गुरुवार, 10 मई 2012

थार की धार बाड़मेर आज के समाचार।. 10 मई, 2012



पत्नी को जेवरात सहित भगा ले जाने का मामला दर्ज

बालोतरा सिणली गांव में एक विवाहिता को जेवरात सहित भगा ले जाने का मामला पुलिस थाना बालोतरा में दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार सिणली निवासी ने मामला दर्ज कराया कि बसंतसिंह पुत्र रावत सिंह राजपूत निवासी डीसा गुजरात उसकी पत्नी को शादी की नीयत से जेवरात सहित भगा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

चोरी का मामला दर्ज: सुकीदेवी पत्नी सांवलाराम घांची निवासी बालोतरा ने मामला दर्ज कराया कि नारायणाराम पुत्र सांवलाराम घांची ने उसके घर में अनधिकृत रूप से प्रवेश कर मकान का ताला तोड़ पांच हजार रुपए, सोने का बोर व तीन मकानों के पट्टे चुराकर ले गया।


गीली लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा

बालोतरा पुलिस ने समदड़ी रोड पर गीली लकड़ी से भरा एक ट्रक जब्त कर एक जने को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार लतीफ खां पुत्र मीरूखां मोयला निवासी भालनी (बागोड़ा) ट्रक में देशी बबूल व खेजड़ी की गीली लकड़ी परिवहन कर ले जा रहा था। प्रशिक्षु डीएसपी अमृत जीनगर ने मय जाब्ता ट्रक जब्त कर मामला दर्ज किया।

रुपए हड़पने का मामला: धन्नाराम पुत्र राणाराम भील असाडा ने मामला दर्ज कराया कि श्रवण पुत्र तुलछाराम जाटोल बालोतरा ने उससे एक कार बेचने का कहकर ली थी और उसे बेचकर रुपए हड़प लिए।

मारपीट का मामला:

कमरूद्दीन पुत्र इमाम खां निवासी जसोल ने मामला दर्ज कराया कि सुखदेव पुत्र उमाराम हरिजन निवासी जसोल ने उससे शराब के लिए रुपए मांगे और नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की। इसी तरह केसाराम पुत्र जुगताराम जाट निवासी चवा ने मामला दर्ज कराया कि धर्मसिंह पुत्र मनोहरसिंह राजपूत निवासी टापरा वगैरह पांच जनों ने उसके साथ बस में मारपीट की तथा जेब से 38 सौ रुपए व मोबाइल छीन लिया। वहीं सुरेश कुमार पुत्र लूणकरण अग्रवाल निवासी बालोतरा ने मामला दर्ज कराया कि जितेंद्र पुत्र लूणाराम नाई निवासी बालोतरा वगैरह तीन जनों ने उससे शराब के लिए रुपए मांगे तथा नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की।


अलग-अलग हादसों में तीन की मौत, तीन घायल

सिणधरी के पास ट्रक-वैन व पीपराली के दो ट्रक भिड़े


बाड़मेर जिले में मंगलवार व बुधवार को हुए अलग-अलग हादसों में तीन की मौत व तीन जने घायल हो गए। जिसमें एक घायल की हालत गंभीर है।
गुड़ामालानीत्न थाना क्षेत्र के पिपराली गांव सरहद में मेगा हाइवे पर मंगलवार रात डेढ़ बजे दो ट्रकों की आमने सामने हुई भिड़ंत में दो जनों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। थानाधिकारी मदनलाल गोयल ने बताया कि मंगलवार रात डेढ़ बजे मेगा हाइवे पर पीपरली गांव की सरहद पर दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत में चालक दूदे खां (25)पुत्र शकूर खां निवासी बांधेवा (फलसूंड), सह चालक शोकत खां पुत्र जमाल खां निवासी बांधेवा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ट्रक न. आरजे 07 जीए 8079 में सवार बाबूराम पुत्र खेताराम जाट निवासी बीकानेर व मोतीलाल पुत्र मदनलाल निवासी थोब गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ट्रकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत से परखच्चे उड़ गए। जेसीबी मशीन से दोनों ट्रकों को अलग किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

सिणधरीत्न कस्बे के निकट मेगा स्टेट हाइवे पर बुधवार शाम वैन व ट्रक की भिड़ंत में वैन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल गादेसरा निवासी वीरमसिंह पुत्र गलसिंह को गंभीर अवस्था में सिणधरी अस्पताल भर्ती करवाया गया। सिणधरी में एंबुलेंस 108 की सेवा नहीं मिलने से घायल घटना स्थल पर ही तड़पता रहा। बालोतरा से 108 एंबुलेंस को बुलवा कर घायल वीरमसिंह को बालोतरा रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार मृतक का शव क्षत-विक्षत हो जाने से शिनाख्त नहीं हो पाई। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें