 साल के लड़के से थे संबंध, पति ने ऐसे पकड़ा रंगेहाथ

रांची.राजधानी से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिसमें पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। पति ने महिला को उसके आशिक के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर ये कदम उठाया। बताया जाता है कि महिला 5 बच्चों की मां थी और उसके घर के पास में ही रहने वाले 20 साल के लड़के से नाजायज रिश्ते थे। पति ने ऐसे पकड़ा था रंगेहाथ...

महिला के भाइयों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

-रांची के गौस नगर में रहने वाले एनुल ने अपनी पत्नी कौसर का गला चाकू से काट डाला और मौके से फरार हो गया।

- घटना रात की थी, इसलिए किसी को पता नहीं चल पाया। अगली सुबह जब महिला के बच्चों ने देखा तो आसपास के लोगों और अपने मामा को घटना की जानकारी दी।

- लोगों ने महिला को रांची के रिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन काफी खून बहने के कारण उसकी शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

- मृतका के भाइयों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद आरोपी की तलाश शुरु कर दी गई थी।

रशीद की भी जान लेना चाहता है आरोपी पति

- आरोपी एनुल ने पुलिस को बताया कि वह घटना के बाद से भागा-भागा फिर रहा था।

- कौसर के भाइयों ने उसे पीटा, जिससे उसकी बाईं आंख के पास ज्यादा चोटें आईं हैं।

- उसने कहा कि अगर रशीद को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया, तो जेल से निकलने के बाद वह उसे भी मार डालेगा।

बाड़मेर.बस-कार भिड़ंत में 5 घायल



बाड़मेर.बस-कार भिड़ंत में 5 घायल
बस-कार भिड़ंत में 5 घायल

शहर के निकटवर्ती कुरजां फांटा के पास शनिवार रात 8.30 बजे लोक परिवहन की बस व कार की भिड़ंत में 5 युवक घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस से राजकीय चिकित्सालय लाया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल एक को जोधपुर रेफर किया गया। सदर पुलिस के अनुसार बाड़मेर से चौहटन जा रही लोक परिवहन की बस ने सांचौर से आ रही कार को टक्कर मार दी। बस की चपेट से कार पलट गई।

हादसे में विष्णु विश्रोई (26) पुत्र घेवरराम निवासी फिटकासनी जोधपुर, दुर्गेश (28) पुत्र मेहराज सिंह पुरोहित निवासी आगोरिया, उपेन्द्र (23) पुत्र प्रभुराम निवासी दुधु, नीरज (23) पुत्र देवीकिशन शर्मा निवासी नागौर व रामसिंह (25) पुत्र मूलसिंह निवासी भणियाणा घायल हो गए।

घायलों को 108 चालक डालूराम, ईएमटी जोगेन्द्र व नरेन्द्र ने अस्पताल पहुंचाया। घायलों का राजकीय चिकित्सालय में उपचार किया गया। इस दौरान गंभीर घायल उपेन्द्र को जोधपुर रेफर किया।

शादी समारोह से लौट रहे थे

कार में सवार सभी युवक निजी कम्पनी में चार्टड एकाउंटेट है। सभी लोग अपने मित्र के शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। रास्ते में दुर्घटना के शिकार हो गए।

पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 65 की मौत, 100 घायल



नई दिल्ली पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 65 की मौत, 100 घायल
पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 65 की मौत, 100 घायल

यूपी में कानपुर के पास पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ट्रेन के 14 डिब्बे पुखरैया में पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में अब तक 65 लोगों की मौत हो गई है। वहीं करीब 100 लोगों के घायल होने की खबर है।


All rescue relief work on to deal with unfortunate accident. All medical and other help rushed.Enquiry ordered. Situation monitored closely

— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) November 20, 2016


रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर बताया कि घटना स्थल पर राहत कार्य चल रहे हैं। घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता भेजी गई है। मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताया है।










Deeply pained by the loss of lives caused by the derailment of Patna- Indore Express near Kanpur. My thoughts are with the bereaved families

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 20, 2016

शास्त्रों के अनुसार, जानिए शुभ-अशुभ स्वप्न आने पर क्या होता है प्रभाव

शास्त्रों के अनुसार, जानिए शुभ-अशुभ स्वप्न आने पर क्या होता है प्रभाव
शास्त्रों के अनुसार, जानिए शुभ-अशुभ स्वप्न आने पर क्या होता है प्रभाव

अद्र्धरात्रि के प्रथम पहर बाद आने वाले स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विचारणीय होते हैं। यह समय रात के डेढ़ बजे से लेकर ब्रह्ममुहूर्त अर्थात प्रात: चार बजे तक का होता है। इस समय जो स्वप्न देखे जाते हैं, वे स्वप्न फलाफल की दृष्टि से महत्वपूर्ण होते हैं। इस समय को इसलिए महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इस समय मन सुषुम्ना नाड़ी में प्रविष्ट हो जाता है। यह नाड़ी विराट की प्रतिमूर्त होती है और इसमें प्राणी के कई जन्मों के संस्कार संग्रहित होते हैं। समय आने पर ये संस्कार व्यक्ति को स्वप्न के माध्यम से उसके पूर्व के संस्कारों अथवा उसके पाप-पुण्य को बताते हैं।




प्राय: रात्रि के द्वितीय प्रहर में देखे गए स्वप्न का फल छ: मास के भीतर तथा तृतीय पहर में देखे गए स्वप्न का फल तीन माह के अंदर मिलता है। प्रात: काल चार बजे के समय में देखे गए स्वप्न का फल एक माह के अंदर मिल जाता है। सूर्योदय से एक घंटा पूर्व देखे गए स्वप्न का फल दस दिनों में मिलता है। दिन में देखे गए स्वप्न का कोई फल नहीं मिलता। प्रत्येक दिन बदल-बदल कर आने वाले स्वप्न को ‘माला स्वप्न’ कहा जाता है। ऐसे सपनों का भी कोई शुभ-अशुभ फल नहीं होता।




शास्त्रों के अनुसार अगर रात में शुभदायी स्वप्न को देखा गया हो तो स्वप्न देखने के बाद दोबारा नहीं सोना चाहिए। उसी समय स्नानादि से निवृत्त होकर भगवान ध्यान, पूजा-पाठ में मग्न हो जाना चाहिए। स्वप्न की बात किसी को नहीं बतानी चाहिए।

इसके विपरीत अशुभ स्वप्न देखने के बाद एक गिलास पानी पीकर पुन: सो जाना चाहिए। अगर स्मरण रहे तो प्रात: काल श्रेष्ठ जनों को इस स्वप्न के विषय में बता देना चाहिए। इससे स्वप्न के अशुभफल में कमी आ जाती है।

खजुराहो में है लक्ष्मण मंदिर, सोलह हजार शिल्पकारों ने किया इसका निर्माण

खजुराहो में है लक्ष्मण मंदिर, सोलह हजार शिल्पकारों ने किया इसका निर्माण
खजुराहो में है लक्ष्मण मंदिर, सोलह हजार शिल्पकारों ने किया इसका निर्माण

खजुराहो बुन्देलखण्ड में स्थित एक ऐसा स्थल है जो अतीत के स्वर्णिम साध्य के साथ वर्तमान के सामने गौरवपूर्ण मुद्रा में खड़ा है। खजुराहो बुन्देलखण्ड का वक्षस्थल, वास्तुकला का अपूर्व भण्डार समस्त विश्व का आकर्षण, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक चेतना का केन्द्र है। खजुराहो की स्थापत्य कला में निर्माण के बिन्दु-बिन्दु में प्रेम के अनुपम आख्यान अथवा कामसूत्र की शाश्वत कला गुथी है। पत्थरों में काम क्रीड़ाएं, काम कला का हर रूप सजीव रूप से उत्कीर्ण है।



मध्ययुगीन मास की ये सजीव मूर्तियां आज भी अतुलनीय हैं। आज भी ऐसा लगता है कि यहां की मिथुन-मूर्तियों के अंग-प्रत्यंग में खनक भरी गुनगुनाहट है, जिनके उद्वेलन को शब्द सीमा में नहीं बांधा जा सकता है। हरे-भरे जंगलों की हरीतिमा में छिपा यह अनमोल सौन्दर्य प्रायः 600 वर्षों तक मानव के नेत्रों से अछूता रहा। सन् 1840 में एक ब्रिटिश शिकारी दल ने इस स्थल का पता लगाया था। बाद में उत्खनन के माध्यम से मिट्टी के गर्भ में दबा यह अनुपम सौन्दर्य बाहर आया तथा सन् 1923 में यह सर्वसाधारण में यात्रा हेतु चर्चित हुआ। यहां के शिल्प सौन्दर्य को देखकर यही कहा जा सकता है खजुराहो के दर्शन के बिना भारत-दर्शन अधूरा है।



निर्माण कला की दृष्टि से खजुराहो के मंदिरों को दो भागों में विभाजित किया जा सकता है। एक- पूर्ववर्ती, जिसके अन्तर्गत चौसठ योगिनी लालगुहा महादेव, ब्रह्मा मातंगेश्वर और वराह मंदिर आदि आते हैं। दूसरा- परवर्ती, जिसमें शेष सभी मंदिर आते हैं। चंदेल वंश के राजाओं ने कुल पचासी मंदिर बनवाए थे, जिनमें से वर्तमान में केवल बाइस मंदिर शेष बचे हैं ।



खजुराहो में लक्ष्मण मंदिर स्थित है। इसका निर्माण लगभग 930 ई. में यशोवर्मन नामक राजा ने कराया था। इनका एक नाम लक्ष्मण वर्मन भी था इसलिए यह मंदिर लक्ष्मण मंदिर कहलाता है। वैसे यह मंदिर भगवान विष्णु का है। पंचायतन शैली में बना हुआ यह मंदिर खजुराहो में अब तक प्राप्त सभी मंदिरों में सबसे सुरक्षित स्थिति में है। कहा जाता है कि इस मंदिर के निर्माण के लिए मथुरा से सोलह हजार शिल्पकारों को बुलाया गया था तथा यह मंदिर लगभग सात वर्ष में बनकर तैयार हुआ था।



लक्ष्मण मंदिर के बाद विश्वनाथ मंदिर लगभग 1002 ई. में महाराजा धंगदेव वर्मन ने बनवाया था। यह मंदिर भी लक्ष्मण मंदिर के समान ही पंचायतन शैली का बना हुआ था, किंतु वर्तमान में केवल दो उप मंदिर उत्तर-पूर्व एवं दक्षिण-पश्चिम कोनों में ही स्थित है। बाकी दक्षिण पूर्व एवं उत्तर-पश्चिम कोनों के उपमंदिर टूट चुके हैं। मंदिर के सामने का नंदी मंदिर जो कि विश्वनाथ मंदिर के ही चबूतरे पर बना है।



चित्रगुप्त मंदिर राजा धंगदेव वर्मन के पुत्र महाराजा गण्डदेव ने 11वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में बनवाया था। खजुराहो में बने मंदिरों में केवल यही एकमात्र सूर्य मंदिर है। इस मंदिर का नाम चित्रगुप्त नामक उपदेवता के नाम पर पड़ा जिनके बारे में हिन्दू धारणा है कि यह मनुष्यों के कर्मों का लेखा-जोखा रखते हैं। गर्भगृह में स्थित रक्षारूढ़ भगवान सूर्य की प्रतिमा के दाहिने ओर हाथ में लेखनी लिए चित्रगुप्त की खण्डित प्रतिमा है। यह मंदिर निरन्धार शैली में बना है।



खजुराहो में सबसे प्राचीन मंदिर ‘‘कंदारिया महादेव मंदिर’’ है। जोकि मध्यकालीन भारतीय स्थापत्य का भव्यतम स्मारक है। यह भारत की सर्वोत्तम वास्तुकृतियों में अपना गौरवपूर्ण स्थान रखता है। यह मंदिर 117 फुट ऊंचा, 117 फुट लंबा तथा 66 फुट चौड़ा है। मंदिर को सामने की ओर से देखने से यूं प्रतीत होता है जैसे कि एक शिखर वाला विशाल पर्वत खड़ा हुआ हो एवं मंदिर का प्रवेश द्वार यू प्रतीत होता है जैसे किसी कन्दरा या गुफा का द्वार हो इसलिए ही इस मंदिर का नाम कंदारिया महादेव अर्थात् कंदरा में रहने वाले शिव पड़ा।

तस्वीरों में देखें, बीयर की बोतलों से बना मंदिर

तस्वीरों में देखें, बीयर की बोतलों से बना मंदिर

तस्वीरों में देखें, बीयर की बोतलों से बना मंदिर
हम अक्सर खाली बोतलों को बेकार समझकर फैंक देते हैं लेकिन कुछ लोग इससे कई तरह की क्रिएटिविटी करते हैं। जी हां, आज हम आपको एक एेसी ही जगह के बारे में बताएंगे, जिसे बीयर की खाली बोतलों से बनाया गया है। हम बात कर रहे हैं मंदिर की। इस मंदिर की हर चीज बीयर की बोतलों से ही बनी हुई है।

तस्वीरों में देखें, बीयर की बोतलों से बना मंदिर


थाइलैंड में स्थित यह मंदिर है दुनिया के सभी मंदिरों से बेहद अलग और खास है। दरअसल, थाइलैंड के शिरकेत प्रांत में बौद्ध भिक्षुओं ने करीब 10 लाख बीयर की बोतलों को इकट्ठा करके इस खूबसूरत मंदिर को बनवाया है। इस मंदिर में बाथरुम से लेकर श्मशान तक हर चीज बीयर की बोतलों से तैयार की गई है।


तस्वीरों में देखें, बीयर की बोतलों से बना मंदिर

मंदिर को बनाने के लिए ग्रीन और ब्राउन कलर की बोतलों का इस्तेमाल किया गया है। बेकार बोतलों से बना यह मंदिर अपनी कलाकारी की एक अनोखी मिसाल पेश करता है। इस मंदिर को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। यह मंदिर देखने में काफी खूबसूरत दिखता है।

शनिवार, 19 नवंबर 2016

सिणधरी/बाड़मेर।पानी की जगह अचानक ट्यूबवैल उगलने लगा आग, प्रशासन ने आसपास के इलाके को करवाया खाली



सिणधरी/बाड़मेर।पानी की जगह अचानक ट्यूबवैल उगलने लगा आग, प्रशासन ने आसपास के इलाके को करवाया खालीपानी की जगह अचानक ट्यूबवैल उगलने लगा आग, प्रशासन ने आसपास के इलाके को करवाया खाली

सरहदी बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के कौशलू गांव में स्थित एक खेत में बने वर्षों पुराने ट्यूबवैल में शुक्रवार को अचानक पानी की बजाय आग की लपटें निकलने से सनसनी फैल गई। एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन ने आसपास के इलाके को खाली करवा दिया है।







साथ ही पुलिस जाब्ता भी तैनात कर दिया है। दमकल और विशेषज्ञों की टीम भी तैनात की गई है। कौशलू तेल क्षेत्र माना जाता है और यहां तेल और गैस की प्रचुर मात्रा होने के कारण सम्भवत: बंद पड़े ट्यूबवल से प्राकृतिक गैस का रिसाव हो रहा है।







जानकारी के अनुसार आग बाबूलाल माली के निजी ट्यूबवैल में लगी। यह ट्यूबवैल करीब 10 वर्ष से बंद है। शुक्रवार को इसमें से अचानक तेजी से गैस रिसाव शुरू हो गया और चिंगारी के साथ आग की लपटें उठने लगीं। हालांकि ये कौनसी गैस है, इस बारे में फिलहाल पता नहीं चला है।

Crime Report: 2 लपकों व 3 उत्पातियों को किया गिरफ्तार

Crime Report: 2 लपकों व 3 उत्पातियों को किया गिरफ्तार
Crime Report: 2 लपकों व 3 उत्पातियों को किया गिरफ्तार

जैसलमेर. जिले में पर्यटक सीजन को देखते हुए चलाए जा रहे ऑपरेशन वेलकम के दौरान रामदेवरा में पर्यटकों को परेशान करते दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना रामदेवरा के एएसआई प्रागाराम व डामराराम के नेतृत्व में अलग अलग टीमों का गठन कर कार्रवाई की गई। इस दौरान हनीफ खां पुत्र कायम खां निवासी छत्रैल व अरसद खां निवासी गोमट को राजस्थान पर्यटक व्यवसाय अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।

शांतिभंग करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

रामदेवरा मंदिर प्रवेश द्वार के पास आपस में लड़ाई झगड़ा कर शांतिभंग करने के आरोप में पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी शेराराम ने बताया कि मंदिर के पास आपसी लेनदेन को लेकर कुछ युवकों के आपस में लड़ाई झगड़ा करने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय निवासी जगदीश पुत्र डूंगरराम, जितेन्द्र पुत्र अखाराम व पोकरण निवासी बनाराम पुत्र रावलराम को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।