सोमवार, 21 नवंबर 2016

अजमेर, सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरण निस्तारित नहीं करने पर होगी कार्यवाही - जिला कलक्टर



अजमेर, सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरण निस्तारित नहीं करने पर होगी कार्यवाही - जिला कलक्टर
अजमेर, 21 नवम्बर। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को समय पर निस्तारित नहीं करने वाले विभागाीय अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। यह निर्देश जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में दिया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा आमजन को राहत पहुंचाने की है। इसके लिए सम्पर्क पोर्टल आरम्भ किया गया है। लम्बे समय से लम्बित प्रकरणों का निस्तारण नहीं करने वाले जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में सक्रिय महात्मा गांधी नरेगा मजदूरों के भामाशाह कार्ड की सीडिंग आवश्यक रूप से की जानी चाहिए। जिले में महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से निर्मित होने वाले 85 ग्रामीण गौरव पथों के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को मस्टररोल एक ही दिन जारी किए जाने चाहिए। एक समान पखवाड़े के कारण विकास कार्यों की माॅनिटरिंग प्रभावी तरीके से हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निर्मित शौचालयों का उपयोगिता प्रमाण पत्रा तुरन्त विकास अधिकारी के माध्यम से भिजवाया जाना आवश्यक है। जिले में लगभग 18 हजार शौचालयों के उपयोगिता प्रमाण पत्रा नहीं भेजे जाने के कारण उनका भुगतान लाभार्थी को नहीं मिल पा रहा है। इस कार्य में लापरवाही करने वाले विकास अधिकारी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। जिले के 16 विद्यालयों में स्थित मरम्मत योग्य शौचालयों को दुरूस्त करके क्रियाशील बनाया जाए। पुष्कर क्षेत्रा में अवैध खनन को रोकने के लिए नियमिक कार्यवाही की जानी चाहिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, अबु सूफियान चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, प्रशिक्षु अंजली राजोरिया सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।







बीसलपुर लाइन में रहेगा शटडाउन
अजमेर, 21 नवम्बर। बीसलपुर अजमेर पेयजल परियोजना में सोमवार 21 नवम्बर को रात्रि 10 बजे से 42 घण्टे का शटडाउन लिया जाएगा।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बीसलपुर परियोजना के अधीक्षण अभियंता अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि बीसलपुर अजमेर पेयजल परियोजना की मुख्य पाइपलाइन में गोयला पम्पहाउस के बाहर इन्टरकनेक्शन की डमी प्लेट को बदलने, सरवाड़ पेट्रोल पम्प के पास बटरफ्रलाई वाल्व की मरम्मत, ग्राम शेकलिया के पास एयरवेन्ट पाइप मरम्मत तथा लीकेज की वेल्डिंग के कार्य करने के लिए सोमवार 21 नवम्बर की रात्रि 10 बजे से 42 घण्टे का शटडाउन लिया जा रहा है। इस शटडाउन से अजमेर जिले के अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद, ब्यावर, किशनगढ़, केकड़ी, सरवाड़ की जलापूर्ति 22 एवं 23 नवम्बर को प्रभावित रहेगी। इस दौरान पानी का मितव्यता से उपयोग कर एवं पर्याप्त जल भण्डारण रखकर विभाग को जल उपभोक्ता सहयोग प्रदान करें।







ऋण के लिए साक्षात्कार मंगलवार को

अजमेर, 21 नवम्बर। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम द्वारा पात्रा बेरोजगारों को ऋण उपलब्ध करवाने के लिए साक्षात्कार मंगलवार 22 नवम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में डीआरडीए भवन स्थित निगम कार्यालय में आयोजित होंगे।

एससीडीसी के परियोजना प्रबंधक राधेश्याम मीना ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सफाई कर्मचारी वर्ग के आशार्थियों को स्व रोजगार एवं दक्षता उन्नयन के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। ऋण स्वीकृति के लिए जिला स्तरीय संवीक्षा एवं स्वीकृति समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित होगी। निगम की विभिन्न योजनाओं में आवेदन करने वाले आशार्थी साक्षात्कार में भाग ले सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें