गुरुवार, 10 मई 2012

हनुमानगढ़ में हो सकती है इंद्रा विश्नोई

हनुमानगढ़ में हो सकती है इंद्रा विश्नोई

जयपुर। भंवरी देवी अपहरण और हत्या मामले में बीते छह माह से सीबीआई को गच्चा दे रही एक आरोपी इंद्रा विश्नोई के फिलहाल राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में होने का अंदेशा जताया जा रहा है।

न्यूज चैनलों के अनुसार इंद्रा विश्नोई की तलाश में खाक छान रही सीबीआई को गुरूवार को इंद्रा के हनुमानगढ़ में होने का सुराग तब मिला जब वहां एसबीआई के बैंक से पैसों का ट्रांसजेक्शन किया गया। यह बैंक हाउसिंग बोर्ड में हैं।

कयास लगाए जा रहे हैं कि इंद्रा हनुमानगढ़ में किसी पॉश एरिया में पनाह लिए हुए है। फिलहाल उसके विश्वकर्मा कॉलोनी में होने का अंदेशा जताया जा रहा है। हालांकि सीबीआई ने अभी इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी है।

इंद्रा विश्नोई भंवरी देवी हत्या व अपहरण मामले में जेल में बंद विधायक मलखान सिंह की बहन है। वह बीते छह माह से फरार चल रही है। इंद्रा पर सीबीआई ने 5 लाख रूपए का ईनाम भी रखा हुआ है। माना जाता है कि इंद्रा ही वह शख्स है जिसे भंवरी के सब राज पता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें