शनिवार, 28 अप्रैल 2012

"बढिया जीन वाली लड़की से करें शादी"

"बढिया जीन वाली लड़की से करें शादी"

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को अब अमरीकी नस्ल की चिंता हो गई है। उन्होंने अविवाहित युवाओं को अपने से बेहतर जीन वाली युवतियों से शादी करने की नसीहत दी है ताकि नस्ल में सुधार हो सके।

एक अमरीकी न्यूज वेबसाइट के अनुसार शनिवार को थर्ड इन्फैन्ट्री डिविजन के मुख्यालय में सैनिकों को सम्बोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि, यहां मौजूद अविवाहित नौजवानों का लक्ष्य अपने जीन पूल को उन्नत करना होना चाहिए और इसके लिए वे ऎसी लड़की से शादी करेें जिसके जीन्स उनसे बेहतर हों। ओबामा की इस बात पर वहां मौजूद भीड़ में जोरदार ठहाका लग गया।

घूस लेते जेईएन पिता-पुत्री धरे गए

घूस लेते जेईएन पिता-पुत्री धरे गए

आबूरोड (सिरोही)। रपटा निर्माण की एमबी भरने की एवज में शुक्रवार को आबूरोड पंचायत समिति की जेईएन प्रियंका मीणा और आहोर पंचायत समिति के जेईएन रामलाल मीणा को बीस हजार रूपए की घूस लेते एसीबी ने रंगे हाथों दबोच लिया। दोनों पिता-पुत्री हैं। एसीबी ने यह कार्रवाई सुबह आबूरोड-अम्बाजी मार्ग स्थित एक होटल में की।

घूस की राशि बरामद करने के बाद पिता-पुत्री को गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीबी) चैनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि ठेकेदार मुकेश बारोट ने सुरपगला ग्राम पंचायत क्षेत्र में 4.95 लाख रूपए की लागत से रपटा निर्माण करवाने का ठेका लिया था। इसकी मेजरमेंट बुक भरने के लिए जेईएन प्रियंका की ओर से पिता ने ठेकेदार से 5 फीसदी राशि मांगी थी।

मासूम बेटे को कुएं में डाल अहमदाबाद भाग गया पिता


मासूम बेटे को कुएं में डाल अहमदाबाद भाग गया पिता

आरोपी को पकडऩे पुलिस टीम अहमदाबाद पहुंची, गिरफ्तारी के बाद ही होगा घटना का खुलासा

पाली देसूरी थाना क्षेत्र के आना गांव में अपने पांच साल के बच्चे को कुएं में डालकर आरोपी युवक अहमदाबाद भाग गया। शुक्रवार सुबह 11 बजे कुएं में बच्चे का शव मिलने पर घटना का खुलासा हुआ। परिजनों ने आरोपी की खोजबीन की तो पता लगा कि वो गुरुवार की शाम को ही ट्रेन से अहमदाबाद चला गया। उसे पकडऩे के लिए टीम वहां भेजी गई है। आरोपी ने अपने बच्चे की हत्या क्यों की, इसका खुलासा उसके पकड़ में आने के बाद ही होगा। एएसपी श्यामसिंह चौधरी ने बताया कि आना गांव का चुन्नीलाल सीरवी व्यापार के सिलसिले में परिवार के साथ अहमदाबाद में रहता है। रिश्तेदार की शादी को लेकर वह परिवार के साथ चार दिन पहले ही अपने गांव आया था। गुरुवार को अपने माता-पिता व बीवी-बच्चों के साथ चुन्नीलाल सादड़ी में रिश्तेदार की शादी में गया था।

शाम को वह अपने पांच साल के पुत्र कमलेश को लेकर आना गांव के लिए रवाना हो गया। आरोपी ने गांव जाने के बजाय रास्ते में एक कुएं में कमलेश को फेंक दिया और उसके बाद शाम को ट्रेन से अहमदाबाद चला गया। शुक्रवार सुबह परिवार के लोग गांव पहुंचे तो पिता-पुत्र को गायब देख खोजबीन की। गांव के पास ही कुएं में बच्चे का शव मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। उसे पकडऩे के लिए एक टीम अहमदाबाद भेजी गई है।



मिनी ट्रक पलटा, एक की मौत, पांच घायल



त्खिवाड़ा



खिंवाड़ा-देसूरी मार्ग स्थित टोकरला के पास शुक्रवार को मिनी ट्रक पलटने से उसमें सवार एक जने की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। इनमें से एक को गंभीर चोट लगने पर पाली रेफर किया गया है।

मुख्य आरक्षी फूलचंद के अनुसार जेतीवास (बिलाड़ा) हाल लाला टेंट हाउस डायलाना कलां के गौतम पुत्र धन्नाराम प्रजापत ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मिनी ट्रक में टेंट की सामग्री भरकर शुक्रवार सुबह दस बजे डायलाना कलां से खिंवाड़ा आ रहा था। इस दौरान चालक कैलाश रावत तेजगति से ट्रक चला रहा था, जिससे टोकरला गांव के पास मिनी ट्रक पलट गया। इस दुर्घटना में जेतीवास (बिलाड़ा) निवासी भगवानदास पुत्र भंवरदास वैष्णव मिनी ट्रक के नीचे दब गया जिससे सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। साथ ही मिनी ट्रक में सवार जेतीवास निवासी महेंद्र कुमार सरगरा को गंभीर चोट लगने से उसे पाली रेफर किया गया। इस दुर्घटना में चावंडिया निवासी शंकरलाल मेघवाल, जेतीवास निवासी गौतम प्रजापत, सोजत निवासी मनोहर सरगरा व कानूजा निवासी सोहनसिंह घायल हो गए, जिनका राजकीय अस्पताल में उपचार करवाया गया। इस बीच घटना की सूचना मिलने पर टोकरला गांव से सरपंच मदनसिंह चारण, रामसिंह चारण व पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

ट्रेनिंग सेंटर में अफसरों ने दागदार की महिला सिपाहियों की इज्‍जत


जोधपुर. जोधपुर में ट्रेनिंग ले रहीं विभिन्न जिलों की महिला सिपाहियों ने पुलिस के आला अफसरों से अपने साथ ज्यादती और मानसिक प्रताडऩा की शिकायत की है। प्रशिक्षु लड़कियों ने डीजीपी हरीश मीणा को पत्र लिखकर कहा है कि लाइन ऑफिसर (एलओ), इंडोर इंजार्च, हवलदार और सिपाहियों के बीच उनकी अस्मत खतरे में है। उन्होंने इस वर्ष होली के दूसरे दिन की रात का जिक्र करते हुए शोषण की पूरी कहानी भी बताई है। यह भी लिखा गया है कि उन्हें इस कदर डराया गया कि वे खुलेआम किसी को अपनी पीड़ा भी नहीं बता सकतीं। डीजीपी ने शिकायत को गंभीर मानते हुए पुलिस कमिश्नर भूपेंद्र कुमार दक को जांच के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर इस मामले की गोपनीय जांच करवा रहे हैं।
पत्र में प्रशिक्षु महिलाओं ने लिखा है कि होली के दूसरे दिन रात में रोल चैक के बहाने थानेदार शिवलाल, हवलदार शोभाराम व सिपाही शिवलाल दो-तीन जनों के साथ हॉस्टल में आए। यहां से वे तीन-चार लड़कियों को सामने वाले हॉस्टल में ले गए। उस हॉस्टल में कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। वहां उन लड़कियों के साथ सभी ने ज्यादती की। इसके बाद चुप रहने के लिए यह कहकर डराया कि उन्होंने पहले भी क्वार्टर गार्ड में ज्यादती की थी। इसकी शिकायतें भी हुई, लेकिन हमारा कुछ नहीं बिगड़ा।
पत्र में यह भी कहा गया कि ये लोग हॉस्टल की लाइटें जानबूझ कर बंद कर देते हैं, फिर हवलदार शोभाराम आदि हॉस्टल में घुस कर लड़कियों को अपने साथ ले जाते हैं।
जोधपुर में कोई सुनवाई नहीं
लड़कियों ने लिखा कि लाइन में कोई रिजर्व इंस्पेक्टर (आरआई) नहीं है। कई महिला अफसर होने के बाद भी हॉस्टल में पुरुष पुलिसकर्मियों को लगाया जाता है। कक्षाओं व कम्प्यूटर ट्रेनिंग पर जाने के दौरान ट्रक ड्राइवर जानबूझ कर ब्रेक लगा कर उन्हें गिराता है, फिर सिपाही शिवलाल और उसके साथ रहने वाले दो-तीन लड़के (जो पुलिस में नहीं हैं) उन्हें उठाने के बहाने छेड़छाड़ करते हैं। एलओ शिवलाल उन्हें गलत संबंध बनाने के लिए दबाव डालते हैं। इनडोर इंचार्ज आजाद कलाम भी अशोभनीय हरकतें करते हैं तथा एलओ के पास जाने के लिए मजबूर करते हैं। ये लड़कियां 23 मार्च की रात डीजीपी से मिल कर शिकायत करना चाहती थीं, मगर उन्हें धमका कर वापस हॉस्टल में भेज दिया गया। महकमे के मुखिया से गुहार
इन लड़कियों ने डीजीपी को लिखा, 'हम गरीब लड़कियां हैं। यहां ये लोग हमारी आबरू से खेल रहे हैं। जयपुर ग्रामीण लाइन में आरआई ने जब महिला सिपाही की इज्जत पर हाथ डाला तो आपने उसे गिरफ्तार करवा कर जेल भिजवा दिया। हम काफी दुखी हैं। घर पर बता नहीं सकते और पत्र में नाम भी नहीं लिख सकते। नौकरी करना मजबूरी है। क्या ये लोग उनका ऐसे ही शोषण करते रहेंगे? आप हमारे माई-बाप हैं, आप नहीं सुनेंगे तो कौन सुनेगा?' लड़कियों ने इन चारों को ट्रेनिंग पूरी होने तक पुलिस लाइन से बाहर कर महिला अफसरों को लगाने की मांग भी की है। मुझे कोई जानकारी नहीं
मुझे प्रशिक्षु महिला सिपाहियों की शिकायत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। आपने शिकायत का मजमून बताया है, उस पर इतना ही कह सकता हूं कि मैंने कभी ऐसी हरकतें नहीं की।
-आजाद कलाम, इनडोर इंचार्ज अफसरों को दूंगा जवाब
जो भी आरोप लगाए गए हैं, मुझे उन पर कुछ नहीं कहना है। अफसर जांच कर रहे हैं, वे पूछेंगे तो जवाब दे दूंगा। फिलहाल मैं छुट्टी पर जा रहा हूं। -शिवलाल, एलओ, पुलिस लाइन यह बेहद संवेदनशील व गोपनीय मामला है, इसलिए कुछ बताया नहीं जा सकता। हां, शिकायती पत्र की कॉपी मेरे पास आई है। जांच की जा रही हैं।

सड़क पर दिया पुत्र को जन्म


सड़क पर दिया पुत्र को जन्म

जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अस्पताल के बाहर मुख्य सड़क पर प्रसूता ने बच्चे को दिया जन्म



जालोर



जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अस्पताल के बाहर शुक्रवार दोपहर में सड़क पर ही एक प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया। परिजनों के अनुसार अस्पताल के अंदर पहुंचने से पहले ही प्रसव हो गया। खास बात यह है कि करीब आधे घंटे तक अस्पताल के बाहर प्रसूता दर्द से तड़पती रही लेकिन अंदर से किसी भी चिकित्साकर्मी ने मदद करने की जहमत नहीं उठाई। शाम को जब मीडिया ने पीएमओ से इस बारे में जानकारी मांगी तो पहले तो उन्होंने कोई भी जानकारी होने से इंकार कर दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद बताया कि यह मामला हुआ था और इस दौरान अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने परिजनों से प्रसूता को अस्पताल में भर्ती करने की बात कही। साथ ही इससे जच्चा-बच्चा को मिलने वाले फायदे के बारे में भी बताया, लेकिन परिजनों ने ही खुद इससे इनकार कर दिया। शेषत्नपेज १५



ऐसे में सवाल उठता है कि जब जिला अस्पताल की देहरी पर इस प्रकार की घटनाएं होती हैं तो ग्रामीण क्षेत्रों में जननी सुरक्षा जैसी योजनाओं का क्या हाल होता होगा

जानकारी के अनुसार धवला रोड स्थित माल नाथ की ढाणी निवासी प्रसूता दरकी पत्नी लवानाथ को दोपहर दो बजे के करीब प्रसव पीड़ा हुई। इस दौरान परिजन उसे वाहन में जिला अस्पताल लेकर आए। यहां उन्हें पता लगा कि स्त्री रोग विशेषज्ञ अंदर नहीं है तो वे बाहर से वापस जाने लगे, लेकिन इसी दौरान प्रसव पीड़ा तेज हो गई। परिजन उसे अस्पताल के अंदर ले जाते इससे पहले ही बीच सड़क पर प्रसूता ने बच्चे को जन्म दे दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने भी प्रसव के बाद परिजनों से प्रसूता को अस्पताल ले जाने के बारे में कहा, लेकिन वे नहीं माने और प्रसूता को पुन: वाहन में घर ले गए।

बीस साल बाद मिली खुशी

जिला अस्पताल के बाहर प्रसव के बाद जच्चा बच्चा के परिजनों में खुशी छा गई। परिजनों का कहना था कि दरकी को करीब बीस साल बाद बेटा हुआ है। जिससे पूरी ढाणी में खुशी छा गई है। ऐसे में खुशी के मारे परिजन उसे अस्पताल में ले जाने के बजाय फिर से घर ले गए।

अस्पताल आए थे

॥भ्मेरे चचेरे भाई की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर हम उसे जिला अस्पताल लेकर आए थे। यहां हमें जानकारी मिली कि डॉ. शांतिलाल माथुर अस्पताल में नहीं है। इसलिए हम उसे डॉ. के घर ले जाने लगे, लेकिन अस्पताल के बाहर ही सड़क पर बच्चे का जन्म हो गया। इसके बाद हम लोग उसे फिर से घर ले गए। - मालनाथ, परिजन, मालनाथ की ढाणी, जालोर

परिजनों की गलती है

॥अस्पताल के बाहर मुख्य सड़क पर डिलेवरी होने के बाद चिकित्साकर्मियों को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने प्रसूता को अस्पताल में भर्ती करने के बारे में भी कहा, लेकिन परिजन नहीं माने। जिला अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शांतिलाल माथुर की नियुक्ति हो रखी है जो शुक्रवार को बागरा में शिविर में थे। वैसे अगर प्रसूता अस्पताल में आती तो अस्पताल में डॉ. माथुर के अलावा अन्य तीन डॉक्टर और हैं, जिन्हें इमर्जेंसी कॉल पर बुलाया जाता। इसमें परिजनों की ही गलती है। उन्हें प्रसूता को अस्पताल में भर्ती करवाना चाहिए था। - डॉ. पी.आर. चुंडावत, पीएमओ, राजकीय अस्पताल, जालोर

जालोर. जिला अस्पताल के बाहर सड़क पर प्रसव करवाती महिलाएं।

जालोर. प्रसव के बाद महिलाओं की गोद में नवजात।









बिजली नहीं आने पर जेईएन के घर घेराव


बिजली नहीं आने पर जेईएन के घर घेराव

आठ दिनों से बिजली गुल, हाथापाई करने पर उतारू हो गए लोग, बीचबचाव के बाद मामला हुआ शांत

पोकरण   ग्राम पंचायत गोमट में पिछले आठ दिनों से बिजली नहीं आने से परेशान ग्रामीणों का गुरुवार रात्रि धैर्य जवाब दे गया। गुस्साए ग्रामीणों ने कनिष्ठ अभियंता अटलबिहारी मीणा के घर पहुंचकर घेराव किया और मारपीट पर उतारू हो गए। इस दौरान कुछ लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।

ग्रामीणों के अनुसार पिछले आठ दिनों से गांव में बिजली की सप्लाई नहीं हो रही है। इससे उन्हें अंधेरे व गर्मी में रात बितानी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार डिस्कॉम के आलाधिकारियों को सूचित किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसपर गोमट के ग्रामीण रात्रि में लगभग 9 बजे गाडिय़ों में भर कर नेशनल हाइवे स्थित जीएसएस में कनिष्ठ अभियंता अटल बिहारी मीणा के क्वार्टर पर पहुंच गए और घेराव किया। कनिष्ठ अभियंता के संतोषजनक नहीं देने के कारण ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कनिष्ठ अभियंता ने मनमर्जी करते हुए आधे गांव के कनेक्शनों को काट दिया है। कनिष्ठ अभियंता के संतोषजनक जवाब नहीं देने पर गुस्साए ग्रामीण अधिकारी के साथ हाथापाई करने पर उतारू हो गए।


गोमट के ग्रामीण रात्रि में मेरे क्वार्टर पहुंचे और बिजली नहीं आने की बात कहकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान कुछ युवक आक्रोशित हो गए और मारपीट पर भी उतारू हो गए। लोगों ने बीच बचाव कर माहौल शांत करवाया। ग्रामीणों को शनिवार तक बिजली आपूर्ति चालू करने का आश्वासन दिया गया है।


अटल बिहारी मीणा, कनिष्ठ अभियंता, डिस्कॉम पोकरण

शोभायात्रा का फूल बरसा किया स्वागत


शोभायात्रा का फूल बरसा किया स्वागत

बाड़मेर   मां नागणेचियां शक्ति पीठ थूंबली में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को शोभायात्रा निकाली गई । पांच किलोमीटर तक चली कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।

सुबह आठ बजे शुरू हुई शोभायात्रा से पहले वैदिक मंत्रोच्चार से देवी प्रतिमाओं को सजे धजे रथ में विराजमान किया गया। कोटड़ा के महंत केदार गिरि महाराज के सान्निध्य में मां नागणेचियां स्वरूपा सात कन्याओं के कलश की पूजा कर विधि विधान से मां के जयकारों के साथ शोभायात्रा मंदिर परिसर से रवाना हुई। महिलाओं ने कलशयात्रा में उत्साह व श्रद्धा से भाग लिया।

समारोह संयोजक कानसिंह व कूंपसिंह थूंबली ने बताया कि शोभायात्रा में थूंबली सहित आसपास के गांवों से भी श्रद्धालुओं ने शिरकत की। समन्वयक दीपसिंह रणधा ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान बैंडबाजों के साथ 21 महिलाएं कलश लिए कीर्तन करती हुए चलीं। शोभायात्रा में देवी-देवताओं की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। थूंबली गांव के पवित्र जलाभिषेक के बाद भजनों और गगनभेदी जयकारों से माहौल धर्ममय रहा। इस दौरान शीतल, मीठे पेयजल, शर्बत का लाभ ठा.पदमसिंह और वीरसिंह थूंबली ने लिया।

बही भजनों की सरिता

शोभायात्रा की पूर्व संध्या माडपुरा पार्टी के कलाकार जोगाराम प्रजापत ने गुरूवार रात आयोजित भजन संध्या में भजनों की प्रस्तुतियां दी जिसे सुनने के लिए रातभर श्रद्धालु जमे रहे। भजन संध्या में गायक दीपसिंह रणधा ने कबीर निर्गुण भजनों से देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा। महिला गायक लेहरी देवी प्रजापत ने राणी रूपादे बेल व मीरा के भजनों से श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। कवि गोपालदास नींबला ने देवी स्तुतियां प्रस्तुत की। भजन संध्या का शुभारंभ कोटड़ा महंत केदार गिरि तथा इंद्रदान, गंगासिंह, मानाराम सहित बुजुर्गों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डिंगल काव्य में आम्वाष्टक स्तुति कवि दीपसिंह रणधा 'दीप' ने छंद लय के साथ प्रस्तुत की।

सजा मां का दरबार

प्राण -प्रतिष्ठा महोत्सव में मां नागणेचियां देवी के मंदिर को फूलमालाओं और बिजली के रंगीन बल्बों से सजाया गया। व्यवस्थापक खुमाणसिंह भाटी और रामाराम प्रजापत ने बताया कि कड़ी धूप के बावजूद दोपहर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनार्थ पहुंचे। भजन संध्या में देर रात तक श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा। गायक कालूसिंह गंगासर ने रात्रि जागरण में लोक भजन काठियावाड़ी व गुजराती भजनों की प्रस्तुति दी। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड़ ने बताया कि अल्पाहार का पुण्य लाभ जगमालराम, मानाराम प्रजापत थूंबली ने तथा दोनों समय भोजन प्रसादी का पुण्य लाभ कूंपसिंह झाला, मधुसिंह भंवरिया महाबार ने अर्जित किया। शाम को आयोजित डिंगल कवि सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। वहीं बाड़मेर-जैसलमेर के चारण कवियों ने डिंगल काव्य, छंद की प्रस्तुति दी।

आस्ट्रियाई नागरिक की मौत से सनसनी

आस्ट्रियाई नागरिक की मौत से सनसनी

जैसलमेर। शहर की एक होटल मे शुक्रवार को विदेशी की मौत से सनसनी फैल गई। शहर कोतवाल वीरेन्द्रसिह ने बताया कि दोपहर को कलाकार कॉलोनी स्थित एक होटल मे आस्ट्रियाई नागरिक मिस्टर बेचलर हेलमुट (56) की मौत की जानकारी मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा। जांच मे उसकी स्वाभाविक मृत्यु होने की पुष्टि हुई।

मृतक जैसलमेर मे गत सितंबर महीने मे आया था। वह करीब 10-15 वर्षो से जैसलमेर मे एक स्थानीय व्यक्ति के साथ होटल व्यवसाय से जुड़ा हुआ था तथा कई बार जैसलमेर आता रहता था। पुलिस के अनुसार मृतक मधुमेह रोग से पीडित था और उसके पैर सड़ चुके थे। शुक्रवार सुबह होटल के कमरे मे पैर फिसलने से वह अचेत हो गया।

सूचना मिलने पर एंबुलेस 108 मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हेलमुट की मौत हो चुकी थी। इत्तला पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपतलाल, उप पुलिस अधीक्षक बंशीलाल भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। पर्यटन नगरी मे विदेशी नागरिक की मौत होने की घटना दिन भर शहर मे चर्चा का विषय बनी रही।

विदेशी नागरिक की मौत के संबंध मे दूतावास को सूचना दे दी गई है और जयपुर व दिल्ली मे मामले की जानकारी दे दी गई है। मिस्टर हेलमुट की स्वाभाविक मृत्यु हुई है। फिलहाल उसका शव सुरक्षित रखवाया है।
-गणपतलाल
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर

रोटी, बेटी और वोट मिले सिर्फ समाज को

रोटी, बेटी और वोट मिले सिर्फ समाज को

बालोतरा। रोटी, बेटी और वोट समाज को ही मिलना चाहिए। रणजीत आश्रम में मेघवाल समाज बालोतरा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष में हर समाज हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। मेघवाल समाज को प्रतिस्पर्द्धा के इस युग में पीछे नही रहना चाहिए। राजनैतिक क्षेत्र में वोट के आंकड़ो को ध्यान में रखा जाए तो प्रदेश मे मुख्यमंत्री मेघवाल समाज से होना चाहिए। लेकिन विडम्बना है कि विधानसभा में मेघवाल सत्रह विधायक होने के बावजूद समाज की समस्याएं ज्यों की त्यों है। राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा के महासचिव रामपाल दहिया ने कहा कि 29 अप्रेल को जोधपुर में आयोजित होने वाली महासभा में अधिकाधिक संख्या में भाग लें।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भंवरलाल भाटी, भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमराराम राठौड़, पचपदरा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष छगन जोगसन, कृषि मण्डी सदस्य बाबूलाल नामा व बालोतरा उपखण्ड कार्यक्रम प्रभारी हरीराम जसोल ने भी विचार रखे। कार्यक्रम की शुरूआत रणछाराम महाराज की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर की गई। भैरूलाल नामा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सालगराम परिहार, संत रूपाराम महाराज, मगाराम महाराज, डायाराम सोढ़ा, ढ़लाराम सोढ़ा, डूंगरसिंह नामा, गुलाराम पन्नु, ईसाराम, मेवानगर सरपंच पोलाराम, कालूराम तरूड़, अचलाराम पंच मौजूद थे।

शुक्रवार, 27 अप्रैल 2012

सांसद के शव को बता दिया लावारिस!

सांसद के शव को बता दिया लावारिस!

नई दिल्ली। अगर पुलिस किसी सांसद के शव को लावारिस बता दे तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी के साथ पुलिस कैसा बर्ताव करती होगी। दिल्ली पुलिस ने सपा सांसद ब्रज भूषण तिवारी के शव को लवारिस बताकर मुर्दाघर में लावारिस शवों के बीच रख दिया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब सपा सांसद मोहन सिंह ने शुक्रवार को संसद यह मामला उठाया।

मोहन सिंह ने आरोप लगाया कि बापू जगजीवन राम अस्पताल में सपा सांसद ब्रज भूषण तिवारी के शव को लावारिस समझ कर 20 लाशों के बीच रख दिया गया। सरकार ने मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। मोहन सिंह ने कहा कि 24 तारीख को तिवारी की तबीयत अचनाक खराब हो गई। वह शालीमार बाग में रहते थे। दिल का दौरा पड़ने पर उन्होंने वॉच मैन को मदद की गुहार लगाई। वॉचमैन ने पुलिस को बुलाया। पुलिस तिवारी को लेकर बापू जगजीवन अस्पताल ले गई। वहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने उनके शव को अस्पताल में पड़े 20 लावारिस लाशों के बीच रखवा दिया गया।

तिवारी के निधन की खबर मिलने पर अगले दिन सुबह 7 बजे मोहन सिंह अस्पताल पहुंचे। सिंह ने अस्पताल के कर्मचारियों से कहा कि उनके पार्टी के एक नेता का निधन हो गया है वे उनके शव को देखना चाहते हैं इस पर अस्पताल वाले एक मुर्दाघर में ले गए जहां लावारिस लाशों के बीच तिवारी का शव पड़ा हुआ था।

सड़क दुर्घटना में दो की मौत

सड़क दुर्घटना में दो की मौत 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के नागना थाना अंतर्गत सड़क दुर्घटना में दो जानो की मौत हो गयी ,पुलिस सूत्रों ने बताया की नागना थाना क्षेत्र में मोटर सायकिल पर स्वर सवाई राम नाई एवम प्रेमाराम कोलू से आ रहे थे इसी दौरान  बोल्लेरो केम्पर गाडी ने टक्कर मार दी  जिसमे सवाई राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी दुसरे युवक प्रेमाराम को राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भारती कराया जन्हा उसकी मौत हो गयी ,पुलिस थाना नागाना में मामला दर्ज कर लिया हें 

जैसलमेर आर पावर के दहानू सौर संयंत्र से आपूर्ति शुरू

 
जैसलमेर रिलायंस पावर के राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित फोटोवोल्टेइक सौर बिजली संयंत्र ने वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया है जिसके जरिए महाराष्ट्र में हजारों परिवारों और कारोबारी प्रतिष्ठानों को बिजली मुहैया कराई जाएगी। बिजली खरीद समझौते के तहत इस संयंत्र में पैदा पूरी बिजली की आपूर्ति महाराष्ट्र को की जाएगी।

यह संयंत्र जोधपुर से 180 किलोमीटर पश्चिम में है और यह जगह देश में उन इलाकों में शामिल है जहां सूरज की रोशनी सबसे अधिक मिलती है। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के निदेशक (निजी क्षेत्र परिचालन विभाग) माइकेल बैरो ने कहा, 'रिलायंस पावर का राजस्थान में स्थित दहानु सौर संयंत्र को राष्ट्रीय ग्रिड के साथ जोड़ा गया और बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी है।'

उन्होंने कहा, '40 मेगावॉट के संयंत्र से साल में छह करोड़ किलोवॉट प्रति घंटा बिजली का उत्पादन होगा जो भारत के 70,000 घरों को रोशन करेगा साथ ही सालाना 60,000 मीट्रिक टन हानिकारक कार्बन डाई-ऑक्साइड का उत्सर्जन रोका जा सकेगा।'

संसद में फिर गुंजा राजस्थानी भाषा को संविधान की 8वीं अनूसूची में मान्यता का मुद्दा,


संसद में फिर गुंजा राजस्थानी भाषा को संविधान की 8वीं अनूसूची में मान्यता का मुद्दा, 
vlcsnap-168675.png

बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल ने गैर सरकारी विधेयक पर बोलते हुये उठाया सदन में 



नई दिल्ली। 27 अप्रैल 2012। बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने आज लोक सभा में सतपाल महाराज द्वारा प्रस्तुत गैर सरकारी विधेयक पर चर्चा के दौरान राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची मे सम्मिलित करने का मुद्दा उठाया। सांसद मेघवाल ने राजस्थानी भाषा को मान्यता देने के विषय पर बोलते हुये कहा कि महात्मा गांधी जब 09 जनवरी 1915 को अफ्रीका से भारत लौटे थे , तो उसे प्रवासी दिवस के रूप मे मनाया गया था, तब महात्मा गांधी जी ने कहा था कि मेरा यह विश्वास है कि राष्ट्र के जो बालक अपनी मातृभाषा के अलावा दूसरी भाषा में शिक्षा प्राप्त करते है वे आत्महत्या ही करते है तथा यह उन्हे अपने जन्म शिक्षा अधिकार से वंचित करती है। अनिवार्य शिक्षा कानून में भी मातृभाषा मे शिक्षा देने की बात कही गई है। सरकार द्वारा शिक्षा का अधिकार कानून बनाया गया है जिसमें पैरा 29(2)(एफ) में यह प्रावधान है कि छात्र/छात्राओ को प्राईमरी शिक्षा उनकी मातृभाषा में दी जावें। हमारे राजस्थान में मातृभाषा राजस्थानी है जिसे संविधान की आठवीं अनूसूची में सम्मिलित नहीं कर रखा है, तो भारत सरकार द्वारा जो कानून शिक्षा का अधिकार बनाया गया है उसकी पालना कैसे होगी? अटल जी ने मैंथली भाषा को तुरन्त मान्यता दे दी थी। वर्ष 2003 में श्री सीताकांत महापात्रा की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गयी थी जिसके द्वारा भाषाओं को संविधान की आठवी अनुसूचि में शामिल करने के सभी प्रस्तावों को एक्जामीन करवाया तथा निस्तारण करते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमे राजस्थानी व भोजपुरी को मान्यता की सिफारिश की। 25 अगस्त 2003 को राजस्थान की विधानसभा से सर्वसम्मत प्रस्ताव पास करके केन्द्र सरकार को भेजा था जिस पर 17 दिसम्बर 2006 को लोक सभा मे तत्कालीन गृह राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने बजट सत्र 2007 मे ही राजस्थानी भाषा की मान्यता का विधेयक संसद मे पेंश करने आश्वासन दिया था, राजस्थान में तथा देश विदेश में जहां राजस्थानी बसे हुये है, कई संस्थाओं, पत्रपत्रिकाओं तथा राजस्थान के आम नागरिकों द्वारा राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए एक आंदोलन हो रहा है। सांसद मेघवाल निम्न दोहो के माध्यम से राजस्थानी का महत्व समझाया। 
.           
   10 करोड़ लोगों द्वारा बोली जाने वाली राजस्थानी भाषा को अमेरिका द्वारा व्हाईट हाउस के प्रेसिडेंसियल अपॉइटमेंटस की प्रकि्रया में राजस्थानी भाषा को अन्तरराष्ट्रीय भाषाओं की सूची में शामिल किया गया है, फिर भी संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित नहीं किया जा रहा है। राजस्थान प्रेम की भाषा है, राजस्थानी भाषा को मान्यता के गृह राज्य मंत्री से बीकानेर सांसद ने अनुरोध किया कि आप राजस्थानी भाषा को संविधान की 8वी अनुसूची में मान्यता दिलावे आप भी राजस्थान से है। राजस्थानीयों एवं राजस्थानी भाषा को उचित सम्मान मिल सकें जिसके हम हकदार है। 

बाड़मेर ...48 लाख के 11 कार्य तो बिना तकनीकी स्वीकृत के मंजूर

बाड़मेर ...48 लाख के 11 कार्य तो बिना तकनीकी स्वीकृत के मंजूर
बाड़मेर  मनरेगा योजना में भारी गड़बडिय़ां सामने आई हैं। इसका खुलासा कैग (सीएजी) रिपोर्ट में हुआ है। विकास कार्यो के नाम पर पंचायतों ने कायदों को ताक पर रख आनन-फानन में करोड़ों रुपए का बजट खर्च कर दिया। इतना ही नहीं मनरेगा के बजट से कई पंचायत समितियों में एसी, सोफा सेट व लग्जरी आइटम भी खरीद लिए गए, जो नियम विरुद्ध हैं। कैग (सीएजी) की ओर से प्रदेश के आठ जिलों की 16 पंचायत समितियों की कुल 64 ग्राम पंचायतों की ऑडिट की गई। बाड़मेर जिले की सभी 383 में से महज सात ग्राम पंचायतों की हुई ऑडिट में भारी अनियमितताओं का खुलासा हुआ है।

इंडियन ऑडिट एंड एक्ट्रस डिपार्टमेंट ने अतिरिक्त मुख्य सचिव सीएस राजन से मनरेगा की ऑडिट में सामने आई अनियमितताओं के तथ्यों की पुष्टि चाही है। कैग (सीएजी) की ओर से प्रदेश के 8 जिलों की 16 पंचायत समितियों की कुल 64 ग्राम पंचायतों की ऑडिट की गई। इस दौरान अक्टूबर 2007 व 2010-11 में ग्राम पंचायतों की ओर से करोड़ों रुपए की अग्रिम राशि ली गई। बाद में समायोजन करने की बजाय बजट निजी कार्यो पर खर्च कर दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बूठ जेतमाल में पांच लाख रुपए का एडवांस बजट समायोजन नहीं करने की पुष्टि की गई।

अफसरों ने मनरेगा योजना के बजट से एसी, सोफासेट व लग्जरी सामान तक खरीद लिया। इसमें बालोतरा व सिणधरी पंचायत समिति शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार बाड़मेर, बीकानेर व करौली में 13.27 करोड़ रुपए की लागत से स्वीकृत 134 कार्य वार्षिक कार्ययोजना में शामिल नहीं होने के बावजूद स्वीकृत किए गए। बाड़मेर में 48 लाख के 11 कार्य तो बिना तकनीकी स्वीकृत के मंजूर कर दिए गए।

श्रमिकों से नहीं मशीनों से करवाए कार्य

पंचायत समिति सिणधरी समेत पांच पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में करीब 15 लाख रुपए के स्वीकृत कार्य श्रमिकों की बजाय मशीनों से करवाए गए। संबंधित ग्राम पंचायतों ने ग्रेवल सड़क व अन्य कार्य जेसीबी मशीनों से करवाकर लाखों रुपए का भुगतान उठा लिया, जबकि नियमानुसार मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्य श्रमिकों से करवाए जाने प्रस्तावित है। पंस बालोतरा में 71 फर्जी जॉबकार्ड का मामला ऑडिट में सामने आया।

बिना अप्रूव्ड प्लान पर करोड़ों खर्च

हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत जुलाई 09 में प्लांटेशन पर 356 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। जो गैरकानूनी था। यह प्लान अप्रूव्ड ही नहीं था। इतना ही नहीं बाड़मेर जिले में मनरेगा के तहत किए पौधरोपण का रिकॉर्ड तक ऑडिट टीम को नहीं मिला। ऐसे में कागजों में पौधरोपण कर लाखों रुपए की अनियमितता का इससे पहले खुलासा नहीं हो पाया। बाड़मेर के अलावा बीकानेर में भी हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत रोपे गए पौधों की जानकारी नहीं मिली।

बैंक से उठा लिए लाखों, केश बुक में इन्द्राज तक नहीं

रिपोर्ट के अनुसार मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों को जारी बजट में जमकर बंदरबांट हुई है। कई पंचायतों ने बैंक खातों से पैसे उठा लिए, लेकिन केश बुक में इन्द्राज नहीं किया। इस पर ऑडिट में आपत्ति जताई गई।

इनका कहना है

रिपोर्ट का परीक्षण चल रहा है। ऑडिट में मिली अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सीएस राजन, अतिरिक्त मुख्य सचिव पंचायतीराज और ग्रामीण विकास विभाग

बाड़मेर ताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर 27 अप्रेल


नरेगा में टांका निर्माण उत्कृश्ट कार्य के लिए 


मुख्यमंत्री ने दी बधाई 


बाडमेर, 27 अप्रेल। मुख्यमंत्री आोक गहलोत ने महात्मा गांधी राश्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के तहत जिले में जल संरक्षण के लिए टांका निर्माण में उत्कृश्ट कार्य होने पर बधाई दी है। भाुक्रवार को गहलोत ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास समेत फ्लैगिप योजनाओं की समीक्षा की। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान तथा जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने मुख्यमंत्री को बाडमेर जिले की प्रगति से अवगत कराया। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि बाडमेर जिले मे मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के तहत 18033 आवासों का निर्माण किया जाना है, इस प्रकि्रया में 14470 आवासों की स्वीकृति जारी कर द्वितीय कित का भुगतान भी लाभार्थियों के खातों में जमा करा दिया गया है। उन्होने बताया कि मई माह के अन्त तक सभी बीपीएल आवासों का निर्माण पूर्ण करा दिया जाएगा। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री की इस फ्लैगिप योजना के तहत बाडमेर जिले में नवाचार किया जा रहा है तथा जिले में बनने वाले सभी सीएम बीपीएल आवासों को गुलाबी रंग में रंगा जाएगा ताकि अलग से उनकी पहचान बन सकें। उन्होने बताया कि सीएम बीपीएल आवासों पर एक डोक्यूमेन्ट्री भी वे भाीध्र मुख्यमंत्री को प्रस्तुत करेगी। उन्होने बताया कि इन्दिरा आवास योजना में भी लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया जा रहा है तथा इनसेन्टीव योजना में भी आवास बनाए जा रहें है। उन्होने मुख्यमंत्री से उक्त आवासों में भाौचालय निर्माण के लिए स्वीकृत राि को बाने के लिए अनुरोध किया। 
मुख्यमंत्री को जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में आठों ब्लॉक मुख्यालयों पर राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का निर्माण पूर्ण कर दिया गया है तथा 372 पंचायत मुख्यालयों पर भी राजीव गांधी सेवा केन्द्र बनकर तैयार हो चुके है तथा इनमें कार्यालय स्थानान्तरित किए गए है। उन्होने नरेगा में भुगतान तथा श्रम के बारे में भी जानकारी दी। 
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने बजट में बाडमेर जिले को तरजीह देने पर आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होने मुख्यमंत्री से राजीव गांधी सेवा केन्द्रों की लोकप्रियता बाने के लिए उनके बाहर सभी प्रमुख योजनाओं के बारे में जानकारी अंकित कराने के लिए अतिरिक्त बजट उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होने बताया कि पंचायतों की निजी आय नहीं है तथा उनके संसाधनों से यह संभव नहीं है। इस पर मुख्यमंत्री ने तुरन्त बीस हजार रूपये की राि स्वीकृत की।जिला प्रमुख ने मुख्यमंत्री से बाडमेर जिले को इन्दिरा आवास में आंवटित बजट को कम बताते हुए चालू वितीय वशर के लक्ष्य बाने के लिए अनुरोध किया। 
वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने करीब 10 मिनट तक जिला प्रमुख तथा जिला कलेक्टर की बातों को ध्यान से सुना तथा उनके द्वारा उठाई गई समस्याओं के निराकरण का आवासन दिया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली, वरिश्ठ लेखाधिकारी सांवरमल तथा अधिशी अभियन्ता आर.सी. मीणा समेत नरेगा के कार्मिक मौजुद थे। 
0- 
-2- 


फर्जी पट्टा निर्माण में मां व बेटे के मध्य समझाईा की पहल 


बाडमेर, 27 अप्रेल। जिले की बालोतरा नगर पालिका क्षेत्र में पिता की मृत्यु के पचात उसके पुत्र द्वारा गलत तरीके से फर्जी पट्टा बनाने तथा मां द्वारा सतर्कता समिति में मामला दर्ज कराने के प्रकरण में जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने मां व बेटे के मध्य समझाईा से मामला निपटाने की पहल करने के निर्दो दिए है। 
भाुक्रवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति के समक्ष प्रस्तुत 19 प्रकरणों में से 7 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। समिति के समक्ष प्रस्तुत उपभोक्ता संरक्षण संस्थान धोरीमना के अध्यक्ष डॉ. सुरो कुमार सिंह सोनी द्वारा कस्बे में अतिक्रमण तथा बालिका विद्यालय के सामने गति अवरोधक लगाने के मामले का अतिक्रमण हटाने के पचात निपटारा किया गया। वहीं श्रीमती जेतून द्वारा उसके पुत्र के विरूद्ध गलत तरीके से फर्जी पट्टा बनाने के मामले में जिला कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारी तथा अधिशी अधिकारी को मां बेटे दोनों को बुलाकर समझाईा से मामला निपटाने को कहा। इसी तरह श्रीमती जेठी पत्नी भीखाराम निवासी केकड को उनके खेत में कार्य करने से रोकने के मामले में आवेदक को अपने खेत की नेखमबन्दी करवाने की सलाह के बाद प्रकरण का निस्तारण किया गया। इसी तरह लापून्दडा में जल ग्रहण कमेटी के पुर्नगठन का मामला भी जांच के पचात निस्तारित कर दिया गया। बालेरा निवासी गिरधारीसिंह पुरोहित तथा रतेऊ निवासी श्रीमती रेवती के प्रकरण भी जांच के पचात निस्तारण योग्य पाए गए। वहीं मादाराम कोली के इन्दिरा आवास के भुगतान नहीं होने के मामले को भुगतान हो जाने पर निस्तारित कर दिया गया। 
जिला कलेक्टर ने नगर पालिका बाडमेर के कार्मिकों के द्वारा स्वयं को भूखण्ड आवंटित करने के मामले में जारी आवंटन पत्र निरस्त करने तथा प्रकरण की विस्तृत जांच के निर्दो दिए। वहीं बायतु पंचायत समिति में वॉल पेन्टिंग के मामले में 41 गुना अधिक भुगतान होने के मामले में संबंधित आरोपियों के विरूद्ध 17 सीसीए के तहत अनुासनात्मक कार्यवाही को अल्प मानते हुए उक्त कार्यवाही 16 सीसीए के अन्तर्गत करने के निर्दो दिए। वहीं याकुब खां पाबूसरी के प्रकरण को भी निस्तारित कर दिया गया। 
इस अवसर पर जिला स्तरीय सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने गम्भीरता से लेने के निर्दो दिए है। उन्होने समिति के समक्ष प्रस्तुत प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों को निश्पक्ष जांच करने तथा जांच रिपोर्ट में सभी तथ्यों से अवगत कराने को कहा है। डॉ. प्रधान ने कहा कि सतर्कता समिति जिला स्तर पर सबसे बडी समिति है तथा इसमें दर्ज प्रकरणों की जांच सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पूर्ण गम्भीरता से की जानी चाहिए। साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी को जांच रिपोर्ट के साथ व्यक्तिः उपस्थित होना जरूरी है। 
जिला कलेक्टर ने सुगम योजना के तहत ऑन लाईन प्राप्त िकायतों के भाीध्र निस्तारण के लिए एक सप्ताह का विोश अभियान चलाने के निर्दो दिए। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता ई गर्वनेन्स है, इसलिए ऑन लाईन मामलों की पुख्ता मोनिटरिंग की जाए और एक सप्ताह के भीतर उन्हें तुरन्त निपटाया जाए। 
बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी, मेवाराम जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उशा जैन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित समेत संबंधित विभागों के अधिकारी तथा समिति सदस्य उपस्थित थे। 
0- 






-3- 
विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष न्यायाधिपति दलिपसिंह कल बैठक लेंगे 


बाडमेर, 27 अप्रेल। राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर के न्यायाधिपति एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के कार्यकारी अध्यक्ष दलिपसिंह रविवार को कांफ्रेन्स हॉल में बैठक लेंगे। 
ताल्लुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष तथा अपर जिला एवं सोन न्यायाधीा चन्द्रोखर भार्मा ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर के न्यायाधिपति दलिपसिंह रविवार प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेगे। इसके पचात वे प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में बैठक लेंगे। 
0- आदर्ष  स्टेडियम के प्रति लोगों का रूझान बा 


बाडमेर, 27 अप्रेल। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने आदार स्टेडियम में विकसित खेल काम्पलेक्स, वाकिंग ट्रेक एवं इनडोर हॉल में संचालित महिला फिटनो सेन्टर में खेलकूद गतिविधियों आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक समीक्षा कर जिला खेल अधिकारी को आवयक दि निर्दो प्रदान किए। 
जिला खेल अधिकारी सोहनलाल चौधरी ने बताया कि नव विकसित वाकिंग ट्रेक के प्रति भाहर वासियों का रूझान उत्साह पूर्वक है। उन्होंने बताया कि वाकिंग ट्रेक पर भाहर के बुर्जुगो, महिलाओं, पुरूशों तथा बालक बालिकाओं द्वारा प्रातः काल एवं सायं काल भ्रमण कर स्वास्थ्य लाभ लिया जा रहा है। उन्होने बताया कि नव निर्मित वाकिंग ट्रेक के चारों तरफ जिला कलेक्टर के विोश दि निर्दोानुसार आकशर्क रोानी की व्यवस्था की गई है, जिससे प्रातः जल्दी भ्रमण करने वालों को सुविधा हो रही है। उन्होने बताया कि इन्डोर स्टेडियम में बेडमिन्टन एवं टेबल टेनिस तथा महिला फिटनो सेन्टर में सदस्यता भाुल्क पुरूशों के लिए 200 रूपये बालकों के लिए 100 रूपये तथा बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए 50 रूपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने भाहर वासियों से आदार स्टेडियम में विकसित खेल काम्पलेक्स, वाकिंग ट्रेक एवं महिला फिटनो सेन्टर में संचालित खेलकूद गतिविधियों एवं सुविधाओं का अधिकाधिक उपयोग कर स्वास्थ्य लाभ उठाने का आहवान किया है। 
0- 
राजस्व मंत्री चौधरी आज से बाडमेर के दौरे पर 


बाडमेर, 27 अप्रेल। राजस्व, उप निवोन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी भानिवार तथा रविवार को बाडमेर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी भानिवार को बाडमेर जिले तथा विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम बाडमेर में करेंगे। वे रविवार को सायं 3.00 बजे राजकीय कार द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। 
0- 
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री 


एक मई तक जिले की यात्रा पर रहेंगे 


बाडमेर, 27 अप्रेल। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री अमीन खां एक मई तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक राज्यमंत्री खां 28 अप्रेल से 1 मई तक बाडमेर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। 
0- 




-4- 
विभागों में उपस्थिति की जांच पांच कार्मिक अनुपस्थित 


बाड़मेर, 27 अप्रेल। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत भाुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पांच कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि दल संख्या 3 प्रभारी युगदीपसिंह द्वारा भाुक्रवार को किए गए निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गडरारोड नया केम्प में मेल नर्स प्रकाचन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गडरारोड पुराना केम्प में मेल नर्स सोहनलाल, राउप्रावि मेघवाल बस्ती पानेला में प्र.अ. मोतीसिंह, राउमावि जैसिन्धर में देवदत सेजू तथा रामावि रोहिडी में व.अ. नारायणसिंह अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र पनेला, राप्रावि बाडमेर वाला, राप्रावि रिखयाणी रोहीडी तथा राप्रावि पदमडा बन्द पाए गए। 
0- 
महाराणा प्रताप पुरस्कार हेतु आवेदन आमन्ति्रत 


बाडमेर, 27 अप्रेल। राज्य के उत्कृश्ट प्रदार्न करने वाले खिलाडियों को राजस्थान राज्य क्रीडा परिशद जयपुर द्वारा महाराणा प्रताप पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया है। 
जिला खेल अधिकारी सोहनलाल चौधरी ने बताया कि महाराणा प्रताप पुरस्कार वशर 200708, 200809, 200910, 201011व 201112 हेतु राज्य के उत्कृश्ट प्रदार्न करने वाले खिलाडियों को दिया जाएगा। उन्होने बताया कि जिले के उत्कृश्ट खिलाडी जिन्होने विगत तीन वशोर में अन्तर्राश्ट्रीय/राश्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृश्ट प्रदार्न किया हो, वे अपने आवेदन पत्र प्रमाण पत्रों सहित 30 अप्रेल तक जिला खेलकूद प्रिक्षण केन्द्र बाडमेर में जमा करवा सकते है। 
0- 

रिश्वत लेने वाले बंगारू खाएंगे जेल की हवा

रिश्वत लेने वाले बंगारू खाएंगे जेल की हवा

नई दिल्ली। रिश्वत लेने के 11 साल पुराने मामले में भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण को शुक्रवार को सीबीआई की एक अदालत ने दोषी करार दिया। यह पहला मौका है जब किसी पार्टी के अध्यक्ष को ऎसे किसी मामले में दोषी ठहराया गया है। बंगारू लक्ष्मण को फर्जी हथियार डीलरों से कैमरे पर रिश्वत लेते दिखाया गया था। इस मामले में उन्हें सजा शनिवार को सुनाई जाएगी। दोषी करार दिए जाने के बाद सीबीआई ने बंगारू लक्ष्मण को हिरासत में ले लिया।

बंगारू लक्ष्मण को प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत दोषी करार दिया गया। दोषी करार दिए जाने के समय बंगारू लक्ष्मण अपने परिवार के साथ कोर्ट में ही मौजूद थे। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कंवलजीत अरोड़ा ने भ्रष्टाचार के मामले में फैसले को तीन अप्रैल को सुरक्षित रख लिया था।

न्यूजपोर्टल तहलका डॉट कॉम द्वारा 2001 में कराए गए स्टिंग "ऑपरेशन वेस्टविंड" में बंगारू कैमरे पर धन लेते हुए पकड़े गए थे। पोर्टल ने 2001 में वीडियो सीडी जारी की थी जिसके बाद राजनीतिक तूफान उठ खड़ा हुआ था। इसके बाद बंगारू को भाजपा प्रमुख पद से इस्तीफा देना पड़ा था। पत्रकारों ने खुद को ब्रिटेन की फर्जी कंपनी वेस्ट एंड इंटरनेशनल का प्रतिनिधि बताया था और भारतीय सेना के लिए हाथ में रखे जाने वाले थर्मल इमेजर्स की आपूर्ति के लिए मंत्रालय से अनुशंसा करने की मांग की थी।

सीबीआई के आरोप पत्र के मुताबिक, तहलका के पत्रकारों ने 23 दिसंबर 2000 से सात जनवरी 2001 के बीच बंगारू के साथ आठ बैठकें की और खुद को रक्षा से संबंधित उत्पादों का आपूर्तिकर्ता बताया। सीबीआई ने आरोप लगाया था कि बंगारू ने कथित प्रतिष्ठान से प्रतिनिधियों से साल 2001 में एक लाख रूपए अपने कार्यालय में लिए थे।

जैसलमेर सुजलोन कम्पनी में हुई तार चोरी का पर्दाफाश, दों तार चोर गिरफतार


सुजलोन कम्पनी में हुई तार चोरी का पर्दाफाश, दों तार चोर गिरफतार 


जैसलमेर पुलिस थाना खुहडी में चोबीस अप्रेल को मेघसिंह पुत्र लखसिंह नि0 मदा ने पेश थाना होकर गॉव सत्ता के पास सुजलोन कम्पनी के टावरो की तार चोरी होने की रिपोर्ट पेश की। जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी को उक्त चोरी में लिप्त चोरो को पकडने के लिए कठोर निर्देश दिये। जिस पर पुलिस थाना खुहडी के हल्खा क्षैत्र में उक्त चोरी में लिप्त चोरो को पकडने के लिए टीमो का गठन किया गया। जिस पर आज दिनांक 27.04.2012 को हैड कानि0 नारायणसिंह मय कानि0 जुगताराम द्वारा गॉव सत्ता से नेपालसिंह पुत्र माधोसिंह एवं भोपालसिंह पुत्र उम्मेदसिंह निवासी सत्ता पुलिस थाना खुहडी को गिरफतार किया गया एवं चोरी किया गया माल जब्त किया गया।

कुछ को फटकार, कुछ का दुलार


कुछ को फटकार, कुछ का दुलार 


आयुश की बैठक में सीएमएचओ ने दिए सख्त निर्दो, लापरवाही पर आठ को नोटिस 

बाडमेर। आयुश अनुभाग की मासिक समीक्षा बैठक में भाुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन ने राश्ट्रीय कार्यक्रमों में लापरवाही बरतने पर कई आयुश चिकित्सकों व कंपाउडरों को फटकार लगाई और नोटिस जारी करने के आदो दिए। वहीं बेहतरीन कार्य करने वाले आयुश चिकित्सकों व कंपाउडरों की सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने पीठ थपथपाई और उनके कार्यों की सराहना की। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. बीएस गहलोत, आयुश अधिकारी डॉ. अनिल झा, आा समन्वयक राको भाटी, पीसीपीएनडीटी समन्वयक विक्रमसिंह चम्पावत, आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई, डीएनओ जयंत चटर्जी मौजूद थे। बैठक में मलेरिया, टीबी, पीसीटीएस, एमएनडीवाई, आईईसी, जेएसएसवाई सहित अन्य कार्यक्रमों पर समीक्षा की गई। 
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि आयुश बैठक में अनुपस्थित रहने पर सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने आयुश चिकित्सक भाह मोहम्मद, कृश्ण कुमार, गिरधारीलाल, टीकाराम व रघुवीर प्रसाद को नोटिस देने के निर्दो दिए। इसी तरह कंपाउडर नवीन कुमार भार्मा व जुगल किोर को नोटिस दिए जाएंगे। बेहतरीन कार्य करने पर चिकित्सक नंदा ताई, सुरेंद्र चौधरी, पवन कुमार भार्मा, समंदर सिंह और भारती चुड़े की सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने सराहना की। वहीं राश्ट्रीय कार्यक्रमों में निर्धारित लक्ष्य हासिल नहीं करने पर आयुश चिकित्सक श्रवण कुमार, पंकज गुप्ता, कृश्ण कुमार, रमो भार्मा और कंपाउडर मोटाराम, प्रदीप कुमार, बलवीरसिंह, विजेंद्र गहलोत को नोटिस देने तथा आगामी कार्रवाई करने के निर्दो दिए गए। बैठक में मलेरिया को लेकर डिप्टी सीएमएचओ डॉ. बीएस गहलोत ने कहा कि अभी से ही सतर्कता बरतें ताकि भविश्य में बड़ी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने टीबी व एचआईवी पॉजिटिव के बलगम की जांच के लिए रैफर करने के निर्दो दिए। लंबे समय से पीड़ित को आईसीटीसी पर भिजवाने के निर्दो दिए। बैठक में पीसीटीएस की नियमित मोनिटरिंग करने, आईईसी को बेहतर तरीके से प्रदिर्त करवाने के निर्दो भी दिए गए। आयुश अधिकारी डॉ. अनिल झा ने वाशिर्क गतिविधियों की समीक्षा की। 

जैसलमेर वारियर्स यूथ द्वारा रक्दान शिविर संपन रक्तदान महादान

वारियर्स यूथ द्वारा रक्दान शिविर संपन रक्तदान महादान


जैसलमेर वारियर्स सोसियल एंड डवलपमेंट सोसायटी जैसलमेर के तत्वाधान में राजकीय जवाहर चिकित्सालय में शुक्रवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन कैप की सहायक सामुदायिक अधिकारी डॉ सीमा तंवर के मुख्य आतिथ्य और डॉ दामोदर खत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमे सोसायटी के युवाओं ने रक्दान किया ,इस अवसर पर डॉ सीमा तंवर ने कहा की वैज्ञानिकों ने चिकित्सा के क्षेत्र में भले ही उन्नति कर ली हो लेकिन आज तक मानव के रक्त का कोई विकल्प नहीं बन पाया है। रक्त एक अमूल्य निधि है जिसकी आवश्यकता किसी को भी पड़ सकती है और उसकी पूर्ति के अभाव में व्यक्ति की जान तक जा सकती है।इस अवसर पर डॉ दामोदर खत्री ने युवाओ के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा की रक्तदान से बड़ा कोई धर्म नहीं हे युवा वर्ग रक्तदान के लिए प्रेरणास्रोत बने तथा अधिक से अधिक युवाओं को इस अभियान से जोड़े ,उन्होंने कहा की युवा वर्ग रक्तदान की युनिटे स्थापित कर समय समय पर शिविरों के माध्यम से रक्तदान करे ,सोसायटी के अध्यक्ष प्रदीप गौड़ ने कहा की रक्तदान कर युवाओं ने अपना सामाजिक दायोत्व निभाया हें ,भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाएगा ,इस अभियान में अधिक से अधिक युवा वर्ग को जोड़ा जाएगा .इस शिविर में गिरधर सिंह राथोरः,प्रदीप गौड़ ,पंकज चौहान ,नितिन चौहान ,चमन सिंह ,गोपाल सिंह ,जीतेन्द्र गोपा ,राजेंद्र जात सहित कई युवाओं ने रक्तदान किया

छडीदार पाड़े में हरिमोहन संत के सानिध्य में हुआ सत्संग

निरंकारी सत्संग संपन्न ,,


छडीदार पाड़े में हरिमोहन संत के सानिध्य में हुआ सत्संग


जैसलमेर निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के शिष्य और संभाग प्रभारी निरंकारी संत हरिमोहन गहलोत के श्रीमुख से गुरूवार रात्री छडीदार पाड़े में विशाल सत्संग का आयोजन किया गया जिसमे सेकड़ो महिला पुरोशो ने भाग लिया .सत्संग प्रभारी निरंकारी संत हरिमोहनजी महाराज ने कहा की संसार में सुखी रहने के लिए परमात्मा का ज्ञान होना जरूरी हें .उन्होंने कहा की परमात्मा का ज्ञान केवल पूर्ण सत्यगुरु की कृपा से ही हो सकता हें ,उन्होंने कहा की निरंकारी बाबा हरदेव सिंघजी महाराज विश्व भर में आत्मज्ञान का बोध करा रहे हें उन्होंने कहा की इंसान संसार में तभी सुखी रह सकता हे जब उसे आत्मबोध हो आत्मबोध सुख दुःख की परिणिति हें ,सत्संग के अवसर पर सेवादार धरम सिंह पंवार ,पंकज सिंह तंवर ,विक्रम सिंह राड,राजेंद्र सिंह चौहान ,टेला राम पंवार सहित कई भक्त जन अपनी सेवाए दे रहे थे लगभग तीन घंटे तक चले सत्संग से सभी को भाव विभोर कर दिया .