रविवार, 20 मई 2012

पाकिस्तान ने ट्विटर पर रोक लगाई

इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान के अधिकारियों ने पैगंबर मुहम्मद के कार्टून के जरिए ईश-निंदा करने का आरोप लगा कर माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर रोक लगा दी है। रोक लगाने का ऐलान सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने किया। हालांकि खबर फैलने के बाद जब दबाव बढ़ा तो आंतरिक मंत्रालय ने सफाई दी कि सरकार ट्विटर पर रोक नहीं लगाएगी। लेकिन फैसले को पलटने का कोई आदेश नहीं आया है और पाक के अलग-अलग हिस्सों से ट्विटर न खुलने की शिकायतें आ रही हैं।  
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने रविवार को कहा कि ट्विटर पर ' ईश-निंदा और भड़कानेवाली सामग्री का प्रसार करने के कारण ' रोक लगाई गई है। बयान में कहा गया कि ट्विटर पर ईश-निंदा से जुड़े कार्टून बनाने के अभियान में शामिल होने की सूचनाएं दी गई थीं।

मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान सरकार की ओर से ईश-निंदा से जुड़ी सामग्री को हटाने के आग्रहों का जवाब नहीं देने के बाद ट्विटर को बंद किया गया। बयान में कहा गया है कि मंत्रालय ने कई बार ट्विटर से संपर्क किया, लेकिन वेबसाइट के प्रबंधक ने कोई जवाब नहीं दिया। पाकिस्तान के कई क्षेत्रों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोपहर बाद से लोग ट्विटर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार पाकिस्तान में लगभग 60 लाख लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं।

इस बीच पाक के आंतरिक सुरक्षा मंत्री रहमान मलिक ने इस तरह की चर्चाओं को अटकलें बताते हुए कहा है कि ट्विटर पर रोक नहीं लगाई गई है। सरकार इस पर रोक लगाएगी भी नहीं। मलिक ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि उन्हें ट्विटर पर पहले जितनी आजादी हासिल रहेगी। मगर, रहमान मलिक का यह आश्वासन खोखला नजर आ रहा है। बैन के ऐलान का असर दिखने लगा है। पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों से ट्विटर न खुलने की शिकायतें आनी शुरू हो गई हैं।

बाबा रामदेव नाखुश हैं आमिर के टीवी शो से


नई दिल्ली ।। आमिर खान के नए टीवी शो सत्यमेव जयते की चारों तरफ भले तारीफ हो रही हो, योगगुरु बाबा रामदेव इससे खुश नहीं हैं। उन्होंने अपनी यह नाखुशी सार्वजनिक तौर पर जारी कर दी है।
baba-ramdev.jpg
हमारे सहयोगी समाचार चैनल 'टाइम्स नाउ' ने इस बारे में खबर दी है। चैनल के मुताबिक बाबा रामदेव ने आमिर खान के इस शो की आलोचना करते हुए कहा है कि यह कन्या भ्रूण हत्या जैसे मसलों को भले उठाता है, मगर यह कार्यक्रम इन मुद्दों से कम और पैसों से ज्यादा जुड़ा हुआ है। इसलिए रामदेव के मुताबिक यह नहीं कहा जा सकता कि आमिर ने या उनके जरिए इस कार्यक्रम ने समाज सुधार की मुहिम शुरू कर दी है। यह दरअसल प्रायोजकों और टीआरपी के जरिए खेला जाने वाला मुनाफे का खेल है।

बाबा रामदेव नाखुश हैं आमिर के टीवी शो से

गौरतलब है कि आमिर खान ने टीवी पर अपना पहला कार्यक्रम सत्यमेव जयते शुरू किया है जो हर रविवार प्रसारित होता है। कन्या भ्रूण हत्या और बाल यौन शोषण के बाद तीसरे रविवार को इसमें दहेज का मसला उठाया गया। इस कार्यक्रम को न केवल जबर्दस्त टीआरपी मिल रही है बल्कि इसका तगड़ा असर भी महसूस किया जा रहा है। मगर, साफ है कि बाबा रामदेव इन सबसे प्रभावित नहीं दिखते।

Chehre Par Unke Masomiyat


 Chehre Par Unke Masomiyat
Aankhon Me Thi Thori Shararat
or Baaton Me Woh Nazakat
Kya Unka Rangeen Mizaaj Likhon?

Kuch Likhna chahata Hon
Sochta Hon Kya Likhon?

Unka Aa kar Muskurana
Jo Roth Jaun To Manana
Jate Jate Phir Rulana
Kya Unka Ye Andaaz Likhon?

Kuch Likhna Chahata Hon
Sochta Hon Kya Likhoon?

Yaadon Me Unke Aanso Bahana
Har Shaam Ek Diya Jalana
Soi Umeed Ko Rooz Jagana
Kya Unka Ye Intezar Likhoon?

Kuch Likhna Chahata Hon
Sochta Hon Kya Likhon

सिंध की प्राचीन पारम्परिक काशीदा शैली है हरमुचो

बाडमेर। कशीदाकारी भारत का पुराना और बेहद खूबसूरत हुनर है। बेहद कम साधनों और नाममात्र की लागत के साथ शुरू किये जा सकने वाली इस कला के कद्रदान कम नहीं है। रंग बिरंगे धागों और महीन सी दिखाई देने वाली सुई की मदद से कल्पनालोक का ऐसा संसार कपड़े पर उभर आता है कि देखने वाले दांतो तले अंगुलिया दबा लेते है। लखनऊ की चिकनकढ़ाई पश्चिमी बंगाल के कॉथा और गुजरात की कच्छी कढ़ाई का जादू हुनर के शौकीनों के सिर चढ़कर बोलता है। इन सबके बीच सिंध की क शीदाकारी की अलग ही पहचान है। तेज रफ्तार जिन्दगी में जबकि हर काम मशीनों से होने लगा है, सिंधी कशीदाकारों की कारीगरी 'हरमुचोÓ किसी अजूबे से कम नजर नहीं आती। बारीक काम और चटख रंगों का अनूठा संयोजन सामान्य से वस्त्र को भी आकर्षक और खास बना देता है। नई पीढ़ी को इस हुनर की बारीकियों सिखाने के लिये भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय ने पहचान कार्यक्रम के तहत हरमुचो के कुशल कारीगरों को आमंत्रित किया। इसमें कशीदाकारों ने हरमुचो कला के कद्रदानों को सुई, धागे से रचे जाने वाले अनोखे संसार के दर्शन कराये। हरमुचो सिंधी भाषा का शब्द है जिसका शब्दिक अर्थ है कपड़े पर धागों को गूंथ कर सज्जा करना।
हरमुचो भारत की प्राचीन और पारम्परिक कशीदा शैलियों में से एक है। अविभाजित भारत के सिंध प्रांत में प्रचलित होने के कारण इसे सिंधी कढ़ाई भी कहते है। सिंध प्रांत की खैरपुर रियासत और उसके आस.पास के क्षेत्र हरमुचो के जानकारों के गढ़ हुआ करते थे। यह कशीदा प्रमुख रूप से कृषक समुदायों की स्त्रियां फसल कटाई के उपरांत खाली समय में अपने वस्त्रों की सज्जा के लिये करती थी। आजादी के साथ हुए बंटवारे में सिंध प्रांत पाकिस्तान में चला गया किंतु यह कला अब भी भारत के उन हिस्सों में प्रचलित है. जो सिंध प्रांत के सीमावर्ती क्षेत्र है। पंजाब के मलैर कोटला क्षेत्र, राजस्थान के श्रीगंगानगर, गुजरात के कच्छ, महाराष्ट्र के उल्हासनगर तथा मध्यप्रदेश के ग्वालियर में यह कशीदा वर्तमान में भी प्रचलन में है।
हरमुचो कशीदा को बचाए रखने का श्रेय सिंधी समुदाय की वैवाहिक परंपराओं को जाता है। सिंधियों में विवाह के समय वर के सिर पर एक सफेद कपड़ा जिसे 'बोराणी' कहते है, को सात रंगो द्वारा सिंधी कशीदे की प्रमुख विशेषता यह है कि इसमें डिजाइन का न तो कपड़े पर पहले कोई रेखाकंन किया जाता है और न ही कोई ट्रेसिंग ही की जाती है। डिजाइन पूर्णत: ज्यामितीय आकारों पर आधारित और सरल होते है। जिन्हें एक ही प्रकार के टांके से बनाया जाता है जिसे हरमुचो टांका कहते है। यह दिखने में हैरिंघ बोन स्टिच जैसा दिखता है परन्तु होता उससे अलग है।
पारम्परिक रूप से हरमुचो कशीदा वस्त्रों की बजाए घर की सजावट और दैनिक उपयोग में आने वाले कपड़ों में अधिक किया जाता था। चादरो, गिलाफों, रूमाल, बच्चों के बिछौने, थालपोश, थैले आदि इस कशीदे से सजाए जाते थे। बाद में बच्चों के कपड़े, ओढ़नियों आदि पर भी हरमुचो ने नई जान भरना शुरू कर दिया। आजकल सभी प्रकार के वस्त्रों पर यह कशीदाकारी की जाने लगी है। मेंटी कशीदे की तरह सिंधी कशीदे में कपड़े के धागे गिन कर टांको और डिजाइन की एकरपता नहीं बनाई जाती। इसमें पहले कपड़े पर डिजाइन को एकरपता प्रदान करने के लिए कच्चे टांके लगाए जाते है। जो डिजाइन को बुनियादी आकार देते है। सिंधी कशीदा हर किस्म के कपड़े पर किया जा सकता है। राजस्थान के सरहदी इलाकों में इस कशीदाकारी के हस्तशिल्पी कलाकारों की कमी नहीं है।

पाकिस्तान में जन्मा छ पांव वाला शिशु

इस्लामाबाद, कुदरत का करिश्मा देखिये जहां कोई बच्चा अपनी अपंगता से परेशान है तो किसी के हिस्से में आए हैं छ पांव…जी हां पाकिस्तान के सिंध प्रांत में छह पैरों वाले एक शिशु ने जन्म लिया है। चिकित्सकों का कहना है कि शिशु के अतिरिक्त पैरों को हटाने का काम गम्भीर है और इस चिकित्सा में काफी समय लग सकता है। अतिरिक्त पैरों वाले इस बच्चे का जन्म सुक्कुर में हुआ। उसे फिलहाल कराची के नेशनल इंस्टीट्यूज ऑफ चाइल्ड हेल्थ में दाखिल कराया गया।

एनआईसीएच निदेशक जमाल रजा ने कहा कि शिशु से एक परजीवी जुड़वां जुड़ा हुआ है। परजीवी जुड़वां की स्थिति में एक बच्चा पूरी तरह विकसित होता है जबकि दूसरे का विकास नहीं हो पाता। इस दूसरे बच्चे को परजीवी जुड़वां कहते हैं। शिशु स्वस्थ है और उसे एनआईसीएच के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती किया गया है लेकिन उससे जुड़े परजीवी पैरों को हटाना एक गम्भीर काम है। इस चिकित्सकीय कार्य में लम्बा समय लग सकता है, इसमें शरीर के अंदर और बाहर कॉस्मेटिक सर्जरी करनी होगी। पांच शल्य चिकित्सकों का एक दल इस मामले को देख रहा है।

शिशु के 31 वर्षीय पिता इमरान अली शेख एक एक्स-रे तकनीशियन हैं। उन्होंने पांच साल पहले 27 वर्षीया अफसाना से विवाह किया था। यह उनका पहला बच्चा है। इमरान ने कहा कि मैं चाहता हूं कि चिकित्सक मेरे बच्चे का जीवन बचा लें। उसने कहा कि “मैं गरीब आदमी हूं और पहले ही अपनी पत्नी की बीमारी पर अपनी बचत का सारा पैसा खर्च कर चुका हूं। मेरी पत्नी ने सुक्कुर सिविल अस्पताल में 12 अप्रैल को सीजेरियन ऑपरेशन से बेटे को जन्म दिया।”

पाकिस्तान में चल पड़ी है क्षेत्रवाद की राजनीति

सौजन्य ..दैनिक हिंदुस्तान कुलदीप तलवार वरिष्ठ पत्रकार
पाकिस्तान में चुनावी पैंतरेबाजी शुरू हो गई है, हालांकि वहां चुनाव अगले साल होने हैं। राजनीतिक वफादारियां बदली जा रही हैं। सिंध नेशनल पार्टी के मुखिया मुमताज भुट्टो का पाक की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी मुस्लिम लीग (नवाज) में शामिल होना सत्ताधारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। सरकार में शामिल कुछ और पार्टियां भी पाला बदलने की तैयारी कर रही हैं। नए प्रांतों की स्थापना का मुद्दा अचानक जोर पकड़ गया है। सत्ताधारी पार्टी के चुनाव घोषणा-पत्र में भी यह मुद्दा शामिल था।हाल ही में आनन-फानन में उसने राष्ट्रीय असेंबली में सबसे ज्यादा आबादी वाले प्रांत पंजाब को बांटकर दक्षिणी पंजाब नाम का एक नया प्रांत का प्रस्ताव पारित करा लिया, जिसमें बहावलपुर को भी शामिल किया गया। प्रधानमंत्री गिलानी इस क्षेत्र के रहने वाले हैं। यह ठीक उस समय हुआ, जब विपक्षी सदन से सजायाफ्ता प्रधानमंत्री गिलानी के पद छोड़ने के मामले पर वॉक आउट कर गई थी। सदन में शोर-शराबा जारी था।

किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है? प्रस्ताव में कहा गया कि पंजाब प्रांत के दक्षिणी क्षेत्र के लोगों के राजनीतिक, प्रशासनिक और आर्थिक हितों को देखते हुए यह नया प्रांत बनना चाहिए। इसमें पंजाब सरकार से प्रांतीय विधानसभा में भी पंजाब को बांटकर नया प्रांत के गठन का प्रस्ताव को पारित कराने के लिए कहा गया। होना तो यह चाहिए था कि पहले प्रस्ताव प्रांतीय विधानसभा में पारित होता और फिर संसद में इस पर चर्चा होती।

पाक सरकार एक तरफ प्रांतों को अधिक से अधिक स्वायत्तता देना चाहती हैं, वहीं उनके संवैधानिक अधिकारों को छीन रही है। दरअसल, पंजाब को बांटकर नवाज शरीफ की पार्टी को परेशान करने की कोशिश हो रही है। उनकी पार्टी पंजाब को बांटने की सख्त विरोधी थी। अब जब वह दबाव में आई, तो उसने बहावलपुर को एक अलग प्रदेश बनाने की मांग शुरू कर दी। उसने खुद पंजाब को तीन प्रांतों में विभाजित करने का प्रस्ताव मंजूर करा लिया, जिसमें कहा गया कि दक्षिणी पंजाब, बहावलपुर और शेष पंजाब, यह तीन प्रांत जनसंख्या, क्षेत्र, आमदनी के स्रोत के फॉर्मूले पर आधारित बनाए जाने जरूरी हैं। बहावलपुर प्रांत की मांग बहुत पहले से उठ रही थी। 1947 में देश के बंटवारे के समय बहावलपुर एक प्रशासनिक इकाई थी। जनरल याह्या खान ने प्रांत बहाली के समय बहावलपुर को प्रांत के तौर पर बहाल नहीं किया था।

उधर सिंध प्रांत को बांटकर उर्दू बोलने वाले मुहाजिरों के लिए नया प्रांत और खैबर पख्तूनख्वा से हजारा डिवीजन के पांच जिलों से एक नया हजारा प्रांत बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। बलूच तो पहले से ही अलग होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अलग प्रांत की स्थापना एक संवेदनशील मामला है, जबकि सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियां अब इसमें अपने हित देख रही हैं।

जुकरबर्ग व प्रिसिला प्रणय सूत्र में बंधे

जुकरबर्ग व प्रिसिला प्रणय सूत्र में बंधे
पाला ऑल्टो (कैलिफोर्निया)। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और प्रिसिला ने शनिवार को अपनी नौ साल पुरानी दोस्ती को मजबूत रिश्ते में बदल दिया। दोनों सादा समारोह में परिणय सूत्र में बंध गए। जुकरबर्ग और 27 वर्षीय प्रिसिला चैन जुकरबर्ग के पालो ऑल्टो स्थित घर पर विवाह बंधन में बंध गए।

विवाह समारोह में करीब 100 मेहमान शामिल हुए। इन मेहमानों को यह नहीं पता था कि वे विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे हैं। मेहमानों ने सोचा कि प्रिसिला स्त्रातक हुई हैं, इसीलिए यह पार्टी दी जा रही है।

जुकरबर्ग ने शुक्रवार को ही अपनी कंपनी को शेयर बाजार में लिस्टेड किया। वहीं प्रिसिला सोमवार को ही यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोनिर्या के मेडिकल स्कूल से स्त्रातक हुई। इसी दिन जुकरबर्ग 28 साल के हुए। दोनों की नौ साल पहले हावर्ड में मुलाकात हुई थी।

जुकरबर्ग न्यूयार्क के डॉब्स फेरी में पले-बढ़े। उन्होंने हारवर्ड में 2004 में फेबुक की शुरूआत की थी।

प्रदेश में रोज गायब हो रहे हैं दो दर्जन बच्चे

प्रदेश में रोज गायब हो रहे हैं दो दर्जन बच्चे
भोपाल । प्रदेश में रोज 24 बच्चे लापता हो रहे हैं। 10 साल में 40 हजार से अधिक लड़कियां और 35 हजार लड़के गायब हुए हैं। अधिकतर बच्चे नौकरी और अन्य प्रलोभन के चलते गायब हुए हैं। ऎसे बच्चों की तलाश के मामले में निकायों, बाल कल्याण के लिए काम करने वाली समितियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।

विकास संवाद समिति की सदस्य रोली ने पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में बीते दस साल में 75,521 बच्चों की गुमशुदगी के प्रकरण दर्ज हुए हैं। गुमशुदा बच्चों में से 32,585 बच्चे तो बरामद हो गए। लेकिन 12,936 बच्चों का अभी तक कोई जानकारी नहीं है। ये आंकड़े विकास संवाद संस्था ने स्टेट क्राइम रिकॉर्ड और सूचना के अधिकार से एकत्र किए हैं। प्रशांत जैन ने बताया कि सर्वे 18 वष्ाोü से कम आयु के गुम बच्चों पर किया है। इसमें कई गुम बच्चों की शिकायतें पुलिस में दर्ज नहीं है।

पिछले 9 वष्ाü में गुम हुई 8,108 बालिकाओं का कोई अता-पता नहीं है। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अनुसार देश में लगभग 45 हजार बच्चे प्रति वष्ाü गायब होते हैं। इनमें से 11 हजार बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला है। सर्वे के मुताबिक आदिवासी क्षेत्रों में नौकरी का झांसा देने वाले एजेंट सक्रिय हैं। 70 फीसदी गुमशुदगी के मामले इसी तरह के लालच से जुड़ हैं। इस काम में राजनीतिक लोग भी शामिल हैं। जो इस तरह की शिकायातों को दबाने की कोशिश करते हैं।

जैकी चैन ने लिया "स्टंट" फिल्मों से संन्यास

जैकी चैन ने लिया "स्टंट" फिल्मों से संन्यास

लंदन। मार्शल आट्üस के सुपरस्टार जैकी चैन ने एक्शन हीरो की भूमिका से संन्यास ले लिया है । चैन अभी तक 100 एक्शन फिल्में कर चुके हैं। वे अपनी आखिरी एक्शन फिल्म "चायनीज जोडिआक " में दिखाई देंगे।

58 वष्ाीüय अभिनेता ने कहा कि अधिक उम्र होने से अब वे स्टंट के लिए उपयुक्त नहीं हैं। फिर दुनिया में काफी हिंसा फैल गई है, जिससे उन्होंने एक्शन फिल्म से तौबा करने का फैसला किया है। मैं अब युवा नहीं रहा। मैं वाकई थक गया हूं। यह विडंबना है कि मैं लड़ना पसंद करता हूं, एक्शन पंसद करता हूं, लेकिन हिंसा से नफरत करता हूं। चैन ने कहा कि वे एक्शन के अलावा अन्य भूमिका करेंगे। उन्होंने कहा कि वे गंभीर भूमिका करना चाहेंगे।

माउंट आबू में मां-बेटी ने की खुदकुशी

माउंट आबू में मां-बेटी ने की खुदकुशी

माउंट आबू। सिरोही जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों ने खुदकुशी की कोशिश की। सूत्रों के मुताबिक माउंट आबू के बस स्टैंड पर एक ही परिवार के तीन लोगों ने जहर खा लिया। मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि परिवार के मुखिया को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाड़मेर जिले के विभिन्न थानों में अलग अलग एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज

बाड़मेर जिले के विभिन्न थानों में अलग अलग एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज  

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के विभिन्न थानों में अलग अलग एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज कर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही शुरू कर दी पुलिस अधीक्षक राहुल मर्हदन बारहट ने बताया की श्री खींयाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम लालाराम पुत्र रामचन्द्रराम विश्नोई नि. चितरड़ी के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स के 02 किंवटल डोडा पोस्त बरामद कर पुलिस थाना बाखासर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।




2.श्री पाबूराम हैड.कानि. पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम देवाराम पुत्र ईन्द्राराम भील नि. सणाउ के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के हथकड्डी ाराब की 04 बौतल बरामद कर पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।




3.श्री मनीोदव उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम किशोरसिंह पुत्र देरावर सिंह राजपूत नि. झांपली कला के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 24 बोतल बीयर बरामद कर पुलिस थाना शिव पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।




4.श्री मगुराम हैड कानि. पुलिस थाना शिव मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम अनोपसिंह पुत्र दीपसिंह राजपूत नि. हड़वा के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 24 बोतल अंग्रेजी ाराब बरामद कर पुलिस थाना शिव पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।




5.श्री हनुमानाराम हैड.कानि. थाना सदर बाड़मेर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम तिलोकसिंह पुत्र भंवरसिंह राणा राजपूत नि. मोती नगर बाड़मेर के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 4 बोतल हथकड़ी ाराब बरामद कर पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।




6.प्रार्थी श्री ओमाराम पुत्र गिरधारीराम मेगवाल नि. कल्याणपुर ने मुलजिम मलाराम पुत्र पूंजाराम मेगवाल नि. जास्ती वगेरा 05 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. की चचेरी बहिन को दहैज हेतु प्रताड़ीत कर मारपीट करना व उसे मार देना वगेरा पर पुलिस थाना मण्डली पर मुकदमा दर्ज किया गया।




7.प्रार्थी श्री मोहनलाल पुत्र अमरचन्द भसाली नि. बालोतरा ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के मोटरसाईकिल न. आरजे 04 एस.ए 2484 को चुराना वगेरा पर पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया गया।




8.प्रार्थी श्री लाधुराम पुत्र ठाकराराम विश्नोई नि. ाोभाला ने मुलजिम ट्रक न. जीजे 18 ए.वी 7197 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा ट्रक को तेज व लापरवाही से चलाकर बस के टकर मारना जिससे अन्दर बेठी सवारियो के चोटे आना वगेरा पर पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया गया।




9.प्रार्थी श्री फूसेखान पुत्र रतनेखान मुसल.नि. कोलू ने मुलजिम पिरेखान पुत्र अमीनखान मुसल. नि. कोलू वगेरा 05 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्त. के प्लॉट मे प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया गया।




10.प्राथी श्री प्रकाश पुत्र चम्पालाल माली नि. उतरलाई ने मुलजिम ांकरलाल पुत्र हरखाराम नि. कवास वगेरा 04 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. के रेस्टोरेन्ट मे प्रवेश कर ाराब के लिऐ रूपये मांगना व मना करने पर मारपीट कर गल्ले से 6000 रू. चोरी कर ले जाना वगेरा पर पुलिस थाना सदर पर मुकदमार्ज किया गया।

मोस्ट वांटेड कश्मीरी को यूएन ने मार दिया

मोस्ट वांटेड कश्मीरी को यूएन ने मार दिया
न्यूयॉर्क। भारत की मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल आतंकी मोहम्मद इलियास कश्मीरी संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक मर चुका है।

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक कश्मीरी ड्रोन हमले में मारा जा चुका है। यूएन ने अल कायदा से जुड़े आतंकियों पर लगाए गए प्रतिबंधों की सूची में इलियास कश्मीर को शामिल किया था। सुरक्षा परिषद की समिति ने 10 मई को इस सूची को अपडेट किया था।

सूची के मुताबिक कश्मीरी 11 जून 2011 को ड्रोन हमले में मारा गया था। कश्मीरी मुंबई हमले के मामले में आरोपी है। 3 जून 2011 को अमरीकी हमले में कश्मीरी सहित 9 आतंकी मारे गए थे।

इससे पहले जून में भी कश्मीरी के मारे जाने की खबर आई थी। हालांकि बाद में यह खबर गलत साबित हुई थी। पाकिस्तानी मीडिया ने बताया था कि हरकत उल जिहाद अल इस्लामी की मुखिया कश्मीरी जिंदा है और वह पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सीमांत इलाके में सक्रिय है। 

पुलिस के हत्थे चढ़े दो हथियार सप्लायर


पुलिस के हत्थे चढ़े दो हथियार सप्लायर




एक आरोपी होमगार्ड, आरोपियों से दो रिवाल्वर और एक बाइक बरामद

सायला

जालोर जैसे शांतिप्रिय जिले में भी अब हथियारों की खरीद-फरोख्त का कारोबार पांव पसारने लगा है। इसका खुलासा शनिवार सवेरे पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपियों से पूछताछ में हुआ है। हालांकि मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। आरोपियों से पुलिस ने दो रिवाल्वर जब्त की है। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। इधर, इस मामले में पुलिस ने किसी बड़े गिरोह से तार जुड़े होने की आशंका के चलते गहन पड़ताल शुरू कर दी है।

ऐसे आए पकड़ में : पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि उम्मेदाबाद हाल खारा कुआं भीनमाल निवासी मीठालाल उर्फ मुकेश माली पुत्र चतराजी माली अवैध हथियारों के कारोबार में लिप्त है तथा वह शनिवार सवेरे मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति को हथियार की सप्लाई करने जा रहा है।

शेषत्नपेष १७

इस पर थाना प्रभारी सुमेरसिंह राठौड़ ने मय जाब्ता बोरवाड़ा फांटे के पास अल सवेरे नाकाबंदी की। मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार पुलिस ने पोषाणा की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को रुकवाया तथा पूछताछ की। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर तलाशी ली तो उसके पास एक रिवाल्वर (पिस्टलनुमा देशी कट्टा) मिला। जिस पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ था। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया तथा आरोपी को थाने लेकर आ गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी मुकेश माली ने बताया कि उसने कुशलापुरा (भीनमाल) निवासी नरपतसिंह पुत्र अजबसिंह राजपूत से तीन रिवाल्वर खरीदे थे। जिसमें से एक एमपी रोड भीनमाल निवासी गनी खां पुत्र मीर खां मोयला मुसलमान जो होमगार्ड है तथा दूसरा भीनमाल निवासी कालू खां पुत्र हनीफ खां को बेचा है, जबकि तीसरा वह बेचने की फिराक में था। पुलिस के अनुसार आरोपी मुकेश माली जाली नोटों के कारोबार में भी लिप्त है। उसके विरुद्ध जयपुर, अहमदाबाद व मुम्बई में मामले दर्ज हैं।

एक आरोपी होमगार्ड

अवैध हथियारों को खरीदने व बेचने में एक होमगार्ड भी लिप्त है। जिसे जाल बिछाकर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एक व्यक्ति को बोगस ग्राहक बनाकर भीनमाल में कार्यरत होमगार्ड गनी खां मोयला मुसलमान को फोन किया तथा देशी कट्टे की मांग की। इस पर गनी खां देशी कट्टा बेचने के लिए जीवाणा गांव आया। यहां आते ही थाना प्रभारी राठौड़, एएसआई गिरवरसिंह भाटी, कांस्टेबल हीरालाल राजपुरोहित, गोकाराम चौधरी, बाबूलाल, मूलचंद, सीताराम व शायर खां की टीम ने उसे देशी कट्टे सहित दबोच लिया।

जालोर आ चुकी है एसओजी

पुलिस के अनुसार अवैध हथियारों के मामले में आरोपियों की तलाश में गुजरात की एसओजी भी जालोर आकर जा चुकी है, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाए थे। गौरतलब है कि मुकेश ने जिस व्यक्ति कालूखां को रिवाल्वर बेची थी, वह गुजरात में अहमदाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा था। जिसके बाद वहां की एसओजी टीम मुकेश व अन्य आरोपियों की तलाश में एक दिन पहले आई थी।

नागौर आज के समाचार

नागौर आज के समाचार 
ट्रेन से गिरकर मां-बेटी की मौत

मारवाड़ मूंडवा. कस्बे के समीप शनिवार दोपहर रेलगाड़ी से गिरने के कारण महिला व उसकी दो वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब दो बजे बांद्रा बीकानेर एक्सप्रेस से एक महिला पोल संख्या 591 खेण के पास गिर गई। उसके पास एक दो वर्षीय बच्ची थी। महिला की पहचान संजू पत्नी भीखाराम निवासी बू नरावतां के रूप में की गई। दो वर्षीय बच्ची सरस्वती उसकी बेटी थी। गिरने के कारण बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं संजू उस समय तक होश में थी। ग्रामीण उसे अस्पताल लेकर भागे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

सूचना मिलने पर थानाधिकारी मय जाब्ते के घटनास्थल पर पंहुचे। इस दौरान जानकारी मिलने पर नागौर उपखंड अधिकारी पुष्पा पंवार भी अस्पताल पहुंच गई। उपखंड अधिकारी ने पुलिस और अस्पताल प्रशासन से घटना की पूरी जानकारी लेते हुए महिला के पीहर वालों को भी बुलवा लिया। संजू का पीहर आसोपा में है। दोनों पक्षों ने संजू की मानसिक हालत ठीक नहीं होने की बात कही। एसडीएम ने पीहर पक्ष वालों से पूर्ण संतुष्ट होने के उपरांत ही पोस्टमार्टम की अनुमति दी।


छात्र ने की आत्महत्या


नागौर  शहर के इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में शनिवार शाम को 12वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने मकान में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि 16 मई को घोषित हुए 12वीं बोर्ड के विज्ञान विषय के परीक्षा परिणाम में अपेक्षानुसार सफलता नहीं मिलने पर छात्र ने फांसी लगाई है। पुलिस के अनुसार इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र स्थित एक मकान में रह रहे अजयपाल (18) पुत्र महेंद्र सिंह बिश्नोई निवासी कोसाणा जिला जोधपुर ने शनिवार शाम को कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर एएसआई सुमेर सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 


राजस्थानी बोलो अर मरुधर रो गौरव बढ़ावो'

नागौर  घर आय और मां जाय रो कोड करे मरुधर वासी...शरणागत री तार करण ने चढऩो पड़े भलां फांसी... वचन दियोड़ा वचन निभाया देयर अपणौ शीश रे... जग में न्यारी अर निराली इण मरुधर री रीत रे... जलम लेवण ने सुरगां तरसे अठै खुद जगद ईश रे...। माटी री महक अर मन में मातृभाषा को समाहित किए ये शब्द उस समय गूंज उठे जब जिला परिषद सभागार में शनिवार को पवन पहाडिय़ा की पुस्तक 'बधाउड़ौ' का विमोचन हो रहा था।

सतपाल सांदू ने कवि कानदान की रचना से कार्यक्रम की शुरुआत की तो पांडाल में आजादी के तराने गूंज उठे। पवन पहाडिय़ा ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे एक किताब लिखेंगे। उन्होंने साहित्य प्रेमियों की प्रेरणा को सीख बताया। उदयपुर के कवि राजेंद्र बारहठ ने कहा कि राजस्थानी को मान्यता नहीं मिलने से हम सब पिछड़ रहे हैं। हमें अपना हक मायड़ भाषा ही दिला सकती है। आने वाली पीढ़ी को इसके लिए सशक्त रूप से तैयार करें। कवि विनोद स्वामी ने लोकसभा में गए नेताओं की आत्मा को जगाने और राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए दबाव डालने की बात कही। मेहराम धोलिया ने कहा कि नेता लोकसभा में अन्य नेताओं की तरह अपनी मायड़ भाषा में बात न करके अन्य भाषा में बात करते हैं कई बार वे अंग्रेजी का प्रयोग करते हैं जो उचित नहीं है। विशिष्ट अतिथि बीसी पंवार ने बताया कि मायड़ भाषा के लिए एकजुटता बरकरार रखें तो हमें सफलता जरूर मिलेगी। साथ ही बच्चों में इसके प्रति जागृति लाएं। किसान प्रतिनिधित्व रामस्वरूप ने भाषा के वक्ताओं को भाषा का योद्धा बताया। 'खास पावणा' पृथ्वी राज रतनू ने भाषा बिना आजादी को निरर्थक बताया। आईदान सिंह भाटी ने बताया कि हमारे घर में दूसरी संस्कृतियों की गंदगी ना फैले इसके लिए मातृभाषा सशक्त हथियार है। इसे संजोकर आने वाली पीढिय़ों के लिए साझा वातावरण तैयार करना जरूरी है। इस दौरान नगर परिषद के सभापति बिरदीचंद सांखला, पेंशनर समाज के शिवदत्त शर्मा, छोटूराम कासनिया, सरपंच संघ के जयंती सिंह रतनू, चंपा खेड़ी के देवी किशन राजपुरोहित, अर्जुन राम मेहरिया ने अपने विचार रखे। संचालन गजादान चारण ने किया।

बाडमेर ताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर

25 किलो पॉलीथिन बरामद
रमणिया. पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने शनिवार रात संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोकलसर, मायलावास चौराहे व गांव के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर चैकिंग कर करीब 25 किलो प्लास्टिक केरी बैग जब्त कर व्यापारियों को पाबंद किया है। नायब तहसीलदार शंकरराम गर्ग, पटवारी अनोपसिंह, दलपतदान चारण, पुलिस चौकी मोकलसर प्रभारी ब्रजमोहन मीणा ने मोकलसर कस्बे के बाजार में करीब आधा दर्जन दुकानों पर चैकिंग के दौरान 5 किलों पॉलीथिन जब्त की। मायलावास चौराहे पर दुकानों से करीब 20 किलों पॉलीथिन जब्त की गई।

कोयले से भरा ट्रक जब्त

सिवाना. थानांतर्गत अवैध कोयले से भरे ट्रक को पुलिस ने शनिवार को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ट्रक चालक मोहनलाल पुत्र नगाराम जाट निवासी कवास ट्रक में 14 टन अवैध रूप से कोयला भरकर कर ले जा रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ट्रक जब्त किया। वहीं वन विभाग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

194 क्विंटल गीली लकड़ी बरामद, तीन गिरफ्तार
बाड़मेर. कोतवाली थानातंर्गत बिना परमिट गीली लकडिय़ां परिवहन करते अलग-अलग तीन मामलों में तीन जनों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 194 क्विंटल लकड़ी बरामद की गई। थानाधिकारी लूणसिंह के नेतृत्व में पुलिस दल ने चौहटन चौराहे पर नाकाबंदी कर ट्रक से 11240 किलो गीली लकड़ी बरामद की गई। आरोपी चालक रामाराम को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह एएसआई मूलाराम के नेतृत्व में महाबार चौराहे पर एक पिक में भरी 4420 किलो गिली लकड़ी बरामद करने के साथ चालक जमाल खां पुत्र इमाम खां निवासी भोजारिया को गिरफ्तार किया गया। एएसआई दीपाराम मय दल ने महावीर सर्किल पर एक पिकअप से 3810 किलो गिली लकड़ी बरामद की। गाड़ी चालक सखी पुत्र मोचार खां को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

झोंपे में जली महिला



 झोंपे में जली महिला
loading... 
पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया

बाड़मेर . कल्याणपुर क्षेत्र के जास्ती गांव में स्थित मेघवालों की ढाणी में शनिवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में झोंपे में जलने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने इस बारे में प्रशासन को सूचना दी। जिस पर अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार जेती (22) पत्नी मुन्नाराम मेघवाल के मेघवालों की ढाणी में स्थित एक झोंपे में जलने की सूचना मिली। इस पर मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। उपखंड अधिकारी कमलेश आबूसरिया, डिप्टी रामेश्वरलाल, कल्याणपुर सरपंच दौलाराम कुआ भी मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल पर मेघवाल समाज के लोग और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं दूसरी ओर मृतका के परिजनों ने हत्या का संदेह जताया। इसके बाद मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम कराया गया।

चचेरे भाई ने कराया मामला दर्ज: मृतका के भाई ओमाराम पुत्र गिरधारीराम मेघवाल निवासी कल्याणपुर ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी चचेरी बहिन जेती की शादी तीन साल पहले जास्ती निवासी मुन्नाराम मेघवाल से हुई थी। शादी के बाद उसकी बहिन को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जा रहा था। शुक्रवार रात उसे जला मौत के घाट उतार दिया।


जताया हत्या का संदेह: मृतका के पीहर पक्ष वालों ने उसके पति व ससुराल वालों पर मृतका को शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा देने व दहेज के लिए हत्या करने का संदेह जताते हुए डीएसपी रामेश्वरलाल से जांच कराने की मांग की।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस की रहेगी नजर


शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस की रहेगी नजर
वृत्ताधिकारी ने ली क्षेत्र के थानाधिकारियों की बैठक

.

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई द्वारा जारी निर्देशों की पालना में पोकरण व़ृत्ताधिकारी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी थानाधिकारियों की शनिवार को वृत्ताधिकारी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक के अवसर पर वृत्ताधिकारी विपिन शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई के निर्देशानुसार क्षेत्र में की जा रही नाकाबंदी के दौरान पुलिस को कई बड़ी सफलताएं मिली हंै। उन्हीं के निर्देशानुसार आगे भी यह नाकाबंदी का कार्यक्रम जारी रखने के संबंध में विभिन्न थानों के थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जाएंगे। साथ ही पुलिस अधीक्षक के निर्देशों की पालना करते हुए पद प्लेट लगे वाहनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर उनके चालान काटे जाएंगे। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाकर कानून व्यवस्था को लागू करें। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा गांवों में होने वाले अपराधों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। साथ ही कानून व्यवस्था को लागू करने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में गश्त को बढ़ाने तथा हमेशा चौकसी रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पोकरण थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा, नाचना थानाधिकारी गौतम डोटासरा, नोख थानाधिकारी हुकमसिंह, फलसूंड थानाधिकारी कमलकिशोर, सांकड़ा थानाधिकारी मुकेश चावड़ा आदि अधिकारी उपस्थित थे।

सहेली की पिलाई चाय से बेहोश, एक भाई ने की ज्यादती, दूसरे ने बनाई क्लिपिंग और..!


 
जयपुर.टोंक फाटक बरकत नगर में कक्षा 10 में पढ़ने वाली एक छात्रा की सहेली के भाई ने छात्रा से ज्यादती की तथा दूसरे भाई ने उसकी क्लिपिंग बना ली। फिर दोनों भाइयों ने क्लिपिंग को नेट पर डालने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। पीड़िता ने शुक्रवार को बजाज नगर थाने में इस्तगासे से मुकदमा दर्ज कराया। जांच एसीपी राजेंद्रसिंह शेखावत कर रहे हैं।

रिपोर्ट में बताया है कि छात्रा का अपने पड़ोस में रहने वाली सहेली पूजा के यहां जाना-आना था। एक दिन सहेली छात्रा को स्कूल से सीधे घर ले गई। घर पर पूजा ने छात्रा को चाय पिलाई। इसके बाद उसे बेहोशी आ गई।

बेहोश होने पर पूजा के भाई राहुल ने छात्रा से ज्यादती की और उसके भाई मनीष ने इसकी क्लिपिंग बना ली। इसके बाद राहुल और मनीष ने क्लिपिंग को नेट पर डालने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया।

यूपी पुलिस की शर्मनाक करतूत, लाश को जूतों से रौंदा?


अमरोहा. यूपी के जेपी नगर जिले में स्‍थानीय पुलिस की एक शर्मनाक हरकत सामने आई है। घटना बीते 15 तारीख की है। यहां 24 साल के एक युवक की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस युवक की लाश के साथ कथित तौर पर जैसा बर्ताव किया, उससे पुलिस के जांच के तरीके पर सवाल उठने लगे हैं।

बताया जा रहा है कि मौका-ए-वारदात पर एसपी दीपिका गर्ग पुलिस बल के साथ पहुंचीं। मीडिया में आ रही तस्‍वीरों में दिखाया जा रहा है कि एसपी के साथ मौजूद पुलिस इंस्‍पेक्‍टर ने अपने पैरों से लाश को उलट-पलट कर देखा।

हालांकि अब एसपी दीपिका गर्ग ने इस बारे में सफाई दी है। उन्‍होंने कहा कि जैसी तस्‍वीर दिखाई जा रही है वैसा कुछ भी नहीं था। मौके पर मृतक के परिजन और गांववाले भी मौजूद थे। यदि ऐसा कुछ हुआ होता (पुलिस ने जूतों से लाश को रौंदा होता) तो वहां मौजूद स्‍थानीय लोगों ने भी इसका विरोध किया होता। गर्ग ने कहा कि यह तस्‍वीर उस वक्‍त की है, जब लाश के पास पहुंचने की कोशिश की जा रही थी।

दुल्‍हन स्‍टेज पर कर रही थी इंतजार, दूल्‍हे के पिता ने रख दी चेन की डिमांड

'सत्यमेव जयते' का तीसरा एपीसोड लेकर आमिर खान फिर से हाजिर हुए हैं। वह इसमें भारतीय शादी में लड़के वालों की तरफ से लड़की वालों से होने वाले डिमांड यानी दहेज की समस्या पर चर्चा कर रहे हैं।  
इसमें सबसे पहले दिल्ली की कोमल की आपबीती सुनाई गई। कोमल के पिता ने शाही अंदाज में की। कोमल ने नई जिंदगी शुरू की। लेकिन, अमेरिका में बसे पति ने उनका जीना हराम कर दिया।

कोमल ने बताया, 'पहले तो लड़के वालों ने कहा कि उनको सिर्फ लड़की चाहिए। लेकिन, धीरे-धीरे उनकी तरफ से डिमांड आनी शुरू हो गई। इधर शादी हो रही थी उधर ससुर ने सोने की चेन की डिमांड रख दी। पापा ने किसी तरह एरेंज किया और मैं विदा हुई। ससुराल में पहुंचते ही मेरे घरवालों द्वारा दिए गए सामानों का मजाक उड़ाया गया। मां ने मुझे समझाया था कि वहां से झगड़ा करके मत आना। इसीलिए मैं चुप रही। अमेरिका जाने के लिए मेरे पति ने पापा से टिकट खरीदने को कहा। पापा ने पैसे दिए लेकिन पता चला कि मेरे पति को कंपनी ने टिकट दिया था। अमेरिका में जाते ही मेरे पति की डिमांड और बढ़ने लगी और वह मुझपर दवाब डालना शुरू किया। उनका वेतन 35 लाख था फिर भी वह सबकुछ पापा से ही चाहते थे। मुझे ठीक से खाना नहीं देते थे। मैं कमजोर हो गई। वह मुझे नौकरानी कहते थे। उनको मुझसे कोई लेना-देना नहीं था। मुझे टार्चर करते थे। चारदीवारी में मैं अकेली रहती थी। अब वह चाहते थे कि पापा उनको अपना घर दे दे। मैंने उनको मना किया तो मेरे पति मेरा गला दबाने लगे। एक बार तो इतनी जोर से गला दबाया कि मैं लगभग मर गई थी। जब उन्होंने देखा कि मैं मर जाऊंगी तो डर के मारे मुझे छोड़ दिया और जमीन पर धकेल दिया। इसके बाद पति घर से सारा सामान लेकर अलग रहने लगे। मैं उस घर में चार दिनों तक भूखी रही लेकिन पति ने बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। मुझे वोमेटिंग होने लगी, हाथ-पैर फूल गए तो आखिर में मैंने अमेरिका के वुमन सेल को फोन किया। उस अजनबी देश में मुझे मदद मिली और उसके बाद मैं हिंदुस्तान मां-पापा के पास वापस आई।'