25 किलो पॉलीथिन बरामद
रमणिया. पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने शनिवार रात संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोकलसर, मायलावास चौराहे व गांव के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर चैकिंग कर करीब 25 किलो प्लास्टिक केरी बैग जब्त कर व्यापारियों को पाबंद किया है। नायब तहसीलदार शंकरराम गर्ग, पटवारी अनोपसिंह, दलपतदान चारण, पुलिस चौकी मोकलसर प्रभारी ब्रजमोहन मीणा ने मोकलसर कस्बे के बाजार में करीब आधा दर्जन दुकानों पर चैकिंग के दौरान 5 किलों पॉलीथिन जब्त की। मायलावास चौराहे पर दुकानों से करीब 20 किलों पॉलीथिन जब्त की गई।
कोयले से भरा ट्रक जब्त
सिवाना. थानांतर्गत अवैध कोयले से भरे ट्रक को पुलिस ने शनिवार को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ट्रक चालक मोहनलाल पुत्र नगाराम जाट निवासी कवास ट्रक में 14 टन अवैध रूप से कोयला भरकर कर ले जा रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ट्रक जब्त किया। वहीं वन विभाग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
194 क्विंटल गीली लकड़ी बरामद, तीन गिरफ्तार
बाड़मेर. कोतवाली थानातंर्गत बिना परमिट गीली लकडिय़ां परिवहन करते अलग-अलग तीन मामलों में तीन जनों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 194 क्विंटल लकड़ी बरामद की गई। थानाधिकारी लूणसिंह के नेतृत्व में पुलिस दल ने चौहटन चौराहे पर नाकाबंदी कर ट्रक से 11240 किलो गीली लकड़ी बरामद की गई। आरोपी चालक रामाराम को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह एएसआई मूलाराम के नेतृत्व में महाबार चौराहे पर एक पिक में भरी 4420 किलो गिली लकड़ी बरामद करने के साथ चालक जमाल खां पुत्र इमाम खां निवासी भोजारिया को गिरफ्तार किया गया। एएसआई दीपाराम मय दल ने महावीर सर्किल पर एक पिकअप से 3810 किलो गिली लकड़ी बरामद की। गाड़ी चालक सखी पुत्र मोचार खां को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
रमणिया. पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने शनिवार रात संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोकलसर, मायलावास चौराहे व गांव के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर चैकिंग कर करीब 25 किलो प्लास्टिक केरी बैग जब्त कर व्यापारियों को पाबंद किया है। नायब तहसीलदार शंकरराम गर्ग, पटवारी अनोपसिंह, दलपतदान चारण, पुलिस चौकी मोकलसर प्रभारी ब्रजमोहन मीणा ने मोकलसर कस्बे के बाजार में करीब आधा दर्जन दुकानों पर चैकिंग के दौरान 5 किलों पॉलीथिन जब्त की। मायलावास चौराहे पर दुकानों से करीब 20 किलों पॉलीथिन जब्त की गई।
कोयले से भरा ट्रक जब्त
सिवाना. थानांतर्गत अवैध कोयले से भरे ट्रक को पुलिस ने शनिवार को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ट्रक चालक मोहनलाल पुत्र नगाराम जाट निवासी कवास ट्रक में 14 टन अवैध रूप से कोयला भरकर कर ले जा रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ट्रक जब्त किया। वहीं वन विभाग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
194 क्विंटल गीली लकड़ी बरामद, तीन गिरफ्तार
बाड़मेर. कोतवाली थानातंर्गत बिना परमिट गीली लकडिय़ां परिवहन करते अलग-अलग तीन मामलों में तीन जनों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 194 क्विंटल लकड़ी बरामद की गई। थानाधिकारी लूणसिंह के नेतृत्व में पुलिस दल ने चौहटन चौराहे पर नाकाबंदी कर ट्रक से 11240 किलो गीली लकड़ी बरामद की गई। आरोपी चालक रामाराम को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह एएसआई मूलाराम के नेतृत्व में महाबार चौराहे पर एक पिक में भरी 4420 किलो गिली लकड़ी बरामद करने के साथ चालक जमाल खां पुत्र इमाम खां निवासी भोजारिया को गिरफ्तार किया गया। एएसआई दीपाराम मय दल ने महावीर सर्किल पर एक पिकअप से 3810 किलो गिली लकड़ी बरामद की। गाड़ी चालक सखी पुत्र मोचार खां को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें