सुजलोन कम्पनी में हुई तार चोरी का पर्दाफाश, दों तार चोर गिरफतार
जैसलमेर पुलिस थाना खुहडी में चोबीस अप्रेल को मेघसिंह पुत्र लखसिंह नि0 मदा ने पेश थाना होकर गॉव सत्ता के पास सुजलोन कम्पनी के टावरो की तार चोरी होने की रिपोर्ट पेश की। जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी को उक्त चोरी में लिप्त चोरो को पकडने के लिए कठोर निर्देश दिये। जिस पर पुलिस थाना खुहडी के हल्खा क्षैत्र में उक्त चोरी में लिप्त चोरो को पकडने के लिए टीमो का गठन किया गया। जिस पर आज दिनांक 27.04.2012 को हैड कानि0 नारायणसिंह मय कानि0 जुगताराम द्वारा गॉव सत्ता से नेपालसिंह पुत्र माधोसिंह एवं भोपालसिंह पुत्र उम्मेदसिंह निवासी सत्ता पुलिस थाना खुहडी को गिरफतार किया गया एवं चोरी किया गया माल जब्त किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें