रविवार, 20 मई 2012

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस की रहेगी नजर


शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस की रहेगी नजर
वृत्ताधिकारी ने ली क्षेत्र के थानाधिकारियों की बैठक

.

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई द्वारा जारी निर्देशों की पालना में पोकरण व़ृत्ताधिकारी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी थानाधिकारियों की शनिवार को वृत्ताधिकारी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक के अवसर पर वृत्ताधिकारी विपिन शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई के निर्देशानुसार क्षेत्र में की जा रही नाकाबंदी के दौरान पुलिस को कई बड़ी सफलताएं मिली हंै। उन्हीं के निर्देशानुसार आगे भी यह नाकाबंदी का कार्यक्रम जारी रखने के संबंध में विभिन्न थानों के थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जाएंगे। साथ ही पुलिस अधीक्षक के निर्देशों की पालना करते हुए पद प्लेट लगे वाहनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर उनके चालान काटे जाएंगे। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाकर कानून व्यवस्था को लागू करें। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा गांवों में होने वाले अपराधों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। साथ ही कानून व्यवस्था को लागू करने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में गश्त को बढ़ाने तथा हमेशा चौकसी रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पोकरण थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा, नाचना थानाधिकारी गौतम डोटासरा, नोख थानाधिकारी हुकमसिंह, फलसूंड थानाधिकारी कमलकिशोर, सांकड़ा थानाधिकारी मुकेश चावड़ा आदि अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें