जिला क्रीडा परिशद की बैठक आदर्श स्टेडियम में खेल सुविधाएं विकसित करने के निर्देश
बाड़मेर, 17 मई। जिले में खेलों के विकास एवं खेल गतिविधियों को बावा देने को जिला कि्रडा परिशद की बैठक गुरूवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती मदनकौर भी उपस्थित थी।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने जिले में संचालित विभिन्न खेल गतिविधियों की समीक्षा की तथा खेल गतिविधियों को बाने के निर्देश दिए। उन्होने जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम के इन्डोर स्टेडियम में अपूर्ण रहे कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को खेल अधिकारी के साथ संयुक्त भ्रमण कर उनके द्वारा बताई गई कमियों एवं आवश्यकताओं को पूर्ण कराने को कहा। उन्होंने आदर्श स्टेडियम में नव निर्मित सुलभ कॉम्पलेक्स को पानी का कनेक्शन लेकर भाीध्र प्रारम्भ करने तथा स्टेडियम में पीने के पानी की व्यवस्था मुहैया करने के निर्दो दिए।
जिला कलेक्टर ने आदार स्टेडियम में विकसित खेल काम्पलेक्स में मूवेबल गोल पोस्ट लगवाये जाने के संबंध में तकमीना तैयार करने के निर्दो दिए। उन्होने आदार स्टेडियम में स्थित फुटबाल मैदान व एथलेटिव ट्रेक की मरम्मत करवाने, स्टेडियम के मैन गेट के पास कचरा नहीं डालने तथा पडे हुए कचरे को हटवाने के निर्दो दिए। उन्होने स्टेडियम के भीतर पडी अतिक्रमण से जब्त सामग्री के उचित निस्तारण के निर्दो दिए।
इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती मदनकौर ने खेल अधिकारी तथा नगरपालिका के अधिकारियों को आदर्श स्टेडियम में नियमित निरीक्षण करने तथा खेल गतिविधियों को बाने के निर्दो दिए। उन्होने स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान दार्क दीर्धा में आने वाली धूप तथा गर्मी की समस्या के मद्देनजर छाया का उचित प्रबन्ध करने को कहा।
इससे पूर्व जिला खोल अधिकारी सोहनलाल चौधरी ने बैठक का एजेण्डा प्रस्तुत किया तथा जिले में खेल गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में नगर पालिका आयुक्त हरीसिंह समेत संबंधित अधिकारी तथा कि्रडा परिशद के सदस्य मौजूद थे।
0-
उद्यमिता विकास प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमन्ति्रत
बाडमेर, 17 मई। िक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार की ओर उन्मुख करने के लिए जिला उद्योग केन्द्र द्वारा जून माह के अन्तिम सप्ताह में उद्यमिता विकास प्रिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.एस. पालीवाल ने बताया कि योजनान्तर्गत 12 कार्य दिवस के इस प्रिक्षण हेतु न्यूनतम आठवी कक्षा उतीर्ण अभ्यर्थी जिन्होने 1 अप्रेल, 12 को 18 वशर की आयु पूर्ण कर ली है तथा वह बाडमेर जिले का मूल निवासी है, निर्धारित भाुल्क जो सामान्य वर्ग के आवेदक हेतु 200 रूपये, अनुसूचित जाति, जन जाति, पिछडा वर्ग एवं महिला आवेदकों हेतु 100 रूपये है, आवेदन कर सकते है। उन्होने बताया कि प्रिक्षण में भाग लेने के इच्छुक पात्र आवेदक जिला उद्योग केन्द्र से नि:ाुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर मय भाुल्क, प्रमाणित फोटोग्राफ, भौक्षणिक योग्यता एवं जन्मतिथि प्रमाण सहित 15 जून, 12 तक आवेदन कर सकते है।
0-
-2-
सुगम में दर्ज प्रकरण समय पर निस्तारण नहीं करने पर 19 अधिकारियों को नोटिस
बाडमेर, 17 मई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने सुगम पोर्टल पर ऑन लाईन दर्ज प्रकरणों की मॉनिटरिंग के दौरान निर्धारित समयावधि से अधिक समय से प्रकरणों का निस्तारण नहीं होने को गम्भीरता से लेते हुए जिले के 19 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर दो दिवस में स्पश्टीकरण मांगा है।
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण एकीकृत िकायत निवारण पोर्टल (सुगम) पर ऑन लाईन दर्ज प्रकरणों के निर्धारित समयावधि में निस्तारण हेतु जिला कार्यालय द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जाकर नियमानुसार निस्तारण किया जाता है। उन्होने बताया कि सुगम पार्टल पर ऑन लाईन दर्ज प्रकरणों के निर्धारित समयावधि में निस्तारण नहीं करने पर जिला परिशद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उप निदोक महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुक्त नगर पालिका बाडमेर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर, विकास अधिकारी पंचायत समिति सिणधरी, विकास अधिकारी पंचायत समिति चौहटन, सहायक खनि अभियन्ता बाडमेर, उप निदोक कृशि विस्तार बाडमेर, तहसीलदार पचपदरा, तहसीलदार बाडमेर, तहसीलदार बायतु, सहायक निदोक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाडमेर, सहायक निदोक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बाडमेर, उपखण्ड अधिकारी बालोतरा, उपखण्ड अधिकारी िव, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर, उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी मु0 बाडमेर एवं अधीक्षण अभियन्ता जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि0 बाडमेर को नोटिस जारी कर दो दिवस में पैण्डिग प्रकरणों का निस्तारण कर स्पश्टीकरण मांगा गया है। उन्होने बताया कि निर्धारित अवधि में प्रकरणों का निस्तारण कर स्पश्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियन्त्रण और अपील) नियम 1958 के प्रावधान अनुसार अनुासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
0-
प्रशिक्षण हेतु स्वयं सेवी संस्थाओं से आवेदन पत्र आमन्ति्रत
बाडमेर, 17 मई। महिलाओं को व्यवसायिक प्रिक्षण दिलवाकर स्वावलंबी बनाने के उदृेय से वितीय वशर 201213 में गृह उद्योग योजनान्तर्गत मिहलाओं को ाविभिन्न व्यवसायों जैसे बुनाई, काीदाकारी, पेचवर्क, सलमा, सितारा, वुलन होजरी आइटम, सॉफ्ट टॉयज, लेदर आईटम, कम्प्यूटर आदि में तीनतीन माह का नि:ाुल्क प्रिक्षण स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से दिलवाया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.एस. पालीवाल ने बताया कि प्रिक्षण हेतु इच्छुक स्वयं सेवी संस्थाएं जो कम से कम 3 वशर पूर्व पंजीकृत हो, जिन्हे प्रिक्षण का तीन वशर का अनुभव हो, जिनकी वितीय स्थिति सुदृ हो, वे गत तीन वशोर की आडिट रिपोर्ट के साथ 8 जून, 12 तक अपने आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र बाडमेर में जमा करा सकते है।
0-
सहयोग योजना में पुत्री के विवाह के लिए आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाडमेर, 17 मई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने जन सुनवाई के दौरान गुरूवार को आर्थिक रूप से कमजोर एक व्यक्ति को उसकी पुत्री के विवाह के लिए दस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत कीे है।
गुरूवार को जन सुनवाई के दौरान बामणोर समदाराम पुत्र सखीराम ने अपनी पुत्री कुमारी देवी के विवाह हेतु सहयोग योजना के तहत आर्थिक सहायता स्वीकृत करने हेतु जिला कलेक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था जिस पर जिला कलेक्टर ने दस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई।
0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें