रविवार, 20 मई 2012

पुलिस के हत्थे चढ़े दो हथियार सप्लायर


पुलिस के हत्थे चढ़े दो हथियार सप्लायर




एक आरोपी होमगार्ड, आरोपियों से दो रिवाल्वर और एक बाइक बरामद

सायला

जालोर जैसे शांतिप्रिय जिले में भी अब हथियारों की खरीद-फरोख्त का कारोबार पांव पसारने लगा है। इसका खुलासा शनिवार सवेरे पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपियों से पूछताछ में हुआ है। हालांकि मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। आरोपियों से पुलिस ने दो रिवाल्वर जब्त की है। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। इधर, इस मामले में पुलिस ने किसी बड़े गिरोह से तार जुड़े होने की आशंका के चलते गहन पड़ताल शुरू कर दी है।

ऐसे आए पकड़ में : पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि उम्मेदाबाद हाल खारा कुआं भीनमाल निवासी मीठालाल उर्फ मुकेश माली पुत्र चतराजी माली अवैध हथियारों के कारोबार में लिप्त है तथा वह शनिवार सवेरे मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति को हथियार की सप्लाई करने जा रहा है।

शेषत्नपेष १७

इस पर थाना प्रभारी सुमेरसिंह राठौड़ ने मय जाब्ता बोरवाड़ा फांटे के पास अल सवेरे नाकाबंदी की। मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार पुलिस ने पोषाणा की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को रुकवाया तथा पूछताछ की। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर तलाशी ली तो उसके पास एक रिवाल्वर (पिस्टलनुमा देशी कट्टा) मिला। जिस पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ था। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया तथा आरोपी को थाने लेकर आ गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी मुकेश माली ने बताया कि उसने कुशलापुरा (भीनमाल) निवासी नरपतसिंह पुत्र अजबसिंह राजपूत से तीन रिवाल्वर खरीदे थे। जिसमें से एक एमपी रोड भीनमाल निवासी गनी खां पुत्र मीर खां मोयला मुसलमान जो होमगार्ड है तथा दूसरा भीनमाल निवासी कालू खां पुत्र हनीफ खां को बेचा है, जबकि तीसरा वह बेचने की फिराक में था। पुलिस के अनुसार आरोपी मुकेश माली जाली नोटों के कारोबार में भी लिप्त है। उसके विरुद्ध जयपुर, अहमदाबाद व मुम्बई में मामले दर्ज हैं।

एक आरोपी होमगार्ड

अवैध हथियारों को खरीदने व बेचने में एक होमगार्ड भी लिप्त है। जिसे जाल बिछाकर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एक व्यक्ति को बोगस ग्राहक बनाकर भीनमाल में कार्यरत होमगार्ड गनी खां मोयला मुसलमान को फोन किया तथा देशी कट्टे की मांग की। इस पर गनी खां देशी कट्टा बेचने के लिए जीवाणा गांव आया। यहां आते ही थाना प्रभारी राठौड़, एएसआई गिरवरसिंह भाटी, कांस्टेबल हीरालाल राजपुरोहित, गोकाराम चौधरी, बाबूलाल, मूलचंद, सीताराम व शायर खां की टीम ने उसे देशी कट्टे सहित दबोच लिया।

जालोर आ चुकी है एसओजी

पुलिस के अनुसार अवैध हथियारों के मामले में आरोपियों की तलाश में गुजरात की एसओजी भी जालोर आकर जा चुकी है, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाए थे। गौरतलब है कि मुकेश ने जिस व्यक्ति कालूखां को रिवाल्वर बेची थी, वह गुजरात में अहमदाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा था। जिसके बाद वहां की एसओजी टीम मुकेश व अन्य आरोपियों की तलाश में एक दिन पहले आई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें