अपनी बेटी की ह्त्या की आशंका में पिता ने हाई कोर्ट में याचिका लगाईं थी ! सारा मामला सामने आने के बाद हाई कोर्ट ने याचिका ख़ारिज की ! ग्वालियर में रहने वाले वेद प्रकाश बंसल ने इंदौर के लसूडिया थाने पर अपनी बेटी विनीता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी की 7 फरवरी 2012 को उनकी बेटी विनीता बंसल जो इंदौर में एम बी ए की पढ़ाई करने आई है और महालक्ष्मी नगर के गर्ल्स होस्टल में रह रही थी ! अचानक लापता हो गई !
कई दिनों तक उसका पता न चलने पर उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका लगाईं जिसमे पुलिस पर न ढूंढ़ने एवं आरोपियों की मदद करने और उसकी ह्त्या की आशंका जताई थी ! बुधवार को जस्टिस एस सी शर्मा की बैंच में इस मामले का खुलासा उस वक्त हो गया जब खुद युवती [ विनीता ] ने हाई कोर्ट में उपस्थित होकर कहा की वह ज़िंदा है और उसने प्रेम विवाह कर लिया है ! साथ में उसका पति रसल मैथ्यू भी था !
विनीता ने कोर्ट को बताया की वह बालिग़ है और उसने रसल मेथ्यु से प्रेम विवाह किया है ! वही पुलिस ने बताया की वेद प्रकाश बंसल को उनकी बेटी द्वारा प्रेम विवाह किये जाने की सुचना पहले भी दी जा चुकी थी ! सारा मामला सामने आने के बाद हाई कोर्ट में बंसल की याचिका खारिज की गई
कई दिनों तक उसका पता न चलने पर उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका लगाईं जिसमे पुलिस पर न ढूंढ़ने एवं आरोपियों की मदद करने और उसकी ह्त्या की आशंका जताई थी ! बुधवार को जस्टिस एस सी शर्मा की बैंच में इस मामले का खुलासा उस वक्त हो गया जब खुद युवती [ विनीता ] ने हाई कोर्ट में उपस्थित होकर कहा की वह ज़िंदा है और उसने प्रेम विवाह कर लिया है ! साथ में उसका पति रसल मैथ्यू भी था !
विनीता ने कोर्ट को बताया की वह बालिग़ है और उसने रसल मेथ्यु से प्रेम विवाह किया है ! वही पुलिस ने बताया की वेद प्रकाश बंसल को उनकी बेटी द्वारा प्रेम विवाह किये जाने की सुचना पहले भी दी जा चुकी थी ! सारा मामला सामने आने के बाद हाई कोर्ट में बंसल की याचिका खारिज की गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें