गुरुवार, 10 मई 2012

राज्‍यसभा में गैस की दुर्गंध, खाली कराया गया सदन!



नई दिल्ली.गुरुवार को राज्यसभा की कार्यवाही अजीबोगरीब कारण के चलते स्‍थगित करनी पड़ी। कुछ सदस्‍यों ने शिकायत की कि सदन में गैस की बदबू आ रही है। इस पर उपसभापति ने कार्यवाही पहले 15 मिनट के लिए और फिर 12 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी। 12 बजे सदन की कार्यवाही फिर से शुरु हो गई।
 

11 बजकर 27 मिनट पर सदस्यों की शिकायत के बाद जांच के लिए सदन को 15 मिनट तक के लिए स्थगित कर दिया गया। बाद में फिर इसे 15 मिनट के लिए बढ़ाया गया।

राज्यसभा स्थगित होने के बाद सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारी तुरंत सदन पहुंचे और छानबीन शुरु की। शुरुआती जांच में यह पता चल रहा है कि यह गटर की बदबू थी। गौरतलब है कि गटर की बदबू की औपचारिक तौर पर सीपीडब्ल्यूडी से लिखित शिकायत भी की गई थी। लेकिन विभाग लापरवाह रहा। गुरुवार को अब सदन के स्थगित होने के बाद राज्यसभा में छानबीन चल रही है।



कई सांसद तो ऐसे भी हैं जिनका कहना था कि बदबू इतनी ज्यादा थी कि चक्कर तक आने लगे थे। सबसे पहले असम गण परिषद के राज्यसभा सदस्य वीरेंद्र प्रसाद वैश्य ने गैस की बदबू की शिकायत की। वीरेंद्र प्रसाद के मुताबिक कम से कम पांच मिनट तक सदन में गैस की बदबू आ रही थी जिस कारण उन्होंने खड़े होकर अध्यक्ष महोदय से शिकायत की।

इससे पहले सोमवार को लोकसभा में अचानक सदन की बिजली चली गई थी। करीब आधे घंटे तक बिजली गुल रही और वैकल्पिक व्यवस्था में बेहद कम रोशनी में सदन की कार्यवाही चलानी पड़ी थी। लेकिन आज तो सदन की कार्यवाही स्‍थगित ही कर दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें