रविवार, 20 मई 2012

बाड़मेर जिले के विभिन्न थानों में अलग अलग एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज

बाड़मेर जिले के विभिन्न थानों में अलग अलग एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज  

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के विभिन्न थानों में अलग अलग एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज कर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही शुरू कर दी पुलिस अधीक्षक राहुल मर्हदन बारहट ने बताया की श्री खींयाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम लालाराम पुत्र रामचन्द्रराम विश्नोई नि. चितरड़ी के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स के 02 किंवटल डोडा पोस्त बरामद कर पुलिस थाना बाखासर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।




2.श्री पाबूराम हैड.कानि. पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम देवाराम पुत्र ईन्द्राराम भील नि. सणाउ के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के हथकड्डी ाराब की 04 बौतल बरामद कर पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।




3.श्री मनीोदव उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम किशोरसिंह पुत्र देरावर सिंह राजपूत नि. झांपली कला के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 24 बोतल बीयर बरामद कर पुलिस थाना शिव पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।




4.श्री मगुराम हैड कानि. पुलिस थाना शिव मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम अनोपसिंह पुत्र दीपसिंह राजपूत नि. हड़वा के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 24 बोतल अंग्रेजी ाराब बरामद कर पुलिस थाना शिव पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।




5.श्री हनुमानाराम हैड.कानि. थाना सदर बाड़मेर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम तिलोकसिंह पुत्र भंवरसिंह राणा राजपूत नि. मोती नगर बाड़मेर के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमिट के 4 बोतल हथकड़ी ाराब बरामद कर पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।




6.प्रार्थी श्री ओमाराम पुत्र गिरधारीराम मेगवाल नि. कल्याणपुर ने मुलजिम मलाराम पुत्र पूंजाराम मेगवाल नि. जास्ती वगेरा 05 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. की चचेरी बहिन को दहैज हेतु प्रताड़ीत कर मारपीट करना व उसे मार देना वगेरा पर पुलिस थाना मण्डली पर मुकदमा दर्ज किया गया।




7.प्रार्थी श्री मोहनलाल पुत्र अमरचन्द भसाली नि. बालोतरा ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के मोटरसाईकिल न. आरजे 04 एस.ए 2484 को चुराना वगेरा पर पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया गया।




8.प्रार्थी श्री लाधुराम पुत्र ठाकराराम विश्नोई नि. ाोभाला ने मुलजिम ट्रक न. जीजे 18 ए.वी 7197 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा ट्रक को तेज व लापरवाही से चलाकर बस के टकर मारना जिससे अन्दर बेठी सवारियो के चोटे आना वगेरा पर पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया गया।




9.प्रार्थी श्री फूसेखान पुत्र रतनेखान मुसल.नि. कोलू ने मुलजिम पिरेखान पुत्र अमीनखान मुसल. नि. कोलू वगेरा 05 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्त. के प्लॉट मे प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया गया।




10.प्राथी श्री प्रकाश पुत्र चम्पालाल माली नि. उतरलाई ने मुलजिम ांकरलाल पुत्र हरखाराम नि. कवास वगेरा 04 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. के रेस्टोरेन्ट मे प्रवेश कर ाराब के लिऐ रूपये मांगना व मना करने पर मारपीट कर गल्ले से 6000 रू. चोरी कर ले जाना वगेरा पर पुलिस थाना सदर पर मुकदमार्ज किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें