शुक्रवार, 18 मई 2012

बलात्कार का आरोपी पेरोल पर रिहा युवक ने किया दुष्कर्म

बलात्कार का आरोपी पेरोल पर रिहा युवक ने किया दुष्कर्म 

 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के नागाणा पुलिस थाना में गुरुवार को सऊओं की ढाणी भुरटिया निवासी महिला ने मामला दर्ज करवाया कि हनुमानराम(35) पुत्र नेनाराम निवासी सऊओं की ढाणी भुरटिया ने बुधवार रात उसके घर में घुसकर उससे दुष्कर्म किया।

पुलिस के अनुसार आरोपी हनुमानराम दुष्कर्म के मामले में पहले से ही केन्द्रीय कारागृह जोधपुर में सजा काट रहा था। अभी वह 20 दिन के पेरोल पर रिहा होकर गांव आया था।हनुमान राम बलात्कार के एक मामले में जेल में सजा कट रहा था जन्हा वह पेरोल पर गाँव आया हुआ था

कलेक्टर पहुंचीं तो मची खलबली


कलेक्टर पहुंचीं तो मची खलबली

इधर उधर घूम रहे कर्मचारी दौड़ते पहुंचे कार्यालय में


पोकरण  उपखंड अधिकारी कार्यालय में गुरुवार की दोपहर 2.30 बजे कर्मचारियों में अचानक खलबली मच गई। आकस्मिक निरीक्षण पर उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंची जिला कलेक्टर शुचि त्यागी के परिसर में आते ही कर्मचारी अपने खाली पड़े कमरों में आना शुरू हो गए। कलेक्टर ने पहुंचते ही कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने पंजीयन विभाग, तहसील विभाग, रेवेन्यू विभाग, रसद कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में पहुंचते ही उपस्थिति पंजिका को देखा तथा उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में लगे सौ दिन गारंटी योजना के बोर्ड को बाहर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में क्षेत्र के अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अशोक चौधरी, तहसीलदार ओमप्रकाश विश्नोई, डिस्कॉम के सहायक अभियंता मोहन सिंह राठौड़ तथा जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता उपस्थित थे।

सरकारी कार्यालयों में सोलर ऊर्जा बिजली सयंत्र लगाए जाए

कलेक्टर ने बैठक के दौरान क्षेत्र की लडखड़ाई बिजली व्यवस्था को सुधारने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र के सभी सरकारी कार्यालयों को सोलर ऊर्जा बिजली सयंत्र से जोड़ा जाए। ताकि कार्यालयों में बिजली की अनियमितता के चलते कार्य बाधित नहीं हो पाए। उन्होंने इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी को इस संबंध में सौर ऊर्जा कंपनियों से बातचीत करने तथा प्रस्ताव तैयार करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने तहसीलदार द्वारा क्षेत्र में बढ़ रहे अतिक्रमण तथा क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर की जा रही सख्त कार्रवाई की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने टीम बनाकर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को बढ़ाने के निर्देश दिए।

जारी इंदिरा आवासों की संख्या पर जताई नाराजगी

उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने पंचायत समिति सांकड़ा कार्यालय का निरीक्षण किया। कलेक्टर के आकस्मिक निरीक्षण के चलते पंचायत समिति परिसर में कर्मचारियों की कमी दिखाई दी। साथ ही कलेक्टर त्यागी ने विभागों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र में चल रहे इंदिरा आवासों के कार्यों के संबंध में सहायक अभियंता धन्ना राम विश्नोई से जानकारी ली। उन्होंने स्वीकृत 3198 मुख्यमंत्री आवास में से मात्र 2375 इंदिरा आवासों की यूसी तैयार होने पर इसे गंभीरता से लेते हुए नाराजगी जताई।

महिला रसोइया की मदद से टीचर करता रहा रेप, गर्भ ठहरने के बाद खुली पोल

उन्नाव. यूपी के उन्‍नाव जिले के फतेहपुर चौरासी कस्बे में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के एक शिक्षक ने छठी कक्षा की छात्रा को महिला रसोइया की मदद से लंबे समय तक अपनी हवस का शिकार बनाया। जब लड़की का पैर भारी हो गया तो उसे गर्भपात की दवा खिला दी गयी लेकिन उसकी शरीर से खून का रिसाव शुरू हो गया और उसकी हालत बहुत गंभीर हो गयी। लखनऊ के क्वीन मैरी अस्पताल में भर्ती इस लड़की का जब डाक्टरों ने परीक्षण किया तो वे इस मामले की हकीकत जान कर हैरान रह गये।
 
छात्रा के पिता ने गुरुवार को शिक्षक और महिला रसोइया के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिक्षक और उसकी मददगार महिला रसोइया को गिरफ्तार कर लिया है।


इस आवासीय बालिका विद्यालय में क्षेत्र की लगभग एक सौ छात्राएं विद्यालय में ही रहकर शिक्षा ग्रहण करती हैं। विद्यालय में बांदा निवासी सामाजिक विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षक हर नरायन ने विद्यालय की कक्षा छह में पढ़ने वाली एक 13 साल की छात्रा को अपने घर पर विद्यालय की सहायक रसोइया अनुराधा दुबे के माध्यम से बुला कर हवस का शिकार बनाता रहा। छात्रा के दो माह का गर्भ ठहरने पर दोनों ने उसे गर्भपात की दवा दी। दवा से छात्रा का गर्भ तो गिर गया लेकिन उसकी हालत बिगड़ गई।

इस पर मां बाप को बुलाकर छात्रा को उनके हवाले कर दिया गया। पिता ने छात्रा को लखनऊ के क्वीन मैरी हास्पिटल में भर्ती कराया। वहां पर बलात्‍कार का यह घिनौना सच सामने आया। छात्रा ने भी सारी बात अपने पिता को बतायी। तब पिता ने शिक्षक एवं रसोइया के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी देवीदयाल चतुर्वेदी ने विद्यालय प्राचार्या एवं अन्य स्टाफ के लोगों से घटना के बारे में जानकारी लेकर आरोपियों के भी बयान दर्ज किए।

अमेरिकी महिला को जबरन चूमना चाहता था रॉयल का खिलाड़ी, गिरफ्तार



नई दिल्‍ली. मैदान पर आए होने वाले झगड़ों और फिक्सिंग के आरोपों के चलते बदनाम आईपीएल पर एक और दाग लग गया है। एक विदेशी महिला ने आरोप लगाया है कि रॉयल चैलेंजर्स के एक खिलाड़ी ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। अमेरिकी नागरिक इस महिला की शिकायत पर दिल्‍ली के चाणक्‍यपुरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद खिलाड़ी ल्‍यूक पॉमर्शबैक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
रॉयल चैलेंजर्स के मालिक विजय माल्‍या ने कहा है कि वह इस घटना की निंदा करते हैं। ल्‍यूक पॉमर्शबैक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। शुक्रवार को संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में माल्‍या ने कहा, 'इस मामले की निष्‍पक्ष जांच किए जाने की जरूरत है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू इस जांच में पूरा सहयोग करेगी। जांच पूरी होने तक पॉमर्शबैक को खेलने नहीं दिया जाएगा।'
बताया जा रहा है कि राजधानी के एक पांच सितारा होटल में ठहरी इस महिला और उसके मंगेतर ने चैलेंजर्स के खिलाड़ी ल्‍यूक पॉमर्शबैक को अपने कमरे में बुलाया था। महिला का आरोप है कि इस खिलाड़ी ने वहां महिला की इज्‍जत लूटने की कोशिश की। उसके मंगेतर ने जब इसका विरोध किया तो क्रिकेटर ने उसे पीटा भी। महिला का कहना है कि उसने इस घटना की शिकायत होटल के कर्मचारियों से की लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। शिकायत करने वाली महिला और उसका मंगेतर राजधानी के एक प्राइवेट अस्‍पताल में भर्ती हैं। महिला के मुताबिक उस खिलाड़ी ने महिला के बालों को छुआ और चूमने की कोशिश की।



छेड़खानी का शिकार हुई महिला का कहना है, 'मुझे उस (शख्‍स) का पूरा नाम नहीं पता है लेकिन वह पार्टी के बाद हमारे साथ लग गया और अपने साथ शराब पीने के लिए जोर देने लगा। उसने मेरे मंगेतर से कुछ कहा जो मुझे अच्छा नहीं लगा।'

पीड़ित महिला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'आईपीएल खिलाड़ी मेरे मंगेतर से बात कर रहा था और अपने साथ शराब पीने के लिए जोर दे रहा था। फिर हम अपने कमरे की ओर चले गए लेकिन वह हमारे पीछे-पीछे ऊपर तक आ गया। वह लगातार मेरे मंगेतर पर बाहर जाकर शराब पीने के लिए जोर देता रहा। उसने मेरे मंगेतर को पीटा और फिर मेरे साथ छेड़छाड़ की।

अमेरिकी महिला ने कहा, 'मैं अक्सर यहां अपने दोस्तों और मंगेतर से मिलने आती हूं, मैं आज यहां अपने मंगेतर से मिलने आई थी। मैं उसके साथ घूम रही थी जो मुंबई में रहते हैं।'

कुछ सूत्र यह भी बता रहे हैं कि गुरुवार की रात दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स पर जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स टीम की पार्टी के दौरान ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर पॉमर्शबैक ने महिला से छेड़छोड़ की। यह महिला भी इस पार्टी में हिस्‍सा ले रही थी। 27 साल के पॉमर्शबैक 2008 में पहली बार आईपीएल की किंग्‍स इलेवन में शामिल हुए। ल्‍यूक को 2011 में बतौर स्‍पेशलिस्‍ट बैट्समैन रॉयल चैलेंजर्स टीम का हिस्‍सा बनाया गया था।

दिल्‍ली पुलिस ने ल्‍यूक के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 और 354 के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि आईपीएल के अधिकारी केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं, लेकिन वह केस वापस नहीं लेगी।
पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि आईपीएल एक फिल्‍म की तरह है जिसमें ड्रामा, मारपीट, हिंसा जैसी घटनाओं को‍ दिखाया जा रहा है। उन्‍होंने आरोप लगाया है कि देश में खेल के धर्म का मजाक उड़ाया गया है। कानून को ताक पर रखा गया है। यहां आईपीएल, बीसीसीआई सबसे ऊपर हैं। उन्‍होंने कहा, 'विदेशी आएगा, रेप करके जाएगा। एक खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी को थप्‍पड़ मारेगा। स्‍पॉट फिक्सिंग को दबाया जाएगा। इट हैपेंस ओनली इन इंडिया।'

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्‍ला का कहना है कि पुलिस की रिपोर्ट आने के बाद आरोपी खिलाड़ी पर कार्रवाई के बारे में निर्णय लिया जाएगा। शुक्‍ला ने कहा कि यह एक व्‍यक्तिगत खिलाड़ी के व्‍यक्तिगत रवैये का मामला है। बुधवार रात शाहरुख खान और एमसीए-बीसीसीआई अफसरों के बीच झगड़े को लेकर भी आज फैसला आ गया है।

गुरुवार, 17 मई 2012

बाड़मेर विधायक के रिश्तेदार को निशुल्क दवा का लाभ नहीं मिला

विधायक के रिश्तेदार को निशुल्क दवा का लाभ नहीं मिला 
बाड़मेर खबर हे की बाड़मेर के विधायक श्री मेवाराम जैन के राजकीय अस्पताल में भारती रिश्तेदार को मुख्यमंत्री निशुल्क दवा का लाभ नहीं मिला यह जानकार विधायक ने जिला कलेक्टर को उलाहना दिया की मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण योजना का इससे बुरा हाल क्या होगा आम जनता को इसका लाभ केसे मिलता होगा जब मेरे रिश्तेदार को नहीं मिला वाह विधायक महोदय हज़ारो आम नागरिको को जब दवा नहीं मिली तो आप कभी नहीं बोले जब आपके रिश्तेदार को दवा नहीं मिली तो जिला प्रशासन की ऐसी तेसी कर दी ....इस सम्बन्ध में आखिरकार कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी और मुख्या चिकित्सा एवम स्वस्थ्य अधिकारी को तलब करना पडा वाह रे राज 
-- 

तस्वीरों में देखें: जोधपुर में ज़मीन ने उगला दो हजार साल पुरानी सभ्यता का खज़ाना!

जोधपुर.शहर से महज 30-40 किलोमीटर दूर स्थित तीन गांवों की जमीन डेढ़ से दो हजार वर्ष पुरानी सभ्यता के निशान उगल रही है। प्राचीन सभ्यता के प्रमाण धीरे-धीरे जमीन से बाहर निकल रहे हैं। इनमें जैन र्तीथकरों की मूर्तियां, शिलालेख, नर्तकियों की प्रतिमाएं, शिवलिंग, नक्काशीदार लेख, मंदिर व बावड़ी आदि से संबंधित पुरा संपदा शामिल है। ‘दैनिक भास्कर’ की पड़ताल में बावरली, तोलासर और लोरडी गांव में प्राचीन सभ्यता के प्रमाण मिले हैं। ये तीनों गांव 15 किलोमीटर के दायरे में हैं। यहां आस-पास 200 किलोमीटर के दायरे में पुरा संपदा के भंडार दबे होने की संभावना है। तस्वीरों में देखें: जोधपुर में ज़मीन ने उगला दो हजार साल पुरानी सभ्यता का खज़ाना  तस्वीरों में देखें: जोधपुर में ज़मीन ने उगला दो हजार साल पुरानी सभ्यता का खज़ाना   तस्वीरों में देखें: जोधपुर में ज़मीन ने उगला दो हजार साल पुरानी सभ्यता का खज़ाना तस्वीरों में देखें: जोधपुर में ज़मीन ने उगला दो हजार साल पुरानी सभ्यता का खज़ाना 
चौंकाने वाली बात यह है कि हजारों साल पुरानी संपदा वीरानी में बर्बाद हो रही है। गांव में नाडी के किनारे जैसे-जैसे पानी कम हुआ तो जमीन से ये अवशेष बाहर निकलने लगे। भास्कर टीम ने कंटीली झाड़ियों, तालाब के नीचे मिट्टी से झांकते ये अवशेष देखे। पुरातत्व विभाग के अधीक्षक ने जब अवशेष के फोटो देखे तो वे दंग रह गए।

पहले भी मिले थे अवशेष

पड़ताल में पता चला कि इसी बेल्ट में आगोलाई में करीब ढाई दशक पहले नाडी की खुदाई के दौरान शेष साई विष्णु की विशाल मूर्ति मिली थी। वर्ष 2004 में घंटियाला गांव में कीर्ति स्तंभ व सर्वतोभद्र गणोश की प्राचीन मूर्तियां मिली थी। इसके अलावा एक मंदिर के अवशेष भी मिले थे।

700 साल पुराने गांव

ग्रामीणों की मानें तो यहां के गांव करीब 700 साल पहले बसे थे, जबकि प्राचीन अवशेष डेढ़ से दो हजार साल पुराने हैं। लोरडी , तोलेसर व आगोलाई से एक नदी निकलती थी। पुरातत्व विभाग के अधीक्षक वीरेंद्र कविया भी मानते हैं कि नदी में बाढ़ आने से ही प्राचीन सभ्यता नष्ट हो गई थी। उसी के निशान अब बाहर निकलने लगे हैं।

निशान मिलने के कारण

पुरा विशेषज्ञों की मानें तो जोधपुर के निकटवर्ती गांवों में पुरा संपदा का भंडार है। इसके कुछ खास कारण है। वीरेंद्र कविया का कहना है कि गांव के समीप नदी होने व बाढ़ आने से प्राचीन सभ्यता के निशान बह गए थे, जो अब बाहर निकल रहे हैं। दूसरा कारण मुगल काल के दौरान मूर्तियों व मंदिरों को नष्ट किया जा रहा था। ऐसे में उन्हें बचाने के लिए नाडियों व तालाबों में छिपाया गया। पानी सूखने व रेत हटने से वही मूर्तियां बाहर आने लगी हैं। एक कारण यह भी है कि प्राचीन काल में अग्निकांड में भी गांव व मूर्तियां तबाह हुई थीं।

चित्रलिपि है या कुछ और

इन निशानियों में चित्रलिपि जैसा प्रतीक भी मिला है। पुरा विशेषज्ञों का कहना है कि यह चित्रलिपि दो हजार साल पहले पाई जाती थी। बाद में ब्राह्मीलिपि प्रचलन में आई। इसके बारे में रोचक बात यह भी बताई जा रही है कि यह प्राचीन समय में खजाना खोजने के दौरान काम में लिए जाने वाले संकेत भी हो सकते हैं।

दो हजार साल पुराने सिक्के मिले

शोध करने वाले सूर्यवीरसिंह ने बताया कि दो माह पहले लोरड़ी गांव में मकानों की खुदाई के दौरान हजारों साल पुराने सिक्के मिले हैं। इनमें करीब दो हजार साल पुराने तांबे के सिक्के भी हैं। गांव के लोगों का कहना है कि दो लोगों के मकान से कुछ सिक्के मिले थे। एक युवक ने सिक्का भी दिखाया। यह काफी पुराना लग रहा है।

बुद्ध प्रतिमा का भी दावा

'मैं पांच साल से इन क्षेत्रों में रिसर्च कर रहा हूं। इस दौरान पाया कि हजारों साल पुरानी सभ्यता की निशानियां यहां छिपी हैं। यहां के 200 किलोमीटर दायरे में जमीन में पुरा संपदा दबी पड़ी है। इस बारे में सरकार को सोचना चाहिए।'

सूर्यवीर सिंह राजपुरोहित, युवा शोधार्थी

डेढ़-दो हजार साल पुरानी सभ्यता है

'शिलालेख, मूर्तियों, तालाब व सीढ़ियों के निशान देखने से लगता है कि यहां कम से कम डेढ़ से दो हजार साल पुरानी सभ्यता के निशान दबे हैं। विभाग इन क्षेत्रों का सर्वे कराएगा और पता लगाएगा कि कितनी पुरा संपदा है, ताकि इन्हें सहेज कर रखा जा सके।'

वीरेंद्र कविया, अधीक्षक, पुरातत्व विभाग जोधपुर

सरकार को संरक्षण करना चाहिए

'जोधपुर के आस-पास के गांवों में प्राचीन सभ्यता के भंडार दबे हैं। इंटेक ने कई जगह शोध किए हैं। इसमें खुलासा हुआ है। सरकार को पुरा संपदा को सहेजने के लिए योजना बनानी होगी, वरना यह खजाना यूं ही धूल चाटता रहेगा।'

महेंद्रसिंह नगर, संयोजक, जोधपुर चैप्टर इंटेक

रोडवेज ने भ्रष्टाचार के तीन आरोपी कर्मचारियों को बहाल किया


जोधपुर। रोडवेज ने भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित तीन कर्मचारियों को पुन: बहाल कर दिया है। बहाल किए गए तीनो कर्मचारियों का डिपो बदल कर पुन: पदस्थापित किया गया है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के जोधपुर जोन में भ्रष्टाचार के आरोप में पकड़े जाने के बाद निलंबित एक चालक और दो परिचालकों को गुरुवार को बहाल कर दिया है। जोन महाप्रबंधक महावीर प्रसाद दाधीच ने तीन माह से अधिक समय तक निलंबित रहे पाली डिपो के चालक मनोहरसिंह को जालोर डिपो लगाया गया है। वहीं बाड़मेर के परिचालक भंवर परिहार को फ फालना तथा फालना के परिचालक तेजेंद्र सिंह को बहाल करने के बाद बाड़मेर लगाया गया है

शराबी फौजी ने ट्रेन में मचाया हंगामा

 

ओखा से चलकर गोरखपुर की ओर आने वाली ट्रेन संख्या संख्या 15631 डाउन ओखा गोरखपुर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक फौजी ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया। साधारण डिब्बे में उसने सीट को लेकर यात्रियों के साथ मारपीट की। आउटर पर ट्रेन को 50 मिनट तक रोका गया। आरपीएफ व जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर फौजी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

कार्यकारी थाना प्रभारी आरपीएफ रामजनम सिंह ने बताया कि उक्त ट्रेन में यात्रा कर रहे खुन्दोव ममीते पुत्र खुन्दोवम नौम्बा ममीते निवासी उमार थाना इम्फाल वेस मणिपुर आरक्षण कन्फर्म नहीं होने से साधारण डिब्बे में यात्रा कर रहा था। वह बाड़मेर राजस्थान स्थित सैनिक अस्पताल में रेडियोग्राफर के पद पर कार्यरत है तथा जोधपुर से वाटी के लिए ट्रेन में सवार हुआ था।

उक्त फौजी ने शराब का सेवन करके सीट को लेकर यात्रियों के साथ जमकर मारपीट की। हंगामे से परेशान यात्रियों ने आउटर पर ट्रेन को रोक दिया। घटना की जानकारी होते ही आरपीएफ, जीआरपी एवं स्टेशन अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गये। यात्रियों की शिकायत पर फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया, तदोपरांत ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हो सकी। इस दौरान सायं 4.18 बजे से 5.08 बजे तक खड़ी रही। घटना को गंभीरता से लेते हुए रेलवे पुलिस ने सिविल पुलिस को भी बुला लिया था।

थार की धार आज की खबर बाड़मेर, 17 मई।प्रशासन


जिला क्रीडा  परिशद की बैठक आदर्श स्टेडियम में खेल सुविधाएं विकसित करने के निर्देश 

बाड़मेर, 17 मई। जिले में खेलों के विकास एवं खेल गतिविधियों को बावा देने को जिला कि्रडा परिशद की बैठक गुरूवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती मदनकौर भी उपस्थित थी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने जिले में संचालित विभिन्न खेल गतिविधियों की समीक्षा की तथा खेल गतिविधियों को बाने के निर्देश दिए। उन्होने जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम के इन्डोर स्टेडियम में अपूर्ण रहे कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को खेल अधिकारी के साथ संयुक्त भ्रमण कर उनके द्वारा बताई गई कमियों एवं आवश्यकताओं को पूर्ण कराने को कहा। उन्होंने आदर्श स्टेडियम में नव निर्मित सुलभ कॉम्पलेक्स को पानी का कनेक्शन लेकर भाीध्र प्रारम्भ करने तथा स्टेडियम में पीने के पानी की व्यवस्था मुहैया करने के निर्दो दिए। 
जिला कलेक्टर ने आदार स्टेडियम में विकसित खेल काम्पलेक्स में मूवेबल गोल पोस्ट लगवाये जाने के संबंध में तकमीना तैयार करने के निर्दो दिए। उन्होने आदार स्टेडियम में स्थित फुटबाल मैदान व एथलेटिव ट्रेक की मरम्मत करवाने, स्टेडियम के मैन गेट के पास कचरा नहीं डालने तथा पडे हुए कचरे को हटवाने के निर्दो दिए। उन्होने स्टेडियम के भीतर पडी अतिक्रमण से जब्त सामग्री के उचित निस्तारण के निर्दो दिए। 
इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती मदनकौर ने खेल अधिकारी तथा नगरपालिका के अधिकारियों को आदर्श स्टेडियम में नियमित निरीक्षण करने तथा खेल गतिविधियों को बाने के निर्दो दिए। उन्होने स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान दार्क दीर्धा में आने वाली धूप तथा गर्मी की समस्या के मद्देनजर छाया का उचित प्रबन्ध करने को कहा। 
इससे पूर्व जिला खोल अधिकारी सोहनलाल चौधरी ने बैठक का एजेण्डा प्रस्तुत किया तथा जिले में खेल गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में नगर पालिका आयुक्त हरीसिंह समेत संबंधित अधिकारी तथा कि्रडा परिशद के सदस्य मौजूद थे। 
0- 
उद्यमिता विकास प्रशिक्षण  हेतु आवेदन पत्र आमन्ति्रत 

बाडमेर, 17 मई। िक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार की ओर उन्मुख करने के लिए जिला उद्योग केन्द्र द्वारा जून माह के अन्तिम सप्ताह में उद्यमिता विकास प्रिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.एस. पालीवाल ने बताया कि योजनान्तर्गत 12 कार्य दिवस के इस प्रिक्षण हेतु न्यूनतम आठवी कक्षा उतीर्ण अभ्यर्थी जिन्होने 1 अप्रेल, 12 को 18 वशर की आयु पूर्ण कर ली है तथा वह बाडमेर जिले का मूल निवासी है, निर्धारित भाुल्क जो सामान्य वर्ग के आवेदक हेतु 200 रूपये, अनुसूचित जाति, जन जाति, पिछडा वर्ग एवं महिला आवेदकों हेतु 100 रूपये है, आवेदन कर सकते है। उन्होने बताया कि प्रिक्षण में भाग लेने के इच्छुक पात्र आवेदक जिला उद्योग केन्द्र से नि:ाुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर मय भाुल्क, प्रमाणित फोटोग्राफ, भौक्षणिक योग्यता एवं जन्मतिथि प्रमाण सहित 15 जून, 12 तक आवेदन कर सकते है। 
0- 
-2-
सुगम में दर्ज प्रकरण समय पर निस्तारण नहीं करने पर 19 अधिकारियों को नोटिस 

बाडमेर, 17 मई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने सुगम पोर्टल पर ऑन लाईन दर्ज प्रकरणों की मॉनिटरिंग के दौरान निर्धारित समयावधि से अधिक समय से प्रकरणों का निस्तारण नहीं होने को गम्भीरता से लेते हुए जिले के 19 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर दो दिवस में स्पश्टीकरण मांगा है। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण एकीकृत िकायत निवारण पोर्टल (सुगम) पर ऑन लाईन दर्ज प्रकरणों के निर्धारित समयावधि में निस्तारण हेतु जिला कार्यालय द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जाकर नियमानुसार निस्तारण किया जाता है। उन्होने बताया कि सुगम पार्टल पर ऑन लाईन दर्ज प्रकरणों के निर्धारित समयावधि में निस्तारण नहीं करने पर जिला परिशद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उप निदोक महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुक्त नगर पालिका बाडमेर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर, विकास अधिकारी पंचायत समिति सिणधरी, विकास अधिकारी पंचायत समिति चौहटन, सहायक खनि अभियन्ता बाडमेर, उप निदोक कृशि विस्तार बाडमेर, तहसीलदार पचपदरा, तहसीलदार बाडमेर, तहसीलदार बायतु, सहायक निदोक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाडमेर, सहायक निदोक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बाडमेर, उपखण्ड अधिकारी बालोतरा, उपखण्ड अधिकारी िव, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर, उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी मु0 बाडमेर एवं अधीक्षण अभियन्ता जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि0 बाडमेर को नोटिस जारी कर दो दिवस में पैण्डिग प्रकरणों का निस्तारण कर स्पश्टीकरण मांगा गया है। उन्होने बताया कि निर्धारित अवधि में प्रकरणों का निस्तारण कर स्पश्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियन्त्रण और अपील) नियम 1958 के प्रावधान अनुसार अनुासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। 
0- 
प्रशिक्षण  हेतु स्वयं सेवी संस्थाओं से आवेदन पत्र आमन्ति्रत 

बाडमेर, 17 मई। महिलाओं को व्यवसायिक प्रिक्षण दिलवाकर स्वावलंबी बनाने के उदृेय से वितीय वशर 201213 में गृह उद्योग योजनान्तर्गत मिहलाओं को ाविभिन्न व्यवसायों जैसे बुनाई, काीदाकारी, पेचवर्क, सलमा, सितारा, वुलन होजरी आइटम, सॉफ्ट टॉयज, लेदर आईटम, कम्प्यूटर आदि में तीनतीन माह का नि:ाुल्क प्रिक्षण स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से दिलवाया जाएगा। 
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.एस. पालीवाल ने बताया कि प्रिक्षण हेतु इच्छुक स्वयं सेवी संस्थाएं जो कम से कम 3 वशर पूर्व पंजीकृत हो, जिन्हे प्रिक्षण का तीन वशर का अनुभव हो, जिनकी वितीय स्थिति सुदृ हो, वे गत तीन वशोर की आडिट रिपोर्ट के साथ 8 जून, 12 तक अपने आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र बाडमेर में जमा करा सकते है। 
0- 
सहयोग योजना में पुत्री के विवाह के लिए आर्थिक सहायता स्वीकृत 

बाडमेर, 17 मई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने जन सुनवाई के दौरान गुरूवार को आर्थिक रूप से कमजोर एक व्यक्ति को उसकी पुत्री के विवाह के लिए दस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत कीे है। 
गुरूवार को जन सुनवाई के दौरान बामणोर समदाराम पुत्र सखीराम ने अपनी पुत्री कुमारी देवी के विवाह हेतु सहयोग योजना के तहत आर्थिक सहायता स्वीकृत करने हेतु जिला कलेक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था जिस पर जिला कलेक्टर ने दस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई। 
0- 

जैसलमेर थार की धार आज के समाचार अपराध


पुलिस थाना जैसलमेर में स्थाई वारंटी गिरफ्तार 

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर, ममता बिश्नोई, के निर्देशानुसार एक्शन प्लान के तहत जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियो को जिले में दर्ज मुकदमो में काफी समय से फरार स्थाई वारण्टियों/भगौडो/उद्घोषित अपराधियों को पकडने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा स्थाई वारंटी रफीक पुत्र अलानूर जाति मुसलमान नि0 कन्धारी पाडा जैसलमेर को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया। 

जलदाय विभाग की मोटरे चोरी करने वाला गिरफ्तार 

जैसलमेर पुलिस थाना सम क्षैत्र में जलदाय विभाग की मोटरे चोरी हो जाने पर थाना हाजा में चोरी का मुकदमा स0 5/12 दर्ज कर भगवानसिंह सउनि थाना प्रभारी पुलिस थाना सम द्वारा अनुसन्धान प्रारम्भ कर चोरी के मुख्य आरोपी बालाराम पुत्र सालूराम प्रजापत नि0 कानासर पुलिस थाना शिव जिला बाडमेर को हनुमान चौराहा जैसलमेर से प्रभारी मय जाब्ता द्वारा गिरफ्तार किया गया। 

संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ 01 गिरफतार 

जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में दौराने गस्त, गस्त दल ने बबर मगरा क्षेत्र में प्रेमाराम पुत्र माधुराम भील उम्र 19 वर्ष नि0 जेठवाई को संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ पाया जाने पर किशनाराम हैडकानि पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर द्वारा धारा 41/109 सीआरपीसी में गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया। 

गे निकला आमिर खान का यौन पीड़ित हरीश


शो के दौरान आमिर खान को हसरत से देखता हरीश अय्यर 
अर्थमेव जयते के जरिए करोड़ों पीट रहे आमिर खान के शो सत्यमेव जयते के दूसरे ही एपिशोड पर सवालिया निशान लग गया है. यह सवालिया निशान एक बार फिर सोशल मीडिया ने खड़ा किया है कि आमिर खान के शो में यौन पीडित वह नौजवान आईबीएन-7 के जिंदगी लाइव में गे कैसे हो जाता है? हरीश अय्यर नाम के इस शख्स के ऊपर सोशल मीडिया मे जमकर बहस हो रही है.

जी हां ठीक पहचाना यह वही है जिसे आप आमीर खान के तथाकथित गहरी शोध और मेहनत से तैयार सीरीयल सत्यमेव जयते के दूसरे एपीसोड बाल यौन शोषण पर आधारित दूसरे एपीसोड में देख चुके हैं जिसमें बड़ी ही भावुक और आंसू बहाती परिसिथितियों में दर्शकों के सामने प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी गई । इस शख्स का नाम है हरीश अय्यर जिसे आपने 'सत्यमेव जयते' के बाल शोषण पर आधारित एपिसोङ मे देखा होगा। जहाँ ये खुद को बाल शोषण का शिकार बता खुद के साथ लगातार कई साल हुये अनाचार के बारे मे बता रहा था लेकिन..... सत्यमेव जयते में 'हरीश अय्यर को देख थोड़ा अटपटा लगा.

अभी अभी दो हफ्ते पहले 29 अप्रैल को आईबीएन 7 के शो "जिंदगी लाइव" मे उन्हें देखा गया था- गे स्पेशल में. वहां ये कह रहे थे कि बचपन से ही उन्हें और लड़कों की तुलना में थोड़ा अजीब फील होता था. १५ साल की उम्र में ही उन्हें इसका एहसास हो गया. उसके बाद ही उन्होंने ये तय कर किया कि वो जैसे हैं वैसी ही जिंदगी जियेंगे और अपने घरवालों को भी बताएँगे. ऋचा अनिरुद्ध के एक सवाल के जवाब में उन्होंने बड़ी साफगोई से कहा था- I love men and whats wrong in it. As of now i love a man and he loves me too. We are in a happy relationship. I' m very happy. (मैं पुरुषों को पसंद करता हूं और उसमें बुराई क्या है? आज मैं एक आदमी को प्यार करता हूं, और वह आदमी भी मुझे प्यार करता है. हमारे बीच रिलेशनशिप हैं. मैं बहुत खुश हूं.) रिचा अनिरुद्ध के इस शो में हरीश अय्यर की माँ भी वहां थी. और उन्होंने भी कई बातें बतायी. कहा कि ये हमेशा हमसे कुछ कहना चाहता था लेकिन कह नहीं पाता था और हम समझ नहीं पाते थे.

29 अप्रैल को आईबीएन 7 के शो "जिंदगी लाइव" मे खुद को 'गे' बताते हुये कहता है कि मुझे गर्व है कि "मै समलैँगिक हुँ". इस फैसले में मेरे परिवार वाले भी साथ है इन्ही माँ-बेटे को सत्यमेव जयते में देखा. अलग रूप, अलग अंदाज़, अलग आवाज़. यहाँ हरीश ने कहा कि उन्हें बचपन से ही ऐसे अनुभव से गुजरना पड़ा जिससे लगभग १७ सालों तक इनके जीवन में सन्नाटा रहा. इन्हें पुरुष वर्ग से डर लगने लगा, नफरत हो गयी कि हर कोई उनके साथ ऐसा ही करेगा. इनकी माँ यहाँ भी इनके साथ थी.

जिन्होंने भी 'ज़िन्दगी लाइव' और कल का 'सत्यमेव जयते' दोनों देखा होगा उन्हें ये ये दोनों बातें परस्पर-विरोधी लगी होंगी, अटपटी लगी होंगी, थोड़ी अटपटी है भी. अटपटी इसलिए भी हैं कि खुद हरीश दोनों शो में दो बिल्‍कुल अलग-अलग व्यक्ति के रूप में उभर के सामने आये. 'ज़िन्दगी लाइव' में इनके बचपन से सम्बंधित भी कई बातें पूछी गयीं लेकिन इन्होंने कभी ऐसे किसी घटना का जिक्र नहीं किया, ना ही इनकी माँ ने किया जबकि दोनों बातें एक दूसरे से जुडी थी.

अब बतायें सवा अरब की आबादी में दो दो चैनलों के कार्यक्रमों को अपना दर्द बताने के लिए एक ही व्यक्ति मिला, हरीश अब पीड़ित कम जूनियर आर्टिस्ट अधिक लगता है. क्या आमीर इस बात को इस बात की जानकारी थी? आमिर खान को दोषी ठहराना भी ठीक नहीं होगा, लेकिन प्रोडक्शन के लोगों को इस बात पर नजर रखनी चाहिए. वैसे इस बात की भी सम्भावना बनती है कि हरीश दोनों ही घटनाओं का पीड़ित रहा हो. जैसा कि 2010 में गे संबंधों पर फैसला आने के बाद हरीश के हवाले से बीबीसी ने बताया था कि उसके एक रिश्तेदार ने उसके साथ बचपन में यौन संबंध बनाया था जिसके बाद स्कूल में उसे बहुत अपमान झेलना पड़ा था. लेकिन बाद में उसने यह कहना शुरू किया कि उसके अंदर शायद बचपन में ही मर्दों के प्रति आकर्षण था इसलिए उसने यह संबंध बनाया था. यदि हरीश तक किसी एनजीओ के मार्फ़त 'सत्यमेव जयते'' की टीम पहुंची है तो उसे एनजीओ से पूछ-ताछ करनी चाहिए. वैसे सच्चाई क्या है, सत्यमेव जयते को बताना चाहिए? क्योंकि जनता के साथ इमोशनल अत्याचार जायज नहीं है वर्ना कार्यक्रम झूठ की बुनियाद पर 'असत्यमेव जयते' बन कर रह जाएगा.

उज्ज्वल ने सीईओ का कार्यभार संभाला

उज्ज्वल ने सीईओ का कार्यभार संभाला
loading...
जैसलमेर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बलदेव सिंह उज्ज्वल ने बुधवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर का पदभार ग्रहण किया। वे मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्रीगंगानगर से स्थानांतरण होकर जैसलमेर जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर पदस्थापित हुए हैं। उज्ज्वल ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथार से जिला परिषद में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं अन्य गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों को पूर्ण संवेदनशीलता के साथ कार्य सम्पादन करने के निर्देश दिए। नव नियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी उज्जवल ने बताया कि जैसलमेर में विकास योजनाओं को गति प्रदान करने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि महानरेगा के साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास, इंदिरा आवास योजना में आवासों के निर्माण पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद लोगों को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।उज्ज्वल ने बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली जन समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। उज्ज्वल पूर्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जैसलमेर के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

गोपालगढ़ मामले में सीबीआई अधिकारी तलब

गोपालगढ़ मामले में सीबीआई अधिकारी तलब

जयपुर। हाईकोर्ट ने भरतपुर जिले के गोपालगढ़ मामले में 19 मई को सुबह 10.30 बजे सीबीआई के अधिकारी को केस डायरी के साथ हाजिर होने को कहा। साथ ही, सीबीआई पर इस मामले में भरतपुर के तत्कालीन कलक्टर कृष्ण कुणाल व तत्कालीन एसपी हिंगलाजदान को बचाने के आरोपों को कोर्ट ने गंभीरता से लिया। न्यायाधीश महेश चन्द्र ने शफी मोहम्मद की याचिका पर यह आदेश दिया।

बचाव में कहा
सीबीआई की ओर से वकील टीपी शर्मा ने कोर्ट से कहा, सीबीआई देश की जानी मानी जांच एजेंसी है, इस पर आमजन का विश्वास है। कोर्ट इसी विश्वसनीयता के कारण कई मामलों में जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश करता है।

गोपालगढ़ मामले की भी सीबीआई गहनता से जांच कर रही है और दिल्ली से इसकी मॉनिटरिंग हो रही है। ऎसे में सीबीआई पर आरोप लगाना जायज नहीं। कोर्ट ने मामला गंभीर मानते हुए अधिवक्ता अशोक कुमार भार्गव व ब्रह्मानन्द सान्दू को सुनवाई के दौरान अदालत को सहयोग करने के लिए बुलाया, महाधिवक्ता जीएस बापना को भी बुलाया। बापना ने कहा कि सीबीआई सही जांच कर रही है, ऎसे आरोप तो एनआईए पर लगाए जा सकते हैं।

यह था आरोप
प्रार्थीपक्ष के वकील सज्जन राज सुराणा ने कहा, हिंसा में प्रार्थी के भाई की मौत हुई। सीबीआई मामले को गम्भीरता से नहीं ले रही है, नामजद अभियुक्तों से हथियार तक बरामद नहीं किए हैं और तत्कालीन कलक्टर कृष्ण कुणाल व एसपी हिंगलाजदान को बचाया जा रहा है। ऎसी स्थिति में जांच सीबीआई के बजाय एनआईए को सौंपी जाए।

श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्कार शिविर कल से


श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्कार शिविर कल से

बाड़मेरश्री क्षत्रिय युवक संघ के दस दिवसीय संस्कार शिविर 18 मई से शुरू होंगे। शिविर के लिए समाज के लोगों ने घर-घर संपर्क किया

संघ के नगर प्रमुख दीपसिंह रणधा ने बताया कि इस बार सत्रांत उच्च प्रशिक्षण शिविर पुरुषों के लिए राणीगांव और मातृ-शक्ति के लिए ज्योति विद्यापीठ उंडखा में आयोजित होंगे। बालकों के लिए राणीगांव व बालिकाओं के लिए उंडखा में शिविर आयोजित होगा।

राणीगांव शिविर के व्यवस्थापक कमलसिंह व तनसिंह राणीगांव ने बताया कि आने वाले शिविरार्थी चौहटन बाड़मेर मार्ग पर रानीगांव उतरकर वहां से दो किलोमीटर धनाऊ रोड पर स्थित शिविर स्थल पर पहुंच सकते हैं। उधर बालिका शिविर उंडखा के व्यवस्थापक मदनसिंह रणधा और हरीसिंह उंडखा ने बताया कि समाज की महिलाओं और बालिका शिविरार्थियों को शिविर स्थल ज्योति विद्यापीठ उंडखा पहुंचाने के लिए बाड़मेर से सुबह साढ़े आठ बजे विशेष बस की व्यवस्था की गई है।

घर घर किया संपर्क: प्रशिक्षण शिविर को लेकर महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नरपतसिंह नवातला के निर्देशन में सुमनकंवर, चैन कंवर, कैलाशकंवर, सरोजकंवर, पूनमकंवर सहित दर्जनों स्वयंसेविकाओं ने शहर के विभिन्न मोहल्लों में घर घर संपर्क कर समाज की बालिकाओं और महिलाओं को शिविर के लिए प्रेरित कर रही है।

संघ प्रमुख का रहेगा निर्देशन

राणीगांव में आयोजित पुरुष उच्च प्रशिक्षण शिविर का संचालन संघ प्रमुख भगवानसिंह रोलसाहबसर स्वयं करेंगे और बालिका शिविर का संचालन रतनसिंह नंगली करेंगे। संघ प्रमुख लगातार दस दिनों तक अपने आध्यात्मिक उद्बोधन से शिविरार्थियों के साथ आसपास के ग्रामवासियों को लाभान्वित करेंगे। शिविर के दौरान योगाभ्यास, प्राणायाम, साधना पथ, परिचर्चा, खेल, व्यायाम, बौद्धिक क्रीड़ा, सहगान, विनोद सभा सहित कई ज्ञानवर्धक और मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

पति-पत्नी टांके में डूबे, दोनो की मौत

पति-पत्नी टांके में डूबे, दोनो की मौत
. बाड़मेर जिले के बालोतरा थाना क्षेत्र के पाटोदी नवातला ग्राम पंचायत के कोरियों की ढाणी में मंगलवार शाम टांके से पानी भर रही विवाहिता पांव फिसलने से टांके में गिर गई, इससे उसकी मौत हो गई। उसे बचाने के प्रयास में उसके पति ने भी अपनी जान गंवा दी। दल्ली (30) पत्नी धुड़े खां मंगलवार शाम अपने खेत में बने खुले टांके पर पानी भरने गई। पानी भरते समय उसका पांव फिसल जाने से वह टांके में गिर गई। पत्नी को बचाने के प्रयास में उसका पति धुड़े खां पुत्र लादु खां भी टांके में कूद गया। दोनों की ही पानी में डूबने से मौत हो गई। एक साथ पति-पत्नी दोनों की मृत्यु होने पर घर में कोहराम मच गया। मृतक दंपती के दो बच्चे हैं। एक दो माह का और दूसरा ढाई वर्ष का। बुधवार को दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

ओबामा को तलाक देने वाली थीं मिशेल

ओबामा को तलाक देने वाली थीं मिशेल

लंदन। मिशेल ओबामा अपने पति व मौजूदा अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को कुछ साल पहले तलाक देने वाली थीं। लेखक एडवर्ड क्लेन की किताब "द एमचुर" के मुताबिक दोनों की शादीशुदा जिंदगी में कड़वाहट का यह पल साल 2000 में उस वक्त आया था जब मिशेल ने ओबामा को शिकागो से सेनेट का चुनाव नहीं लड़ने की सलाह दी लेकिन वह नहीं माने।

किताब में कहा गया है कि शिकागो की एक सीट से सेनेट के चुनाव में ओबामा की करारी हार के बाद मिशेल इतनी खफा हो गई थी कि उन्होंने तलाक के कागजात तैयार करवा लिए थे। मिशेल इस बात से खफा थी कि बराक ओबामा ने बॉबी रूश जैसे दिग्गज नेता के सामने चुनाव नहीं लड़ने की उनकी सलाह नहीं मानी। उस वक्त मिशेल और ओबामा की शादी को आठ साल हुए थे।

क्लेन की किताब में कहा गया है कि चुनाव में हार के बाद ओबामा काफी निराश थे और वह कर्ज में डूब गए थे। उन्हें इस बात का डर सताने लगा था कि अब उनका राजनीतिक करियर खत्म हो जाएगा। ओबामा ने अपने दोस्तों को बताया भी था कि वह और मिशेल तलाक के बारे में सोच रहे हैं। हालांकि बाद में दोनों ने मिलकर मतभेदों को दूर कर लिया। 2005 में ओबामा सेनेट का चुनाव लड़े और जीते। इसके बाद मिशेल का भरोसा उनमें फिर से कायम हुआ।

मै ज़िंदा हूँ मी लाड '' युवती ने कहा

अपनी बेटी की ह्त्या की आशंका में पिता ने हाई कोर्ट में याचिका लगाईं थी ! सारा मामला सामने आने के बाद हाई कोर्ट ने याचिका ख़ारिज की ! ग्वालियर में रहने वाले वेद प्रकाश बंसल ने इंदौर के लसूडिया थाने पर अपनी बेटी विनीता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी की 7 फरवरी 2012 को उनकी बेटी विनीता बंसल जो इंदौर में एम बी ए की पढ़ाई करने आई है और महालक्ष्मी नगर के गर्ल्स होस्टल में रह रही थी ! अचानक लापता हो गई ! 
कई दिनों तक उसका पता न चलने पर उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका लगाईं जिसमे पुलिस पर न ढूंढ़ने एवं आरोपियों की मदद करने और उसकी ह्त्या की आशंका जताई थी ! बुधवार को जस्टिस एस सी शर्मा की बैंच में इस मामले का खुलासा उस वक्त हो गया जब खुद युवती [ विनीता ] ने हाई कोर्ट में उपस्थित होकर कहा की वह ज़िंदा है और उसने प्रेम विवाह कर लिया है ! साथ में उसका पति रसल मैथ्यू भी था !

विनीता ने कोर्ट को बताया की वह बालिग़ है और उसने रसल मेथ्यु से प्रेम विवाह किया है ! वही पुलिस ने बताया की वेद प्रकाश बंसल को उनकी बेटी द्वारा प्रेम विवाह किये जाने की सुचना पहले भी दी जा चुकी थी ! सारा मामला सामने आने के बाद हाई कोर्ट में बंसल की याचिका खारिज की गई

साबित करो भाई बहन में शादी नहीं होने वाला कानून !

कर्नाटक हाई कोर्ट ने यह कहकर कर तलक देने से इंकार कर दिया के पहले पत्नी यह साबित करे कि उसकी बिरादरी में भाई-बहन की शादी को रोकने वाला कोई कानून है। उधर फरयादी का कहना है के उसकी बिरादरी का 'अलिखित कानून' ऐसी शादी की इजाजत नहीं देता।Click to Download 
राजस्थान के श्वेतांबर तेरापंथी समुदाय में भाई-बहन के बीच हुई एक शादी को अवैध करार देने से इनकार करते हुए कर्नाटक हाई कोर्ट ने कहा कि पहले पत्नी यह साबित करे कि उसकी बिरादरी में भाई-बहन की शादी को रोकने वाला कोई कानून है। गौरतलब है कि इस मामले में पत्नी अदालत से इस आधार पर तलाक मांग रही है कि उसकी बिरादरी का 'अलिखित कानून' ऐसी शादी की इजाजत नहीं देता।

मिली जानकारी के मुताबिक राकेश और राखी (नाम बदले हुए) की शादी 16 फरवरी 2005 को बेंगलुरु में हुई थी। दोनों ममेरे-फुफेरे भाई-बहन हैं। (राकेश की मां राखी की बुआ हैं।) राखी ने मैसूर की एक पारिवारिक अदालत में तलाक की अर्जी दी। उसका कहना था कि राकेश ने उसकी मर्जी के खिलाफ जबरन उससे शादी की थी। मगर, यह शादी लीगल नहीं है क्योंकि बिरादरी के नियम भाई-बहनों में शादी की इजाजत नहीं देते।

दूसरी ओर राकेश का कहना है कि दोनों ने अपनी मर्जी से बेंगलुरु के एक लॉज में शादी की थी। बाद में दोनों ने कोर्ट में शादी को लीगल दर्जा भी दिलाया। राकेश के मुताबिक दोनों 15 अप्रैल 2005 तक साथ-साथ रहे भी। उसके बाद राखी के घरवाले उसे जबर्दस्ती अपने साथ लेकर चले गए।

राकेश के मुताबिक राखी आज भी उनके साथ रहना चाहती हैं, लेकिन घरवालों के दबाव में उन्हें कोर्ट में बयान देना पड़ रहा है। राकेश के मुताबिक भाई-बहन (कजिन) में शादी उनकी बिरादरी में मान्य है।
मैसूर की पारिवारिक अदालत ने तलाक की अर्जी खारिज करते हुए राखी को पति के साथ रहने का आदेश दिया। राखी ने इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

सड़क पर फिल्मी सीन : लड़की ने की मनचले की पिटाई, देखें तस्वीरें

जमशेदपुर. मंगलवार की शाम पांच बजे साकची स्थित मस्जिद रोड के समीप मोटरसाइकिल पर सवार एक युवती के साथ टेम्पो चालक ने छेडख़ानी कर दी। युवती के साथ उसका भाई भी था। पहले दोनों ने इसकी अनदेखी कर दी, मगर टेम्पो चालक की बदमाशी लगातार बढ़ती जा रही थी। इसके बाद दोनों मोटरसाइकिल से उतरे और टेम्पो चालक की धुनाई कर दी। स्थानीय लोगों ने समझा कर मामले को शांत कराया।सड़क पर फिल्मी सीन : लड़की ने की मनचले की पिटाई, देखें तस्वीरें 

कब की है घटना

मंगलवार की शाम करीब पांच बजे।

कहां हुई घटना

साकची मस्जिद रोड के समीप।
सड़क पर फिल्मी सीन : लड़की ने की मनचले की पिटाई, देखें तस्वीरें 

क्या हुआ

टेम्पो चालक ने युवती के साथ छेडख़ानी की, जिसके बाद युवती और उसके भाई ने टेम्पो चालक की बीच सड़क पर जमकर धुनाई कर दी।

तस्वीरों में, कलेक्टर साहब! हम प्रेमियों की शादी नहीं हुई तो दे देंगे जान



18 मई को होने वाली है युवक की शादी, पुलिस ने दोनों को जमानत पर परिजनों को सौंपा

पाली. कलेक्ट्रेट में एक प्रेमी युगल ने बुधवार की देर शाम को अपनी शादी को लेकर जोरदार ड्रामा किया। प्रेमी युगल ने कलेक्टर के सामने अपनी शादी नहीं होने की स्थिति में आत्महत्या करने की चेतावनी दे दी। काफी समझाइश के बाद भी प्रेमी युगल लव मैरिज करने की जिद पर अड़े रहे, जिस पर बाद में पुलिस दोनों को थाने ले गई।
तस्वीरों में, कलेक्टर साहब! हम प्रेमियों की शादी नहीं हुई तो दे देंगे जान
पुलिस ने परिजनों को बुलाकर काफी समझाइश का प्रयास किया, लेकिन दोनों नहीं माने। स्थिति को भांपते हुए रात को पुलिस ने दोनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। थाने में दोनों को अलग-अलग हवालात में रखा गया, लेकिन वे शादी की जिद पर अड़े रहे। उनके परिजन भी थाने में ही मौजूद थे।
तस्वीरों में, कलेक्टर साहब! हम प्रेमियों की शादी नहीं हुई तो दे देंगे जान
आखिरकार रात 12 बजे परिजनों की गुहार पर पुलिस ने दोनों को एसडीएम के समक्ष पेश किया। जहां से दोनों को नेकचलनी के लिए पाबंद करते हुए जमानत पर परिजनों को सौंप दिया गया। सबसे मजेदार बात तो यह रही कि युवती जिस युवक से शादी करने की बात कह रही थी। उस युवक की 18 मई को शादी होने वाली है। लेकिन युवक भी युवती से प्यार की बात कहते हुए उसी से शादी करने की जिद कर रहा था।

यूं चला शादी का ड्रामा

पाली शहर के शिवाजी नगर में रहने वाला 24 साल का ईसाई युवक सैमसन अपने मोहल्ले में रहने वाली 21 वर्षीया माधुरी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा।
तस्वीरों में, कलेक्टर साहब! हम प्रेमियों की शादी नहीं हुई तो दे देंगे जान

कलेक्टर नीरज के समक्ष पेश हुए अलग-अलग धर्म के दोनों युवक-युवती अपने आप को बालिग बताते हुए रजामंदी से शादी की इच्छा जताई। प्रेमी युगल ने यह भी कहा कि उनके परिजन इस शादी के खिलाफ है, जिसके चलते कलेक्टर ने दोनों के परिजनों को बुलावा भेजा।

इस पर युवती व युवक ने परिजनों को बुलाने का यह कहते हुए विरोध किया कि वे लोग उनकी शादी नहीं होने देंगे। और ऐसा नहीं हुआ तो वे अपनी जान दे देंगे।


मामले की गंभीरता तो देखते हुए एसडीएम खान मोहम्मद खान ने सूचना देकर पुलिस को बुलाया।


औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस कलेक्ट्रेट से दोनों को पकड़ कर थाने ले गई।


देर रात परिजनों के साथ प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर पुलिस एसडीएम के समक्ष ले गई, जिन्हें बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।