बुधवार, 9 मई 2012

आमिर खान ने मेरा कॉन्सेप्ट चुराया : राखी सावंत



राखी सावंत काफी समय से चुप थीं, लेकिन अब एक नया हंगामा करके उन्होंने जता दिया है कि वह किसी मौके का इंतजार कर रही थीं। उनका तीर इस बार आमिर खान पर चला है और राखी का आरोप है कि 'सत्यमेव जयते' उनके शो की कॉपी है।
rakhi-sawant.jpg 
राखी सावंत जिस चीज के लिए फेमस हैं, वह उन्होंने दोबारा करके दिखाया है! बिना बात के बवाल मचाने में उन्हें कोई टक्कर नहीं दे सकता और दूसरों को कन्विंस करने में तो वह वाकई उस्ताद हैं। इस बार उनके निशाने पर हैं आमिर खान, जिन पर राखी ने अपने शो का कॉन्सेप्ट चुराने का आरोप लगाया है।

जी हां, राखी का दावा है कि 'सत्यमेव जयते' दरअसल, 'राखी का इंसाफ' की कॉपी है। बकौल राखी, 'प्रडक्शन हाउस ने मेरा कॉन्सेप्ट चुराया है। मेरा शो भी ऐसा ही था। तब लोगों के दुख को देखकर मैं इतनी परेशान हो गई थी कि मुझे डिप्रेशन हो गया और हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा। लेकिन मुझे खुशी है कि लोगों ने मेरे साथ एक रिलेशन बनाया, तभी तो लेट नाइट स्लॉट में शिफ्ट होने के बावजूद 'राखी का इंसाफ' को अच्छी टीआरपी मिली।'

आमिर को प्रधानमंत्री बना देना चाहिए

हालांकि, राखी को इस बात का बुरा लगा है, लेकिन उन्हें आमिर से कोई शिकायत नहीं है। वह कहती हैं, 'आमिर ने मुझे उस टाइम पर सपोर्ट दिया था, जब मैं एक बुरे दौर से गुजर रही थी। वह इतने मैच्योर और सुलझे हुए हैं कि उन्हें तो देश का प्रधानमंत्री बना देना चाहिए।

फिर पंगा क्या है?

दरअसल, राखी को इस बात का बुरा लगा है कि आमिर के ऐसा शो करने पर तो उसे सोशल वर्क का नाम दिया गया, जबकि उनके जैसी 'आइटम गर्ल' के ऐसे ही सोशल कॉज के जुड़ने को लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया था। राखी का तो यहां तक मानना है कि आमिर का शो ओरिजिनल नहीं है, क्योंकि यह सब 'राखी का इंसाफ' में दिखाया जा चुका है।

राखी का कहना है, 'लोगों का रुलाना आसान है, लेकिन प्रॉब्लम्स को दिखाने में और उन्हें सुलझाने का सही स्टेपउठाकर उन्हें दूर करने में बहुत फर्क है। इसलिए ऐसे शोज पर लोगों के इमोशंस के साथ खेलकर टीआरपी बटोरतेहैं।'

वैसे, अब और कोई राखी के 'ओरिजिनल कॉन्सेप्ट' से खेल नहीं पाए, इसके लिए उन्होंने तय किया है कि वह अपनेशो का सीक्वल लेकर आएंगी।

सच बोलना बुरा है

वैसे, राखी का यह रुख कोई नया नहीं है और उनके ऐसे रिएक्शंस पर लोग गौर कम करते हैं और मजे ज्यादा लेतेहैं। यही नहीं, इस तरह उन पर दूसरों के सहारे पब्लिसिटी बटोरने तक का ब्लेम लगता है। लेकिन राखी इस सब सेडरती नहीं हैं।

वह कहती हैं, 'राखी सभी को बुरी लगती है, क्योंकि वह हमेशा सच बोलती है! लेकिन मैं ऐसा करने से डरती नहींहूं। आखिर सच आज सभी को बुरा लग सकता है, लेकिन कभी ना कभी तो उसे सामने आना ही है!'

लेकिन सवाल यह भी है कि इस 'सच' को बोलकर आखिर वह चाहती क्या हैं? इसके जवाब में उनका कहना है, 'मैंबता चुकी हूं कि मुझे आमिर से प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन मैं लोगों से अपील करना चाहती हूं कि मेरे ऐसे शोज परऑब्जेक्शंस व इशूज ना उठाए जाएं। आखिर ऐसे डबल स्टैंडर्ड्स की जरूरत क्या है! मैं भी तो समाज और लोगों केलिए ही काम करना चाहती हूं।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें