पुलिस को देख आरोपी ने खुद पर तानी पिस्टल, पुलिस ने समझाइश में उलझाकर पकड़ा
करीब ढाई घंटे तक चला घटनाक्रम, काफी देर तक समझाइश का प्रयास करने के बाद पुलिस ने दबोचा आरोपी को
जालोर जालोर जेल से फरार आरोपी उत्तम कुमार पुत्र जैमाजी माली निवासी भीनमाल को गिरफ्तार करने में पुलिस को बुधवार सवेरे भारी मशक्कत करनी पड़ी। सुंदेलाव तालाब पर फायरिंग के बाद आरोपी वहां से भाग तो गया, लेकिन पीछा करती हुई पुलिस ने उसे एफसीआई क्षेत्र में घेर लिया। यहां उसे पकडऩे में पुलिस को करीब दो ढाई घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। आरोपी और पुलिस जीप के बीच महज दो कदम की ही दूरी थी, लेकिन आरोपी के पास लोडेड पिस्टल होने से वह बार-बार खुद को गोली मार लेने की धमकी देता रहा। ऐसे में पुलिस ने उसे काफी देर तक समझाईश में उलझाया और अंत में अचानक धर दबोचा। जिसके बाद कोतवाली थाने में एसपी दीपक कुमार, एएसपी यूएल छानवाल, डीएसपी देवकिशन शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली।
बातों में उलझाया पुलिस ने
जब पुलिस एफसीआई पहुंची तो आरोपी उत्तम कुमार एक पेड़ के नीचे खड़ा दिखाई दिया। उसके हाथ में पिस्टल थी और पुलिस को देखकर उसने धमकी दी कि अगर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की गई तो वह खुद को गोली मार लेगा। इस स्थिति में पुलिस को काफी देर तक परेशान होना पड़ा। शेषत्नपेज १३
दोनों के बीच महज दो तीन कदम की दूरी थी, लेकिन आरोपी के हाथ में पिस्टल होने से पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाई। इस दौरान पुलिस उसे बातों में उलझाती रही और थानाधिकारी दलपतसिंह भाटी भी उससे समझाइश करते रहे।
शहर में फायरिंग की चर्चा
सवेरे करीब दस बजे शहर में यह खबर फैली कि सुंदेलाव तालाब पर फायरिंग हुई है। कुछ लोगों ने इस संबंध में पुलिस को भी फोन किए। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो सामने आया कि वहां किसी युवक के पास पिस्टल थी और वह सामतीपुरा की ओर भागा है। सुंदेलाव तालाब से ही पुलिस को आरोपी की एक बाइक बरामद हुई। इसके बाद पुलिस सामतीपुरा की ओर गई। इसी बीच आरोपी के एफसीआई क्षेत्र में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची।
पुलिसकर्मियों ने दिखाया दम
काफी देर तक पुलिस आरोपी को समझाती रही, लेकिन वह नहीं माना। इसी दौरान उसने पिस्टल की नाल अपनी कनपटी पर रख ली और खुद को गोली मारने की धमकी दी। करीब पंद्रह मिनट तक यही स्थिति रही। मौके की नजाकत को समझते हुए सीआई भाटी ने युवक को पानी पीने के लिए कहा और एक बोतल दी। जैसे ही युवक पानी पीने के लिए बढ़ा तो कांस्टेबल करणाराम, शैतानसिंह, हैड कांस्टेबल रघुनाथाराम, एएसआई कुयाराम, अजयपालसिंह, सुमेरसिंह, रंजन, सुरेश कुमार, हरीश चौधरी व राजूराम ने एक साथ घेरा बनाकर आरोपी को दबोच लिया, साथ ही पिस्टल भी छीन ली। इसके बाद पुलिस आरोपी युवक को कोतवाली थाने ले आई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें