अर्थमेव जयते के जरिए करोड़ों पीट रहे आमिर खान के शो सत्यमेव जयते के दूसरे ही एपिशोड पर सवालिया निशान लग गया है. यह सवालिया निशान एक बार फिर सोशल मीडिया ने खड़ा किया है कि आमिर खान के शो में यौन पीडित वह नौजवान आईबीएन-7 के जिंदगी लाइव में गे कैसे हो जाता है? हरीश अय्यर नाम के इस शख्स के ऊपर सोशल मीडिया मे जमकर बहस हो रही है.
जी हां ठीक पहचाना यह वही है जिसे आप आमीर खान के तथाकथित गहरी शोध और मेहनत से तैयार सीरीयल सत्यमेव जयते के दूसरे एपीसोड बाल यौन शोषण पर आधारित दूसरे एपीसोड में देख चुके हैं जिसमें बड़ी ही भावुक और आंसू बहाती परिसिथितियों में दर्शकों के सामने प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी गई । इस शख्स का नाम है हरीश अय्यर जिसे आपने 'सत्यमेव जयते' के बाल शोषण पर आधारित एपिसोङ मे देखा होगा। जहाँ ये खुद को बाल शोषण का शिकार बता खुद के साथ लगातार कई साल हुये अनाचार के बारे मे बता रहा था लेकिन..... सत्यमेव जयते में 'हरीश अय्यर को देख थोड़ा अटपटा लगा.
अभी अभी दो हफ्ते पहले 29 अप्रैल को आईबीएन 7 के शो "जिंदगी लाइव" मे उन्हें देखा गया था- गे स्पेशल में. वहां ये कह रहे थे कि बचपन से ही उन्हें और लड़कों की तुलना में थोड़ा अजीब फील होता था. १५ साल की उम्र में ही उन्हें इसका एहसास हो गया. उसके बाद ही उन्होंने ये तय कर किया कि वो जैसे हैं वैसी ही जिंदगी जियेंगे और अपने घरवालों को भी बताएँगे. ऋचा अनिरुद्ध के एक सवाल के जवाब में उन्होंने बड़ी साफगोई से कहा था- I love men and whats wrong in it. As of now i love a man and he loves me too. We are in a happy relationship. I' m very happy. (मैं पुरुषों को पसंद करता हूं और उसमें बुराई क्या है? आज मैं एक आदमी को प्यार करता हूं, और वह आदमी भी मुझे प्यार करता है. हमारे बीच रिलेशनशिप हैं. मैं बहुत खुश हूं.) रिचा अनिरुद्ध के इस शो में हरीश अय्यर की माँ भी वहां थी. और उन्होंने भी कई बातें बतायी. कहा कि ये हमेशा हमसे कुछ कहना चाहता था लेकिन कह नहीं पाता था और हम समझ नहीं पाते थे.
29 अप्रैल को आईबीएन 7 के शो "जिंदगी लाइव" मे खुद को 'गे' बताते हुये कहता है कि मुझे गर्व है कि "मै समलैँगिक हुँ". इस फैसले में मेरे परिवार वाले भी साथ है इन्ही माँ-बेटे को सत्यमेव जयते में देखा. अलग रूप, अलग अंदाज़, अलग आवाज़. यहाँ हरीश ने कहा कि उन्हें बचपन से ही ऐसे अनुभव से गुजरना पड़ा जिससे लगभग १७ सालों तक इनके जीवन में सन्नाटा रहा. इन्हें पुरुष वर्ग से डर लगने लगा, नफरत हो गयी कि हर कोई उनके साथ ऐसा ही करेगा. इनकी माँ यहाँ भी इनके साथ थी.
जिन्होंने भी 'ज़िन्दगी लाइव' और कल का 'सत्यमेव जयते' दोनों देखा होगा उन्हें ये ये दोनों बातें परस्पर-विरोधी लगी होंगी, अटपटी लगी होंगी, थोड़ी अटपटी है भी. अटपटी इसलिए भी हैं कि खुद हरीश दोनों शो में दो बिल्कुल अलग-अलग व्यक्ति के रूप में उभर के सामने आये. 'ज़िन्दगी लाइव' में इनके बचपन से सम्बंधित भी कई बातें पूछी गयीं लेकिन इन्होंने कभी ऐसे किसी घटना का जिक्र नहीं किया, ना ही इनकी माँ ने किया जबकि दोनों बातें एक दूसरे से जुडी थी.
अब बतायें सवा अरब की आबादी में दो दो चैनलों के कार्यक्रमों को अपना दर्द बताने के लिए एक ही व्यक्ति मिला, हरीश अब पीड़ित कम जूनियर आर्टिस्ट अधिक लगता है. क्या आमीर इस बात को इस बात की जानकारी थी? आमिर खान को दोषी ठहराना भी ठीक नहीं होगा, लेकिन प्रोडक्शन के लोगों को इस बात पर नजर रखनी चाहिए. वैसे इस बात की भी सम्भावना बनती है कि हरीश दोनों ही घटनाओं का पीड़ित रहा हो. जैसा कि 2010 में गे संबंधों पर फैसला आने के बाद हरीश के हवाले से बीबीसी ने बताया था कि उसके एक रिश्तेदार ने उसके साथ बचपन में यौन संबंध बनाया था जिसके बाद स्कूल में उसे बहुत अपमान झेलना पड़ा था. लेकिन बाद में उसने यह कहना शुरू किया कि उसके अंदर शायद बचपन में ही मर्दों के प्रति आकर्षण था इसलिए उसने यह संबंध बनाया था. यदि हरीश तक किसी एनजीओ के मार्फ़त 'सत्यमेव जयते'' की टीम पहुंची है तो उसे एनजीओ से पूछ-ताछ करनी चाहिए. वैसे सच्चाई क्या है, सत्यमेव जयते को बताना चाहिए? क्योंकि जनता के साथ इमोशनल अत्याचार जायज नहीं है वर्ना कार्यक्रम झूठ की बुनियाद पर 'असत्यमेव जयते' बन कर रह जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें