18 मई को होने वाली है युवक की शादी, पुलिस ने दोनों को जमानत पर परिजनों को सौंपा
पाली. कलेक्ट्रेट में एक प्रेमी युगल ने बुधवार की देर शाम को अपनी शादी को लेकर जोरदार ड्रामा किया। प्रेमी युगल ने कलेक्टर के सामने अपनी शादी नहीं होने की स्थिति में आत्महत्या करने की चेतावनी दे दी। काफी समझाइश के बाद भी प्रेमी युगल लव मैरिज करने की जिद पर अड़े रहे, जिस पर बाद में पुलिस दोनों को थाने ले गई।
पुलिस ने परिजनों को बुलाकर काफी समझाइश का प्रयास किया, लेकिन दोनों नहीं माने। स्थिति को भांपते हुए रात को पुलिस ने दोनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। थाने में दोनों को अलग-अलग हवालात में रखा गया, लेकिन वे शादी की जिद पर अड़े रहे। उनके परिजन भी थाने में ही मौजूद थे।
आखिरकार रात 12 बजे परिजनों की गुहार पर पुलिस ने दोनों को एसडीएम के समक्ष पेश किया। जहां से दोनों को नेकचलनी के लिए पाबंद करते हुए जमानत पर परिजनों को सौंप दिया गया। सबसे मजेदार बात तो यह रही कि युवती जिस युवक से शादी करने की बात कह रही थी। उस युवक की 18 मई को शादी होने वाली है। लेकिन युवक भी युवती से प्यार की बात कहते हुए उसी से शादी करने की जिद कर रहा था।
यूं चला शादी का ड्रामा
पाली शहर के शिवाजी नगर में रहने वाला 24 साल का ईसाई युवक सैमसन अपने मोहल्ले में रहने वाली 21 वर्षीया माधुरी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा।
कलेक्टर नीरज के समक्ष पेश हुए अलग-अलग धर्म के दोनों युवक-युवती अपने आप को बालिग बताते हुए रजामंदी से शादी की इच्छा जताई। प्रेमी युगल ने यह भी कहा कि उनके परिजन इस शादी के खिलाफ है, जिसके चलते कलेक्टर ने दोनों के परिजनों को बुलावा भेजा।
इस पर युवती व युवक ने परिजनों को बुलाने का यह कहते हुए विरोध किया कि वे लोग उनकी शादी नहीं होने देंगे। और ऐसा नहीं हुआ तो वे अपनी जान दे देंगे।
मामले की गंभीरता तो देखते हुए एसडीएम खान मोहम्मद खान ने सूचना देकर पुलिस को बुलाया।
औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस कलेक्ट्रेट से दोनों को पकड़ कर थाने ले गई।
देर रात परिजनों के साथ प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर पुलिस एसडीएम के समक्ष ले गई, जिन्हें बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें