झोंपे में जली महिला
पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया
बाड़मेर . कल्याणपुर क्षेत्र के जास्ती गांव में स्थित मेघवालों की ढाणी में शनिवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में झोंपे में जलने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने इस बारे में प्रशासन को सूचना दी। जिस पर अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार जेती (22) पत्नी मुन्नाराम मेघवाल के मेघवालों की ढाणी में स्थित एक झोंपे में जलने की सूचना मिली। इस पर मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। उपखंड अधिकारी कमलेश आबूसरिया, डिप्टी रामेश्वरलाल, कल्याणपुर सरपंच दौलाराम कुआ भी मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल पर मेघवाल समाज के लोग और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं दूसरी ओर मृतका के परिजनों ने हत्या का संदेह जताया। इसके बाद मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम कराया गया।
चचेरे भाई ने कराया मामला दर्ज: मृतका के भाई ओमाराम पुत्र गिरधारीराम मेघवाल निवासी कल्याणपुर ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी चचेरी बहिन जेती की शादी तीन साल पहले जास्ती निवासी मुन्नाराम मेघवाल से हुई थी। शादी के बाद उसकी बहिन को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जा रहा था। शुक्रवार रात उसे जला मौत के घाट उतार दिया।
जताया हत्या का संदेह: मृतका के पीहर पक्ष वालों ने उसके पति व ससुराल वालों पर मृतका को शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा देने व दहेज के लिए हत्या करने का संदेह जताते हुए डीएसपी रामेश्वरलाल से जांच कराने की मांग की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें