शुक्रवार, 27 अप्रैल 2012

जैसलमेर आर पावर के दहानू सौर संयंत्र से आपूर्ति शुरू

 
जैसलमेर रिलायंस पावर के राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित फोटोवोल्टेइक सौर बिजली संयंत्र ने वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया है जिसके जरिए महाराष्ट्र में हजारों परिवारों और कारोबारी प्रतिष्ठानों को बिजली मुहैया कराई जाएगी। बिजली खरीद समझौते के तहत इस संयंत्र में पैदा पूरी बिजली की आपूर्ति महाराष्ट्र को की जाएगी।

यह संयंत्र जोधपुर से 180 किलोमीटर पश्चिम में है और यह जगह देश में उन इलाकों में शामिल है जहां सूरज की रोशनी सबसे अधिक मिलती है। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के निदेशक (निजी क्षेत्र परिचालन विभाग) माइकेल बैरो ने कहा, 'रिलायंस पावर का राजस्थान में स्थित दहानु सौर संयंत्र को राष्ट्रीय ग्रिड के साथ जोड़ा गया और बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी है।'

उन्होंने कहा, '40 मेगावॉट के संयंत्र से साल में छह करोड़ किलोवॉट प्रति घंटा बिजली का उत्पादन होगा जो भारत के 70,000 घरों को रोशन करेगा साथ ही सालाना 60,000 मीट्रिक टन हानिकारक कार्बन डाई-ऑक्साइड का उत्सर्जन रोका जा सकेगा।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें