ओखा से चलकर गोरखपुर की ओर आने वाली ट्रेन संख्या संख्या 15631 डाउन ओखा गोरखपुर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक फौजी ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया। साधारण डिब्बे में उसने सीट को लेकर यात्रियों के साथ मारपीट की। आउटर पर ट्रेन को 50 मिनट तक रोका गया। आरपीएफ व जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर फौजी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
कार्यकारी थाना प्रभारी आरपीएफ रामजनम सिंह ने बताया कि उक्त ट्रेन में यात्रा कर रहे खुन्दोव ममीते पुत्र खुन्दोवम नौम्बा ममीते निवासी उमार थाना इम्फाल वेस मणिपुर आरक्षण कन्फर्म नहीं होने से साधारण डिब्बे में यात्रा कर रहा था। वह बाड़मेर राजस्थान स्थित सैनिक अस्पताल में रेडियोग्राफर के पद पर कार्यरत है तथा जोधपुर से वाटी के लिए ट्रेन में सवार हुआ था।
उक्त फौजी ने शराब का सेवन करके सीट को लेकर यात्रियों के साथ जमकर मारपीट की। हंगामे से परेशान यात्रियों ने आउटर पर ट्रेन को रोक दिया। घटना की जानकारी होते ही आरपीएफ, जीआरपी एवं स्टेशन अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गये। यात्रियों की शिकायत पर फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया, तदोपरांत ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हो सकी। इस दौरान सायं 4.18 बजे से 5.08 बजे तक खड़ी रही। घटना को गंभीरता से लेते हुए रेलवे पुलिस ने सिविल पुलिस को भी बुला लिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें