गुरुवार, 10 मई 2012

जल माफिया बेचते हेैं करोड़ों का अवैध पानीे

जल माफिया बेचते हेैं करोड़ों का अवैध पानीे

बाडमेर सीमावर्ती बाडमेर मे जिले में पेयजल की भारी किल्लत के कारण थारवासी जहॉ पलायन को मजबूर हो रहे हैं,वहींजिले क ेजल माफिया प्रति वशर करोड़ो रुपयों का अवैध पानी बेच कर चान्दी काट रहे हैं।स्थानिय वासियों को पानी पीने के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ रही हैं।पानी की एकएक बून्द के लिए मोहताज थार वासियों ने सपने में भी नहीे सोचा था कि उन्हे पीने के पानी की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।


रेगिस्तान में पानी का करोड़ो का कारोबार अविश्वसनीय जरुर लगता है,किन्तु सत्य हैं।पिश्चमी राजस्थान के बाड़मेर मे जिले म ेंपेयजल संकट से जूझते आमजन के लिए पीने का पानी जॅहा एक बड़ा संकट हैं वहीं इन जल माफियों के लिए आमदनी का जरिया बना हुआ हैं।एक तरफ सरकार दावा कर रही है कि सभी गांवों में पानी पहुॅचाया जा रहा है।जबकि हकीकत में गा्रमिणों को पेयजल की भारी कीमत चुकानी पड़ रही हैं।गांवों में पेयजल योजनाऐं ठप्प पड़ी हैं।टृैक्टर के पहियों पर पानी के करोड़ो रुपयों के अवैध कारोबार का धन्धा सरकारी कर्मचारीयों की महरबानी से निर्बाध चल रहा हैं।जिले का कोई गांवाणी ऐसी नहीं हैं जहॉ गा्रमीणों को पानी खरीदना नहीं पड़ता हो।


लगातार छः सालो से पड़ रहे अकाल ने को में खाज का काम किया है।मानसून मेहरबान होता है तो साल के चार महिनेों में पानी के लिए मारामारी खत्म हो जाती हैं।मगर ोश आठ माह में पेयजल संकट से ग्रस्त गांवों में रहने वाले लोगो को पानी खरीद कर ही पीना पड़ता हैं।इस बार बरसात के अभाव में निरन्तर पेयजल संकट रहा हैंसर्दी के मौसम में भी टृेक्टर से पानी विपणन का कार्य चरम पर हैं।अमुमन गर्मियों में एक टेंकर पानी की करमत चार सौ रुपयें होती है,इस बार सर्दियों में भी एक टृेक्टर पानी की कीमत 550600 रुपये हैं।जल माफिया इतने दुःसाहसी हैकिअपने व्यवसाय में तेजी लाने के लिए सरकारी कारिन्दों से मिली भगत कर सरकारी योजनाओं को ठप्प करवा देते हैं।
,
ऐसे में गा्रमिणों को मजबूरी वश मुहॅमांगी कीमतों पर पेयजल टेंकर मंगवाने पड़ते हैं।माफिया स्थानिय कर्मचारियों केसाथ मिलकर तकनीकि गड़बड़ीयॉ कराते हैं किजल विभाग के आला अधिकारी भी कुछ नहीं कर पाते।ऐसा ही एक माजरा नया मलवा में सामने आया।इस गांव की पाईप लाईन पिछले छः माह से बाधित हैं।गा्रमिण लम्बे समय से जिला कलक्टर,विधायक तथा अधिशासी अभियंता तक को कई र्मतबा शिकायतें करने के उपरांत पाईप लाईन दुरुस्त नही हो पाई।गा्रमिण आज भी 600 रुपये देकर पानी के टेंकर मंगवा रहे हैं।पाक सीमा से सटे सैकड़ों गांवों में इस तरह पाईप लाइ्रनें बाधित पड़ी हैं।गांवों में पेयजल संकट के कारण गा्रमिणों की हालात खराब हैं।गा्रमिणों को पानी के उपभोग में कंजुसी करने के बावजूद भी सामान्यतः पांचछः सदस्यों एवं एकदो पशु रखने वाले वाले परिवार को प्रति माह एक टेंकर खरीदना ही पड़ता हैं।


पीरे का पार गांव निवासी श्रीमति ाहदाद ने बताया कि बरसात के समय टांकों में तीनचार माह का पानी आ जाता हैं।जिसके चलते पेयजल संकट से कुछ राहत मिलती हैं।मगर इस बार बरसात के अभाव में टांके सूखे पड़े हैं।भेड़ पालन का काम होने के कारण एक माह में लगभग तीन टेंकर पानी डलवाना ही पड़ता हैं।एक टेंकर पानी की कीमत 550600 रुपये अदा करनी पड़ती हैंसाल भर मे लगभग तीस हजार रुपये का पानी खरीदना पड़ता हैं।जिले में सतही पारम्परिक जल स्त्रोतों जैसे तालाब,बेरी,कुऐं,टाकों से उपलब्ध होता है।ैंइन स्त्रातों में बरसात का पानी संग्रर्हण कर रखा जाता है।ैंभूजल के रुप में कुछ स्थानों पर कुॅओं,टयूबवेलों से पीने का पानी गुणवतायुक्त उपलब्ध होता हैं।पीने योग्य भूजल वाले क्षैत्रों में अधिकतर किसानों के निजी टयूबवेल तथा कुऐं हैं।
किसान इस पानी का उपयोग कृशि सिंचाई के अतिरिक्त टेृक्टरटेंकर वालों को विक्रय करते है ।ंकिसान एक टेंकरटेक्टर की भराई कीमत 100150 रुपयें में करवाते हैं।इस प्रकार निजी टयूबवेल व कुओं के मालिक भूजल दोहन कर लाखों रुपये की कमाई करते है।वहीं टृेक्अरटेंकर मालिक उसी पानी को गांवों तक परिवहन कर 350700 रुपयें तक वसुलते हैं।जल माफिया आर्थिक,सामाजिक, एवं राजनीति रुप में इतने प्रभावी हैं कि इन्हें सार्वजनिक पेयजल स्त्रोतों से टेंकर भरने से रोकने का साहस कोई नहीं कर पाता।जिले में लगभग पन्द्रह हजार टेंकर हैं।


बाड़मेर जिले में विभिन्न सरकारी योजनाओं में लगभग आठ लाख टांके बने हुए हैं इसके बावजूद पेयजल संकट यथावत हैं।जिला परिशद सदस्य रिड़मलसिंह दांता के अनुसार जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल योजनाओ पर खर्चा बन्द कर देना चाहिये।जिले में अरबों रुपये इन पेयजल योजनाओं पर व्यय किए गए हैं।मगर आहतों को आज तक राहत नहीं मिल पाइ्रंउनके अनुसार पेयजल आपूर्ति का कार्य ठेके पर दे देना चाहिये।गा्रमीणों को पानी खरीद कर ही पीना हैं,तो विभाग पर अनावश्यक खर्चा क्यों।


जिला कलेक्टर दरदर वीणा प्रधान  ने बताया कि जिले में पेयजल सरंक्षण के विोश उपाय किऐ जा रहे है।मनरेगा योजना में लगभग 50 हजार आंकों का निर्माण कराया जाकर जल सरंक्षण के बेहतरीन प्रयास किऐं गये हैं।साथ ही परमपरागत पेयजल सत्रोतों के जीर्णोद्घार तथा मरम्मत के लिऐं बउी संख्या में सवीकृतिया। जारी की गई हैंजल माफियों के खिलाफ कडे कदम उठाऐं जा रहे हैं।पानी के टेंकरों के दिन में परिवहन पर प्रतिबन्ध लगा दिया हें 

बाड़मेर की जनता पर प्रशासन का कहर .पानी टेंकरों पर रोक जनता प्यासी

बाड़मेर की जनता पर प्रशासन का कहर .पानी टेंकरों पर रोक जनता प्यासी 
बाड़मेर जिला प्रशासन ने दो रोज पूर्व आदेश जारी कर शहरी क्षेत्र में पेयजल परिवहन के लिए चल रहे पानी के टेंकरों पर दिन में चलने पर प्रतिबन्ध लगाने आम जनता की प्यास के मारे हालत ख़राब हो रही हे .जिला प्रशासन की ओउर से तुगलकी फरमान जारी किये गए हें की जिस एरिया में पानी की सप्लाई  विभाग करेगा उस एरिया में बिजली की सप्लाई दो घंटे बंद रहेगी तथा शहरी क्षेत्र में चल रहे पानी के टेंकरों पर दिन में चलने पर प्रतिबन्ध लगा कर शहर में पेयजल पर अघोषित कर्फ्यू लगा दिया शहरी क्षेत्र में पेयजल विभाग द्वारा वैसे भी एक सप्ताह में एक बार जलापूर्ति की जा रही हे गर्मी के इस मौसम में पेयजल के अभाव में आम जनता को पानी के टेंकर मंगवा कर पानी की पूर्ति करनी पद रही थी .आम जनता के लिए एकमात्र पेयजल की सुविधा टेंकरों की थी जिसे जिला प्रशासन ने बंद करा जनता को मूलभूत सुविधा से वंचित कर दिया जिला प्रशासन के इस तुगलकी फरमान का आम जनता में जबरदस्त विरोध हो रहा हें वन्ही टेंकर संचालक भी प्रश्हासन के इस निर्णय के खिलाफ आन्दोलन की तयारी की जा रही हें .जनता भी प्रशासन के विरोध में स्वर मुखरित करने में जुटे हें .बाड़मेर में पेयजल की जबरदस्त किल्लत के कारण कई बस्तियों में पानी की जबरदस्त समस्या हो गयी हें पेयजल टेंकरों पर दिन में परिवाहसं पर प्रतिबन्ध लगाने से टेंकर संचालको ने रात्री में पेयजल सप्लाई की कीमतों में अघोषित वरदी कर जनता की कमर तोड़ दी .टेंकर जहां पाहे तीन सौ पचास रुपये वसूलते थे अब सात सौ रुपये वसूल रहे हें ,प्रशासन के इस निर्णय से आम जनता संकट में आ गयी हें 

हिंदू लड़कियों का अपहरण कर, मुस्लिम लड़कों से जबरन की जा रही है शादी!

 

नई दिल्ली. पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू लड़कियों का अपहरण कर उनकी इच्छा के खिलाफ मुस्लिम लड़कों से शादी कराए जाने और मंदिर व गुरुद्वारों को अपवित्र करने की खबरों पर भारत ने चिंता जताई है। भारत ने कहा है कि यह पड़ोसी देशों की सरकारों की जिम्मेदारी है कि वे अल्पसंख्यकों और उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की संवैधानिक जिम्मेदारी निभाएं।

विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने इस बारे में लोकसभा में दिए बयान में कहा कि इस विषय को पड़ोसी देश की सरकारों के साथ पुरजोर तरीके से उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में, खासतौर पर सिंध प्रांत में अल्पसंख्यक समुदायों के उत्पीडऩ और उन्हें धमकाए जाने की घटनाओं की जानकारी मिली है।'

उन्होंने कहा कि पहले भी अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की अपहरण व हत्या और पाकिस्तान में उनके धार्मिक स्थलों को अपवित्र करने या उनमें अनधिकृत रूप से प्रवेश करने की खबरें मिली हैं। कृष्णा ने कहा कि यह पाकिस्तान सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपने नागरिकों के प्रति अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करे।

विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों के उत्पीडऩ संबंधी रिपोर्टों के आधार पर सरकार ने इस मामले को पाकिस्तान के साथ उठाया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि वह परिस्थिति से पूरी तरह वाकिफ है और अपने सभी नागरिकों विशेषकर अल्पसंख्यकों के कल्याण की देखरेख करती है।

पाक सरकार द्वारा उसके अल्पसंख्यक समुदायों के प्रति अपने संवैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन करने की उम्मीद जताते हुए कृष्णा ने पाकिस्तानी लोगों और वहां की सरकार से अपील की कि वे अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करते हुए उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सदस्यों ने पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के साथ हो रही ऐसी घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से बयान देने को कहा था।

विदेश राज्य मंत्री परणीत कौर ने कहा, सरकार ने बांग्लादेश में मंदिरों और पाकिस्तान में भी मंदिरों व गुरुद्वारों को अपवित्र करने व विध्वंस की घटनाओं से संबंधित रिपोर्ट देखी हैं। कौर ने कहा कि बांग्लादेश सरकार लगातार आश्वासन देती रहती है कि वह अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है। बांग्लादेश की संसद ने अल्पसंख्यकों से जब्त संपत्तियों को बहाल करने के लिए वेस्टेड प्रापर्टी रिटर्न संशोधन विधेयक पारित किया है। बांग्लादेश सरकार इस कानून के कार्यान्वयन के नियम तैयार कर रही है।


सर क्रीक वार्ता पर पाक ने मारी पलटी

सर क्रीक वार्ता पर पाक ने मारी पलटी
नई दिल्ली। सर क्रीक के मुद्दे पर होने वाली बातचीत पर पाकिस्तान ने पलटी मार दी है। पाकिस्तान ने 14 मई को सरक्रीक मुद्दे पर भारत के साथ होने वाली वार्ता टाल दी है। संभवत: यह वार्ता 11 जून को सियाचिन मुद्दे पर होने वाली बातचीत के बाद 22 जून को होगी। पहले तय हुआ था कि सरक्रीक पर पहले बात होगी उसके बाद सियाचिन के मुद्दे पर वाता होगी।

पाकिस्तान का कहना है कि कुछ अधिकारियों के उपलब्ध नहीं होने के कारण वार्ता को टाला गया है। दिल्ली में बैठे अधिकारियों का मानना है कि पाकिस्तान शायद पहले सियाचिन के मुद्दे पर भारत का रूख जानना चाहता है। सूत्रों का यह भी कहना है कि पाकिस्तान सर क्रीक मामले पर कुछ और वक्त चाहता है। पाकिस्तान इस बात पर विचार कर रहा है कि सरक्रीक के मसले पर कैसे आगे बढ़ा जाए।

वार्ता टलने के बाद माना जा रहा है कि दोनों देश जून-जुलाई तक बातचीत पूरी कर लेंगे ताकि अगस्त में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच होने वाली मुलाकात का आधार तैयार हो जाए। विदेश मंत्रियों की मुलाकात से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के संभावित पाक दौरे की जमीन तैयार हो सकती है। 14 मई को दिल्ली में सर क्रीक मसले पर होने वाली बातचीत में भारत के महासर्वेक्षक और पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारी शामिल होने वाले थे।
सियाचीन और सर क्रीक पर पिछले एक साल के दौरान दोनों देशों ने अपना रूख कड़ा कर लिया है।

राज्‍यसभा में गैस की दुर्गंध, खाली कराया गया सदन!



नई दिल्ली.गुरुवार को राज्यसभा की कार्यवाही अजीबोगरीब कारण के चलते स्‍थगित करनी पड़ी। कुछ सदस्‍यों ने शिकायत की कि सदन में गैस की बदबू आ रही है। इस पर उपसभापति ने कार्यवाही पहले 15 मिनट के लिए और फिर 12 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी। 12 बजे सदन की कार्यवाही फिर से शुरु हो गई।
 

11 बजकर 27 मिनट पर सदस्यों की शिकायत के बाद जांच के लिए सदन को 15 मिनट तक के लिए स्थगित कर दिया गया। बाद में फिर इसे 15 मिनट के लिए बढ़ाया गया।

राज्यसभा स्थगित होने के बाद सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारी तुरंत सदन पहुंचे और छानबीन शुरु की। शुरुआती जांच में यह पता चल रहा है कि यह गटर की बदबू थी। गौरतलब है कि गटर की बदबू की औपचारिक तौर पर सीपीडब्ल्यूडी से लिखित शिकायत भी की गई थी। लेकिन विभाग लापरवाह रहा। गुरुवार को अब सदन के स्थगित होने के बाद राज्यसभा में छानबीन चल रही है।



कई सांसद तो ऐसे भी हैं जिनका कहना था कि बदबू इतनी ज्यादा थी कि चक्कर तक आने लगे थे। सबसे पहले असम गण परिषद के राज्यसभा सदस्य वीरेंद्र प्रसाद वैश्य ने गैस की बदबू की शिकायत की। वीरेंद्र प्रसाद के मुताबिक कम से कम पांच मिनट तक सदन में गैस की बदबू आ रही थी जिस कारण उन्होंने खड़े होकर अध्यक्ष महोदय से शिकायत की।

इससे पहले सोमवार को लोकसभा में अचानक सदन की बिजली चली गई थी। करीब आधे घंटे तक बिजली गुल रही और वैकल्पिक व्यवस्था में बेहद कम रोशनी में सदन की कार्यवाही चलानी पड़ी थी। लेकिन आज तो सदन की कार्यवाही स्‍थगित ही कर दी गई।

हनुमानगढ़ में हो सकती है इंद्रा विश्नोई

हनुमानगढ़ में हो सकती है इंद्रा विश्नोई

जयपुर। भंवरी देवी अपहरण और हत्या मामले में बीते छह माह से सीबीआई को गच्चा दे रही एक आरोपी इंद्रा विश्नोई के फिलहाल राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में होने का अंदेशा जताया जा रहा है।

न्यूज चैनलों के अनुसार इंद्रा विश्नोई की तलाश में खाक छान रही सीबीआई को गुरूवार को इंद्रा के हनुमानगढ़ में होने का सुराग तब मिला जब वहां एसबीआई के बैंक से पैसों का ट्रांसजेक्शन किया गया। यह बैंक हाउसिंग बोर्ड में हैं।

कयास लगाए जा रहे हैं कि इंद्रा हनुमानगढ़ में किसी पॉश एरिया में पनाह लिए हुए है। फिलहाल उसके विश्वकर्मा कॉलोनी में होने का अंदेशा जताया जा रहा है। हालांकि सीबीआई ने अभी इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी है।

इंद्रा विश्नोई भंवरी देवी हत्या व अपहरण मामले में जेल में बंद विधायक मलखान सिंह की बहन है। वह बीते छह माह से फरार चल रही है। इंद्रा पर सीबीआई ने 5 लाख रूपए का ईनाम भी रखा हुआ है। माना जाता है कि इंद्रा ही वह शख्स है जिसे भंवरी के सब राज पता है।

रईसजादियों की जरूरतें नहीं हूई पूरी तो करना पड़ा ऐसा काम...

चंडीगढ़. अच्छे घरों की लड़कियां, दो कॉल सेंटर में काम कर रही थीं, तो एक इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग। लेकिन तीनों को मौके से पकड़ा गया एटीएम लूटने की कोशिश करते हुए। इनके साथ एक लड़की का पति भी था। घटना बहलाना में एक्सिस बैंक के एटीएम की है। पुलिस ने इनसे चाकू, सिगरेट लाइटर, पेट्रोल स्प्रे बरामद किया है।  
शहर में यह पहली घटना है, जब एटीएम लूटने की कोशिश में तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान अमृतसर की अमिता, यमुनानगर की मेघा और जगाधरी की मल्लिका के रूप में हुई है। अमिता का पति राजवंत भी लूट में शामिल था। एटीएम लूटने से कुछ समय पहले चारों ने बहलाना में ही किराए पर मकान लिया था।
दीप ने दिखाई बहादुरी
देर रात आरोपियों को पकड़ा गया दीप सिंह की बहादुरी की वजह से। बहलाना के दीप सिंह ने बताया कि मंगलवार रात 2 बजे के करीब वह काम खत्म कर घर लौट रहे थे। एक्सिस बैंक के पास से गुजरे तो एक लड़की को मुंह ढके एटीएम के बाहर खड़े देखा। वह रुक गए और देखा कि एटीएम से धुआं निकल रहा था और अंदर कुछ काटा जा रहा था। अंदर दो युवतियां और एक युवक भी था।
करना चाहा हमला
दीप को देख दो युवतियां छिप गईं, लेकिन एक युवती और युवक ने उस पर चाकू से वार करना चाहा। दीप की उनसे हाथापाई भी हुई। शोरशराबा सुनकर वहीं से गुजर रहे सलीम और सुराज रुक गए और चारों को पकड़ लिया। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
आर्थिक तंगी झेल रहे थे तो बनाया प्लान
राजवंत ने अमिता से घर से भागकर शादी की थी और आर्थिक तंगी झेल रहे थे। राजवंत ने एटीएम लूटने का प्लान रचा। अमिता ने पैसे बांटने का लालच देकर सहेलियों मेघा और मलिका को शामिल किया। इनकी नजर बहलाना में एक्सिस बैंक के एटीएम पर पड़ी, जहां कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं रहता था। राजवंत, अमिता, मेघा कॉल सेंटर में काम करते हैं, मलिका मोहाली में इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग कर रही है।

वडोदरा के महाराजा रणजीतसिंह गायकवाड का निधन

श्रधांजलि महाराज रंजित सिंघजी को ...बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक  की और से 
वडोदरा। पूर्व सांसद और वडोदरा के श्रीमंत महाराजा रणजीत सिंह गायकवाड (74) का बुधवार देर रात निधन हो गया। वे पिछल कई दिनों से वडोदरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। निधन के समाचार से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी अंतिम झलक पाने के लिए अस्पताल परिसर में जैसे पूरा शहर ही उमड़ पड़ा।
 


महाराजा रणजीत सिंह की मृतदेह गुरुवार को उनके निवास लक्ष्मीविलास पैलेस में पूरे दिन दर्शन के लिए रखी जाएगी। उनके परिवार में पत्नी शुभांगिनीदेवी, पुत्र समरजीत सिंह और दो पुत्रियां अलौकिकाराजे और अंजनाराजे हैं

जज के वकील बेटे से गर्भवती हुई नौकरानी को मारने के लिए दी गई सुपारी

भुवनेश्‍वर. ओडिशा में एक रिटायर्ड जज, उनकी पत्‍नी और वकील बेटे समेत चार लोगों को अपनी 23 वर्षीय गर्भवती नौकरानी की हत्‍या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पीड़ित नौकरानी ने जज के वकील बेटे की बहू होने का दावा किया है।
 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीडि़त महिला कालाहांडी में न्‍यायधीश रह चुके समीर कुमार रे के घर में बतौर घरेलू नौकरानी का काम करती थी। मंगलवार सुबह महानदी पर बने जोब्रा एनीकट पुल पर उसे कुछ लोगों ने जख्‍मी हालत में पुल की रेलिंग में फंस कर तड़पते हुए देखा। वे तुरंत उसे एससीबी मेडिकल कालेज ले गए जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।


इस महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसके पेट में जस्टिस रे के 26 वर्षीय बेटे सत्‍यब्रत का बच्‍चा पल रहा है। उन लोगों ने सत्‍यव्रत की शादी कहीं और तय कर दी और उस पर बच्‍चा गिरवाने का दबाव डाला लेकिन जब उसने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो उसे ठिकाने लगाने की साजिश रची गई।


कटक के डीसीपी एस प्रवीण कुमार के अनुसार इस बात के प्रारंभिक सुबूत मिल गये हैं कि जस्टिस रे और उनके परिवार ने भाड़े के हत्‍यारों को इस काम का जिम्‍मा सौंपा और नौकरानी की जुबान हमेशा बंद करने करने के लिए उन्‍हें तीन लाख रूपये दिये। दैनिक भास्कर डॉट कॉम से बातचीत में प्रवीण कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि पीड़ित महिला पिछले चार साल से परिवार के साथ काम कर रही थी। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जज के बेटे ने उसके साथ मंदिर में सिंदूर लगाकर शादी की। पीड़िता परिवार की बहू है या नौकरानी यह अभी जांच का विषय है। पीड़िता अभी इस हालत में नहीं है कि वो अपनी शादी के सबूत पेश करे। पुलिस की पहली प्राथमिकता पीड़िता का स्वास्थ्य और फिर उसे न्याय दिलाना है।

सोमवार की रात चार बदमाशों ने उसे जज के घर से अगवा कर लिया और उसकी बहुत देर तक बुरी तरह पिटाई की। बाद में वे उसे कार में डाल कर पुल पर ले आये और उसके हाथ पैर बांध कर नदी की तरफ फेंक कर चले गये लेकिन उसकी किस्‍मत को कुछ और ही मंजूर था। वह नदी में गिरने के बजाए पुल पर लगे लोहे की रेलिंग में फंस गयी और रात भर जिंदगी और मौत के बीच झूलती रही।

जस्टिस रे परिवार ने अपनी सफाई में कहा है कि यह महिला उन्‍हें ब्‍लैकमेल कर रही थी। एक व्‍यक्ति जो उसके पति होने का दावा कर रहा था वह उसे सोमवार को अपने साथ ले गया था।

भाई-भाभी सहित 6 की हत्या

भाई-भाभी सहित 6 की हत्या

फतेहपुर सीकरी। भरतपुर के समीपवर्ती यूपी के गांव तुरकिया में मंगलवार रात एक जने गंभीर सिंह ने मित्र अभिषेक व बहन गायत्री के साथ मिलकर अपने बड़े भाई सत्यभान सिंह, भाभी पुष्पा देवी सहित उनके चार बच्चों पुत्री आरती, पुत्र कन्हैया, मधु उर्फ मछला व गुडिया की कुल्हाडी से हत्या कर दी। वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को पुलिस ने भूसे के ढेर से बरामद कर लिया।


बाद में आगरा पुलिस ने गंभीर सहित तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया। गंभीर भाई सत्यभान के पास जमीन के बेचने के बाद रखे रूपए लेने आया था। गंभीर सिंह वर्ष 2007 में अपनी मां सावित्री की हत्या के आरोप में जेल जा चुका है। वह जमानत पर चल रहा था।

रिश्वत लेते सीजेएम कोर्ट का रीडर गिरफ्तार


loading...
सिरोही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सीजेएम कोर्ट के रीडर को १० हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रीडर ने उसे धोखाधड़ी के केस से बरी करवाने के एवज में २० हजार रुपए मांगे थे। सिरोही एसीबी के एएसपी चैनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि वलदरा निवासी मंगलसिंह चारण पुत्र धर्मदान चारण ने ८ मई को सीएजेएम कोर्ट के रीडर हेमराज प्रजापत के खिलाफ २० हजार रुपए रिश्वत मांगने की शिकायत की। उसने परिवाद में बताया कि उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कोर्ट में चल रहा है। न्यायालय के रीडर हेमराज प्रजापत ने इस मामले में उसे बरी करवाने के एवज में २० हजार रुपए रिश्वत की मांग की। इसमें से १० हजार रुपए वह ७ मई को ही दे चुका है। इस मामले के सत्यापन के लिए ८ मई को एसीबी के एएसपी चैनसिंह राजपुरोहित ने परिवादी के माध्यम से १००० रुपए रीडर हेमराज प्रजापत को दिलवाए। बुधवार को हेमराज ने उसे १० हजार रुपए लेकर कलेक्ट्रेट परिसर आने को कहा। कलेक्ट्रेट परिसर से मंगलसिंह ने उसे फोन किया तो हेमराज ने उसे चाय की कैंटीन में बुलाया। कैंटीन में एसीबी ने छापा मारकर १० हजार रुपए की रिश्वत लेते हेमराज को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में एसीबी के डिप्टी जोगाराम, निरीक्षक नरेंद्र कुमार और अन्य कर्मचारी शामिल थे। आरोपी को गुरुवार को जोधपुर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

यह था मामला

परिवादी मंगलसिंह चारण ने बताया कि वर्ष २००३ में कालंद्री थाने में उसके खिलाफ सिरोही डाक अधीक्षक जे.एस. गुर्जर ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। डाक अधीक्षक ने वलदरा डाकघर में कार्यरत मंगलसिंह चारण पर लोगों के पैसे पासबुक में जमा नहीं करने की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।

पानी के लिए खोदनी पड़ती हैं बेरियां

पानी के लिए खोदनी पड़ती हैं बेरियां

आहोर  गर्मी के मौसम के साथ ही क्षेत्र के कई गांवों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। क्षेत्र के नोसरा और भवरानी सहित अन्य कई गांवों में हालात विकट हो गए हैं, जिसके कारण महिलांएं सवेरे से लेकर देर रात तक पानी के लिए परेशान होती हैं। महिलाएं सारा कामकाज छोड़कर गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर एक घड़े पानी के लिए भटकती हैं।

जानकारी के अनुसार नोसरा गांव में जलदाय विभाग द्वारा जीएलआर के माध्यम से घर-घर पेयजल सप्लाई की जाती है, लेकिन इस सप्लाई का पानी खारा होने के कारण ग्रामीणों को गांव के प्राथमिक अस्पताल के पीछे स्थित तालाब में बेरियों से पानी लाना पड़ता है। यह सिलसिला पिछले कई सालों से चला आ रहा है, जिसकी बदौलत ग्रामीण महिलाओं को प्रतिदिन अल सवेरे पेयजल के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

एक मटके के लिए होती है कहासुनी

नोसरा गांव के समीप स्थित तालाब में खुदी कच्ची बेरियों में तालाब के तल का पानी जमा होता है। इसमें जो महिलाए पहले पहुंचती हैं उन्हें बेरी में इक्कठा हुआ पानी आसानी से मिल जाता है, लेकिन धीरे धीरे इन बेरियों का पानी सूख जाता है। ऐसे में बाद में आने वाली महिलाओं को पानी नहीं मिल पाता। इस स्थिति में महिलाओं में कई बार कहासुनी होने के साथ हाथापाई तक हो जाती है। इसके अलावा कच्ची बेरियों में पूरी रात के दौरान थोड़ा बहुत पानी जमा होता है। जो अल सवेरे आने वाली महिलाओं को ही मिल पाता है। देर से आने वाली महिलाओं को खाली हाथ या फिर मटमैला पानी ही नसीब होता है।

पानी सूखने पर खोदते हैं बेरियां

नोसरा गांव के तालाब में ग्रामीणों ने मीठे पानी की सुविधा के लिए पूर्व में 6 पक्की बेरियां बनवाई थी, लेकिन इन बेरियों में पानी सूख जाने के कारण ग्रामीणों द्वारा 3 कच्ची और बेरियां खुदवाई गई हैं। जिसमें से एक तो बिल्कुल नकारा पड़ी है। वहीं दो बेरियों से करीब 5 हजार ग्रामीण मीठे पानी से अपनी प्यास बुझाते हैं।
बेरियों से लाते हैं पेयजल

॥सरकारी जलापूर्ति का पानी चाय में डाल देने से चाय भी फट जाती है, तथा दाल सहित कई सब्जियां पूरी तरह से पक नहीं पाती है। ऐसे में हम लोग तालाब में बनी बेरियों से पानी लाते हैं, लेकिन वहां भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। कमला देवी, भूरी देवी, मसरी देवी, ग्रामीण नोसरा

नहीं होता समाधान

॥पूरे गांव में पानी का संकट है। नलों में खारा पानी आता है, जो पीने योग्य नहीं है। ऐसे में हम लोग काफी परेशान होते हैं। इस संबंध में हमने कई बार अधिकारियों को भी अवगत करवाया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। रमेश त्रिवेदी और अशोक दमामी निवासी नोसरा

मुझे पकड़ा तो खुद को मार दूंगा गोली


पुलिस को देख आरोपी ने खुद पर तानी पिस्टल, पुलिस ने समझाइश में उलझाकर पकड़ा

करीब ढाई घंटे तक चला घटनाक्रम, काफी देर तक समझाइश का प्रयास करने के बाद पुलिस ने दबोचा आरोपी को

जालोर जालोर जेल से फरार आरोपी उत्तम कुमार पुत्र जैमाजी माली निवासी भीनमाल को गिरफ्तार करने में पुलिस को बुधवार सवेरे भारी मशक्कत करनी पड़ी। सुंदेलाव तालाब पर फायरिंग के बाद आरोपी वहां से भाग तो गया, लेकिन पीछा करती हुई पुलिस ने उसे एफसीआई क्षेत्र में घेर लिया। यहां उसे पकडऩे में पुलिस को करीब दो ढाई घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। आरोपी और पुलिस जीप के बीच महज दो कदम की ही दूरी थी, लेकिन आरोपी के पास लोडेड पिस्टल होने से वह बार-बार खुद को गोली मार लेने की धमकी देता रहा। ऐसे में पुलिस ने उसे काफी देर तक समझाईश में उलझाया और अंत में अचानक धर दबोचा। जिसके बाद कोतवाली थाने में एसपी दीपक कुमार, एएसपी यूएल छानवाल, डीएसपी देवकिशन शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली।

बातों में उलझाया पुलिस ने

जब पुलिस एफसीआई पहुंची तो आरोपी उत्तम कुमार एक पेड़ के नीचे खड़ा दिखाई दिया। उसके हाथ में पिस्टल थी और पुलिस को देखकर उसने धमकी दी कि अगर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की गई तो वह खुद को गोली मार लेगा। इस स्थिति में पुलिस को काफी देर तक परेशान होना पड़ा। शेषत्नपेज १३



दोनों के बीच महज दो तीन कदम की दूरी थी, लेकिन आरोपी के हाथ में पिस्टल होने से पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाई। इस दौरान पुलिस उसे बातों में उलझाती रही और थानाधिकारी दलपतसिंह भाटी भी उससे समझाइश करते रहे।

शहर में फायरिंग की चर्चा

सवेरे करीब दस बजे शहर में यह खबर फैली कि सुंदेलाव तालाब पर फायरिंग हुई है। कुछ लोगों ने इस संबंध में पुलिस को भी फोन किए। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो सामने आया कि वहां किसी युवक के पास पिस्टल थी और वह सामतीपुरा की ओर भागा है। सुंदेलाव तालाब से ही पुलिस को आरोपी की एक बाइक बरामद हुई। इसके बाद पुलिस सामतीपुरा की ओर गई। इसी बीच आरोपी के एफसीआई क्षेत्र में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची।

पुलिसकर्मियों ने दिखाया दम

काफी देर तक पुलिस आरोपी को समझाती रही, लेकिन वह नहीं माना। इसी दौरान उसने पिस्टल की नाल अपनी कनपटी पर रख ली और खुद को गोली मारने की धमकी दी। करीब पंद्रह मिनट तक यही स्थिति रही। मौके की नजाकत को समझते हुए सीआई भाटी ने युवक को पानी पीने के लिए कहा और एक बोतल दी। जैसे ही युवक पानी पीने के लिए बढ़ा तो कांस्टेबल करणाराम, शैतानसिंह, हैड कांस्टेबल रघुनाथाराम, एएसआई कुयाराम, अजयपालसिंह, सुमेरसिंह, रंजन, सुरेश कुमार, हरीश चौधरी व राजूराम ने एक साथ घेरा बनाकर आरोपी को दबोच लिया, साथ ही पिस्टल भी छीन ली। इसके बाद पुलिस आरोपी युवक को कोतवाली थाने ले आई।


बीएसएफ अधिकारियों ने पाक के बंकर निर्माण पर नाराजगी जताई

बीएसएफ अधिकारियों ने पाक के बंकर निर्माण पर नाराजगी जताई 


भारत-पाक रेंजर्स बैठक


बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच एक सीमा स्तंभ पर कमांडेंट सीमा सुरक्षा बल एवं विंग कमांडर, पाकिस्तान सिंध रेंजर्स स्तरीय मासिक बैठक बुधवार को मुनाबाव कांफ्रेंस हॉल में आयोजित हुई।

सीमा संबंधी मामलों पर विचार-विमर्श कर शांति एवं सौहार्दपूर्ण संबंध कायम रखने के उद्देश्य से आयोजित बैठक में कमांडेंट आरके नेगी ने पाकिस्तान रेंजर्स प्रतिनिधि दल का स्वागत किया।बैठक में भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक बंकर, मोर्चा व ओपी टावर के निर्माण पर नाराजगी जताई । नेगी ने बताया कि मवेशी चराने की आड़ में तस्करी बढऩे की आशंका जताने के साथ ही पाकिस्तान के मवेशी सीमा पार कर भारतीय इलाके में प्रवेश करते हैं जिस पर भारतीय प्रतिनिधि मंडल ने कड़ी आपत्ति जताई। वहीं पाकिस्तान की ओर से बैठक में सीमावर्ती इलाके में सीमा सुरक्षा बल की ओर से होने वाली सालाना फायरिंग पर पाकिस्तान रेंजर्स ने आपत्ति जताई।

बैठक में सेक्टर मुख्यालय के अधीन 171 बटालियन के कमांडेंट आरके नेगी ने भारतीय प्रतिनिधि दल का नेतृत्व किया। पाकिस्तानी प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व विंग कमांडर मोहम्मद सलीम राजा, 33 विंग कासिम रेंजर्स, सिंध ने किया।

बैठक में भारत की ओर से वीके खंडपाल द्वितीय कमान अधिकारी, बीके शर्मा द्वितीय कमान अधिकारी, राकेश पंवार उप कमांडेंट एवं आरके डागर सहायक कमांडेंट सेक्टर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल ने हिस्सा लिया।

बैठक के दौरान दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बेहतर करने का आश्वासन दिया। बाद में दोनों देशों के प्रतिनिधि दल के प्रमुखों ने प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों को उपहार वितरित किया गया। बैठक में लिए गए निर्णय की प्रतिलिपियों पर हस्ताक्षर कर एक दूसरे को सुपुर्द किए।

थार की धार बाड़मेर आज के समाचार।. 10 मई, 2012



पत्नी को जेवरात सहित भगा ले जाने का मामला दर्ज

बालोतरा सिणली गांव में एक विवाहिता को जेवरात सहित भगा ले जाने का मामला पुलिस थाना बालोतरा में दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार सिणली निवासी ने मामला दर्ज कराया कि बसंतसिंह पुत्र रावत सिंह राजपूत निवासी डीसा गुजरात उसकी पत्नी को शादी की नीयत से जेवरात सहित भगा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

चोरी का मामला दर्ज: सुकीदेवी पत्नी सांवलाराम घांची निवासी बालोतरा ने मामला दर्ज कराया कि नारायणाराम पुत्र सांवलाराम घांची ने उसके घर में अनधिकृत रूप से प्रवेश कर मकान का ताला तोड़ पांच हजार रुपए, सोने का बोर व तीन मकानों के पट्टे चुराकर ले गया।


गीली लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा

बालोतरा पुलिस ने समदड़ी रोड पर गीली लकड़ी से भरा एक ट्रक जब्त कर एक जने को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार लतीफ खां पुत्र मीरूखां मोयला निवासी भालनी (बागोड़ा) ट्रक में देशी बबूल व खेजड़ी की गीली लकड़ी परिवहन कर ले जा रहा था। प्रशिक्षु डीएसपी अमृत जीनगर ने मय जाब्ता ट्रक जब्त कर मामला दर्ज किया।

रुपए हड़पने का मामला: धन्नाराम पुत्र राणाराम भील असाडा ने मामला दर्ज कराया कि श्रवण पुत्र तुलछाराम जाटोल बालोतरा ने उससे एक कार बेचने का कहकर ली थी और उसे बेचकर रुपए हड़प लिए।

मारपीट का मामला:

कमरूद्दीन पुत्र इमाम खां निवासी जसोल ने मामला दर्ज कराया कि सुखदेव पुत्र उमाराम हरिजन निवासी जसोल ने उससे शराब के लिए रुपए मांगे और नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की। इसी तरह केसाराम पुत्र जुगताराम जाट निवासी चवा ने मामला दर्ज कराया कि धर्मसिंह पुत्र मनोहरसिंह राजपूत निवासी टापरा वगैरह पांच जनों ने उसके साथ बस में मारपीट की तथा जेब से 38 सौ रुपए व मोबाइल छीन लिया। वहीं सुरेश कुमार पुत्र लूणकरण अग्रवाल निवासी बालोतरा ने मामला दर्ज कराया कि जितेंद्र पुत्र लूणाराम नाई निवासी बालोतरा वगैरह तीन जनों ने उससे शराब के लिए रुपए मांगे तथा नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की।


अलग-अलग हादसों में तीन की मौत, तीन घायल

सिणधरी के पास ट्रक-वैन व पीपराली के दो ट्रक भिड़े


बाड़मेर जिले में मंगलवार व बुधवार को हुए अलग-अलग हादसों में तीन की मौत व तीन जने घायल हो गए। जिसमें एक घायल की हालत गंभीर है।
गुड़ामालानीत्न थाना क्षेत्र के पिपराली गांव सरहद में मेगा हाइवे पर मंगलवार रात डेढ़ बजे दो ट्रकों की आमने सामने हुई भिड़ंत में दो जनों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। थानाधिकारी मदनलाल गोयल ने बताया कि मंगलवार रात डेढ़ बजे मेगा हाइवे पर पीपरली गांव की सरहद पर दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत में चालक दूदे खां (25)पुत्र शकूर खां निवासी बांधेवा (फलसूंड), सह चालक शोकत खां पुत्र जमाल खां निवासी बांधेवा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ट्रक न. आरजे 07 जीए 8079 में सवार बाबूराम पुत्र खेताराम जाट निवासी बीकानेर व मोतीलाल पुत्र मदनलाल निवासी थोब गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ट्रकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत से परखच्चे उड़ गए। जेसीबी मशीन से दोनों ट्रकों को अलग किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

सिणधरीत्न कस्बे के निकट मेगा स्टेट हाइवे पर बुधवार शाम वैन व ट्रक की भिड़ंत में वैन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल गादेसरा निवासी वीरमसिंह पुत्र गलसिंह को गंभीर अवस्था में सिणधरी अस्पताल भर्ती करवाया गया। सिणधरी में एंबुलेंस 108 की सेवा नहीं मिलने से घायल घटना स्थल पर ही तड़पता रहा। बालोतरा से 108 एंबुलेंस को बुलवा कर घायल वीरमसिंह को बालोतरा रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार मृतक का शव क्षत-विक्षत हो जाने से शिनाख्त नहीं हो पाई। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।




बुधवार, 9 मई 2012

कोर्ट ने सुनाया निर्मल बाबा के खिलाफ फैसला

लखनऊ.अजीब-ओ-गरीब उपाय बताकर लोगों की परेशानियां दूर करने का दावा करने वाले निर्मल बाबा के खिलाफ अब लखनऊ पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी। लखनऊ की एक अदालत ने आज दो बच्चों की याचिका पर फैसला सुनाते हुए पुलिस को निर्मलजीत सिंह नरुला उर्फ निर्मल बाबा के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच करने के आदेश दिए हैं।
 
उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की बेटी तान्या और बेटे और पिछले महीने गोमती नगर थाने में जाकर निर्मल बाबा के खिलाफ लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने और ईश्वर का भय दिखाकर ठगी करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया था। लखनऊ के एसएसपी/डीआईजी आशुतोष पांडेय ने कहा था कि उनके मुताबिक निर्मल बाबा के खिलाफ दोनों बच्चों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती क्योंकि निर्मल बाबा ने इन बच्चों के साथ कोई धोखाधड़ी नहीं की है। इसके बाद दोनों बच्चों ने स्थानीय अदालत का दरवाजा खटखटाया।

गौरतल है कि पिछले महीने ही बिहार के अररिया जिले में पुलिस ने निर्मल बाबा के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी।

थार के समाचार ....प्रशासन ..की बात जैसलमेर, 9 मई


थार के समाचार ....प्रशासन ..की बात 
रोजगार चाहने वाले व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध कराएँ 
महानरेगा कार्यो का करें प्रभावी पर्यवेक्षण 
जैसलमेर, 9 मई/ जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने ग्राम रोजगार सहायकों एवं कनिष्ठ तकनीशियनों को निर्देश दिए कि वे फिल्ड क्षेत्रा में रहकर महानरेगा कार्यो का प्रभावी पर्यवेक्षण करें एवं कार्यो पर लगे श्रमिकों को 55 के ग्रुप में कार्य की टास्क लेकर कार्य संपादित कराऍं ताकि श्रमिकों को पूरी मजदूरी मिल सकें। 
जिला कलक्टर त्यागी ने बुधवार को जैसलमेर पंचायत समिति सभागार में समिति क्षेत्रा के ग्राम रोजगार सहायकों एवं कनिष्ठ तकनीशियनों की एक दिवसीय प्रशिक्षण में यह निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने हिदायत दी कि ग्रामीण क्षेत्रा में महानरेगा के तहत रोजगार चाहने वाले व्यक्ति को अनिवार्य रूप से समय पर रोजगार उपलब्ध कराऍं। 
उन्होंने ग्राम रोजगार सहायकों एवं कनिष्ठ तकनीशियनों को निर्देश दिए कि महानरेगा के तहत रोजगार के इच्छुक आवेदक को प्रपत्रा 6 आसानी से उपलब्ध हो इसके लिए निर्धारित सभी स्थानों पर प्रपत्रा 6 की उपलब्धता सुनिश्चित रखें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण व्यक्ति द्वारा मौखिक रूप से रोजगार चाहने पर भी उन्हें आवश्यक रुप से रोजगार उपलब्ध कराऍं। 
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने कनिष्ठ तकनीशियनों को निर्देश दिए कि वे फिल्ड क्षेत्रा का अधिकाधिक भ्रमण कर नरेगा कार्यो की गुणवत्ता बनाऍं रखे वहीं कार्य स्थलों का नियमित रूप से निरीक्षण करें एवं मस्टररोल में श्रमिकों की उपस्थिति की भी जांच करें। 
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मेट प्रशिक्षण के दौरान मेटों को नरेगा के तहत उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो के बारे में पूर्ण रुप से प्रशिक्षित करें ताकि वे संपूर्ण कागजी कार्यवाही सुचारु रूप से संपादित कर सकें। उन्होंने गर्मी को देखते हुए महानरेगा कार्य स्थलों पर छायापानी की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी प्रकार की िलाई नहीं बरती जानी चाहिए। 
जिला कलक्टर ने ग्राम रोजगार सहायकों को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण में महानरेगा के संबंध में दक्ष प्रशिक्षकों से प्राप्त जानकारी को भली भांति से समझ लें एवं फिल्ड में महानरेगा कार्यो का सुचारु रूप से संचालन करें ताकि लोगों को समय पर रोजगार उपलब्ध हो। उन्होंने श्रमिकों को समय पर मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। 
विकास अधिकारी रमेशचन्द्र माथुर ने पंचायत समिति क्षेत्रा में चल रहे नरेगा कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं बताया कि 31 मार्च तक का भुगतान श्रमिकों को कर दिया गया है। 
-000-- 
जिला कलक्टर शुचि त्यागी द्वारा पंचायत समिति सम एवं जैसलमेर कार्यालय का निरीक्षण 


मुख्यमंत्राी ग्रामीण बीपीएल आवास एवं इंदिरा आवास योजना की प्रगति की ली जानकारी 


जैसलमेर,09 मई/ जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बुधवार को पंचायत समिति सम एवं जैसलमेर कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने पंचायत समिति कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कर कार्य पद्वति की जानकारी ली एवं सभी को निर्देश दिए कि वे आमजन को राहत पहुंचाने में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरतें। 
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने विकास अधिकारी जैसलमेर रमेश चन्द्र माथुर एवं सम समिति के विकास अधिकारी रामनिवास बाबल से पंचायत समिति क्षेत्रा में चल रहे मुख्यमंत्राी ग्रामीण बी.पी.एल आवास एवं इंदिरा आवास योजना की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुरुप आवासों का निर्माण अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने इन आवासों के निर्माण के लिए जारी की गयी प्रथम एवं द्वितीय किश्त के बारे में भी जानकारी ली। 


जिला कलक्टर ने इसके साथ ही सीमाक्षेत्रा विकास कार्यक्रम एवं अन्य संचालित विकास योजनाओं एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति की भी समीक्षा की। 
-000--- 
सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान की गतिविधियों की समीक्षा बैठक 17 मई को 
जैसलमेर,09 मई/ संपूर्ण स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जिले में चलायी जा रही गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा बैठक जिला प्रमुख एवं अध्यक्ष जिला स्वच्छता मिशन जैसलमेर अब्दुला फकीर की अध्यक्षता में गुरुवार, 17 अप्रेल को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। 
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इस योजनान्तर्गत संचालित कार्यो की प्रगति के साथ बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित हों। 
-000-- 
मुख्यमंत्राी बीपीएल आवास योजना 


पंचायत समिति जैसलमेर क्षेत्रा में 1 हजार 476 बीपीएल लोगों को मिला लाभ 


जैसलमेर,09 मई/ राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्राी ग्रामीण बीपीएल आवास योजना बीपीएल परिवारों के लिए तो वास्तव में वरदान सिद्ध हो रही हैं एवं उन्हें पक्के मकान मिलने का सपना पूरा हो रहा हैं। 
पंचायत समिति जैसलमेर के विकास अधिकारी रमेशचन्द्र माथुर ने बताया कि पंचायत समिति क्षेत्रा में मुख्यमंत्राी बीपीएल आवास योजनान्तर्गत 1 हजार 476 आवासों की स्वीकृति की गई है जिसमें से कई आवास पूर्णता की ओर हैं एवं कई आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 
उन्होंने बताया कि इन आवासों के निर्माण के लिए प्रथम किश्त के रूप में 3 करोड़ 32 लाख 10 हजार रुपए एवं 73 लाख 62 हजार रुपए द्वितीय किश्त की सहायता राशि लाभार्थियों के खातों में जमा करवा दी गई है। 
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति क्षेत्रा के सभी 40 ग्रामपंचायतों में बीपीएल आवासों की स्वीकृति की गई हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामपंचायत अजासर में 20 मुख्यमंत्राी बीपीएल आवास स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार ग्रामपंचायत अमरसागर में 46, आसकन्द्रा में 15, अवाय में 52, बडौड़ा गांव एवं बाहला में 2020, ब्रहमसर में 12, बासनपीर में 187,भारेवाला में 51, भू में 50, बोड़ाना में 12, बोहा में 32 तथा चाँधन में 63 मुख्यमंत्राी बीपीएल आवास स्वीकृत किए गए हैं। 
इसी प्रकार ग्रामपंचायत छत्रोल में 38,चिन्नू में 20, डाबला में 41, देवा में 47, धायसर में 44, हमीरा में 48, जालूवाला में 6, काणौद में 99, काठौड़ी में 64, कीता में 46, खींया में 9, खींवसर में 18, मदासर में 12, मोहनग़ में 53, मोकला में 14, नाचना में 11, नेहड़ाई में 39, नोख में 13, पांचे का तला में 29, पारेवर में 63, पिथला में 57, रुपसी में 26, सत्याया एवं सौ़ाकोर में 1515, सुल्ताना में 31, ताड़ाना में 14 व ग्रामपंचायत टावरीवाला में 24 मुख्यमंत्राी बीपीएल आवास स्वीकृत किए गए हैं। 
-000-- 
बचत एवं साख सहकारी समितियों की जांच पड़ताल के बाद ही करें निवेश 
निवेशक विज्ञापनों एवं आकर्षक योजनाओं के प्रलोभन में न आएं 
जैसलमेर, 9 मई/निवेशकों को सावचेत किया गया है कि वे सुरक्षित निवेश ही करें और जहाँ कहीं निवेश करें, उससे पहले बचत एवं साख सहकारी संस्थाओं की पर्याप्त जाँचपड़ताल जरूर कर लें ताकि बाद में पछताना न पड़े। 
सहायक रजिस्ट्रार (सहकारी समितियाँ) शुद्घोधन उज्ज्वल ने बताया कि इस बारे में अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) सहकारी समितियां राजस्थान जयपुर ने एक परिपत्रा जारी किया है। इसमें बताया गया है कि राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम 2001 के अन्तर्गत पंजीकृत कतिपय बचत एवं साख सहकारी समितियों द्वारा विगत कुछ समय से विभिन्न संचार माध्यमों से उनके द्वारा संचालित की जा रही जमा योजनाओं के संबंध में विज्ञापन जारी किए गए हैं, जिनमें निर्धारित समयावधि में जमा रकम पर आकर्षक ब्याज दिया जाना, विभिन्न बैंकों से तुलना करते हुए कम समय में जमा राशि को दुगना किया जाना एवं राशि जमा कराने पर आकर्षक ब्याज दिया जाना आदि के प्रलोभनों का हवाला दिया हुआ है। इसे देखते हुए उन्होंने निवेशकों से कहा है कि वे किसी भी सोसयटी में राशि का निवेश किए जाने से पूर्व संपूर्ण जानकारी एवं जोखिम का आकलन अपने स्तर पर आवश्यक रूप से कर लें। 
परिपत्रा में बताया गया है कि ऐसी बचत एवं साख सहकारी समितियाँ सोसायटी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत हेैं, किन्तु यह समितियां भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त बैंकों की श्रेणी में नहीं आती हैं। ऐसी सोसायटियों द्वारा अपने सदस्यों से भिन्न व्यक्तियों से लेनदेन किया जाना नियमानुकूल नहीं हैं। समितियों द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं में न तो राज्य सरकार की कोई भागीदारी है तथा न ही ऐसी योजनाएं प्रायः राज्य सरकार अथवा सहकारी विभाग से अनुमोदित ही होती हैं। 
इसके साथ ही पंजीकृत बचत एवं साख समितियों द्वारा जारी विज्ञापन सहकारिता विभाग से अनुमोदित नहीं हैं। यदि किसी सोसायटी द्वारा किसी निवेशक को भ्रामक जानकारी दी जाकर प्रवंचित किया जाता है तो ऐसी सोसायटी के विरुद्ध संबंधित जिले के उप/सहायक रजिस्ट्रार को शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। साथ ही परिवेदित व्यक्ति आवश्यकतानुसार संबंधित सोसायटी के विरुद्ध अपराधिक कार्यवाही भी संस्थित करवा सकता है। 
परिपत्रा में यह भी बताया कि इस प्रकार की सोसायटियों में राशि का निवेश किए जाने से पूर्व निवेशक ऐसी सोसायटियों की योजनाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी एवं जोखिम का आकलन स्वयं अपने स्तर पर आवश्यक रूप से कर लें। 
-000-- 
जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 25 मई को 
जैसलमेर, 9 मई/जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में शुक्रवार 25 मई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। 
अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने सर्व साधारण को इस संबंध में सूचित किया है कि वे अपने अभाव अभियोग के निराकरण के लिए यदि कोई अभ्यावेदन प्रस्तुत करना चाहें तो जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति जैसलमेर के नाम सम्बोधित कर कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर को प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस बैठक में राजस्थान लोक सेवाओं के गारंटी अधिनियम के संबंध में भी विस्तार से समीक्षा की जाएगी। 

हरियाणा:महिला कर्मचारी नहीं पहन सकेंगी जींस

हरियाणा:महिला कर्मचारी नहीं पहन सकेंगी जींस
चंडीगढ़। हरियाणा के महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने महिला कर्मचारियों के लिए तालिबानी फरमान जारी किया है। विभाग ने महिला कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड जारी किया है। महिला कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि वे अॅफिस में जींस और टी-शर्ट पहनकर न आएं। उनको साड़ी और सलवार कमीज पहनकर आने को कहा गया है।

विभाग का मानना है कि जींस और टी-शर्ट अश्लील पोशाक है। विभाग ने पुरूष कर्मचारियों के लिए भी ड्रेस कोड जारी किया है। उनको शर्ट और ट्राउजर पहनकर आने को कहा गया है। विभाग की ओर से जारी सुर्कलर में कहा गया है कि अगर किसी ने इन निर्देशों की पालना नहीं की तो उनको गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। गौरतलब है कि हरियाणा में महिला एवं बाल विभाग की मंत्री खुद महिला है। वित्त आयुक्त और प्रमुख सचिव भी महिला है।

आकर्षक योजनाओं के प्रलोभन में न आएं


बचत एवं साख सहकारी समितियों की जांच पड़ताल के बाद ही करें निवेश/ निवेशक विज्ञापनों एवं आकर्षक योजनाओं के प्रलोभन में न आएं
जैसलमेर, 9 मई/निवेशकों को सावचेत किया गया है कि वे सुरक्षित निवेश ही करें और जहाँ कहीं निवेश करें, उससे पहले बचत एवं साख सहकारी संस्थाओं की पर्याप्त जाँच-पड़ताल जरूर कर लेें ताकि बाद में पछताना न पड़े।
सहायक रजिस्ट्रार (सहकारी समितियाँ) शुद्धोधन उज्ज्वल ने बताया कि इस बारे में अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) सहकारी समितियां राजस्थान जयपुर ने एक परिपत्रा जारी किया है। इसमें बताया गया है कि राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम 2001 के अन्तर्गत पंजीकृत कतिपय बचत एवं साख सहकारी समितियों द्वारा विगत कुछ समय से विभिन्न संचार माध्यमों से उनके द्वारा संचालित की जा रही जमा योजनाओं के संबंध में विज्ञापन जारी किए गए हैं, जिनमें निर्धारित समयावधि में जमा रकम पर आकर्षक ब्याज दिया जाना, विभिन्न बैंकों से तुलना करते हुए कम समय में जमा राशि को दुगना किया जाना एवं राशि जमा कराने पर आकर्षक ब्याज दिया जाना आदि के प्रलोभनों का हवाला दिया हुआ है। इसे देखते हुए उन्होंने निवेशकों से कहा है कि वे किसी भी सोसयटी में राशि का निवेश किए जाने से पूर्व संपूर्ण जानकारी एवं जोखिम का आकलन अपने स्तर पर आवश्यक रूप से कर लें।
परिपत्रा में बताया गया है कि ऐसी बचत एवं साख सहकारी समितियाँ सोसायटी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत हेैं, किन्तु यह समितियां भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त बैंकों की श्रेणी में नहीं आती हैं। ऐसी सोसायटियों द्वारा अपने सदस्यों से भिन्न व्यक्तियों से लेन-देन किया जाना नियमानुकूल नहीं हैं। समितियों द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं में न तो राज्य सरकार की कोई भागीदारी है तथा न ही ऐसी योजनाएं प्रायः राज्य सरकार अथवा सहकारी विभाग से अनुमोदित ही होती हैं।
इसके साथ ही पंजीकृत बचत एवं साख समितियों द्वारा जारी विज्ञापन सहकारिता विभाग से अनुमोदित नहीं हैं। यदि किसी सोसायटी द्वारा किसी निवेशक को भ्रामक जानकारी दी जाकर प्रवंचित किया जाता है तो ऐसी सोसायटी के विरुद्ध संबंधित जिले के उप/सहायक रजिस्ट्रार को शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। साथ ही परिवेदित व्यक्ति आवश्यकतानुसार संबंधित सोसायटी के विरुद्ध अपराधिक कार्यवाही भी संस्थित करवा सकता है।
परिपत्रा में यह भी बताया कि इस प्रकार की सोसायटियों में राशि का निवेश किए जाने से पूर्व निवेशक ऐसी सोसायटियों की योजनाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी एवं जोखिम का आकलन स्वयं अपने स्तर पर आवश्यक रूप से कर लें।

आमिर खान ने मेरा कॉन्सेप्ट चुराया : राखी सावंत



राखी सावंत काफी समय से चुप थीं, लेकिन अब एक नया हंगामा करके उन्होंने जता दिया है कि वह किसी मौके का इंतजार कर रही थीं। उनका तीर इस बार आमिर खान पर चला है और राखी का आरोप है कि 'सत्यमेव जयते' उनके शो की कॉपी है।
rakhi-sawant.jpg 
राखी सावंत जिस चीज के लिए फेमस हैं, वह उन्होंने दोबारा करके दिखाया है! बिना बात के बवाल मचाने में उन्हें कोई टक्कर नहीं दे सकता और दूसरों को कन्विंस करने में तो वह वाकई उस्ताद हैं। इस बार उनके निशाने पर हैं आमिर खान, जिन पर राखी ने अपने शो का कॉन्सेप्ट चुराने का आरोप लगाया है।

जी हां, राखी का दावा है कि 'सत्यमेव जयते' दरअसल, 'राखी का इंसाफ' की कॉपी है। बकौल राखी, 'प्रडक्शन हाउस ने मेरा कॉन्सेप्ट चुराया है। मेरा शो भी ऐसा ही था। तब लोगों के दुख को देखकर मैं इतनी परेशान हो गई थी कि मुझे डिप्रेशन हो गया और हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा। लेकिन मुझे खुशी है कि लोगों ने मेरे साथ एक रिलेशन बनाया, तभी तो लेट नाइट स्लॉट में शिफ्ट होने के बावजूद 'राखी का इंसाफ' को अच्छी टीआरपी मिली।'

आमिर को प्रधानमंत्री बना देना चाहिए

हालांकि, राखी को इस बात का बुरा लगा है, लेकिन उन्हें आमिर से कोई शिकायत नहीं है। वह कहती हैं, 'आमिर ने मुझे उस टाइम पर सपोर्ट दिया था, जब मैं एक बुरे दौर से गुजर रही थी। वह इतने मैच्योर और सुलझे हुए हैं कि उन्हें तो देश का प्रधानमंत्री बना देना चाहिए।

फिर पंगा क्या है?

दरअसल, राखी को इस बात का बुरा लगा है कि आमिर के ऐसा शो करने पर तो उसे सोशल वर्क का नाम दिया गया, जबकि उनके जैसी 'आइटम गर्ल' के ऐसे ही सोशल कॉज के जुड़ने को लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया था। राखी का तो यहां तक मानना है कि आमिर का शो ओरिजिनल नहीं है, क्योंकि यह सब 'राखी का इंसाफ' में दिखाया जा चुका है।

राखी का कहना है, 'लोगों का रुलाना आसान है, लेकिन प्रॉब्लम्स को दिखाने में और उन्हें सुलझाने का सही स्टेपउठाकर उन्हें दूर करने में बहुत फर्क है। इसलिए ऐसे शोज पर लोगों के इमोशंस के साथ खेलकर टीआरपी बटोरतेहैं।'

वैसे, अब और कोई राखी के 'ओरिजिनल कॉन्सेप्ट' से खेल नहीं पाए, इसके लिए उन्होंने तय किया है कि वह अपनेशो का सीक्वल लेकर आएंगी।

सच बोलना बुरा है

वैसे, राखी का यह रुख कोई नया नहीं है और उनके ऐसे रिएक्शंस पर लोग गौर कम करते हैं और मजे ज्यादा लेतेहैं। यही नहीं, इस तरह उन पर दूसरों के सहारे पब्लिसिटी बटोरने तक का ब्लेम लगता है। लेकिन राखी इस सब सेडरती नहीं हैं।

वह कहती हैं, 'राखी सभी को बुरी लगती है, क्योंकि वह हमेशा सच बोलती है! लेकिन मैं ऐसा करने से डरती नहींहूं। आखिर सच आज सभी को बुरा लग सकता है, लेकिन कभी ना कभी तो उसे सामने आना ही है!'

लेकिन सवाल यह भी है कि इस 'सच' को बोलकर आखिर वह चाहती क्या हैं? इसके जवाब में उनका कहना है, 'मैंबता चुकी हूं कि मुझे आमिर से प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन मैं लोगों से अपील करना चाहती हूं कि मेरे ऐसे शोज परऑब्जेक्शंस व इशूज ना उठाए जाएं। आखिर ऐसे डबल स्टैंडर्ड्स की जरूरत क्या है! मैं भी तो समाज और लोगों केलिए ही काम करना चाहती हूं।'