श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्कार शिविर कल से
बाड़मेरश्री क्षत्रिय युवक संघ के दस दिवसीय संस्कार शिविर 18 मई से शुरू होंगे। शिविर के लिए समाज के लोगों ने घर-घर संपर्क किया
संघ के नगर प्रमुख दीपसिंह रणधा ने बताया कि इस बार सत्रांत उच्च प्रशिक्षण शिविर पुरुषों के लिए राणीगांव और मातृ-शक्ति के लिए ज्योति विद्यापीठ उंडखा में आयोजित होंगे। बालकों के लिए राणीगांव व बालिकाओं के लिए उंडखा में शिविर आयोजित होगा।
राणीगांव शिविर के व्यवस्थापक कमलसिंह व तनसिंह राणीगांव ने बताया कि आने वाले शिविरार्थी चौहटन बाड़मेर मार्ग पर रानीगांव उतरकर वहां से दो किलोमीटर धनाऊ रोड पर स्थित शिविर स्थल पर पहुंच सकते हैं। उधर बालिका शिविर उंडखा के व्यवस्थापक मदनसिंह रणधा और हरीसिंह उंडखा ने बताया कि समाज की महिलाओं और बालिका शिविरार्थियों को शिविर स्थल ज्योति विद्यापीठ उंडखा पहुंचाने के लिए बाड़मेर से सुबह साढ़े आठ बजे विशेष बस की व्यवस्था की गई है।
घर घर किया संपर्क: प्रशिक्षण शिविर को लेकर महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नरपतसिंह नवातला के निर्देशन में सुमनकंवर, चैन कंवर, कैलाशकंवर, सरोजकंवर, पूनमकंवर सहित दर्जनों स्वयंसेविकाओं ने शहर के विभिन्न मोहल्लों में घर घर संपर्क कर समाज की बालिकाओं और महिलाओं को शिविर के लिए प्रेरित कर रही है।
संघ प्रमुख का रहेगा निर्देशन
राणीगांव में आयोजित पुरुष उच्च प्रशिक्षण शिविर का संचालन संघ प्रमुख भगवानसिंह रोलसाहबसर स्वयं करेंगे और बालिका शिविर का संचालन रतनसिंह नंगली करेंगे। संघ प्रमुख लगातार दस दिनों तक अपने आध्यात्मिक उद्बोधन से शिविरार्थियों के साथ आसपास के ग्रामवासियों को लाभान्वित करेंगे। शिविर के दौरान योगाभ्यास, प्राणायाम, साधना पथ, परिचर्चा, खेल, व्यायाम, बौद्धिक क्रीड़ा, सहगान, विनोद सभा सहित कई ज्ञानवर्धक और मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें